![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78085933/photo-78085933.jpg)
Saturday, September 12, 2020
धनश्री ने जुल्फे लहराकर, फैन्स से पूछा- कौन सा शैंपू? चहल का चुटीला जवाब September 12, 2020 at 06:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78085933/photo-78085933.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अब्बास ने अपने खिलाड़ियों को दी नसीहत, कहा- रोहित शानदार खिलाड़ी, हमारे खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए September 12, 2020 at 07:03PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/rohit-final_1599973334.png)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास ने अपने खिलाड़ियों को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा से सीखने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को यह देखना चाहिए कि वे कैसे खेलते हैं, उनकी तकनीक कैसी है। मैं खुद हनीफ मोहम्मद और रोहन कन्हाई से बहुत कुछ सीखा हूं। उन्होंने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज में यह बातें कहीं।
अब्बास ने कहा कि भारत ने हमसे सीखा है, लेकिन अब समय है कि हम उनसे सीखें। सुनील गावस्कर हमेशा कहा करते थे कि आपको विरोधी टीम से भी सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देखिए उनके बल्लेबाज किस तरह परफॉर्म करते हैं। जब भी टीम संकट में होती है, कोई न कोई संकटमोचक सामने आ जाता है। पाकिस्तान को यही चीज सीखने की जरूरत है।
रोहित हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज
इस पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रोहित को सभी फॉर्मेट का बेहतर क्रिकेटर बताया और कहा कि वह मानसिक रूप से अपने को मजबूत कर टेस्ट में भी सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी नजर इस बात पर है कि वह (रोहित) किस तरह से स्ट्रोक लगाते हैं, वह कैसे छक्के और चौके मारते हैं। जिस खिलाड़ी के पास ऐसे शॉट हों, तो वह सभी फॉर्मेट खेल सकता है और कभी नाकाम नहीं होगा।
रोहित को इस साल मिला राजीव गांधी खेल रत्न
रोहित को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया। वह चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्हें देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान दिया गया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है। तेंदुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे, जिन्हें 1998 में खेल रत्न दिया गया था। धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था।
रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
रोहित ने 224 वनडे में 49.27 की औसत से 10250 रन बनाए हैं। वह वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने वनडे में सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) और रिकी पोंटिंग (30) के बाद सबसे अधिक 29 शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 32 टेस्ट में 6 शतक और 10 अर्धशतक की बदौलत 2141 रन बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/rohit-final_1599973334.png)
दूसरी IPL ट्रोफी जीत पाएगी SRH टीम? क्या है मजबूती और कमजोरी September 12, 2020 at 06:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078085783/photo-78085783.jpg)
प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने को है, जिसका पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस बार अपने दूसरे खिताब की तलाश में लगी है। जानते हैं- टीम का मजबूत पक्ष और कमजोरी..
![IPL 2020: अपने दूसरे खिताब की तलाश में सनराइजर्स हैदराबाद, क्या है मजबूती और टीम की कमजोरी IPL 2020: अपने दूसरे खिताब की तलाश में सनराइजर्स हैदराबाद, क्या है मजबूती और टीम की कमजोरी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085783,width-255,resizemode-4/78085783.jpg)
भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आईपीएल का 13वां सीजन इस साल यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा। पहला मैच 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली 3 बार की विजेता टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कोशिश अपने दूसरे खिताब को जीतने की होगी।
दूसरा IPL खिताब जीतने की SRH की कोशिश
![दूसरा IPL खिताब जीतने की SRH की कोशिश दूसरा IPL खिताब जीतने की SRH की कोशिश](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085840,width-255,resizemode-4/78085840.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीती है लेकिन उसे फिर भी 'अंडरडॉग' कहा जाता है। टीम में कई बड़े नाम हैं और इस बार उसकी कोशिश IPL के 13वें सीजन में 'अंडरडॉग' के तमगे को हटाकर दूसरी बार खिताब जीतने की होगी।
जॉनी बेयरस्टो हैं ओपनिंग में ताकत
![जॉनी बेयरस्टो हैं ओपनिंग में ताकत जॉनी बेयरस्टो हैं ओपनिंग में ताकत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085872,width-255,resizemode-4/78085872.jpg)
इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत माने जाते हैं। यदि वह ओपनिंग में कमाल दिखाते हैं तो किसी भी मैच का परिणाम बदल सकते हैं। हाल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम के हौसले भी बुलंद होंगे।
The hustle 💪 The intensity 🔥 Watch everything from our first intra squad practice match 📹 #OrangeArmy #KeepRising… https://t.co/LcpyxUKVm5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) 1599838872000
बल्लेबाजी में वॉर्नर, विलियमसन, मनीष पांडे से रहेंगी उम्मीदें![बल्लेबाजी में वॉर्नर, विलियमसन, मनीष पांडे से रहेंगी उम्मीदें बल्लेबाजी में वॉर्नर, विलियमसन, मनीष पांडे से रहेंगी उम्मीदें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085901,width-255,resizemode-4/78085901.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद के पास पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के अलावा केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैं। मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा जैसे शानदार बल्लेबाज भी मौजूद हैं। विराट सिंह और प्रियम गर्ग जैसे युवा बल्लेबाज भी टीम को मजबूती देंगे।
