आईपीएल-13 में रविवार को डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच ) के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मैच है। जबकि दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच है। रविवार को महेंद्र सिंह धोनी की टीम के खिलाफ मैच में एक छक्का लगाते ही कोहली आईपीएल में छक्के की डबल सेंचुरी लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी और रोहित शर्मा डबल सेंचुरी लगा चुके हैं।
क्रिस गेल छक्के लगाने में टॉप पर
विराट के 187 मैचों में 5777 रन बना चुके हैं। जिनमें उन्होंने 199 छक्के लगाए हैं और 310 चौके लगाए हैं। वहीं क्रिस गेल आईपीएल में छक्के लगाने वाले सबसे आगे हैं। उन्होंने 129 मैचों में 336 छक्के लगा चुके हैं। उनके 4610 रन हैं। उनके बाद एबी डिविलियर्स ने 201 मैचों में 231 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने अब तक 4680 रन बनाए हैं। वहीं चेन्नई के कप्तान धोनी तीसरे नंबर है। उन्होंने 201 मैचों में 216 छक्के लगा चुके हैं। अब तक उन्होंने 4612 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 197 मैचों में 209 छक्के लगाए हैं। उन्होंने 5158 रन बनाए हैं।
पिछले मैच में विराट बने थे 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
विराट कोहली ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ चौका लगाकर आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। उनसे आगे शिखर धवन हैं। धवन ने 170 मैचों में 34.82 की औसत से 5050 रन बनाए हैं। जिसमें 576 चौके और 106 छक्के शामिल हैं। तीसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं। उन्होंने 193 मैचों में 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं। रैना इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन तक उन्होंने आईपीएल में कुल 5368 रन बनाए हैं।
इस सीजन के10 मैचों में कोहली के हैं 365 रन
कोहली ने इस सीजन में बुधवार 21 अक्टूबर तक कुल 10 मैच खेले और इस दौरान 365 रन बनाए। इनमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। कोहली आईपीएल में अब तक 38 फिफ्टी लगा चुके हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। एक वक्त पर सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित नजर आ रही थी। लेकिन पंजाब ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए महज 13 गेंद पर चार रन देते हुए सनराइजर्स के छह विकेट झटके। इस दौरान पंजाब की टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में मौजूद थीं और उनके हावभाव से भी मैच के रोमांच का अंदाजा लग रहा था।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 126 का स्कोर कोई बड़ा नहीं होना चाहिए था खास तौर पर जब पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हो चुकी हो। लेकिन पंजाब ने लगभग हारा हुआ मैच अपने नाम कर लिया। यह टूर्नमेंट में पंजाब की लगातार चौथी जीत थी।
किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। एक वक्त पर सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित नजर आ रही थी। लेकिन पंजाब ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए महज 13 गेंद पर चार रन देते हुए सनराइजर्स के छह विकेट झटके। इस दौरान पंजाब की टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में मौजूद थीं और उनके हावभाव से भी मैच के रोमांच का अंदाजा लग रहा था।
प्रीति हर लम्हे का लुत्फ उठा रही थीं
मैच के हर उतार-चढ़ाव के साथ प्रीति जिंटा के चेहरे के हाव-भाव बदल रहे थे। वह बहुत इन्वॉल्व होकर मैच देख रही थीं।
विजय शंकर से शुरू हुआ सिलसिला
18वें ओवर की चार गेंद हो चुकी थीं। हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 110 रन था। उसे अब 17 रन चाहिए थे और 13 गेंद बाकी थीं। बस यहीं से ड्रामा शुरू हुआ। 26 रन बनाकर खेल रहे विजय शंकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। एक शॉर्ट गेंद को उन्होंने खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर राहुल के दस्तानों में गई।
होल्डर भी हुए आउट
जेसन होल्डर से सनराइजर्स को उम्मीद थी कि वह उन्हें जीत दिला देंगे। होल्डर की गिनती दुनिया के चोटी के ऑलराउंडर्स में होती है। होल्डर भी सिर्फ 5 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर सीधा शॉट कवर्स में खड़े मनदीप सिंह के हाथों में खेल गए। स्कोर था छह विकेट पर 112 रन। फिर इसी स्कोर पर राशिद खान पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन को कैच दे बैठे।
अर्शदीप को एक और कामयाबी
मैच अब सनराइजर्स की गिरफ्त से निकल रहा था। संदीप शर्मा भी खाता खोले बिना मुर्गन अश्विन को कैच दे बैठे और बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथ एक और सफलता लगी। स्कोर 8 विकेट पर 114 रन।
गर्ग भी नहीं दिला पाए जीत
युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग क्रीज पर थे। सनराइजर्स की आखिरी उम्मीद। गर्ग इस टूर्नमेंट में एक मुश्किल परिस्थिति में अर्धशतक लगा चुके थे। यहां अब कुछ रनों की जरूरत थी। लेकिन दबाव इस युवा खिलाड़ी पर हावी हो गया। और वह अर्शदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खलेने के चक्कर में जॉर्डन को कैच दे बैठे। उस समय स्कोर था 9 विकेट पर 114 रन। आखिर में इसी स्कोर पर खलील अहमद रन आउट हो गए और पंजाब ने मैच 12 रन से जीत लिया।
प्रीति जिंटा के हाव-भाव
पंजाब की टीम की स्थिति देखकर प्रीति जिंटा के चेहरे के हाव-भाव बदलते रहे।
