![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75820096/photo-75820096.jpg)
Monday, May 18, 2020
विराट बता रहे थे अपनी बात, अनुष्का ने कहा 'झूठा' May 18, 2020 at 08:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75820096/photo-75820096.jpg)
पिता बने महान फर्राटा धावक बोल्ट, घर आई नन्ही परी May 18, 2020 at 08:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75819445/photo-75819445.jpg)
मैं कभी बस में स्टाफ नहीं चला पाया: विराट May 18, 2020 at 06:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75818860/photo-75818860.jpg)
'नेपाली कौन है?' छेत्री के खिलाफ नस्ली टिप्पणी May 18, 2020 at 06:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75818442/photo-75818442.jpg)
बिना दर्शकों के क्रिकेट मैच कुछ ऐसा ही है जैसे बिना दुलहन के शादी: शोएब अख्तर May 18, 2020 at 07:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75819385/photo-75819385.jpg)
खाली स्टेडियम में खेलना क्या होता है, हमसे बेहतर कोई नहीं जानता, हमने 10 साल ऐसे ही मैच खेले: बाबर आजम May 18, 2020 at 05:02PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/19/kohli-babar_1589858193.jpg)
कोरोनावायरस के कारण खेल धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है, लेकिन इसमें कई तरह की शर्तें लागू होंगी। सबसे बड़ी बात यह होगी कि स्टेडियम में दर्शक ही नहीं होंगे। इस पर हाल ही में पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान बने बाबर आजम ने कहा कि उन्हें इसकी आदत है। उन्होंने कहा कि खाली स्टेडियम में खेलना क्या होता है, यह उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। क्योंकि 10 साल से उन्होंने सभी मैच ऐसे ही खेले हैं।
पाकिस्तान में करीब 11 साल से क्रिकेट बंद था, जो पिछले साल ही पटरी पर लौटा है। उससे पहले पाकिस्तान दुबई, शारजाह और अबु धाबी में अपने घरेलू मैच खेलती थी। यहां पाकिस्तान को फैन्स का बहुत कम सपोर्ट मिलता था और स्टेडियम ज्यादातर खाली ही रहते थे।
‘बगैर दर्शकों के खेलना मुश्किल होगा’
बाबर ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘बगैर दर्शकों के खेलना क्या होता है, हमसे बेहतर कोई नहीं जानता है। हमने पिछले 10 साल से दुबई में लगभग खाली स्टेडियम में मैच खेले हैं। इसलिए हम समझ सकते हैं बिना दर्शकों के खेलना कैसा होता है। इसलिए यह फैन्स और हमारे लिए भी मुश्किल होगा। हम इसे मिस करेंगे।’’
बतौर कप्तान पहला वर्ल्ड कप खेलेंगे बाबर
ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को बगैर दर्शकों के कराए जाने की संभावना है। इस पर बाबर ने कहा, ‘‘हर किसी के लिए नियम बराबर होंगे। यह मुश्किल होगा, गेंद को चमकाए बिना, जश्न नहीं मनाना और एक दूसरे के पास न जाना। लेकिन हमें सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और यह केवल हमारे लिए ही नहीं होगा। इसके साथ ढलने में समय लगेगा।’’
बाबर ने कहा, ‘‘जहां तक इसकी (टी-20) वर्ल्ड कप की बात है तो एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर यह मेरा पहला वर्ल्ड कप होगा, इसलिए मैं चाहता हूं कि टूर्नामेंट हो।’’
‘कोहली और मैं अलग तरह के खिलाड़ी’
भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ तुलना पर बाबर ने कहा कि यह सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कोहली के साथ मेरी तुलना नहीं करनी चाहिए। वे एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं और मैं अलग तरह का। मेरा काम सिर्फ टीम को मैच जिताना है और मैं इस पर ध्यान दूंगा, हमारी तुलना पर नहीं।’’
बाबर वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं, जबकि कोहली नंबर-1 हैं। टी-20 में बाबर शीर्ष पर और कोहली 10वें नंबर पर हैं। वहीं, टेस्ट रैंकिंग की बात की जाए तो, यहां कोहली दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बाबर 5वें पायदान पर हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/19/kohli-babar_1589858193.jpg)
