![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80196203/photo-80196203.jpg)
Saturday, January 9, 2021
भारतीय खिलाड़ियों ने दर्शकों के खराब बर्ताव की शिकायत की, सीए ने माफी मांगी January 09, 2021 at 07:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80196203/photo-80196203.jpg)
बुमराह ने लगाया पूरा दम, जब नहीं मिला किस्मत का साथ तो खुद ही गिरा दीं बेल्स January 09, 2021 at 07:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80195945/photo-80195945.jpg)
लगातार दूसरे दिन सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, पुलिस ने 6 से ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम से बाहर किया January 09, 2021 at 07:03PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/10/aracial-final_1610254732.jpg)
सिडनी टेस्ट में लगातार दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की। सिराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे और बाकी प्लेयर्स के साथ मिलकर फील्ड अंपायर पॉल राफेल से इसकी शिकायत भी की। इसके बाद अंपायर ने मैच रेफरी और टीवी अंपायर से बातचीत कर पुलिस को बुलाया।
इस दौरान कुछ मिनट के लिए खेल को रोक भी दिया गया था। पुलिस ने 6 से ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम से बाहर किया। इसके बाद मैच को दोबारा चालू किया जा सका।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर की घटना
ये घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 86वें ओवर की है। सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इसके बाद दर्शकों की ओर से टिप्पणी किए जाने के बाद उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत की। अंपायर ने पुलिस को बुलाया और बाउंड्री रोप के पास के स्टैंड में शिनाख्त की। इसके बाद कुछ लोगों को स्टेडियम से बाहर भी किया गया।
CA ने कहा- एक्शन लिया जाएगा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि नस्लीय टिप्पणी को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हम इस प्रकार की घटना को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और मामले पर एक्शन जरूर लिया जाएगा।
तीसरे दिन शनिवार को BCCI ने की थी शिकायत
इससे पहले मैच के तीसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया के दो प्लेयर्स पर नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक दर्शक ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ अभद्र और नस्लीय कमेंट्स किए। BCCI ने इसकी शिकायत मैच रेफरी डेविड बून से की थी।
सिराज को मंकी यानी बंदर कहा गया
BCCI सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सिराज जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तब उन्हें एक दर्शक ने मंकी यानी बंदर कहा। यह दर्शक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के स्टैंड्स में पूरे वक्त मौजूद था। इस सूत्र ने कहा- हमने इस बारे में ICC के मैच रेफरी डेविड बून के पास शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी दर्शक नशे में था। डेविड बून ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ओपनर रह चुके हैं।
हालांकि, बुमराह पर किस तरह की नस्लीय टिप्पणी की गई, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक, सिराज और बुमराह के साथ हुई घटना के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और दूसरे सीनियर प्लेयर्स ने मीटिंग भी की। इस दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर्स और अंपायर्स भी मौजूद थे।
वॉर्न-हसी ने कहा-ऐसे दर्शकों पर लाइफटाइम बैन लगे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न और माइक हसी ने सिराज वाली घटना पर बयान देते हुए कहा कि ऐसे दर्शकों पर लाइफटाइम बैन लगा देना चाहिए। कमेंटेटर मार्क हावर्ड ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ऐसी घटनाओं पर सख्त एक्शन लेने की मांग की।
13 साल पुरानी कहानी
2007-08 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हरभजन सिंह और एंड्र्यू सायमंड्स की झड़प हो गई थी। तब भी मैदान सिडनी का ही था। साइमंड्स का आरोप था कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा। इस घटना को ‘मंकीगेट’ कहा जाता है। सिडनी टेस्ट में सायमंड्स बैटिंग कर रहे थे। हरभजन सिंह से उनकी नोंक-झोंक चल रही थी। इस दौरान दोनों के बीच जुबानी जंग भी हुई। बाद में सायमंड्स ने आरोप लगाया कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा।