Every frame is a wallpaper in itself 🤩 Screenshot and show us in the comments #OrangeArmy 🧡 #KeepRising #IPL2020… https://t.co/soXUPhioZE
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) 1599881593000
गेंदबाजी में बिली और खलील देंगे मजबूती![गेंदबाजी में बिली और खलील देंगे मजबूती गेंदबाजी में बिली और खलील देंगे मजबूती](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085947,width-255,resizemode-4/78085947.jpg)
टीम इंडिया के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार के अलावा हैदराबाद टीम में खलील अहमद और बिली स्टैनलेक भी हैं। उनके साथ-साथ बासिल थंपी, संदीप शर्मा और फैबियन एलेन जैसे गेंदबाज भी टीम को मजबूती देंगे।
नंबर-1 टी20 स्पिनर राशिद खान भी साथ
![नंबर-1 टी20 स्पिनर राशिद खान भी साथ नंबर-1 टी20 स्पिनर राशिद खान भी साथ](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085949,width-255,resizemode-4/78085949.jpg)
दुनिया के नंबर-1 टी20 स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान भी हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। उनकी गेंदबाजी कमाल की रहती है, खासतौर से छोटे फॉर्मेट में उन्होंने कई बार कमाल दिखाया है।
𝒮𝓉𝓇𝒶𝒾𝑔𝒽𝓉 𝒹𝑜𝓌𝓃 𝓉𝒽𝑒 𝑔𝓇𝑜𝓊𝓃𝒹 @vijayshankar260 | #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 https://t.co/6uWYwLGIst
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) 1599901244000
क्या है 'विलियमसन टीम' की कमजोरी![क्या है 'विलियमसन टीम' की कमजोरी क्या है 'विलियमसन टीम' की कमजोरी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085950,width-255,resizemode-4/78085950.jpg)
हैदराबाद की कमजोरी उसके बल्लेबाजों का विफल हो जाना है। दरअसल, पिछले सीजन में दिखा था कि जब वॉर्नर-बेयरस्टो जैसे ओपनर विफल हुए तो मिडिल ऑर्डर में कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। हालांकि विलियमसन ने कई मौकों पर टीम को संभाला लेकिन उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज की कमी भी नजर आई।
2016 में बनी थी चैंपियन
![2016 में बनी थी चैंपियन 2016 में बनी थी चैंपियन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085839,width-255,resizemode-4/78085839.jpg)
दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का चमचमाती ट्रोफी अपने नाम की थी। हालांकि इसके बाद वह कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। हां, 2018 में जरूर फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब से चूक गई।
इंस्टाग्राम पर जोफ्रा आर्चर के खिलाफ की नस्लीय टिप्पणी, दीं गाली September 12, 2020 at 06:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78085570/photo-78085570.jpg)
किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज शमी ने कहा- लॉकडाउन के कारण कई महीनों से बेटी से मिल नहीं पाया, मुझे उसकी कमी महसूस होती है September 12, 2020 at 06:05PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/shami-final_1599969639.png)
आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले मोहम्मद शमी को बेटी आयरा की याद सता रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बीते कई महीनों से मैं बेटी से नहीं मिल पाया हूं। वो तेजी से बड़ी हो रही है और मैं उसे बहुत मिस करता हूं। फिलहाल, उनकी बेटी पत्नी हसीन जहां के साथ रह रही हैं। शमी ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।
शमी ने कहा कि काफी लंबे वक्त बाद हमने क्रिकेट खेलना शुरू किया। टीम का हर खिलाड़ी मैदान पर लौटने से बहुत खुश है। हमने गुरुवार को प्रैक्टिस मैच खेला। इस दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। हर खिलाड़ी धीरे-धीरे लय हासिल कर रहा है। यहां आने से पहले मैं अपने फॉर्म हाउस में प्रैक्टिस कर रहा था। इसलिए यहां आने के बाद मुझे बहुत ज्यादा फर्क महसूस नहीं हुआ।
इस सीजन में फैंस की कमी महसूस होगी: शमी
उन्होंने माना कि इस सीजन में फैंस की कमी महसूस होगी। लेकिन इस मुश्किल वक्त में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने की जिम्मेदारी क्रिकेटर्स की है। हमें तब बहुत अच्छा लगता है, जब दर्शक स्टेडियम पहुंचकर हौसला अफजाई करते हैं।
यूएई में खिलाड़ियों को ज्यादा ट्रैवल नहीं करना होगा
शमी ने कहा कि यूएई में खिलाड़ियों को ज्यादा ट्रैवल नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि सभी मुकाबले तीन शहरों में ही खेले जाने हैं। जब अबुधाबी में मैच होगा, तो बस से करीब दो घंटे की यात्रा करनी होगी। उन्होंने कहा कि लगातार मैच और अभ्यास से थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन यह छोटा फॉर्मेट है, ऐसे में शारीरिक रूप से ज्यादा लोड नहीं बढ़ेगा। इस बार ज्यादा यात्रा भी नहीं करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिहाज से आईपीएल अहम
किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी ने कहा कि यह अच्छा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं। इससे दौरा शुरू होने से पहले हम इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए लय हासिल कर लेंगे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। हालांकि, तब मेजबान टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना खेली थी, यह दोनों बॉल टेम्परिंग के कारण बैन झेल रहे थे। इस बार दोनों सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। शमी ने कहा कि सबका ध्यान उस दौरे पर है। हमारे बीच अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी।
'आईपीएल में टीम को जरूरी ब्रेक थ्रू दिलाऊंगा'
टीम इंडिया के लिए 49 टेस्ट, 77 वनडे और 11 टी-20 खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि मैं हमेशा अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करता हूं। मैं हालात के अनुसार गेंदबाजी करूंगा। जाहिर तौर पर टीम का प्रमुख गेंदबाज होने के नाते, मेरी जिम्मेदारी टीम को जरूरी ब्रेक थ्रू दिलाने की होगी।