इंडियन प्रीमियर लीग (2020) में रविवार को पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बैंगलोर की टीम ने अभी तक 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे मुकाबले पर है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है और एक जीत उसका अंतिम चार का स्थान लगभग पक्का कर देगी। अपने पिछले मैच में बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आसानी से 8 विकेट से हराया था। वहीं दूसरी ओर चेन्नै के लिए यह टूर्नमेंट बहुत खराब रहा है। टीम ने 11 में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं और वह 8वें स्थान पर है। बीते मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है। पहले मैच में कप्तान विराट कोहली के नाबाद 90 रनों की पारी की मदद से बैंगलोर ने चेन्नै को 37 रन से हराया था। बैंगलोर ने 169 रन बनाए थे जवाब में चेन्नै की टीम 132 रन ही बना सकी थी। कोहली की बल्लेबाजी के बाद क्रिस मॉरिस ने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया था और 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे। कोहली जहां जीत के साथ प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की करना चाहेंगे वहीं धोनी की टीम सीजन से कुछ अच्छी यादें बटोरने का प्रयास करेगी। बैंगलोर की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। उसकी बल्लेबाज रन बना रहे हैं और गेंदबाज विकेट ले रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल ने खुद को साबित किया है और एबी डि विलियर्स अपने रंग में हैं और उन्हें रोक पाना संभव नहीं। कप्तान कोहली भी दमदार खेल दिखा रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वॉशिंगटन सुंदर विपक्षी टीम पर लगाम लगाने में सफल रहे हैं और नवदीप सैनी और चहल भी चुनौतियां पेश कर रहे हैं। संभावित एकादश चेन्नै सुपर किंग्स फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), सैम करन, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
आईपीएल- 13 में शनिवार को डबल हैडर के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। इस मैच में कोलकाता के जीत के हीरो रहे वरूण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए। वह आईपीएल के दूसरे अनकैप्ड गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक मैच में 5 विकेट लिए हैं। वरूण से पहले 2018 में अंकित राजपूत ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट लिए।
इस सीजन में पहले गेंदबाज, जिन्होंने 17 गेंद पर 5 विकेट लिए
वरूण ने कोलकाता के खिलाफ खतरनाक साबित हो रहे दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को कमलेश नागरकोटी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। अय्यर ने दिल्ली के लिए 38 गेंद पर 47 रन बनाए। वहीं इस मैच में दिल्ली के दूसरे बड़े स्कोरर ऋषभ पंत को बोल्ड कर उनका विकेट लिया। पंत ने 33 गेंद पर 27 रन बनाए। इसके अलावा उनहोंने शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल का विकेट लिया।
कोलकाता ने 30 लाख में खरीदा था
वरूण को कोलकाता ने आईपीएल के ऑक्सन में उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल-13 के खेले 10 मैचों में 7.05 इकोनॉमी रेट से 12 विकेट लिए। उन्होंने आईपीएल के खेले कुल 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
पहले विजय हजारे ट्रॉफी में लिए 22 विकेट
वरूण चक्रवर्ती तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं। उन्होंने 2018-19 में अपने पहले विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से 9 मैचों में सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए। वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।
वरूण ने क्या कहा
मैच के बाद वरूण चक्रवर्ती ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा- मुझे पिछले कुछ मैचों से विकेट नहीं मिल रहा था। इसलिए मैं दिल्ली के खिलाफ एक- दो विकेट लेना चाहता था। लेकिन भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे 5 विकेट मिला। मैं श्रेयस अय्यर का विकेट सबसे ज्यादा इंजॉय किया। मैने कहा था कि मैं छोटी छोर से गेंदबाजी करना चाहता हूं, इसलिए मुझे स्टंप पर अटैक करना था।
दुबई आईपीएल (IPL) के मौजूदा सत्र में औसत शुरुआत के बाद लगातार चार शानदार जीत दर्ज करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान (KL Rahul) ने कहा कि उनकी टीम जीत की आदत डालती जा रही है जो टूर्नमेंट के पहले हाफ में नहीं थी। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बाद पंजाब ने शनिवार को 126 रन बनाने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। जीत के बाद राहुल ने कहा, ‘हम इसकी आदत डाल रहे हैं। जीत एक आदत है जो हममें पहले हाफ में नहीं थी। मैं निशब्द हूं। कम स्कोर वाले मैच में 10-15 रन की अहमियत भी पता चलती है। सभी ने इस जीत में योगदान दिया। खिलाड़ी ही नहीं, सहयोगी स्टाफ भी।’ | उन्होंने कहा, ‘दो महीने में बहुत कुछ नहीं बदल सकता लेकिन स्टाफ ने काफी मेहनत की। हम अंकतालिका में सबसे नीचे होने पर भी घबराए नहीं। हमने कोशिशें जारी रखीं और जीत की राह पर लौटने की खुशी है।’ सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि गेंदबाजों के प्रयासों को उनके बल्लेबाज भुना नहीं सके। उन्होंने कहा, ‘इस हार का दुख है। गेंदबाजों ने उन्हें कम स्कोर पर रोककर बेहतरीन काम किया लेकिन बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत के बाद हमने लय खो दी।’ वॉर्नर ने कहा, ‘इस मैच को भुलाकर हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा। उसमें नए सिरे से शुरूआत करनी होगी।’
आईपीएल के 13वें सीजन में रविवार को डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) है। पहले दुबई में दोपहर 3:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद शाम 7:30 बजे अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होगी।
सीजन के 44वें मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु का मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई से होगा। बेंगलुरु इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। वहीं, चेन्नई अपने बचे मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी।
मुंबई प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी
इसके बाद शाम को लीग के 45वें मैच में राजस्थान का मुकाबला टॉप पर चल रही मुंबई से होगा। मुंबई के पास भी इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्का करने मौका होगा। वहीं, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए राजस्थान को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
हरे रंग की जर्सी में उतरेगी बेंगलुरु
चेन्नई के खिलाफ मैच में कोहली की टीम अपनी परंपरागत ड्रेस की जगह हरे रंग की जर्सी में उतरेगी। बेंगलुरु हर सीजन में एक मैच हरी जर्सी में खेलती है। टीम ऐसा ग्रीन एंड क्लीन अर्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए करती है।
बेंगलुरु ने चेन्नई को 37 रन से हराया था