ICC के नियमों के मुताबिक, यह नस्लीय टिप्पणी थी। तब पूरी सीरीज ही खतरे में पड़ गई थी। मैच रेफरी के सामने सुनवाई हुई। हरभजन को क्लीन चिट मिल गई। इसके बावजूद यह मामला आज भी कभी-कभार उठाया ही जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/10/aracial-final_1610254732.jpg)
सिडनी में सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, उत्पाती दर्शकों को पुलिस ने स्टेडियम से भेजा बाहर January 09, 2021 at 06:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80195175/photo-80195175.jpg)
क्रुणाल पंड्या ने मुझे गाली दी और करियर खत्म करने की धमकी दी: दीपक हूडा January 09, 2021 at 05:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80194763/photo-80194763.jpg)
आई लीग: चेन्नै सिटी ने केरला को दी मात, सीजन में जीत से खोला खाता January 09, 2021 at 05:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80190765/photo-80190765.jpg)
आई लीग: चेन्नै सिटी ने केरला को दी मात, सीजन में जीत से खोला खाता January 09, 2021 at 05:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80190765/photo-80190765.jpg)
साहा का शानदार हवाई कैच, यूं किया मार्नस लाबुशेन को आउट January 09, 2021 at 04:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80194513/photo-80194513.jpg)
स्मिथ की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया का 4 विकेट गिरे, सैनी ने लाबुशेने के बाद मैथ्यू वेड को भी पवेलियन भेजा, January 09, 2021 at 03:09PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/10/asmith_1610240905.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर चुके हैं। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने मार्नस लाबुशेन के बाद मैथ्यू वेड को भी पवेलियन भेजा। स्टीव स्मिथ और क्रिस ग्रीन क्रीज पर मौजूद हैं। स्मिथ ने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी लगाई। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
अश्विन ने वॉर्नर को रिकॉर्ड 10वीं बार आउट किया
इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोए। रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वॉर्नर को LBW आउट किया। उन्होंने 23 बॉल पर 19 रन की पारी खेली। अश्विन ने वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 बार आउट किया है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक को 9 बार आउट किया। मोहम्मद सिराज ने विल पुकोव्स्की को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
पंत की जगह साहा कर रहे विकेटकीपिंग
ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा सब्सटिट्यूट फील्डर के तौर पर विकेटकीपिंग कर रहे हैं। भारतीय पारी के दौरान पंत के हाथ (एल्बो) में चोट लगी थी। वहीं, रविंद्र जडेजा को भी बैटिंग के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। दोनों को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
टीम इंडिया ने 148 रन पर 8 विकेट गंवाए
भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर सिमट गई थी। भारत ने तीसरे दिन 96 रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया था। यानी तीसरे दिन टीम ने 148 रन बनाने में बाकी 8 विकेट गंवा दिए। चेतेश्वर पुजारा, पंत और रविंद्र जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका। 4 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दूसरे दिन भारत ने अपने दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को गंवा दिया था।
12 साल बाद भारत के 3 बल्लेबाज एक पारी में रन आउट
भारत की पहली पारी में हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और बुमराह रन आउट हुए। 12 साल बाद एक पारी में 3 भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुए। इससे पहले 2008-09 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में एक पारी में भारत के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए थे। 2008-09 में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह रन आउट हुए थे। यह 7वीं बार है जब एक पारी में भारत के 3 या इससे ज्यादा बल्लेबाज रन आउट हुए हैं।