शमी ने आईपीएल के पिछले सीजन में 24.6 की औसत से 19 विकेट लिए थे। वे आईपीएल में अब तक 40 विकेट ले चुके हैं, जो किंग्स इलेवन पंजाब के मौजूदा स्क्वॉड में सबसे ज्यादा हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/shami-final_1599969639.png)
ओसाका बनीं US ओपन चैंपियन, पापा ने 'विलियम्स सिस्टर्स' को देख बदली जिंदगी September 12, 2020 at 04:36PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078085042/photo-78085042.jpg)
जापान की नाओमी ओसाका अपने बेहतरीन खेल के दम पर इस साल यूएस ओपन महिला एकल चैंपियन बन गईं। ओसाका ने महिला एकल के फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका को मात दी और अपने करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।
!['विलियम्स सिस्टर्स' को खेलते देख नाओमी ओसाका के पापा ने बेटी को चैंपियन बनाने की ठानी थी 'विलियम्स सिस्टर्स' को खेलते देख नाओमी ओसाका के पापा ने बेटी को चैंपियन बनाने की ठानी थी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085042,width-255,resizemode-4/78085042.jpg)
जापान की स्टार महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। इस मुकाबले को देखने वालों में ज्यादातर मैच अधिकारी, कुछ पत्रकार और स्टाफ के सदस्य थे। कोरोना के कारण मुकाबला बेहद कम दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया।
अजारेंका को हराकर ओसाका बनीं दूसरी बार US ओपन महिला चैंपियन
![अजारेंका को हराकर ओसाका बनीं दूसरी बार US ओपन महिला चैंपियन अजारेंका को हराकर ओसाका बनीं दूसरी बार US ओपन महिला चैंपियन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085116,width-255,resizemode-4/78085116.jpg)
जापान की स्टार महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। ओसाका ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता, वह 2018 में भी चैंपियन बनी थीं।
A championship won on an incredible rally! @naomiosaka clinches the #USOpen 🏆 in three sets over Victoria Azarenka. https://t.co/yVVd0Q0mnN
— US Open Tennis (@usopen) 1599952535000
3 ग्रैंडस्लैम जीतने वालीं पहली एशियाई![3 ग्रैंडस्लैम जीतने वालीं पहली एशियाई 3 ग्रैंडस्लैम जीतने वालीं पहली एशियाई](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085195,width-255,resizemode-4/78085195.jpg)
ओसाका के करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। वह तीन ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली एशियाई महिला बन गई हैं। उन्होंने चीन की ली ना को पीछे छोड़ा जिनके नाम 2 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं।
विलियम्स सिस्टर्स बनीं प्रेरणा
![विलियम्स सिस्टर्स बनीं प्रेरणा विलियम्स सिस्टर्स बनीं प्रेरणा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085227,width-255,resizemode-4/78085227.jpg)
ओसाका के पिता लियोनार्ड फ्रैंकोइस हैती के रहने वाले हैं। उन्होंने विलियम्स सिस्टर्स (सेरेना और वीनस) को खेलते देख अपनी बेटी को चैंपियन बनाने की ठानी थी। ओसाका के पिता ने 1999 फ्रेंच ओपन में जब विलियम्स सिस्टर्स को खेलते देखा, तो ठान लिया कि अपनी बेटी को भी चैंपियन टेनिस खिलाड़ी बनाना है। ओसाका की बहन मैरी भी प्रफेशनल टेनिस प्लेयर हैं। हालांकि ओसाका ने 2018 में सेरेना को हराकर ही यूएस ओपन खिताब जीता था।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Naomi Osaka's dad really went for a bike ride after she won the <a href="https://twitter.com/hashtag/USOpen?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#USOpen</a> 😂 <a href="https://t.co/U3eV6ZebIG">pic.twitter.com/U3eV6ZebIG</a></p>— US Open Tennis (@usopen) <a href="https://twitter.com/usopen/status/1304959177941544961?ref_src=twsrc%5Etfw">September 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="und" dir="ltr">😚🏆 <a href="https://twitter.com/naomiosaka?ref_src=twsrc%5Etfw">@naomiosaka</a> <a href="https://t.co/hrB8rKnvF0">pic.twitter.com/hrB8rKnvF0</a></p>— US Open Tennis (@usopen) <a href="https://twitter.com/usopen/status/1304911607953158145?ref_src=twsrc%5Etfw">September 12, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
1994 के बाद इस तरह जीतने वालीं पहली महिला![1994 के बाद इस तरह जीतने वालीं पहली महिला 1994 के बाद इस तरह जीतने वालीं पहली महिला](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085194,width-255,resizemode-4/78085194.jpg)
ओसाका पहला सेट 1-6 से हार गई थीं, तब लग रहा था कि वह लय में नहीं है लेकिन उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की। वह पहला सेट हारने के बाद यूएस ओपन एकल फाइनल जीतने वालीं 1994 के बाद पहली महिला बन गईं।
ओसाका के करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम
![ओसाका के करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम ओसाका के करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78085131,width-255,resizemode-4/78085131.jpg)
ओसाका ने अपने करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। उन्होंने इससे पहले 2018 में यूएस ओपन और पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल खिताब अपने नाम किए थे।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">A special message from your <a href="https://twitter.com/usopen?ref_src=twsrc%5Etfw">@usopen</a> champion, <a href="https://twitter.com/naomiosaka?ref_src=twsrc%5Etfw">@naomiosaka</a> 😍 <a href="https://t.co/Jgor8MmFFA">pic.twitter.com/Jgor8MmFFA</a></p>— wta (@WTA) <a href="https://twitter.com/WTA/status/1304942892826480640?ref_src=twsrc%5Etfw">September 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">▪️ Breonna Taylor <br />▪️ Elijah McClain <br />▪️ Ahmaud Arbery <br />▪️ Trayvon Martin <br />▪️ George Floyd <br />▪️ Philando Castile<br />▪️ Tamir Rice<br /><br />Naomi Osaka made her voice heard on her way to her second <a href="https://twitter.com/hashtag/USOpen?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#USOpen</a> title. <a href="https://t.co/vRxneG9gr4">pic.twitter.com/vRxneG9gr4</a></p>— US Open Tennis (@usopen) <a href="https://twitter.com/usopen/status/1304925545587789824?ref_src=twsrc%5Etfw">September 12, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