दोनों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी 37 रन की जीत दर्ज की थी। दुबई में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 169 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई 8 विकेट पर 132 रन ही बना पाई थी।
चेन्नई-बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु तीसरे और चेन्नई आखिरी स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो बेंगलुरु 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। उसने 10 में से 7 मैच जीते और 3 हारे हैं। वहीं, चेन्नई का आईपीएल के प्ले-ऑफ का सफर लगभग खत्म हो चुका है। 6 पॉइंट्स के साथ वह आखिरी स्थान पर है। चेन्नई ने 11 में से 3 मैच जीते और 8 हारे हैं।
राजस्थान-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मुंबई ने राजस्थान को शिकस्त दी थी
सीजन के 20वें मैच में मुंबई ने राजस्थान को अबु धाबी में 57 रन से हराया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 193 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 136 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
मुंबई पहले और राजस्थान 7वें स्थान पर
मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ नंबर एक पर है। उसने सीजन में 10 में से 7 मैच जीते और 3 हारे हैं। वहीं, राजस्थान 8 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। उसने 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते और 7 हारे हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई और अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दुबई में तापमान 21 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, अबु धाबी में तापमान 23 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। वहीं, अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है। वहीं, अबु धाबी में पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
दुबई में रिकॉर्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
अबु धाबी में रिकॉर्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता, बेंगलुरु का खाता अभी नहीं खुला
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया था।
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे जयादा 59.14% है। सीएसके ने अब तक कुल 176 मैच खेले हैं। 103 मैच जीते हैं और 72 मैच हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, बेंगलुरु का सक्सेस रेट 48.39% है। आरसीबी ने अब तक कुल 191 मैच खेले हैं। 91 मैच जीते हैं और 96 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहा।
मुंबई का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 197 मैच खेले हैं। इसमें उसने 116 मैच जीते और 81 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 58.88% है। वहीं, लीग में राजस्थान का सक्सेस रेट 50.32% है। राजस्थान ने अब तक कुल 158 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 79 जीते और 77 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।
इंडियम प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में 70% से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। फैंस को अब तक एक से बढ़कर एक शानदार कैच देखने को मिले। कुछ कैच ऐसे भी रहे, जिन्होंने पूरे मैच का रुख ही पलट दिया। सीजन के ओपनिंग मैच में फाफ डु प्लेसिस ने एक ही ओवर में दो कैच लेकर मुंबई के खिलाफ चेन्नई को जीत दिलाई थी। वहीं, लोकी फर्ग्यूसन और कीरोन पोलार्ड भी शानदार कैच लेकर मैच पलट चुके हैं।
हम आपको इस सीजन के ऐसे ही टॉप-6 कैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए और हर कोई उनकी तारीफ भी कर रहा है।
1. ओपनिंग मैच में डु प्लेसिस ने सौरभ और हार्दिक के कैच पकड़े
आईपीएल के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की पारी के 15वें ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने दो शानदार कैच लपके। रविंद्र जडेजा की बॉल पर बाउंड्री लाइन पर खड़े डु प्लेसिस ने पहले तो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सौरभ तिवारी का कैच पकड़ा। फिर इसी ओवर की 5वीं गेंद पर हार्दिक पंड्या का कैच लपक कर मुंबई को दोहरा झटका दिया। ये दोनों कैच डु प्लेसिस ने हवा में छलांग लगाकर पकड़े। इन दोनों कैच की बदौलत चेन्नई ने मुंबई को 162 रन के स्कोर पर रोक दिया। चेन्नई ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया था।
##
2. कीरोन पोलार्ड ने बटलर का कैच लिया और मैच पलट दिया
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए 20वें मैच में कीरोन पोलार्ड ने राजस्थान के जोस बटलर का एक शानदार कैच लिया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 42 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। बटलर ने राजस्थान की पारी संभाली और अपनी फिफ्टी पूरी की। पहले ही 5 छक्के जड़ चुके बटलर ने पारी के 14वें ओवर में फिर से एक लंबा शॉट खेला, जिसे पोलार्ड ने कैच में तब्दील कर दिया। पोलार्ड ने हवा में छलांग लगाते हुए बॉल पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, बॉल उनके हाथ से लगकर उछल गई। इसके बाद दूसरी कोशिश में पोलार्ड ने कैच पकड़ लिया। बटलर 44 बॉल पर 70 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही राजस्थान की पूरी टीम लुढ़क गई और 38 रन के अंदर RR ने अपने अंतिम 5 विकेट गंवा दिए। मुंबई ने यह मैच 57 रन से जीत लिया।
3. KKR के लोकी फर्ग्यूसन ने सीजन के अपने पहले मैच में शानदार कैच लिया
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया 35वां मैच टाई होने के बाद फैसला सुपर ओवर में आया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने हैदराबाद के सामने 164 रन का टारगेट रखा। जवाब में हैदराबाद ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए थे। आखिरी दो ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर में केकेआर के शिवम मावी की पहली 5 बॉल पर अब्दुल समद और वॉर्नर ने 12 रन लिए। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर लोकी फर्ग्यूसन ने शानदार कैच लेकर मैच पलट दिया। लोकी ने बाउंड्री पर समद का कैच लिया। हालांकि उनकी स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वे बाउंड्री से टच होने वाले थे, तभी उन्होंने बॉल शुभमन गिल की ओर फेंक दी। शुभमन ने कैच कर समद को आउट किया। यह मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। कोलकाता ने सुपर ओवर में हैदराबाद को मैच हरा दिया।