सचिन को लेकर झूठ बोल रहे स्टेन? देखें- फैक्ट्स May 18, 2020 at 05:01PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2075817774/photo-75817774.jpg)
पेसर डेल स्टेन के अनुसार, अंपायर इयान गोल्ड ने उन्हें जवाब दिया कि वह टीम होटल नहीं लौट पाएंगे यदि सचिन को ऐसी स्थिति में आउट दे दिया। यदि हम 2010 के ग्वालियर वनडे को देखें तो डेल स्टेन के दावे झूठे लगते हैं। ग्वालियर में ही सचिन ने वनडे में ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा था।
सचिन जब 190 के स्कोर के बाद बल्लेबाजी कर रहे थे, तब स्टेन को केवल तीन गेंदें मिलीं। उनमें से दो पर सिंगल लिए, जबकि तीसरी गेंद वापस स्टेन की ओर चली गई।
उस वनडे में पारी के 7वें ओवर में ही सचिन के पैड पर स्टेन की गेंद लगी, जब भारतीय ओपनर 25 रन बनाकर खेल रहे थे। हॉक आई से पता चला कि बॉल आराम से स्टंप से चूक गई थी। सचिन ने इस मैच में स्टेन की कुल 31 गेंदों का सामना किया, जिनमें से 16 डॉट रहीं। सचिन शेष 15 गेंदों में सात चौकों की मदद से 37 रन बनाने में सफल रहे।
जब सचिन 190 के निजी स्कोर पर या इसके बाद खेल रहे थे, तब स्टेन को 3 गेंद फेंकी। सभी 3 बल्ले से खेली गईं। पूरे मैच में स्टेन ने जो 31 गेंदें सचिन को फेंकीं, उनमें से कोई भी एक LBW की करीबी अपील नही थी।
'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर सचिन ने इसी मैच में नाबाद 200 रन की पारी खेलते हुए वनडे इंटरनैशनल में पहला दोहरा शतक बनाया। भारत ने उनकी पारी की मदद से द्विपक्षीय सीरीज के दूसरे मैच में तीन विकेट पर 403 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 42.5 ओवर में 248 रन पर आउट करके 153 रन से जीत दर्ज की
ईडन गार्डन्स खोलने के लिए अभी सीएबी कर रहा इंतजार May 18, 2020 at 04:38PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75811667/photo-75811667.jpg)
टेटे खिलाड़ियों का कैंप जॉइन करने से इंकार, धावक दूती चंद ने कलिंगा स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू की May 18, 2020 at 04:13PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/19/sharath-kamal-696x364_1589854729.jpg)
भारत की 100 मी की नेशनल चैंपियन दूती चंद ने सोमवार से मैदान पर वापसी कर ली। उन्होंने कलिंगा स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने रविवार को ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति दी है। वहीं, खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार खेल गतिविधियां शुरू होंगी। लेकिन स्वीमिंग पूल और जिम बंद रहेंगे।’
इस बीच, टेबल टेनिस फेडरेशन ने टॉप-16 खिलाड़ियों से ट्रेनिंग कैंप जॉइन करने को कहा है। खिलाड़ियों ने इंकार कर दिया और कहा कि अभी हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। कैंप एनआईएस पटियाला, सोनीपत, कोलकाता में होते हैं।
निशानेबाजों के लिए आउटडोर ट्रेनिंग की योजना
शरथ कमल और जी. साथियान ने कहा, ‘हमें इस महीनेके आखिर तक कैंप से जुड़ने को कहा गया है। हम फिलहाल यात्रा करने में कंफर्टेबल नहीं है। जब तक हालात और बेहतर नहीं हो जाते, ट्रेनिंग शुरू नहीं करनी चाहिए।’ नेशनल राइफल एसोसिएशन ने कहा कि वे निशानेबाजों की आउटडोर ट्रेनिंग के लिए योजना बना रहे हैं। अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा, ‘हम सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही अभ्यास शुरू होगा।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/19/sharath-kamal-696x364_1589854729.jpg)
खिलाड़ी ब्रेक का सही उपयोग करेंगे तो करियर 2-3 साल बढ़ जाएगा: राहुल द्रविड़ May 18, 2020 at 03:48PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/19/rahul-dravid_1589853503.jpg)