3 टेस्ट में चौथी बार कमिंस का शिकार बने पुजारा
पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। वे 176 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने सीरीज की 5 पारियों में चौथी बार पुजारा को आउट किया। वहीं, ऋषभ पंत 67 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने 4, हेजलवुड ने 2 और स्टार्क ने 1 विकेट लिए। पुजारा ने तीसरे दिन टेस्ट करियर की 25वीं फिफ्टी लगाई। पुजारा के करियर की यह सबसे धीमी फिफ्टी है। उन्होंने इसके लिए 174 गेंदें खेलीं।
दूसरे दिन जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को 4 झटके दिए
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को 4 बड़े झटके दिए। पहले मार्नस लाबुशेन को 91 रन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने टेस्ट करियर की 9वीं फिफ्टी लगाई। साथ ही स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप भी की। जडेजा ने मैथ्यू वेड (13) को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पैट कमिंस और नाथन लियोन को खाता भी नहीं खोलने दिया। कमिंस बोल्ड हुए, जबकि लियोन को LBW किया। भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 338 रन पर समेट दिया।
सैनी ने डेब्यू टेस्ट में 2 विकेट झटके
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने डेब्यू टेस्ट में दो विकेट लिए। उन्होंने ओपनर विल पुकोव्स्की (62) को LBW किया। इसके बाद मिचेल स्टार्क (24) को शुभमन के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर को धराशायी किया।
स्टीव ने ग्रीम स्मिथ और एलन बॉर्डर की बराबरी की
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के लीजेंड सर गैरी सोबर्स (26) को पीछे छोड़ दिया है। स्टीव 226 बॉल पर 131 रन बनाकर जडेजा के हाथों रनआउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, वॉर्नर जल्दी पवेलियन लौटे
मेजबान टीम की पहली पारी में खराब शुरुआत हुई। चौथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। डेविड वॉर्नर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच लिया। इसके बाद पुकोव्स्की ने लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। इसके बाद लाबुशेन ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/10/asmith_1610240905.jpg)
AUS vs IND सिडनी टेस्ट LIVE, देखिए चौथे दिन के खेल का लाइव अपडेट्स January 09, 2021 at 12:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80193846/photo-80193846.jpg)
Ind vs Aus 3rd Test Match: पुजारा को लेकर कमिंस का बड़ा खुलासा, बोले- सीरीज से पहले ही बन चुकी थी पुजारा के खिलाफ रणनीति January 09, 2021 at 01:09AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80187568/photo-80187568.jpg)
चेतेश्ववर का जवाब- मुझे बैटिंग करना आता है, सोशल मीडिया पर द्रविड़ vs पुजारा ट्रेंडिंग में January 09, 2021 at 12:45AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/09/apujara-final_1610188917.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की स्लो बैटिंग पर विवाद खड़ा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने तंज कसते हुए कहा कि पुजारा की बैटिंग अप्रोच सही नहीं थी। इस पर पुजारा ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे बैटिंग करना आता है।
इस विवाद में सोशल मीडिया यूजर्स भी कूद पड़े हैं। उन्होंने पुजारा की तुलना भारत के पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ से कर दी। यूजर्स ने दोनों की तुलना करते हुए असली वॉल और जो वॉल हमें मिला जैसे कमेंट्स किए।
पोंटिंग का पुजारा पर तंज
पोंटिंग ने पुजारा की आलोचना करते हुए कहा कि पुजारा ने सही अप्रोच से बैटिंग नहीं की। मेरा मानना है कि उन्हें बैटिंग के दौरान और एक्टिव होना चाहिए था और ज्यादा तेजी से रन करने चाहिए थे। इससे उनके साथी बल्लेबाज पर दबाव कम पड़ता। स्लो बैटिंग से सामने वाले बल्लेबाज पर उन्होंने काफी दबाव डाल दिया।
पुजारा ने दिया जवाब
इस पर पुजारा ने कहा कि उन्हें बैटिंग करना आता है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बैटिंग को लेकर कॉन्फिडेंट हूं। मैं उसी अंदाज में बैटिंग करूंगा, जैसा मैं जानता हूं। मैं अपने रोल को समझता हूं और उसी मुताबिक बैटिंग किया। कई बार हमें परिस्थितियों के अनुसार बैटिंग करनी होती है और पार्टनशिप बिल्ड करना होता है।