4. जडेजा और डु प्लेसिस ने सुनील नरेन को भेजा पवेलियन
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए 21वें मैच में रविंद्र जडेजा और फाफ डु प्लेसिस की जुगलबंदी ने शानदार कैच लिया। 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे कोलकाता के सुनील नरेन ने मैच के 11वें ओवर में कर्ण शर्मा की बॉल पर छक्का लगाने की कोशिश की। बाउंड्री लाइन पर तैनात जडेजा ने डाइव मारकर हवा में बॉल पकड़ी। इसके बाद वे फिसलते हुए बाउंड्री से टच होने वाले वाले थे, तभी जडेजा ने बॉल डु प्लेसिस की ओर फेंक दी। डु प्लेसिस ने कैच कर नरेन को पवेलियन भेजा। इसी कैच की बदौलत सीएसके ने कोलकाता को 167 रन के स्कोर पर रोक दिया था।
##
5. मनीष पांडे ने डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच
आईपीएल के 17वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई की पारी के 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर हैदराबाद के मनीष पांडे ने ईशान किशन का एक शानदार कैच पकड़ा। पांडे ने डाइव लगाकर ये कैच लिया। हालांकि, मुंबई ने हैदराबाद को 209 रनों का विशाल टारगेट दिया। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी। मुंबई ने यह मैच 34 रन से जीत लिया।
##
6. चेन्नई के कप्तान धोनी ने डाइव मारकर लपका कैच
चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले गए 21वें मैच में सीएसके के कप्तान और विकेट कीपर धोनी ने केकेआर की पारी के अंतिम ओवर (20वें ओवर) में शिवम मावी का शानदार कैच लपका। उन्होंने ड्वेन ब्रावो के ओवर की 5वीं गेंद पर शिवम मावी (0) को कैच आउट किया। धोनी के पास बॉल काफी स्पीड से आई और पहली कोशिश में वे चूक गए, लेकिन दूसरी कोशिश में उन्होंने दौड़ते हुए डाइव लगाकर कैच लपक लिया। कोलकाता ने सीएसके को इस मैच में 10 रन से हरा दिया था।
2020-21 सीजन के पहले एल क्लासिको में रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 3-1 से हराया। स्पेनिश लीग ला लिगा का यह मुकाबला बार्सिलोना के घरेलू मैदान कैंप नाउ पर खेला गया। मैड्रिड के लिए फेडेरिको वेलवर्दे ने 5वें, रामोस ने पेनल्टी से 63वें और मोड्रिच ने 90वें मिनट में गोल किए। बार्सिलोना के लिए एकमात्र गोल एंसु फेटी ने किया। दोनों क्लब के बीच यह 245वां मुकाबला था। रियल ने 97 और बार्सिलोना ने 96 मैच जीते हैं।
ईपीएल: एस्टन विला को सीजन की पहली हार मिली
इंग्लिश प्रीमियर लीग में लीड्स यूनाइटेड ने एस्टन विला को 3-0 से हराया। लीड्स की ओर से पैट्रिक बेमफोर्ड ने 55वें, 67वें, 74वें मिनट में गोल किए। बेमफोर्ड की प्रीमियर लीग में पहली हैट्रिक है। यह एस्टन की मौजूदा सीजन में पहली हार है। वहीं, मैनचेस्टर सिटी और वेस्ट हैम का मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। वेस्ट हैम के लिए माइकल एंटोनियो ने 18वें और सिटी के लिए फिल फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर पिछले कुछ सालों में काफी चर्चा में रहे हैं। 2018 निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में उनके बल्ले से जूझने की वजह से टीम हार के करीब पहुंच गई थी। विजय के अनुसार इससे निकलने में उन्हें हफ्ते भर का समय लगा था। वे अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनका कॉम्पिटीशन शिवम दुबे और हार्दिक से है। हालांकि, विजय ऐसा नहीं मानते। उनका कहना है कि वे अपना काम करते हैं, दूसरे क्या कर रहे इस पर ध्यान नहीं देते। उनसे बातचीत के कुछ अंश-
विजय शुरुआत से शुरू करते हैं। आपके पिता और भाई क्रिकेट खेलते थे। क्या यहीं से खेल में आपकी दिलचस्पी बढ़ी? आपके हीरो कौन थे?
हां, दोनों क्रिकेट खेलते थे। मैं 5वीं क्लास में स्कूल की एकेडमी से जुड़ गया। फिर जिले के लिए खेला। लगा कि इसे करिअर बना सकते हैं। मेरे हीरो राहुल द्रविड़ थे। मेरे पास एडिलेड टेस्ट में उनकी 233 और 72 रनों की पारी की सीडी भी थी।
मैंने सुना है कि बचपन में आपके छत पर नेट लगे थे। क्या यह सच है?
हां, छत पर नेट्स हैं। मैं वहां काफी प्रैक्टिस करता हूं। मेरे करीबी दोस्त भी साथ खेलते हैं। जब भी हमें ऐसा लगता था कि प्रैक्टिस करना चाहिए, तभी करते हैं।
निदाहास ट्रॉफी से निकलने में आपको कितना समय लगा?
एक हफ्ता लग गया था। सीरीज के बाद घर आ गया। करने के लिए कुछ नहीं था। कई बार आप निकलना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं होता कि कैसे। मेरे साथ भी ऐसा ही था। फिर मुझे समझ आ गया कि ये सब क्रिकेट का हिस्सा है और सभी इससे गुजरते हैं।
आप सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचना को कैसे झेलते हैं?
सबसे अच्छा होता है, इन सब से दूर रहना। लेकिन आप इससे दूर भी रहते हैं तो अपने दोस्तों और परिवार वालों से आपको मैसेज मिल जाता है। फिर भी इसे महत्व देने की जरूरत नहीं है।
आपको वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली, आपके लिए यह कितना बड़ा मौका था। क्या आपने दबाव महसूस किया? फिर चोटिल होकर आप टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
बिल्कुल, यह मेरे लिए बड़ा अवसर था। हमने न्यूजीलैंड दौरा किया था, फिर ऑस्ट्रेलिया की सीरीज थी। मैंने दो मैचों में अच्छी पारी खेली लेकिन रन आउट हो गया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी भी की। फिर वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली। बाहर होना काफी निराशाजनक था। यह काफी मुश्किल भी था, लेकिन ये चीजें आपके हाथ में नहीं होती।
एमएसके प्रसाद ने आपको थ्री डायमेंशनल खिलाड़ी बताया था, जो तीनों विभागों में उपयोगी है। यह बयान आपके लिए कितना बड़ा था?
मैं काफी समय से मेहनत कर रहा हूं और पहचान मिलना काफी महत्वपूर्ण है। मुझे सुनकर काफी खुशी हुई थी। मैंने पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाने के साथ दो विकेट लिए और डीप स्क्वायर लेग पर कैच भी लपका।
आप खुद को बैटिंग ऑलराउंडर मानते हैं या बॉलिंग?
मैं खुद को सिर्फ ऑलराउंडर मानता हूं। आपको हर समय तैयार रहना होता है। जब जरूरत हो गेंदबाजी, जब जरूरत हो बल्लेबाजी। या महत्वपूर्ण स्थानों पर फील्डिंग। मैं खुद को बॉलिंग या बैटिंग ऑलराउंडर नहीं कहता।
टीम में वापसी करने के लिए आप इसपर ध्यान रखते हैं कि शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या क्या कर रहे?