अली खान लीग में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बनेंगे, कोलकाता ने उन्हें हैरी गर्नी की जगह टीम में शामिल किया September 12, 2020 at 04:51PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/ali-khan-final_1599965418.png)
अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान इस साल आईपीएल खेलेंगे। वे लीग में उतरने वाले अमेरिका के पहले खिलाड़ी बनेंगे। अभी गवर्निंग काउंसिल की मंजूरी का इंतजार है। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने चोटिल गेंदबाज हैरी गर्नी की जगह शामिल किया है। मूलतः पाकिस्तान के रहने वाले अली खान का परिवार 2009 में अमेरिका आ गया था।
2016 में उन्हें सीपीएल में खेलने का मौका मिला। इसके बाद चोट के कारण वे दो साल तक बाहर रहे। 2018 कनाडा लीग उनके करिअर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। हाॅक्स से खेलते हुए उन्होंने 8 मैच में 10 विकेट लिए। टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो थे। फिर उन्हें ब्रावो की अगुवाई वाली त्रिनबागो नाइटराइडर्स का करार मिला। उन्होंने 12 मैच में 16 विकेट लिए।
अली ने सीपीएल 2020 में त्रिनबागो नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व किया और टीम ने खिताब भी जीता। त्रिनबागो और केकेआर की मालिकाना कंपनी के मालिक शाहरुख खान हैं। अली ने सीपीएल के आठ मैचों में 8 विकेट लिए। उन्हें याॅर्कर किंग के नाम से जाना जाता है।
अली का प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं
36 टी-20 मैच में 38 विकेट ले चुके अली खान के लिए आईपीएल में प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं होगा। टीम में चार ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं।
इयोन मॉर्गन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस के खेलने की संभावना ज्यादा है। इसके अलावा टाॅम बेंटन, क्रिस ग्रीन और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे विदेशी खिलाड़ी भी टीम में हैं।
खाली स्टेडियम में स्क्रीन पर फैंस के वीडियो दिखाए जाएंगे
आईपीएल बिना दर्शकों के खेला जाएगा। फ्रेंचाइजियों ने खाली स्टेडियम में भी चीयरलीडर्स और फैंस की मौजूदगी दर्शाने का पूरा इंतजाम कर लिया है। फ्रेंचाइजी खाली स्टेडियम में स्क्रीन लगाएंगी, जिस पर फैंस के रिएक्शन और चीयरलीडर्स के रिकॉर्डेड वीडियो दिखाए जाएंगे। टीमों ने चीयरलीडर्स के वीडियो पहले से ही रिकॉर्ड करने का फैसला किया। इन वीडियो को चौके, छक्के या विकेट गिरने पर दिखाया जाएगा। इस बीच, आईपीएल में हिस्सा लेने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी शनिवार को यूएई पहुंच गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/ali-khan-final_1599965418.png)
युद्ध ने जोकोविच को मजबूत बनाया, बमबारी के डर से इन्होंने कई रातें जागकर गुजारी थीं September 12, 2020 at 04:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/novak-final_1599964405.png)
चंद हफ्ते पहले कोविड-19 से लड़ाई जीतकर मैदान में आए टेनिस खिलाड़ी नोवाक ज़ोकोविच को यूएस ओपन 2020 से तब बाहर कर दिया गया था, जब गुस्से में उनकी टेनिस बॉल, लाइन जज को बुरी तरह चोट पहुंचा गई। उनका गुस्सा उनके और उन्हें हासिल होने वाले 18वें ग्रैंड स्लैम टाइटल के बीच आ गया। नोवाक के गुस्से ने उन्हें एक बड़े टूर्नामेंट से भले ही बाहर कर दिया हो, लेकिन ये वही गुस्सा है जिसने उन्हें टेनिस कोर्ट तक पहुंचाया था।
ये गुस्सा उन्हें तब भी आता था जब युद्ध के हालात में आधी रात को उन्हें बमबारी के डर से बेसमेंट में घंटों जागना पड़ता था। किशोरावस्था से ठीक पहले करीब तीन महीने तक हर रात उन्होंने ऐसे बुरे माहौल में बिताई है। बाद में उन्होंने माना भी कि युद्ध के कड़े माहौल ने उनकी दृढ़ता को बढ़ाया था।
नोवाक के पिता की टेनिस एकेडमी थी
22 मई 1987 को सर्बिया के बेल्ग्रेड में पैदा हुए नोवाक जोकोविच के पैरेंट्स के पास खासी दौलत थी और खेलों के लिए दिल में खास जगह भी। उनके माता-पिता के तीन रेस्त्रां थे और एक टेनिस एकेडमी। नोवाक के पिता, अंकल और आंटी प्रोफेशनल स्कीअर्स थे। पिता तो सॉकर भी बढ़िया खेलते थे, लेकिन नोवाक ने शुरू से ही अपना खेल टेनिस को माना। 1992 की गर्मियों में छह साल के नोवाक के टैलेंट को यूगोस्लावियन टेनिस लेजेंड जेलेना गेंकी ने सबसे पहले पहचाना। तब तक नोवाक विम्बलडन के मैच देख चुके थे और वहां खेलने का सपना भी बुन चुके थे।
जोकोविच ने 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल करियर शुरू किया
जेलेना ने छह साल तक नोवाक पर मेहनत की। 13 साल की उम्र में उन्हें म्यूनिख की पिलिक एकेडमी भेज दिया गया कि ऊंचे स्तर के कॉम्पिटिशन का सामना वो कर पाएं। 2001 में जब वे 14 साल के थे, नोवाक ने अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया।
16 साल में पांच आईटीएफ टूर्नामेंट जीते
16 की उम्र में उन्होंने पांच आईटीएफ टूर्नामेंट्स जीते और उन्हें दुनिया के बेस्ट जूनियर प्लेयर्स की लिस्ट में 40वां स्थान हासिल हुआ। 2007 में नोवाक की पहुंच फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के सेमी फाइनल्स तक हो गई और उन्होंने रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी रॉडिक जैसे दिग्गजों को हराया। 2011 उनके लिए कमाल का साल रहा और लगातार 43 मैच जीतकर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। इसी साल वो ऑस्ट्रेलयन ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन जीतकर दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी भी बने।