पुजारा ने कहा कि कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने कहा जिस गेंद पर मैं आउट हुआ वह शायद इस सीरीज की बेस्ट बॉल थी। हर किसी का दिन होता है। कमिंस ने मुझे इस सीरीज में 4 बार आउट किया। वे वाकई अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। कमिंस इस सीरीज की 5 पारियों में से चार बार पुजारा को आउट कर चुके हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर पुजारा
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा दोनों ने एक-एक फिफ्टी लगाईं। हालांकि, फिफ्टी लगाने के बाद भी पुजारा फैंस के निशाने पर हैं, क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर की सबसे धीमी फिफ्टी है। पुजारा ने 50 रन बनाने के लिए 174 बॉल का सामना किया और फिफ्टी लगाते ही आउट हो गए थे। भारतीय टीम ने इस दौरान 49 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए।
पुजारा की धीमी बैटिंग और पिच पर सेट होने के बाद भी बड़ा स्कोर न कर पाने पर सोशल मीडिया में चेतेश्वर पुजारा vs राहुल द्रविड़ ट्रैंड कर रहा है।
वॉल 2.0 और द वॉल में तुलना
कुछ फैंस का कहना है कि यह ओरिजनल वॉल नहीं। राहुल और चेतेश्वर की फोटो लगाकर कुछ फैंस ने लिखा है - यह वॉल जो हमें चाहिए है, और यह वॉल जो हमें मिली।
कुछ फैंस ने पुजारा को डिफेंड भी किया
वहीं, कई फैंस आंकड़ों को लेकर चेतेश्वर को डिफेंड भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वास्तव में पुजारा की स्ट्राइक रेट द्रविड़ से बेहतर है। आज के दौर में द्रविड़ भी खेल रहे होते तो वे भी आलोचना से बच नहीं पाते।
भारत के लिए टेस्ट में 30 से कम स्ट्राइक रेट पर 50+ रन करने वाले पिछले तीन बैट्समैन
- पुजारा (ऑस्ट्रेलिया, 2021)
- पुजारा (साउथ अफ्रीका, 2018)
- द्रविड़ (न्यूजीलैंड, 2009)
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में अब तक 197 रनों की बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चार टेस्ट मैचों की तीसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के 338 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली इनिंग में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम ने भारत पर अब तक 197 रन की बढ़त ले ली है। स्टीव स्मिथ (29 रन) और मार्नस लाबुशेन (47 रन) नाबाद हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/09/apujara-final_1610188917.jpg)
स्टीव स्मिथ और टिम पेन ने पहले माइंड गेम फिर 'बॉल' गेम से टीम इंडिया को किया चित January 08, 2021 at 11:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080186848/photo-80186848.jpg)
सिडनी टेस्ट का नतीजा अब स्टीव स्मिथ और लाबुशेन तय करने वाले हैं। चौथे दिन के पहले सेशन में। फिलहाल आपको पीछे ले चलते हैं। तारीख 30 दिसंबर, 2018। बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट का आखिरी दिन। महज 27 गेंदों के भीतर मैन ऑफ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया का खेल तमाम कर दिया। 137 रनों से मिली इस जीत के साथ एक इतिहास लिखा जा रहा था।
![India Vs Australia Sydney Test : स्टीव स्मिथ और टिम पेन ने पहले माइंड गेम फिर 'बॉल' गेम से टीम इंडिया को किया चित India Vs Australia Sydney Test : स्टीव स्मिथ और टिम पेन ने पहले माइंड गेम फिर 'बॉल' गेम से टीम इंडिया को किया चित](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80186848,width-255,resizemode-4/80186848.jpg)
जब मेलबर्न टेस्ट जीत कर विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी अपने पास रखी तो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की हार नहीं थी। टीम इंडिया ने बुरी तरह टूटी ऑस्ट्रेलिया को माइंड गेम में कुचल दिया था। जस्टिन लैंगर उस लम्हे को याद करते हुए कहते हैं - मैच के अगले दिन बीवी के साथ मैं एक रेस्तरां में बैठा हुआ था। मेरी बीवी मेरा हाथ पकड़ कर अचानक रोने लगी। मैंने पूछा ऐसा क्या हुआ। बोली इस मैच के बाद तुम बहुत टूट गए होगे। मेरी बीवी को ये आंसू तेजेश्वर पुजारा के दिए हुए थे जिसने पूरी सीरीज में हमारी नाक में दम कर रखा था। लैंगर के विस्तार से ये बात वेब सिरीज - द टेस्ट - में बताई है।
मेलबर्न के बाद सिडनी में क्या बदला ?