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि जब कोरोनावायरस के बाद खेल शुरू होगा तो खिलाड़ी थोड़े डरे होंगे। लेकिन क्रिकेट खिलाड़ी इस ब्रेक का अच्छा उपयोग कर सकते हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के हेड द्रविड़ ने कहा, ‘‘मैं ब्रेक को बहुत से क्रिकेटरों को शरीर को आराम देने, दिमाग को आराम देने के अवसर के रूप में देखने के लिए कह रहा हूं। आपको ऐसा अवसर कभी नहीं मिलेगा। यदि आप दो से तीन महीने का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं, तो करिअर को दो-तीन साल तक बढ़ा सकते हैं।’’
द्रविड़ ने अभिनव बिंद्रा और प्रकाश पादुकोण के साथ बात करते हुए यह कहा। उन्होंने कहा, ‘‘खेल के फिर से शुरू होने से पहले खिलाड़ी स्किल को नहीं भूलेंगे। मैं क्रिकेट के बारे में यह कह सकता हूं। यदि आपने समय का सदुपयोग किया है तो आपको वापस आने में बहुत समय नहीं लगेगा।’’
सामान्य और मैच फिटनेस में अंतर है
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘बड़े इवेंट खेलने से पहले खिलाड़ियों को फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। इससे उनमें आत्मविश्वास आएगा। सामान्य फिटनेस और मैच फिटनेस में अंतर होता है। ऐसे कठिन समय में खुद को फिट रखने के लिए हमें अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए। लाॅकडाउन से छूट मिलने के बाद क्रिकेट खिलाड़ी जल्द आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/19/rahul-dravid_1589853503.jpg)
कबड्डी खिलाड़ियों के लिए एंटी-वायरस किट बने, कराते में फेस अटैक बंद हों; ओलिंपिक में ताइक्वांडो खिलाड़ी नई ड्रेस में दिखेंगे May 18, 2020 at 02:35PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/19/sports_1589832713.jpg)
लॉकडाउन के बाद जब खिलाड़ी मैदान पर लौटेंगे तो कॉम्बैट और कॉन्टैक्ट खेल का स्वरूप बदल सकता है। कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कराते ऐसे खेल हैं, जिनमें खिलाड़ियों को एक-दूसरे को छूना पड़ता ही है। खेल संघों के सामने खिलाड़ियों को वायरस के संक्रमण से बचाने की चुनौती होगी। ऐसे में कुश्ती, कबड्डी जैसे खेलों के इंटरनेशनल संघ ने रेफरी, कोच, एसोसिएशन से सुझाव मांगे हैं कि खिलाड़ियों को संक्रमण से बचाने के लिए क्या प्रयास किए जा सकते हैं या फिर नियमों में क्या बदलाव हो सकते हैं। इन 5 खेलों के इंटरनेशनल रेफरी ने अपने सुझाव शेयर किए।
कबड्डी: बोनस लाइन क्रॉस करने पर डबल अंक
रेडर को बोनस लाइन क्रॉस करने पर डबल अंक मिलें। सफल रेड के बाद डिफेंड कर रही टीम का एक खिलाड़ी आउट हो। डिफेंडर के टच से रेड खत्म हो जाए और रेडर बाहर हो। खिलाड़ियों के लिए एंटी वायरस किट बने, जो उनके हिसाब से सुरक्षित और आरामदायक हो। जैसे- ईरान की महिला टीम हिजाब पहनकर खेलने उतरती है, किट उसी तरह की हो।
-जेसी शर्मा, इंटरनेशनल रेफरी
कुश्ती: कैंप से पहले हर खिलाड़ी क्वारैंटाइन हो
हमें एहतियात बरतना जरूरी होगा। कैंप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में रहना अनिवार्य कर देना चाहिए। उन्हें कैंप से बाहर जाने की इजाजत न दी जाए। चैंपियनशिप से पहले हर खिलाड़ी, कोच और ऑफिशियल का टेस्ट हो। इसके लिए बाकायदा संघों से कोरोना फीस भी लेना चाहिए। मैट को भी लगातार सैनिटाइज करना होगा।
-कृपा शंकर, इंटरनेशनल रेफरी
कराते: ऑनलाइन टूर्नामेंट को बढ़ावा मिले
ऑनलाइन और स्किल कॉम्पिटीशन पर फोकस करना होगा, ताकि खिलाड़ी जब वापसी करे तो उसकी स्किल स्ट्रांग हो। हमें निचले लेवल से ही एक वेट कैटेगरी और एज कैटेगरी में खिलाड़ियों को फिल्टर करना होगा। ताकि एक इवेंट में एक ही खिलाड़ी ऊपर जाए। फेस अटैक को बंद कर देना चाहिए। मिडिल अटैक को अनुमति दे सकते हैं।
-परितोष शर्मा, इंटरनेशनल रेफरी
बॉक्सिंग: क्लोजर रेंज और होल्डिंग वर्जित हो
खिलाड़ियों द्वारा क्लोजर रेंज, क्लिपिंग और होल्डिंग करना वर्जित कर दिया जाए। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से पहले हर खिलाड़ी का टेस्ट हो। रिपोर्ट के बाद ही उसे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाए। ग्लव्स, हेड कवर, रिंग का सैनिटाइजेशन हो। फाइट के दौरान इंस्पायरिंग सेशन कम कर दिए जाएं। खिलाड़ी और रेफरी की मेडिकल स्क्रीनिंग हो।
