![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87617860/photo-87617860.jpg)
नई दिल्ली मैदान पर रोहित शर्मा और मैदान से परे राहुल द्रविड़... भारतीय क्रिकेट में जल्द ही नया बदलाव दिखने वाला है। विराट कोहली के पीछे हटने के बाद रोहित को टी20 टीम की कमान सौंप दी गई है। रवि शास्त्री की जगह कोच की भूमिका अब द्रविड़ निभाएंगे। संभावना यही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वनडे टीम की कमान भी रोहित को सौंप देगा। ऐसे में वाइट बॉल क्रिकेट में की जोड़ी पर भी टीम को आगे ले जाने का दारोमदार होगा। एक कप्तान के रूप में पहली चार सीरीज जीतने का रेकॉर्ड दो ही भारतीय खिलाड़ियों के नाम है और वो हैं द्रविड़ और शर्मा। T20 वर्ल्ड कप से जिस तरह भारतीय टीम बाहर हुई है, उसे देखते हुए आगे दोनों के लिए चुनौतियां बड़ी हैं। फैन्स को इन दोनों की जोड़ी से भारी उम्मीदें हैं और हों भी क्यों ना, एक वाइट बॉल क्रिकेट का बादशाह है तो दूसरा अनुशासन और संयम की जीती-जागती मिसाल। वर्ल्ड कप जीतना है दोनों का सपनाशर्मा और द्रविड़ की जोड़ी ही मिलकर अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए प्लान तैयार करेगी। बहुत हद तक 2023 के 50 ओवर वर्ल्ड कप कैंपेन का जिम्मा भी इन्हीं दोनों के सिर रहेगा। शर्मा के दिल में 11 साल पुरानी कसक है। 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड्स से देखा था। द्रविड़ 2003 में वर्ल्ड कप जीतने से बस एक जीत दूर रह गए थे। अब अपनी सरपरस्ती में भारत को वर्ल्ड कप जिताने की तमन्ना इन दोनों के दिल में किसी आग की तरह सुलग रही होगी। टीम पर दिखने लगी है द्रविड़ की छापन्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसपर द्रविड़ का असर साफ दिख रहा है। हार्दिक पंड्या को बिठाकर साफ संदेश दे दिया गया है कि किसी भी खिलाड़ी को 'ढोया' नहीं जाएगा। वरुण चक्रवर्ती को लेकर T20 वर्ल्ड कप से पहले खूब हाइप बनाया गया मगर वे एक भी विकेट नहीं ले सके, उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। लेग-स्पिनर राहुल चाहर को अनुभवी युजवेंद्र चहल के लिए जगह खाली करनी पड़ी है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर की टीम में एंट्री दविड़ इफेक्ट है। हर्षल पटेल का टीम में आना भी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। सिस्टम के हिमायती हैं द्रविड़यह द्रविड़ का ही असर कहा जाएगा कि भुवनेश्वर कुमार को फिर से मौका दिया जा रहा है। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी का T20 भविष्य अभी अधर में दिख रहा है। द्रविड़ पिछले कई सालों से भारत की जूनियर टीमों को कोच करते आ रहे हैं। उनका साफ मानना है कि प्लेयर्स को सिस्टम से होकर ही ऊपर तक पहुंचना चाहिए। नैशनल क्रिकेट एकेडमी की कमान संभालते हुए द्रविड़ ने कइ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को संवारा है। T20 टीम पर उनकी छाप जाहिर हो ही चुकी है। टेस्ट्स में भी जल्द ही द्रविड़ युग की शुरुआत देखने को मिल सकती है। भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं द्रविड़ और शर्मा : गंभीरपूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी उम्मीद जताई है कि द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान ICC इवेंट्स में टीम का 'सूखा' खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा, 'आगे के लिए (कोच के रूप में द्रविड़ का कार्यकाल) भारत के पास एक नया कप्तान भी होगा और मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा को 5 आईपीएल खिताब मिलेंगे, आप किसी से और क्या चाहते हैं? वह आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं और उम्मीद है कि वह और राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं। शायद आईसीसी टूर्नामेंट भी जीत सकते हैं। अब काफी समय हो गया है, 14-15 साल हो गए हैं, हमने कोई टी20 टूर्नामेंट नहीं जीता है।'