![मेलबर्न के बाद सिडनी में क्या बदला ? मेलबर्न के बाद सिडनी में क्या बदला ?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80186887,width-255,resizemode-4/80186887.jpg)
फिर मौजूदा सीरीज में क्या बदला? सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ये अंजिक्य रहाणे जरूर सोच रहे होंगे। टीम इंडिया पहले मैच की दुर्गति को पीछे छोड़ मेलबर्न में शानदार वापसी कर सिडनी आई थी। फ्लैट पिच पर इंडिया के जलवे होंगे, हम कमेंट्री बॉक्स से ऐसी कहानियां जडेजा, राजदान, मांजरेकर की जानिब से सुन रहे थे। नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया जब पहली पारी में 338 पर पैवेलियन लौटी तो स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खाते में सिफर था। वही स्पनिर जो स्टीव स्मिथ को आउट कर हीरो बन चुका था। स्मिथ के बॉग्ड डाउन होने की कहानियों के बीच इसी मैच में हम उन्हें फॉर्म में ले आए। स्मिथ ने शतक ठोक कर अपने इरादे जता दिए।
दरअसल तीसरा टेस्ट खेला तो सिडनी में जा रहा है पर माइंड गेम गाबा का। मौका दिया एक रेस्तरां के बिल ने जहां खाने बैठे थे हमारे कुछ स्टार। एक कहावत है चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाए। और कंगारु तो माइंड गेम के मास्टर हैं। लैंगर को तो बदला चुकाना ही था। ऑस्ट्रेलियन्स ने चूक नहीं की और बायो बबल के माइंड गेम में इंडिया पर शिकंजा कस दिया।
फिरकी जडेजा की और फंसी भी टीम इंडिया
![फिरकी जडेजा की और फंसी भी टीम इंडिया फिरकी जडेजा की और फंसी भी टीम इंडिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80186913,width-255,resizemode-4/80186913.jpg)
जब जसप्रीत बुमराह ने मैच की पहली गेंद फेंकी तभी से ऑस्ट्रेलिया ने इरादे जाहिर कर दिए। आक्रामकता और पलट कर वार करने की तैयारी। भले ही डेविड वॉर्नर जैसा खतरनाकर बैट्समैन महज पांच के स्कोर पर चलता हुआ, उनके इरादे नहीं बदले। मोहम्मद शमी होते तो क्या होता इस पर बहस बेमानी है। पर पिछली सिरीज के हीरो बुमराह नई बॉल से खतरनाक नहीं दिखे। हमने ऑस्ट्रेलिया को एक और स्टार बनाने में मदद की। ये हैं विल पुकोवस्की। पहले ही टेस्ट में पुकोवस्की इंडियन फास्ट बोलिंग डिपार्टमेंट पर हावी दिखे। बुमराह को पहली सफलता पुरानी गेंद से मिली।
रवींद्र जेडजा ने अपनी फिरकी से मैच में वापसी कराई। चार विकेट उनके खाते में जाने के बाद शायद हमारे बैट्समैन खयाली पुलाव पकाने में लग गए। तो चूक यहां भी हो गई। नाथन ल्योन को समझने की कोशिश शायद ज्यादा कर बैठे। लगा ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलिंग के लिए तो कुछ बचा ही नहीं है। जब शुभमन गिल और हिट मैन रोहित शर्मा क्रीज पर आए तो कुछ देर के लिए ये सही भी लगा। गिल ने तेजी से शॉट्स लगाते हुए 50 रन बनाए। वो पैट कमिंस के शिकार बन गए। इसके बाद कहानी तेजी से बदलने लगी।
बॉडीलाइन बोलिंग के आगे पस्त
![बॉडीलाइन बोलिंग के आगे पस्त बॉडीलाइन बोलिंग के आगे पस्त](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80186959,width-255,resizemode-4/80186959.jpg)
शुरआती विकेट जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा दीवार तो बने पर भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी खुल कर सामने आ गई। ऑस्ट्रेलियन कमजोर नस पकड़ लें तो फिर दबाते ही जाते हैं। यही सिडनी की पिच पर हुआ। पैट कमिंस और हेजलवुड की औसत बोलिंग अचानक आग उगलने लगी। उछाल के लिए खेलने गए अजिंक्य रहाणे स्टंप पर बोल मार बैठे। तीसरे दिन के पहले सेशन में बड़े स्कोर की सारी स्कीम फेल हो गई। रहाणे के बाद कमिंस और ग्रीन ने हनुमा विहारी का जीना हराम कर दिया। किसी तरह 24 वीं गेंद पर पहला रहन जुटाने के बाद वो तीन रन और जोड़ सके। प्रेशर टैक्टिक्स में बुरी तरह फंसे विहारी रन आउट होकर वापस लौट गए।