-जोगिंदर सोन, इंटरनेशनल रेफरी
ताइक्वांडो: रेफरी को रबर के ग्लव्स पहनने होंगे
वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन ने तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओलिंपिक के लिए खिलाड़ियों की पोशाक बदल दी है। खिलाड़ी स्किन टाइट पैंट और शर्ट पहनेंगे। इनके हेड गेयर, क्राउन गार्ड, चेस्ट गार्ड, स्किन गार्ड और ग्लव्ज भी बदले हुए नजर आएंगे। रेफरी को भी रबर के ग्लव्स पहनने होंगे।
-राजीव कुमार, इंटरनेशनल रेफरी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/19/sports_1589832713.jpg)
फॉर्मेट कोई भी, इस समय विराट बेस्ट हैं: इयान चैपल May 17, 2020 at 09:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75801205/photo-75801205.jpg)
स्टैंड में पुतलों की जगह सेक्स डॉल्स, बवाल के बाद मांगी माफी May 17, 2020 at 11:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75803271/photo-75803271.jpg)
सिलेक्शन के लिए पिता से मांगी गई थी रिश्वत: कोहली May 17, 2020 at 11:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75802612/photo-75802612.jpg)
चहल के टिकटॉक वीडियो, विराट बोले- तारें हिल गईं उसकी May 17, 2020 at 10:36PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75802144/photo-75802144.jpg)
पीटरसन के बाद चैपल ने भी कोहली को बताया मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कहा- उनकी फिटनेस और शॉट्स जबरदस्त May 17, 2020 at 10:27PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/18/kohli-final_1589791628.png)
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयन चैपल ने भी विराट कोहली को मौजूदा दौर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। उन्होंने कहा किकोहली के क्रिकेटिंग शॉट्स और फिटनेस जबरदस्त है। इसी वजह सेवे तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। चैपल ने एक यू-ट्यूब शो पर भारतीय कप्तान के लिए यह बात कही।
कोहली का लिमिटेड ओवर क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड : इयन चैपल
चैपल के मुताबिक, इसमें कोई शक नहीं है कि विराट मौजूदा दौर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, न्यूूजीलैंड केकेन विलियम्सनऔऱ इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट के क्लब में शामिल हैं। लेकिन वे तीनों फॉर्मेट में इन बल्लेबाजों से बेहतर हैं। खासतौर पर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है।
स्मिथ कोहली के आस-पास भी नहीं: पीटरसन
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा था कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कोहली के आस-पास भी नहीं ठहरते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतकों समेत 20 हजार से अधिक रन बना चुके कोहली का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से अधिक है।
मुझे कोहली की बल्लेबाजी पसंद: चैपल
यह सवाल पूछने पर कि वह कोहली को सर्वश्रेष्ठ क्यों मानते हैं। चैपल ने कहा- मुझे उनकी बल्लेबाजी का अंदाज पसंद है। भारतीय टीम जब पिछली बार आस्ट्रेलियाआई थी तो हमने उसका इंटरव्यू किया था। तब उन्होंने बताया था वे क्यों नहीं टी-20 क्रिकेट की तरह फेंसी शॉट्स खेलते हैं।उसने कहा था कि मैं नहीं चाहता कि टेस्ट क्रिकेट में उस तरह के शॉट्स खेलने की मुझे आदत पड़ जाए।
'कोहली और रिचर्ड्स में काफी समानता'
चैपल के मुताबिक, हमारे समय में विवियन रिचर्ड्स वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। वे हमेशा सही क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते थे। फिर भी वे बहुत तेजी से रन बनाते थे। कोहली भी उनके जैसे ही हैं। वेभी पारंपरिक क्रिकेट शॉट्स खेलते हैं।
फिटनेस के मामले में कोहली सबसे आगे: चैपल
उन्होंने कहा कि फिटनेस के मामले में भी कोहली अपने समकालीन खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। उनकी विकेटों के बीचे की दौड़ भी कमाल की है।उनकीकुछ पारियां लाजवाब रही हैं। उनकी कप्तानी भी बेखौफ है और वह हारने से नहीं डरते। वह जीत की कोशिश में हार के लिए भी तैयार रहते हैं। मुझे लगता है कि एक कप्तान को ऐसा ही होना चाहिए।