चार भाषाओं में महारत
- नोवाक को चार भाषाओं में महारत हासिल है, वो सर्बियन, इटालियन, जर्मन और अंग्रेजी पर बराबर पकड़ रखते हैं।
- नोवाक...मार्टिन सॉल्विग के एक म्यूजिक वीडियो ‘हैलो’ में भी नजर आए थे।
- ये जब भी विम्बलडन में फाइनल जीतते हैं, कोर्ट पर घास की दो पत्तियां खाकर सेलिब्रेट करते हैं।
सपने पूरे करने के लिए खुद पर यकीन होना जरूरी
नोवाक कहते हैं कि भरोसा मेरे लिए सबसे खास शब्द है, उम्मीद से भी बढ़कर। जो भी अपने सपने पूरे करना चाहते हैं, उन्हें खुद पर सच्चा यकीन करना होगा।2014 के विम्बलडन के ऐतिहासिक मैच में जब उन्होंने रोजर फेडरर को पांच सेट के मुकाबले में हराया तो विनिंग स्पीच में नोवाक का मजेदार अंदाज आज तक सभी को याद है।
नोवाक ने फेडरर की खूब तारीफ करते हुए कहा था कि मैं आपके करिअर की बेहद इज्जत करता हूं। आप वाकई कमाल के एथलीट हैं। आपका शुक्रिया जो आपने मुझे आज जीतने दिया। इस जीत के बाद नोवाक ने शादी कर ली और कुछ महीनों में ही पिता भी बन गए। नोवाक का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। इस वजह से उन्होंने निक नेम ‘डीजोकर’ हासिल किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/novak-final_1599964405.png)
ऑस्ट्रेलिया के पास 5 साल बाद मेजबान इंग्लैंड से सीरीज जीतने का मौका, सिर में चोट के बाद स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी September 12, 2020 at 04:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/england-vs-aus-gfx_1599963434.jpg)
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया के पास अब 5 साल बाद मेजबान इंग्लैंड से सीरीज जीतने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 19 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2015 में इंग्लैंड को उसी के घर में 5 वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो वनडे सीरीज हुई और दोनों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा।
स्टीव स्मिथ इस मैच से वापसी करेंगे
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को दूसरा कन्कशन टेस्ट पास कर लिया है। वे अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेल सकेंगे। पहले वनडे के ठीक पहले स्मिथ प्रैक्टिस के दौरान सिर पर बॉल लगने से चोटिल हो गए थे, जिस कारण वे पहला वनडे नहीं खेल सके थे। स्मिथ के दो कन्कशन टेस्ट (शुक्रवार और शनिवार) कराए गए थे। वे दोनों में पास हुए हैं।
मिशेल स्टार्क भी खेल सकते हैं
वहीं, पहले वनडे में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को ग्रोइन में दर्द हुआ था। वे मैदान पर फिसलने के बाद अपने 10 ओवर पूरे नहीं कर पाए थे। हालांकि, अब वे ठीक हैं और दूसरे मैच में उनके खेलने की पूरी उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के बाद से 8 में से 3 मैच जीते
2019 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टूर्नामेंट के बाद से उसने 8 में से 3 ही मैच जीते और 5 हारे हैं। इस दौरान पांच या उससे ज्यादा मैच खेलने वाली 14 टीमों के बीच उसका तीसरा सबसे खराब विनिंग परसेंटेज है।
इंग्लैंड लगातार तीसरी सीरीज जीतना चाहेगा
इसी महीने इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। अब इंग्लिश टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज बराबर करने और फिर आखिरी मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगा। यदि इंग्लैंड टीम यह सीरीज जीतने में कामयाब हो जाती है, तो यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने 150 में से 83 वनडे जीते
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच अब तक 150 वनडे हुए। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 83 जीते और 62 मैच हारे हैं। 2 मैच टाई और 3 बेनतीजा रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के घर में दोनों के बीच 71 मुकाबले हुए, जिनमें 32 ऑस्ट्रेलिया ने जीते और 35 वनडे हारे हैं। 2-2 मैच टाई और बेनतीजा रहे हैं।
ओवरऑल वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया भारी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 सीरीज हुई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 और इंग्लैंड ने 10 जीती है। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बीच इंग्लैंड में 15 सीरीज हुई। इसमें मेजबान टीम ने 8 और ऑस्ट्रेलिया ने 7 सीरीज जीती हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट: मैनचेस्टर में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 11 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
- ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कुल वनडे: 53
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 27
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 226
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 199
दोनों टीमें
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरन, टॉम कुरन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
रिजर्व खिलाड़ी: साकिब महमूद, डेविड मलान और फिल साल्ट।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/england-vs-aus-gfx_1599963434.jpg)
IPL 2020: इस बार दिल्ली कैपिटल्स में है इतिहास बदलने का माद्दा September 12, 2020 at 04:56PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78085111/photo-78085111.jpg)
जापान की ओसाका ने अजारेंका को हराकर तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, पहला सेट हारने के बाद 26 साल में फाइनल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं; प्राइज मनी के तौर पर 22 करोड़ रु. मिले September 12, 2020 at 04:12PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/osaka-final_1599962908.png)