उधर पुजारा बनाम कमिंस का एक और नजारा सिडनी में देखने को मिला। कमिंस ने शॉर्ट बॉल पर छकाया और फुल लेंथ पर स्ट्राइक के लिए मजबूर करते गए। पुजारा ने भी स्टाइल बदला और कुछ तेज शॉट्स लगाकर जवाबी कार्रवाई की लेकिन कमिंस की उस तेजी से उछली गेंद से वो अपना ग्लव्स नहीं हटा सके। ऋषभ पंत टी-20 स्टाइल में शॉट्स तो लगा रहे थे लेकिन बाउंसर का जवाब उनके पास भी नहीं था। हेजलवुड और कमिंस लगातार उनकी बॉडी को निशाना बनाया। चोटिल भी हुए और इसी खीझ में खराब शॉट लगाकर पैवेलियन लौट गए।
स्विंग नहीं उछाल से पछाड़ा
![स्विंग नहीं उछाल से पछाड़ा स्विंग नहीं उछाल से पछाड़ा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80186975,width-255,resizemode-4/80186975.jpg)
कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस और जोस हेजलवुड में से कोई रिवर्स स्विंग नहीं करा पा रहा था। हवा में भी बोल स्विंग नहीं हो रही थी। बस उछाल से उन्होंने छका दिया। जैसे ही इंडियंस बीट होते , कंगारू उन्हें खा जाने के अंदाज में घूरने लगते। इसी माइंड गेम में हम फंसते चले गए। हनुमा विहारी और पुजारा की नीरस बैटिंग का वो स्पेल घटिया बैटिंग रणनीति का हिस्सा था। इस दौरान हम साफ देख सकते थे कि ऑस्ट्रेलियन गेम पर हावी हो रहे हैं। इसका उदाहरण विहारी के पैवेलियन लौटने की अगली गेंद पर ही दिखा। तब रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए थे। हेजलवुड की पहली गेंद पर बीट हुए और दोनों के बीच आँखों ही आँखों में जो हुआ वही दरअसल मैच का पासा पलटता है। हेजलवुड को सरजी ने अपने ही अंदाज में जवाब तो दिया पर बाउंड्री लगाने के बाद का जवाब और बीट होने के बाद आंखे तरेरने में फर्क होता है।
12 साल बाद तीन रन आउट
![12 साल बाद तीन रन आउट 12 साल बाद तीन रन आउट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80187015,width-255,resizemode-4/80187015.jpg)
अगर कंगारुओं ने 94 रनों की लीड इस मैच में ली तो इसके पीछे हमारे तीन रन आउट की भी अहम भूमिका रही। हनुमा विहारी, अश्विन और बुमराह ने विकेट फेंक दिया जब एक-एक रन तरकश के तीर की तरह जोड़ने थे। ऐसा 12 साल बाद हुआ जब टीम इंडिया के तीन बैट्समैन एक टेस्ट की एक पारी में रन आउट हुए हों. इससे पहले 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में ऐसा हुआ था।
ब्लॉक होल का रास्ता खोजें बुमराह
![ब्लॉक होल का रास्ता खोजें बुमराह ब्लॉक होल का रास्ता खोजें बुमराह](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80187037,width-255,resizemode-4/80187037.jpg)
वॉर्नर और पुकोवस्की के पैवेलियन लौटने के बाद भी दूसरी इनिंग में ऑस्टेलिया ने आक्रामक अंदाज नहीं छोड़ा है। तीन से ज्यादा के औसत से स्टीव स्मिथ और लाबुशेन बैटिंग कर रहे हैं. ऐसे में चौथे दिन का पहले सेशन मैच का रुख पलट सकता है। टीम इंडिया की उम्मीद बूम बूम बुमराह से है। कमिंस जैसी लंबाई न सही पर उनके तरकश में सिर्फ बाउंस नहीं है। उनकी असली ताकत तो डेथ जोन की बोलिंग है। उस ब्लॉक होल का रास्ता उन्हें फिर से खोजना होगा जिसके लिए वो दुनिया भर में कहर बरपाते आए हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ और स्मिथ पहला सेशन खेल गए तो चौथी पारी में बैटिंग कर मैच निकालना रहाणे एंड कंपनी के लिए नामुमकिन होगा।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, टीम इंडिया ने दर्ज कराई शिकायत January 09, 2021 at 12:07AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80186994/photo-80186994.jpg)