बिल्कुल नहीं। मुझे लगता है कि मैं अलग हूं और इसपर मुझे भरोसा होना चाहिए। मुझे मेहनत करना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि दूसरे क्या कर रहे हैं। अगर मैं अपना काम ठीक से करूं तो चीजें जगह सही रहेंगी। मुझे दूसरों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।
चेन्नई सुपरकिंग्स का इतनी जल्दी बाहर होना आईपीएल 2020 की बड़ी कहानी है। टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इसे कुछ इस तरह से समझा जा सकता है- चेन्नई ने लीग की शुरुआत अच्छी की। पिछले सीजन की रनरअप टीम ने मुंबई को 5 विकेट से हराया। इसके बाद केवल दो मैच जीत सकी है।
लीग में कई टीमें संघर्ष कर रही हैं। लेकिन चेन्नई एकमात्र टीम रही, जिसमें ऊर्जा की कमी दिखी। इस कारण इंडिविजुअल प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ। टीम को तीन जीत रुक-रुक कर मिली। इंडिविजुअल और सामूहिक तौर पर यह टीम का सबसे खराब सीजन रहा। इस कारण तीन बार की विजेता और पांच बार की रनरअप टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी।
टीम के इतने खराब प्रदर्शन के कई कारण है? टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं चली। फील्डिंग ने और झटका दिया। प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमजोर रहा या वे चोटिल हो गए। युवाओं को तैयार नहीं किया गया। टीम को तैयार करने में कई चीजें मायने रखती हैं। इसमें टीम का चयन, खिलाड़ियों के बीच आपसी समझ, रणनीति, कप्तानी, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट का निर्णय शामिल है। इन सबके बारे में विस्तार से बात किए बिना भी चेन्नई के खराब प्रदर्शन को देखा जा सकता है। टीम ने आगे की प्लानिंग नहीं की। एक बढ़ती उम्र वाली टीम आगे एक समस्या बन सकती है।
टीम ने नए टैलेंट को लाने में देरी की। चेन्नई के अधिकतर खिलाड़ी लगातार नहीं खेल रहे हैं। शुरुआत धोनी से होती है। वाटसन, रायडू, ब्रावो और ताहिर भी। कोरोना ने इसे और पेचीदा बना दिया, क्योंकि अधिकतर खिलाड़ी इस दौरान मैदान से दूर रहे। ऐसा सभी टीमों के साथ था। लेकिन सबसे ज्यादा चोट चेन्नई को लगी। रैना और हरभजन की अनुपस्थिति ने भी नुकसान पहुंचाया। उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया। मौजूदा सीजन में जडेजा, कर्ण शर्मा और चावला की तिकड़ी 14 विकेट ही ले सकी। बल्लेबाजी में वाटसन और रायडू ने कुछ अच्छी पारी खेली, लेकिन वे लगातार ऐसा नहीं कर सके। इसके अलावा यह पहला सीजन रहा जिसमें धोनी की एक या दो शानदार पारी नहीं देखने को मिली। चेन्नई का इतिहास शानदार रहा है। अगला सीजन मार्च में शुरू होगा। ऐसे में चेन्नई का वर्जन 2.0 पहले के वर्जन 1.0 की तरह मजबूत हो सकता है।
कोविड का असर क्रिकेट पर भी पड़ रहा है। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की सैलरी कट हुई और अब इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी सैलरी में 15 फीसदी कटौती के लिए तैयार हैं। इसका असर अब भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी पड़ सकता है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई में इस पर चर्चा शुरू हो गई है कि सैलरी कट का क्या मॉडल होना चाहिए।
भारत की बात करें तो अभी तक डोमेस्टिक क्रिकेट का भी कैलेंडर नहीं आया है। एक जनवरी से घरेलू क्रिकेट शुरू करने की बात की गई है। बिना दर्शकों के आईपीएल होने से भी टिकट से होने वाला रेवेन्यू खत्म हो गया है। हर टीम को स्टेडियम में दर्शक ना होने से 15-20 करोड़ रुपए घाटा हो रहा है। मर्चेन्डाइज से आय भी नहीं है।
1. खर्च बढ़ रहा है, कमाई घट रही है
कोरोना के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को 950 करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका है। बायो सेक्योर मैदानों का इंतजाम, खिलाड़ियों की चार्टर्ड फ्लाइट, टीमों के क्वारेंटाइन की व्यवस्था आदि में बोर्ड का खर्च बढ़ गया है। टिकट से कमाई घटने के साथ-साथ राष्ट्रीय टीमों के स्पॉन्सर भी कम हुए हैं।
2. घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों पर असर
कोविड के कारण घरेलू क्रिकेट बंद है। हालांकि बीसीसीआई जनवरी में कुछ बदलाव के साथ रणजी कराने की तैयारी में है। लेकिन 38 टीमों का चार दिन का मैच खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। दूसरे घरेलू मैच या टूर्नामेंट न होने से नए और अनुभवहीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
3. उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए मौके भी घटेंगे
द्वितीय विश्व युद्ध के कारण बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के कॅरिअर खराब हो गए थे। इस बार टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप आगे बढ़ गया है। मौजूदा चैंपियन वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल 41 साल से ज्यादा की उम्र के हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो उम्र के कारण अगले साल तक अनफिट हो सकते हैं।
शारजाहचेन्नै सुपर किंग्स () के टूर्नमेंट में खराब प्रदर्शन से कप्तान एमएस धोनी ही नहीं, कोच कोच स्टीफन फ्लेमिंग () भी निराश हैं। उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों मिली 10 विकेट की हार के बाद टीम में काफी निराशा है लेकिन टीम इस सीजन में जिस तरह खेली है, उससे वह तालिका में सबसे नीचे रहने की ही हकदार है। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल-13 में तीन बार की विजेता चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को 10 विकेट से हरा दिया। यह चेन्नै की आईपीएल इतिहास में पहली 10 विकेट से हार है। फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा कि मुंबई इंडियंस से मिली हार पूरे सीजन का लक्षण था जोकि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि चेन्नै अंक तालिका में सबसे नीचे रहने के ही हकदार है। फ्लेमिंग ने कहा, 'यह एक बेहद निराशाजनक और हैरान करने वाला सीजन है। बहुत सारी चीजें करने की कोशिश की गई थी लेकिन हम एकजुट होकर सही प्रदर्शन नहीं कर सके।' उन्होंने कहा, 'सीजन की शुरूआत से पहले एक खिलाड़ी को खोना, एक से अधिक ओवर होना या कई विकेट गंवाना। यह एक टीम से हो सकता है। हमारे पास व्यक्तिगत संख्या नहीं है और इसलिए अंक तालिका में हमारा स्थान शायद सही है।' चेन्नै ने पहले छह ओवर के पॉवरप्ले में 24 रन पर पांच विकेट गंवा दिए, जोकि आईपीएल इतिहास में उसने पहली बार पॉवरप्ले में पांच विकेट गंवाए हैं। कोच ने कहा, 'ये अब तक का सबसे खराब पावरप्ले था। इतनी जल्दी विकेट गंवाने से मैच हमारे लिए पावरप्ले में ही खत्म हो गया था। इस तरह की बल्लेबाजी देखना काफी कठिन था। हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी थे जिनके पास खुद को साबित करने का मौका था लेकिन वो काम नहीं आया।' चेन्नै के लिए आईपीएल का 13वां सीजन काफी निशाराजनक रहा है। टीम 11 में से केवल तीन मैच ही जीत सकी है और अब वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