जापान की वर्ल्ड नंबर-9 जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन का खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हराया। ओसाका ने तीन साल में दूसरी बार यूएस ओपन जीता है। वे 26 साल में पहला सेट हारने के बाद फाइनल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1994 में स्पेन की अरांत्जा सांचेज विकारियो ने स्टेफी ग्राफ से पहला सेट हारने के बाद फाइनल जीता था।
ओसाका को प्राइज मनी के तौर पर 3 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिले। हालांकि, इसमें पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख) की कटौती की गई।
22 साल की ओसाका का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब
ओसाका ने पहला सेट 1-6 से गंवा दिया था, लेकिन फिर वापसी करते हुए अगले दो सेट जीतने के साथ ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। 22 साल की ओसाका का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
##ओसाका ने 2018 में पहली बार यूएस ओपन जीता था
इससे पहले ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन जीता था। तब उन्होंने 6 बार की विजेता सेरेना विलियम्स को शिकस्त दी थी। एक साल बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। ओसाका ने सेमीफाइनल में जेनिफर ब्रैडी को 7-6(1), 3-6, 6-3 से मात दी थी।
अजारेंका 7 साल बाद ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थीं
अजारेंका 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थी। उनके पास तीसरा खिताब जीतने का मौका था। वे लगातार दो साल 2012 और 2013 में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन रही हैं। बेलारूस की इस खिलाड़ी ने पिछले महीने ही वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसिनाटी मास्टर्स) खिताब जीता है। उनका फाइनल ओसाका से ही होने वाला था, लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण जापानी स्टार फाइनल से हट गईं और अजारेंका को चैम्पियन घोषित किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/osaka-final_1599962908.png)
US Open 2020: नाओमी ओसाका ने विक्टोरिया अजारेंका को हराकर जीता यूएस ओपन का खिताब September 12, 2020 at 01:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78084483/photo-78084483.jpg)
कप्तान के रूप में धोनी नहीं थे चेन्नै सुपर किंग्स की पहली पसंद: बद्रीनाथ September 11, 2020 at 11:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78075110/photo-78075110.jpg)
कोहली कभी मेरी तरह 'बिगड़ैल' थे, टीम प्रबंधन ने साथ दिया तो बने महान: अख्तर September 11, 2020 at 11:01PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78074705/photo-78074705.jpg)
खाली स्टेडियम में स्क्रीन पर फैंस के रिएक्शन के रिकॉर्डेड वीडियो दिखाए जाएंगे, चौके-छक्के पर नाचती नजर आएंगी चीयरलीडर्स September 11, 2020 at 11:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/12/ipl-cheerleaders_1599901199.jpg)
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट बिना दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। हालांकि, फ्रेंचाइजियों ने खाली स्टेडियम में भी चीयरलीडर्स और फैंस की मौजूदगी दर्शाने का पूरा इंतजाम कर लिया है।
दरअसल, फ्रेंचाइजी खाली स्टेडियम में स्क्रीन लगाएंगी, जिस पर फैंस के रिएक्शन और चीयरलीडर्स के रिकॉर्डेड वीडियो दिखाए जाएंगे। यानि टीवी दर्शकों को अब हर चौके और छक्के पर चीयरलीडर्स नाचती दिखाई देंगी।
टीमें अपनी बल्लेबाजी के दौरान फैंस के वीडियो दिखाएंगी
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘सेहत और बायो-सिक्योर को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम पूरी तरह खाली रहेंगे। इस कारण कुछ टीमों ने चीयरलीडर्स के वीडियो पहले से ही रिकॉर्डे करने का फैसला किया। इन वीडियो को चौके, छक्के या विकेट गिरने पर दिखाया जाएगा। वहीं, कुछ टीमों ने फैंस के छोटे-छोटे वीडियो बनाए हैं, जिन्हें अपनी टीम की बल्लेबाजी के दौरान दिखाया जाएगा।’’
फैंस और खिलाड़ी दोनों के लिए फायदा
अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि इस फैसले को समझा जाए, तो यह दोनों तरह से काम करेगा। जैसे- अपने वीडियो स्टेडियम में चलने से फैंस को भी यह महसूस होगा कि वे भी खेल का हिस्सा हैं। वहीं, खिलाड़ियों को यह पता लगेगा कि भले ही फैंस स्टेडियम में नहीं हैं, लेकिन बाहर से वे उन पर नजर बनाए हुए हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। इससे खिलाड़ियों को मोटिवेशन मिलेगा और खेल में रोमांच भी बरकरार रहेगा।’’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/12/football-danish-superliga1591857136_1599901242.jpg)
इससे पहले कई फुटबॉल लीग में भी फैंस को स्टेडियम में दिखाने के लिए कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा चुका है। डेनमार्क की दानिश सुपरलिगा में फैन्स की मौजूदगी के लिए स्टेडियम में टीवी स्क्रीन लगाई गईं थी। इनमें ऐप पर लाइव मैच देख रहे फैन्स को दिखाया गया। स्टेडियम में लगे स्पीकर से उनकी आवाज भी सुनाई गई थीं।
ताइवान में फैंस के कटआउट और डमी स्टेडियम में लगाई गई थीं
स्पेनिश लीग ला लिगा में वर्चुअल फैंस को टीवी पर दिखाया गया था। गोल होने पर दर्शकों की पहले से ही रिकॉर्ड की गई आवाज प्ले की गई थी। वहीं, ताइवान में चाइनीज लीग के दौरान भी फैंस के कटआउट और डमी लगाई गईं। दर्शकों की जगह रोबोट को बैठाया गया है। चीयरलीडर्स उनके सामने परफॉर्म कर रही हैं।
तीन स्टेडियम में होंगे सभी 60 मैच
आईपीएल में इस बार पहला मैच पिछली बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। सभी 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। दुबई में 24 मैच, अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच होंगे।
टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा
टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी। आईपीएल के हर 5वें दिन खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा। टूर्नामेंट के दौरान करीब 20 हजार कोरोना टेस्ट होंगे, जिसके लिए बीसीसीआई ने 10 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/12/ipl-cheerleaders_1599901199.jpg)