स्मिथ टेस्ट रैंकिंग और विराट वनडे में नंबर-1
मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैकिंग में स्मिथ नंबर-1 और विराट दूसरे नंबर पर है। वनडे की बात की जाए तो विराट शीर्ष पर हैं, जबकि स्मिथ टॉप-10 में भी शामिल नहीं हैं। स्मिथ ने अब तक खेले 125 वनडे में 42.47 की औसत से 4162 और 73 टेस्ट में 62.84 के एवरेज से 7227 रन बनाए हैं। विराट के नाम 86 टेस्ट में 53.63 की औसत से 7240 रन दर्ज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/18/kohli-final_1589791628.png)
अब बायोपिक की बात पर ली अफरीदी की मौज May 17, 2020 at 10:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75801891/photo-75801891.jpg)
माइकल जॉर्डन के जूते रिकॉर्ड 4 करोड़ 20 लाख रु. में बिके, 4 साल पहले ब्रिटिश एथलीट का 66 साल पुराना जूता 3 करोड़ 6 लाख में बिका था May 17, 2020 at 09:28PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/18/jordan-final_1589788044.png)
बास्केटबॉल के महान खिलाड़ियों में शुमार माइकल जॉर्डन के जूते ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 5 लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपए) में बिके। 'एयर जॉर्डन' नाम से कंपनी ने उनके लिए यह खास जूते तैयार किए थे। इसे उन्होंने अपने पहले सीजन में शिकागो बुल्स की तरफ से खेलते हुए पहना था।
सफेद, काले और लाल रंग के इस जूते को 1985 में जॉर्डन के लिए खास तौर पर बनाया गया था। इस पर उनका ऑटोग्राफ भी है। यह किसी बास्केटबॉल खिलाड़ी के जूते के लिए लगी अब तक की सबसे बड़ी बोली है।सोथबी ने इस जूते के एक से डेढ़ लाख डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया था। लेकिन नीलामी में यह जूते इससे कई गुना ज्यादा कीमत में बिका।
'मून शू' को किसी ने नहीं पहना
इससे पहले, नाइकी के शुरुआती स्नीकर्स (स्पोर्ट्स शू) में से एक 'मून शू' सबसे महंगा बिका था। 2019 जुलाई में सोथबी ऑक्शन हाउस की नीलामी में यह जूता 4 लाख 37 हजार डॉलर (3 करोड़ 27 लाख रु.) में बिका था। हालांकि, इस जूते को कभी किसी ने पहना नहीं था।
ब्रिटिशएथलीट का जूता 3 करोड़ से ज्यादा में नीलाम हुआ था
रविवार को हुई नीलामी से पहले किसी एथलीट द्वारा पहने गए जूते की सबसे बड़ी कीमत 4 लाख 9 हजार डॉलर (3 करोड़ 6 लाख रु.) थी। 2015 में लंदन के ऑक्शन हाउस क्रिस्टी की नीलामी में एक खरीदार ने इतनी बड़ी बोली लगाकर इसे खरीदा था। ब्रिटेन के एथलीट रोजर बेनिस्टर ने 1954 में इस जूते को पहनकर पहली बार 4 मिनट से कम समय में एक मील की दौड़ पूरी की थी।
जॉर्डन के रिटायरमेंट के बाद उनकी जर्सी भी रिटायर कर दी गई
जॉर्डन को नेशनल बास्केटबॉल लीग यानी एनबीए के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। 90 के दशक में शिकागो बुल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 6 एनबीए टाइटल्स जीते और सभी मौकों पर उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया।
जॉर्डन ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले अमेरिकी टीम में शामिल रहे
उनकी लोकप्रियता को देखते हुए रिटायरमेंट के बाद बुल्स मैनेजमेंट ने उनकी 23 नंबर की जर्सी को भी रिटायर कर दिया। उनके संन्यास के बाद किसी खिलाड़ी ने यह जर्सी नंबर नहीं पहनी। वे 1984 (लॉस एंजिल्स) और 1992 (बार्सिलोना) ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाली अमेरिकी टीम के सदस्य थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/18/jordan-final_1589788044.png)
4.2 करोड़, इस दिग्गज खिलाड़ी के जूतों की लगी कीमत May 17, 2020 at 09:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75801224/photo-75801224.jpg)
बाबर की विराट कोहली से तुलना जल्दबाजी: यूनुस May 17, 2020 at 09:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75800979/photo-75800979.jpg)