चेतेश्वर पुजारा की ठुक-ठुक बल्लेबाजी को देख रिकी पोंटिंग भी झल्लाए, दे डाली यह बड़ी सलाह January 08, 2021 at 11:52PM
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा और पंत भी घायल; दूसरी पारी में टारगेट चेज करना हो सकता है मुश्किल January 08, 2021 at 10:27PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/09/arvi-final_1610180775.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए। ऑस्ट्रेलिया के पास 197 रन की लीड हो चुकी है। दूसरी पारी में उसके सिर्फ दो ही विकेट गिरे हैं। जाहिर है टीम इंडिया को हार से बचने के लिए बड़ा टारगेट चेज करना होगा। ऐसे में अगर पंत और जडेजा बैटिंग नहीं कर पाए तो भारतीय टीम गहरी मुश्किल में पड़ जाएगी।
कमिंस का बाउंसर पंत के कोहनी पर लगा
भारत की पहली पारी में पंत को बैटिंग के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर कोहनी पर लगा। वे दर्द से कराह रहे थे। दूसरी पारी में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा ने संभाली। रविंद्र जडेजा के बाएं हाथ की उंगली में चोट है। दोनों का स्कैन कराया गया है। इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
इसके बाद ही उनका इंजरी स्टेटस साफ हो सकेगा। यह पता लग सकेगा कि चोट कितनी गंभीर है और ये दोनों मैच में आगे खेल सकेंगे या नहीं। अगर नहीं खेल सके तो टीम इंडिया के पास एक स्पेशलिस्ट बैट्समैन और एक ऑलराउंडर कम हो जाएगा।
##पंत बैटिंग करते रहे
इंजर्ड होने के बाद भी पंत बैटिंग करते रहे। इस दौरान उन्हें पेन किलिंग स्प्रे दिया गया था। एल्बो बैंडेज भी लगाया गया। जडेजा को मिशेल स्टार्क की एक उठती हुई गेंद लगी। उन्होंने भी पेन किलर स्प्रे लगाया और बाद में बैंडेज कवर के साथ बैटिंग की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में दोनों ही मैदान पर नहीं उतरे।
अब तक पांच प्लेयर्स घायल
मोहम्मद शमी, उमेश यादव और लोकेश राहुल पहले ही इंजर्ड हैं। इस लिस्ट में पंत और जडेजा भी शामिल हो गए हैं। रेगुलर कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत लौट चुके हैं। रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में टीम से जुड़े हैं। वे भी इंजर्ड थे।
खास बात यह है कि शमी, पंत और जडेजा पेस बॉलर्स की शॉर्ट गेंद पर घायल हुए। शमी और जडेजा को स्टार्क की गेंद लगीं जबकि पंत को कमिंस की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/09/arvi-final_1610180775.jpg)
सिडनी टेस्ट : 197 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत January 08, 2021 at 10:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80185461/photo-80185461.jpg)
India vs Australia: लंबी हुई चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट, पंत और जडेजा का नाम भी शामिल January 08, 2021 at 10:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80186112/photo-80186112.jpg)
श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय को ICC ने दी राहत, फिर कर सकेंगे गेंदबाजी January 08, 2021 at 10:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80184718/photo-80184718.jpg)
US में बसेगा परिवार, शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से लिया संन्यास January 08, 2021 at 09:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80184605/photo-80184605.jpg)