आरसीबी के कप्तान कोहली ने कहा- टीम की फिटनेस अच्छी, लेकिन 5 महीने बाद जब प्रैक्टिस में थ्रो फेंके तो कंधों में जरूर खिंचाव महसूस हुआ September 11, 2020 at 11:06PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/12/virat-final-training_1599900065.png)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि आईपीएल के लिए उनकी टीम की तैयारी बेहतर चल रही है। उन्होंने कहा कि 5 महीने के ब्रेक के बाद जब यूएई में हमने ट्रेनिंग शुरू की, तो शुरू में परेशानी हुई। लेकिन अब टीम लय हासिल करने के करीब है।
कोहली ने आरसीबी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि महीनों बाद में जब प्रैक्टिस में थ्रो फेंके, तो कंधों में थोड़ा दर्द और खिंचाव हो रहा था। लेकिन ट्रेनिंग करते-करते मांसपेशियां पहले की तरह काम करने लगीं और अब हर खिलाड़ी बेहतर महसूस कर रहा है।
विराट ने ट्रेनिंग में लगाए लंबे शॉट्स
वीडियो में कोहली नेट्स पर बल्लेबाजी करते भी नजर आए। वे ट्रेनिंग सेशन में लॉफ्टेड ड्राइव, फ्लिक और पुल शॉट्स खेलते दिखाई दिए। उनकी बल्लेबाजी देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह फॉर्म में हैं।
हम संतुलित तरीके से आगे बढ़ रहे: कोहली
उन्होंने आगे कहा कि हम संतुलित तरीके से आगे बढ़े हैं। हम 6 दिनों में छह सेशन नहीं करना चाहते थे। हमने खिलाड़ियों को पूरा समय दिया और अगले कुछ ट्रेनिंग सेशन में भी ऐसा ही करेंगे। कोहली ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले बिलकुल फिट और शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।
'लंबे ब्रेक के बाद सही माइंडसेट में रहना चुनौती'
यूएई में की ट्रेनिंग के बारे में विराट ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इतने लंबे ब्रेक के बाद सही माइंडसेट में रहना चुनौती है। आपको शुरुआती दिनों पर नजर रखनी होती है। पांच महीने बाद खेल में वापसी करना थोड़ा अलग तो है। आपको खेल के मुताबिक, माइंडसेट रखना तैयार करना होता है।
आरसीबी का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से
आरसीबी आईपीएल में अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। दूसरे मुकाबले में 24 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी। वहीं, टीम का तीसरा मैच 28 सितंबर और चौथा 3 अक्टूबर को है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/12/virat-final-training_1599900065.png)
विराट कोहली की तस्वीर, स्माइल पर फिदा हुए फैंस September 11, 2020 at 10:33PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78074372/photo-78074372.jpg)
अली खान बने IPL में शामिल होने वाले USA के पहले खिलाड़ी September 11, 2020 at 09:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78073591/photo-78073591.jpg)
US Open: ज्वोनारेवा, सीजेमंड बनीं महिला युगल चैंपियन September 11, 2020 at 09:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78073736/photo-78073736.jpg)
सचिन के नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है: लालचंद राजपूत का आरोप September 11, 2020 at 09:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78073238/photo-78073238.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज अख्तर ने कहा- कोहली 10 साल पहले मेरे जैसे बिगड़ैल थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट के सपोर्ट से बड़े खिलाड़ी बन गए September 11, 2020 at 09:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/12/virat-final-batting_1599894796.png)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले विराट मेरे जैसे ही बिगड़ैल थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट के सपोर्ट के चलते वे बड़े खिलाड़ी बन गए। अख्तर ने यू ट्यूब शो क्रिकेटबाज में यह बात कही।
अख्तर ने कहा कि आज विराट बिल्कुल अलग लेवल पर पहुंच गए हैं। लेकिन ब्रांड विराट के पीछे कौन है?। वे 2010 में कहीं नहीं थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनके टैलेंट को पहचाना और सपोर्ट किया। कोहली को खुद भी यह यकीन हुआ कि उनकी इज्जत दांव पर है। ऐसे में उन्होंने अपना पूरा ध्यान खेल पर लगाया।
कोहली ने जो हासिल किया, उसे कम करके नहीं आंका जा सकता: अख्तर
उन्होंने सचिन तेंदुलकर से कोहली की तुलना करने को लेकर कहा कि मौजूदा भारतीय कप्तान ने अपना क्रिकेट ऐसे दौर में खेला है, जब बल्लेबाज के सामने इतनी चुनौतियां नहीं हैं। लेकिन फिर भी कोहली ने जो हासिल किया है, उससे कम करके नहीं आंका जा सकता है। वे तेंदुलकर (18426) के बाद वनडे में सबसे ज्यादा 11867 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, टी-20 में वे सबसे ज्यादा 2794 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विराट ने 334 मैच में 70 शतक लगाए हैं
तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल शतक लगाने के लिए कुल 663 मैच (463 वनडे, 200 टेस्ट) खेले हैं, जबकि विराट ने 334 मैच (248 वनडे, 86 टेस्ट) में 70 शतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। वहीं, तेंदुलकर के टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक हैं। अगर रनों की बात करें, तो सचिन ने टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं। जबकि कोहली टेस्ट में 7240 और वनडे में 11867 रन बना चुके हैं।
भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करने पर अख्तर की आलोचना हुई थी
पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेटरों की तारीफ करने की वजह से अख्तर की पाकिस्तान में काफी आलोचना की गई थी। तब उन्होंने कहा था कि आलोचना करने वाले को यह स्वीकार करना चाहिए की भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं और वे तारीफ के हकदार हैं। मैं अच्छे खिलाड़ी और टीम की तारीफ क्यों नहीं कर सकता?
कोहली भारतीय हैं, क्या इसलिए तारीफ नहीं कर सकते?