अबू धाबी शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स युवा बल्लेबाज को पारी की शुरुआत करने भेजा। राणा ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और दमदार पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 53 गेंद पर 81 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। राणा ने अपनी बल्लेबाजी में कलात्मकता और आक्रामकता का भरपूर प्रदर्शन किया। उनकी पारी के दम पर कोलकाता ने छह विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया। उन्होंने सुनील नरेन और कप्तान इयॉन मॉर्गन के साथ मिलकर केकेआर को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। राणा ने चौथे विकेट के लिए सुनील नरेन के साथ मिलकर 59 गेंद पर 115 रन की साझेदारी की। नरेन 64 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने। नरेन ने 32 गेंद पर छह चौके और चार छक्के लगाए। दोनों ने मिलकर कोलकाता को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। मैदान पर राणा ने अपने खेल के साथ-साथ भावनाओं का भी प्रदर्शन किया। राणा ने 35 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद एक जर्सी निकाली जिस पर नंबर 63 लिखा हुआ था। राणा ने अपना यह शानदार अर्धशतक पूरा करने के बाद केकेआर की जर्सी निकाली जिस पर 63 नंबर और सुरेंदर नाम लिखा हुआ था। इस नाम का कोई खिलाड़ी केकेआर में नहीं है। दरअसल, सुरेंदर असल में नीतीश राणा के के ससुर थे जिनका कल (शुक्रवार) को निधन हो गया था। आईपीएल ने राणा की हाफ सेंचुरी का वीडियो भी पोस्ट किया। कोलकाता की टीम इस समय आईपीएल में चौथे पायदान पर है वहीं दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर है। कोलकाता ने अभी तक 10 में से 5 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। उसके 10 अंक हैं वहीं दिल्ली की टीम ने 10 में से 7 मैच जीते हैं और वह 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। कोलकाता अगर यह मैच जीतती है तो वह टॉप चार में बनी रहेगी वहीं अगर दिल्ली जीतती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।
दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11 में से आठ मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद टूर्नमेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी (सीएसके) की कोशिश रविवार को (आरसीबी) के खिलाफ जीत दर्ज कर सम्मान हासिल करने की होगी। सीएसके के नाम 11 मैचों में छह अंक है और टीम अपने तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीत कर प्लेऑफ में अगर-मगर के फेर के साथ पहुंच सकती है। इसके लिए दूसरी टीमों के नतीजे भी उसके मुताबिक होने चाहिए। आईपीएल की तीन बार की चैंपियन मौजूदा सत्र में हर विभागों में संघर्ष कर रही है। युवा खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं जताने के लिए टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना भी हुई। सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ युवा रितुराज गायकवाड़ और नारायण जगदीशन को अंतिम 11 में शामिल किया, लेकिन दोनों बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गए। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सैम करन के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। पढ़ें- ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे सीएसके पावरप्ले पांच विकेट पर सिर्फ 21 रन बना सका। टीम के गेंदबाज भी कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और उसे पहली बार 10 विकेट की हार का सामना करना पड़ा। सैम करन ने टूर्नमेंट के 11 मैचों में 173 रन और 10 विकेट लिए है। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सका। अंक तालिका में आखिरी पायदान पर काबिज सीएसके को विराट कोहली की टीम से एक और कड़ी चुनौती मिलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। पहले और दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ल कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के नाम भी इतने ही अंक है। आरसीबी की कोशिश इस मैच में दो अंक हासिल करने के अलावा नेट रनरेट सुधारने पर होगी, जिससे टीम को प्लेऑफ में फायदा हो सके। कोहली की टोली राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ लगतार दो जीत दर्जकर शानदार लय में है। राजस्थान के खिलाफ एबी डि विलियर्स ने अपने बूते टीम को जीत दिलायी तो वही केकेआर के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने मेडन ओवर में दो विकेट चटकाए जिससे टीम ने दो बार की चैंपियन को आठ विकेट से हराया। क्रिस मौरिस, इसुरु उदाना और नवदीप सैनी की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के अलावा वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनरों की मौजूदगी टूर्नमेंट में काफी असरदार साबित हुई है। डि विलियर्स के अलावा कोहली और युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी शानदार लय में है। इस सत्र में दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को 37 रन से हराया था। टीमें...चेन्नै सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रितुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा। नोट- मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद साढे तीन बजे से खेला जाएगा।
अबु धाबीगत चैंपियन (MI) रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में (RR) के खिलाफ अपने दबदबे भरे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी, हालांकि उसके लिए कप्तान रोहित शर्मा की फिटेनस चिंता का विषय बनी होगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को टूर्नमेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी होगा। चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ 10 विकेट की जीत से मुंबई ने फॉर्म में वापसी की जबकि इससे पिछले मैच में वह किंग्स इलेवन पंजाब से सुपर ओवर में हार गयी थी। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ में पहुंचने की ओर है लेकिन राजस्थान के लिए यह मैच काफी अहम है जो सातवें स्थान पर है और एक और हार उसे बाहर होने के करीब पहुंचा देगी। लेकिन सवाल यही होगा कि रोहित रविवार को इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ मैच नहीं खेले थे। रोहित की अनुपस्थिति हालांकि शुक्रवार को महसूस नहीं की गई, क्योंकि युवा ईशान किशन (261 रन) ने चेन्नै सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर नाबाद 68 रन बनाए। ऐसा ही क्विंटन डि कॉक (368 रन) ने भी किया जिन्होंने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए नाबाद 46 रन बनाए। अगर रोहित रविवार को उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो ये दोनों फिर से पारी का आगाज करेंगे। मुंबई का मध्यक्रम भी रन जुटा रहा है, चाहे वह सूर्यकुमार यादव (243 रन) हों, हार्दिक पंड्या (164 रन) हों, वेस्टइंडीज के विस्फोटकर ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (208 रन) या फिर क्रुणाल पंड्या (82 रन) हों। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी की वजह से पंड्या बंधु और पोलार्ड किसी भी प्रतिद्वंद्वी के लिए खतरा हैं। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, विशेषकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह, जो शुरू के साथ डेथ ओवरों में भी खतरनाक हैं। दोनों ने मिलकर 33 विकेट चटकाए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई नाथन कूल्टर नाइल (दो विकेट) ने इन दोनों का बखूबी साथ दिया है। स्पिनर क्रुणाल (पांच विकेट) और राहुल चाहर (13 विकेट) भी मध्य के ओवरों में काफी आक्रामक रहे हैं जिन्होंने रनों की रफ्तार रोकने के अलावा विकेट भी चटकाए हैं। राजस्थान के लिए सबसे बड़ी चिंता शीर्ष क्रम का अच्छा नहीं करना और कप्तान स्टीव स्मिथ की फॉर्म हैं जिन्होंने 11 मैचों में 265 रन बनाए हैं। पूरे सत्र में राजस्थान ने शीर्ष क्रम में लगातार बदलाव किए हैं जिसका उन्हें काफी नुकसान हुआ। टीम में बेन स्टोक्स (110 रन), संजू सैमसन (272 रन) और जोस बटलर (271 रन) जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन तीनों एक साथ प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। टीम प्रबंधन इन तीनों से रविवार को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए होगा। हरफनमौला राहुल तेवतिया (224 रन और सात विकेट) ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया है। टीम के युवा खिलाड़ी अच्छी शुरुआत कर रहे हैं लेकिन उन्हें इसे बड़ी पारियों में तब्दील करना होगा और अगर सीनियर फिर विफल हो जाते हैं तो उन्हें जिम्मेदारी उठानी होगी। गेंदबाजी में भी निरंतरता की कमी है। केवल जोफ्रा आर्चर (15 विकेट) ही अपनी रफ्तार से प्रभावी रहे हैं लेकिन उन्हें कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट और अंकित राजपूत का साथ नहीं मिला जिनके मिलाकर 12 विकेट हैं। स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 11 मैचों में 343 रन लुटाए हैं। त्यागी ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 42 रन दिए थे, उनकी जगह वरुण आरोन को खिलाया जा सकता है। स्टोक्स भी बतौर गेंदबाज प्रभावी नहीं रहे, उन्होंने अभी तक एक भी विकेट नहीं झटका है। राजस्थान रॉयल्स के कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने कहा कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पायी और इसके प्ले ऑफ में पहुंचने का मौका भी खत्म हो रहा है। उन्होंने स्वीकार किया, ‘हमारा भाग्य भी अब शायद अन्य टीमों के हाथों में है। हमारे लिए अब यही चीज बची है कि हमें खुद पर भरोसा रखना होगा और हमारी चुनौती सात मैचों में जीत दर्ज करना होगी और हम इसे हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे।’ टीमें इस प्रकार हैं...मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडेया, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल , अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर। नोट- मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
लंदनइंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने विराट कोहली को सभी प्ररूपों का ‘संपूर्ण बल्लेबाज’ मानते हुए कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में रनों का पीछा करने की उनकी क्षमता ‘असाधारण’ है। मौजूदा समय में व्यापक रूप यह माना जाता है कि कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और रूट वर्तमान में विश्व टेस्ट क्रिकेट में अग्रणी बल्लेबाज हैं। रूट ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘विराट संभवत: तीनों प्रारूपों में से सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं। सीमित ओवरों के प्रारूप में रनों का पीछा करते समय पारी को गति देने और आखिर तक आउट नहीं होने के मामले में वह असाधारण है।’ उन्होंने कहा, ‘वह संपूर्ण खिलाड़ी की तरह खेलते हैं, आप यह नहीं कह सकते कि वह तेज या स्पिन के गेंदबाजी के खिलाफ असरदार नहीं है।’ इंग्लैंड दौरे पर 2014 में विफल रहने के बाद कोहली ने 2018 में शानदार वापसी करते हुए सभी प्रारूपों में 894 रन बनाए थे। रूट ने कहा, ‘वह इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर संघर्ष कर रहे थे लेकिन वापसी करने पर उन्होंने काफी रन बनाए। उन्होंने दुनिया के हर हिस्से में रन बनाये है। भारतीय टीम का पूरा भार उनके कंधे पर है। इस 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह दूसरे खिलाड़ियों से खुद की तुलना नहीं करना चाहते है लेकिन इन तीनों के खेलने के तरीके पर नजर रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कोहली, विलियमसन या स्मिथ से खुद की तुलना नहीं करता हूं। लेकिन मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं कि हर प्रारूप में वह किस तरह से पारी को आगे बढ़ते हैं।’
अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शनिवार को शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेला जा रहा है। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने दो-दो बदलाव किए हैं। दिल्ली की टीम ने पृथ्वी साव के स्थान पर अजिंक्य रहाणे और डेनियल सैम्स के स्थान पर एनरिच नॉर्त्जे को शामिल किया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कमलेश नागरकोटी और सुनील नरेन को जगह मिली है और कुलदीप यादव और टॉम बैंटन बाहर हुए हैं। प्लेइंग इलेवन कोलकाता नाइट राइडर्स शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती दिल्ली कैपिटल्स शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे, एनचिर नॉर्त्जे यह मैच काफी अहम है क्योंकि कोलकाता यूं तो नंबर चार पर है लेकिन उसके पीछे बाकी टीमें काफी अच्छा खेल रही हैं और ऐसे में दो बार की चैंपियन टीम पर दबाव जाहिर रूप से बढ़ रहा है। केकेआर को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम सिर्फ 84 रन ही बना सकी। हालांकि टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम ने मैच के बाद कहा था कि प्लेऑफ में जाना अब भी टीम के हाथ में है। यानी टीम अपने प्रदर्शन के दम पर अंतिम चार में जगह बना सकती है। कोलकाता को अभी चार मैच और खेलने हैं। और प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए उसकी जंग फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चल रही है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। शिखर धवन के अलावा उसका कोई दूसरा बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया था। ऐसे में टीम धवन की सेंचुरी की बावजूद बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई थी। धवन ने लगातार दो शतक लगाए हैं। लगातार चार मैच में बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने 50+ का स्कोर बनाया है। समस्या दूसरे छोर पर है जहां साव कुछ मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। धवन को अब साथ की जरूरत है। दिल्ली की टीम की कोशिश यह मैच जीतकर एक बार फिर टेबल में टॉप पर पहुंचने की होगी।