शोएब ने कहा कि मैं भारतीय खिलाड़ियों की भी आलोचना करता हूं। लेकिन कोहली के अगर 12 हजार रन हैं और रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं, तो आप ऐसे खिलाड़ियों को क्या कहेंगे? मुझे नहीं पता कि लोग क्यों नाराज हैं, उन्हें मेरी आलोचना करने से पहले आंकड़े देखना चाहिए। क्या वे नफरत को ध्यान में रखना चाहते हैं या सिर्फ इसलिए कि वे (कोहली) एक भारतीय हैं, इसलिए हम उनकी तारीफ नहीं करेंगे? अगर किसी को कोहली की क्षमताओं के बारे में किसी तरह का शक है, तो वह आंकड़ों की जांच कर लें।
कोहली अभी आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं। वे इस साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे के बाद पहला कॉम्पीटिटिव क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगे। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/12/virat-final-batting_1599894796.png)
एक अक्टूबर को होने वाली नीलामी में गेल, मुनाफ पटेल समेत 150 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल होंगे, हर फ्रेंचाइजी 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकेगी September 11, 2020 at 08:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/12/munaf-patel-final_1599891893.png)
लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में भारत के दो पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल और प्रवीण कुमार खेलते नजर आ सकते हैं। इन दोनों समेत 150 इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए एक अक्टूबर को बोली लगाई जाएगी। इसमें क्रिस गेल, डैरन सैमी, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन भी शामिल हैं। गेल आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलेंगे। वे 10 नवंबर को आईपीएल खत्म होने के बाद एलपीएल खेलने श्रीलंका जाएंगे।
37 साल के पटेल ने 2018 में हर तरह के क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 टी-20 खेले हैं। पटेल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं। वे पहले भी यूएई में टी-10 लीग खेल चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है, हालांकि खिलाड़ी रिटायरमेंट के बाद विदेशी लीग में खेल सकते हैं।
एलपीएल के पहले सीजन में 5 टीमें खेलेंगी
एलपीएल का पहला सीजन 14 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा। पहले लीग अगस्त में होने वाली थी। लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था। एलपीएल के पहले सीजन में पांच टीमें खेलेंगी। सभी टीमों के नाम आईपीएल टीमों की तरह रखे गए हैं। इसमें कोलंबो सुपर किंग्स, गाले लायंस, कैंडी रॉयल्स, जाफना सनराइजर्स और दांबुला कैपिटल्स के बीच 23 मुकाबले होंगे।
प्लेइंग इलेवन में 4 ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे
आईपीएल की तर्ज पर एलपीएल में भी टीमें प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी खिला सकेंगी। सभी मैच 4 ही जगह कोलंबो, दांबुला, कैंडी और हंबनटोटा में होंगे। एलपीएल में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विव रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, वसीम अकरम और शोएब अख्तर मेंटर के तौर पर दिख सकते हैं। हर एक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी ही रखने की मंजूरी दी गई है।
ऑर्गेनाइजर्स ने सरकार से क्वारैंटाइन पीरियड 7 दिन करने को कहा
ऑर्गेनाइजर्स ने खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े लोगों के लिए श्रीलंका सरकार से क्वारैंटाइन नियमों में छूट मांगी थी। लेकिन अब तक अप्रूवल नहीं मिला है। फिलहाल, देश में बाहर से आने वालों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन होना जरूरी है। जबकि एलपीएल के ऑर्गेनाइजर्स इसे घटाकर 7 दिन करने की मांग कर रहे हैं।
खिलाड़ियों के लिए 8 से 45 लाख रुपए तक की कैप प्राइज
श्रीलंका के लीजेंड क्रिकेटर्स के लिए 45 लाख की कैप प्राइज रखी गई है। टॉप के प्लेयर्स के लिए यह राशि 30 से 38 लाख रुपए तक रहेगी। जूनियर प्लेयर्स के लिए कैप प्राइज 8 से 30 लाख रुपए तक है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों को उनके स्टेटस के हिसाब से 8 से 45 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/12/munaf-patel-final_1599891893.png)
जडेजा को मस्ती करते देख शांति से खड़े नजर आए धोनी September 11, 2020 at 08:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78072722/photo-78072722.jpg)
पत्नी हेजल कीच ने फरमाइश, तुरंत पूरी करने को राजी हुए युवराज September 11, 2020 at 08:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78072972/photo-78072972.jpg)
IPL: जिम, डांस, प्रैक्टिस .. दिल्ली टीम कर रही कड़ी मेहनत September 11, 2020 at 07:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078072227/photo-78072227.jpg)
आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होना है। इसके लिए सभी टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हैं। अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स टीम भी कड़ी मेहनत कर रही है।
![IPL 2020: जिम, डांस, प्रैक्टिस .. दिल्ली कैपिटल्स टीम कर रही कड़ी मेहनत IPL 2020: जिम, डांस, प्रैक्टिस .. दिल्ली कैपिटल्स टीम कर रही कड़ी मेहनत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78072227,width-255,resizemode-4/78072227.jpg)
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स कड़ी मेहनत कर रही है। टीम ने सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो शेयर किए हैं, जिसमें खिलाड़ी जिम में पसीना बहाने के साथ-साथ मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
दिल्ली टीम कर रही कड़ी मेहनत
![दिल्ली टीम कर रही कड़ी मेहनत दिल्ली टीम कर रही कड़ी मेहनत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78072259,width-255,resizemode-4/78072259.jpg)
आईपीएल में अपने पहले खिताब की कोशिशों में जुटी दिल्ली कैपिटल्स टीम कड़ी मेहनत कर रही है। टीम ने सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो शेयर किए हैं, जिसमें खिलाड़ी जिम में पसीना बहाने के साथ-साथ मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
ʀᴇᴍɪɴᴅᴇʀ ꜰʀᴏᴍ ᴅᴄ ꜱᴛᴀʀꜱ: 𝘚𝘢𝘵𝘶𝘳𝘥𝘢𝘺 𝘮𝘰𝘳𝘯𝘪𝘯𝘨𝘴 𝘢𝘳𝘦 𝘯𝘦𝘷𝘦𝘳 𝘢𝘯 𝘦𝘹𝘤𝘶𝘴𝘦 𝘵𝘰 𝘮𝘪𝘴𝘴 𝘺𝘰𝘶𝘳 𝘸𝘰𝘳𝘬𝘰𝘶𝘵 𝘴𝘦𝘴𝘴𝘪𝘰𝘯𝘴 😉 #Dream11IPL… https://t.co/0LoGJ4myia
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) 1599881400000
💫𝐄 𝐋𝐄𝐆(𝐋)𝐀𝐍𝐂𝐄 💫 #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @PrithviShaw @SevensStadium https://t.co/uXniwrimOi
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) 1599888600000
Sm𝘼𝙎𝙃ing it out of the park 💥 Watch an entertaining and action-packed batting session from @ashwinravi99 exclusive… https://t.co/gKR8LlxY0j
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) 1599842321000
【s t r e t c h】 your limits 😎 #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @ashwinravi99 @AnrichNortje02 @imohitsharma18… https://t.co/SFQBnl4sHx
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) 1599885000000