शारजाह (CSK) के मुख्य कोच ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 विकेट से मैच गवांने पर कहा कि उनकी टीम के लिए पावरप्ले ‘काफी बुरा’ रहा जिसमें उनकी टीम में बहुत ज्यादा विकेट खो दिये थे। इस मैच में सीएसके की टीम पावरप्ले में पांच विकेट पर महज 21 रन बना सकी थी। सैम करन ने हालांकि 47 गेंद में 52 रन की पारी खेल कर टीम को नौ विकेट पर 114 रन तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस के महज 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 116 रन बनाकर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। फ्लेमिंग ने मैच के बाद शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम वास्तव में बहुत स्तब्ध हो गये थे। इतनी जल्दी विकेट खोने के मामले में यह बहुत बुरा पावरप्ले था । हमारे लिए मैच लगभग पावरप्ले में ही खत्म हो गया था। जाहिर है, हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी थे जिनके पास एक अवसर था लेकिन इससे फायदा नहीं हुआ।’ सीएसके ने टूर्नामेंट में पहली बार साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर को अंतिम 11 में शामिल किया था और फ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें टीम में जगह देने के लिए शेन वाटसन की जगह रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया। उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना यह थी कि कुछ रन बनाकर गेंदबाजी से मैच पर पकड़ बनाई जाए क्योंकि हमारे पांच अच्छे विदेशी गेंदबाज थे।’ न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज सैम करन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘वह (करन) सबकुछ अच्छा कर रहा है। उन्होंने हर मौके का फायदा उठाया है। उसका प्रदर्शन असाधरण था। मुंबई के कप्तान कायरन पोलार्ड ने कहा कि उन्होंने ट्रेन्ट बोल्ट (18 रन पर चार विकेट) की गेंदबाजी देखने के बाद जसप्रीत बुमराह (25 रन पर दो विकेट) को लगाने का फैसला किया। वेस्टइंडीज के इस हरफनमौला ने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि गेंदबाजों ने मैदान में उतर कर योजनाओं को अंजाम दिया। हम चाहते थे कि गेंदबाज मैदान में उतर कर इकाई के रूप में जल्दी लय हासिल करे और उन्होंने ऐसा ही किया।’ उन्होंने कहा, ‘दो मुख्य गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी शुरू करते समय हमने बुमराह के बारे में नहीं सोचा था लेकिन बोल्ट की गेंदबाजी और जल्दी विकेट लेने को देखकर हमने उन्हें आजमाने का फैसला किया और यह सफल रहा।’ इस जीत के साथ ही चार बार की चैम्पियन टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
आईपीएल -13 में शुक्रवार की रात को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की आईपीएल में 11 मैचों में यह आठवीं हार है। हार के साथ ही चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी है। मैच के बाद धोनी ने अपनी जर्सी नंबर-7 मुंबई के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को गिफ्ट की। आईपीएल के ट्विटर हैंडल से इसके फोटो शेयर किया गया। जिसके बाद फैन्स में यह चर्चा शुरु हो गई की कहीं धोनी का यह आखिरी आईपीएल तो नहीं है। इससे पहले धोनी ने राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद जोस बटलर को भी अपनी जर्सी भेंट की थी।
धोनी विपक्षी खिलाड़ियों को जर्सी भेंट कर रहे हैं कही रिटायरमेंट तो नहीं ले रहे हैं?
##
धोनी को इस तरह से क्रिकेट छोड़ते नहीं देखता चाहता हूं। वह भारत के महानतम क्रिकेटर हैं
##
पिछले मैच में धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को भी अपनी जर्सी भेंट की थी।
##
चेन्नई तीन बार की चैम्पियन
चेन्नई तीन बार की चैम्पियन है। वह आईपीएल के शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे हैं। चेन्नई पिछले साल की विजेता टीम भी है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में नहीं जा पाएगी।
इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से धोनी ने लिया था सन्यास
धोनी ने आईपीएल से पहले इसी साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट कर सन्यास का ऐलान किया था। धोनी ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
इस सीजन में नहीं चला धोनी का बल्ला
इस सीजन में धोनी का बल्ला नहीं चला है। धोनी ने 11 मैचों में 180 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल के 201 मैचों में 41.17 की औसत से 4612 रन बनाए हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन का 42वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, दिल्ली इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
दिल्ली ने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 18 रन से हराया था
सीजन में पिछली बार दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह में 4 विकेट पर 224 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता 8 विकेट पर 210 रन ही बना पाई थी।
पॉइंट्स टेबल में दिल्ली दूसरे और कोलकाता चौथे स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो दिल्ली 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। उसने 10 मैच में 7 जीते हैं। वहीं, कोलकाता 10 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। उसने 10 में 5 मैच जीते और 5 हारे हैं।
कोलकाता हारी, तो पंजाब-हैदराबाद को फायदा
किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के नजरिए से देखें, तो कोलकाता की हार से सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं दो टीमों का होगा। अगर कोलकाता इस मैच में जीत दर्ज करती है, तो प्ले-ऑफ की चौथी टीम की रेस में वह सबसे आगे हो जाएगी।
धवन-अय्यर दिल्ली के टॉप स्कोरर
दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर शिखर धवन ने बनाए हैं। धवन ने सीजन में अब तक 465 रन बनाए है। पिछली 4 पारियों में धवन ने 69, 57, 101 और 106 रन बनाए हैं। यहीं नहीं वे इन पारियों में नाबाद भी रहे हैं। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर 335 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
रबाडा सीजन के टॉप विकेट-टेकर
दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 21 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं। उनके बाद एनरिच नोर्तजे 12 विकेट साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
शुभमन गिल कोलकाता के टॉप स्कोरर
केकेआर के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 312 रन बनाए हैं। इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन 278 का नंबर आता है। मॉर्गन को बीच टूर्नामेंट ही टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
कोलकाता का कोई बॉलर टॉप-20 में नहीं
कोलकाता को कोई बॉलर विकेट लेने के मामले में टॉप-20 में भी नहीं है। शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 7-7 विकेट लिए हैं। आंद्रे रसेल ने 6 और सुनील नरेन ने 5 विकेट लिए हैं।
कोलकाता-दिल्ली सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, कोलकाता 2 बार चैम्पियन बनी
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, कोलकाता दो बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी हैं।
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
लीग में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.12% है। कोलकाता ने कुल 188 मैच खेले हैं, जिसमें 97 में उसे जीत मिली और 91 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 45.13% है। दिल्ली ने कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें 84 में उसे जीत मिली और 102 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।