![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78099762/photo-78099762.jpg)
Sunday, September 13, 2020
देखें, क्रिस वॉक्स की गेंद पर एरॉन फिंच ऐसे हुए बोल्ड, यहीं से बदला मैच September 13, 2020 at 07:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78099762/photo-78099762.jpg)
हैपी बर्थडे: दो देशों के लिए टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज September 13, 2020 at 07:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78099399/photo-78099399.jpg)
मार्सेल ने 11 साल बाद डिफेंडिंग चैम्पियन पीएसजी को हराया, दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई के बाद नेमार समेत 5 खिलाड़ियों को रेड कार्ड September 13, 2020 at 07:09PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/14/neymar-final_1600060033.png)
कोरोना से ठीक होने के बाद पीएसजी के स्ट्राइकर नेमार की मैदान पर वापसी अच्छी नहीं रही। मार्सेल के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में विरोधी खिलाड़ी अलवारो गोंजालेज को थप्पड़ मारने के कारण उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। हालांकि, उन्होंने गोंजालेज पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया। लेकिन रैफरी ने वीडियो रिव्यू के बाद उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया।
इससे गुस्साए नेमार ने मैच के बाद ट्वीट किया कि मुझे बस इस बात का पछतावा है कि मैंने गोंजालेज को चेहरे पर क्यों नहीं थप्पड़ मारा। पीएसजी के कोच थॉमस तुशेल ने कहा कि नेमार ने मुझे बताया था कि विरोधी टीम ने खिलाड़ी ने मेरे खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की। वहीं, मार्सेल के कोच आंद्रे विलास ने कहा कि फुटबॉल में नस्लभेद की कोई जगह नहीं है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के बीच विवाद की यह वजह नहीं है।
यह है पूरा विवाद
दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में मार्सेल के दारियो बेनेडेट्टो और लियांड्रो पेरेडेस के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान नेमार ने मार्सेल के डिफेंडर अलवारो गोंजालेज को थप्पड़ मार दिया। उसी दौरान पीएसजी के लयविन कुरजावा और जॉर्डन अवामी के बीच भी धक्कामुक्की शुरू हो गई। देखते-देखते दोनों टीमें इसमें शामिल हो गईं। इसके बाद रैफरी जेरोम ब्रिसर्ड ने जैसे-तैसे विवाद को शांत कराया और पीएसजी के तीन खिलाड़ियों नेमार, कुरजावा और पेरेडस को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया।
90 मिनट के खेल में 36 फाउल हुए
इसके अलावा रैफरी ने मार्सेल के भी दो खिलाड़ियों को यही सजा दी। अंतिम कुछ मिनटों में पीएसजी 8, तो मार्सेल 9 खिलाड़ियों के साथ खेली। 90 मिनट के खेल में 36 फाउल हुए और 12 खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखाए गए।
मार्सेल की पीएसजी पर 20 मैच में पहली जीत
मार्सेल ने यह मैच 1-0 से जीता। टीम के लिए इकलौता गोल फ्लोरियन थोविन ने किया। मार्सेल की बीते एक दशक में पीएसजी के खिलाफ 20 मैच में यह पहली जीत है। पीएसजी के लिए फ्रेंच लीग-1 के इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पिछले महीने चैम्पियंस लीग के फाइनल में बार्यन म्यूनिख से हारने के बाद पीएसजी लीग के दो शुरुआती मैच गंवा चुकी है। 1978-79 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब टीम बिना गोल किए दो मैच हारी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/14/neymar-final_1600060033.png)
भारत-चीन तकरार का बैडमिंटन पर असर, खिलाड़ियों को नहीं मिल रही शटल्स September 13, 2020 at 06:36PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78099026/photo-78099026.jpg)
आरसीबी के गेंदबाजों की यॉर्कर बॉल फेंकने की काबिलियत से कप्तान कोहली खुश, ट्रेनिंग सेशन में मैदान पर कूदने लगे September 13, 2020 at 05:31PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/14/virat-final_1600054117.png)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आक्रामक खेल के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन कई मौकों पर दुनिया के सामने उनका मजाकिया अंदाज भी सामने आया है। ऐसा ही एक वीडियो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शेयर किया है। इसमें कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आए। यह वीडियो टीम के प्रैक्टिस सेशन का है।
इसमें आरसीबी के बॉलिंग कोच एडम ग्रिफिथ ने गेंदबाजों के लिए फन बॉलिंग चैलेंज रखा था। गेंदबाजों को यॉर्कर बॉल फेंकनी थी। हर गेंदबाज को 10-10 गेंद फेंकनी थी। अपने गेंदबाजों की यॉर्कर फेंकने की काबिलियत देखकर कप्तान कोहली भी खुशी के मारे मैदान पर कूदने लगे। यह वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वे यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाजों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
कोहली के साथ युजवेंद्र चहल, एबी डीविलियर्स और तमाम खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और वे कप्तान के साथ मस्ती करते नजर आए।
कोहली टीम की तैयारियों से खुश
कोहली टीम की आईपीएल की तैयारियों को लेकर खुश हैं। उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि 5 महीने के ब्रेक के बाद जब यूएई में हमने ट्रेनिंग शुरू की, तो शुरू में परेशानी हुई। लेकिन अब टीम लय हासिल करने के करीब है। महीनों बाद जब प्रैक्टिस में थ्रो फेंके, तो कंधों में थोड़ा दर्द और खिंचाव हो रहा था। लेकिन ट्रेनिंग करते-करते मांसपेशियां पहले की तरह काम करने लगीं और अब हर खिलाड़ी बेहतर महसूस कर रहा है।
हमने खिलाड़ियों को पूरा वक्त दिया: विराट
उन्होंने आगे कहा कि हम संतुलित तरीके से आगे बढ़े हैं। हम 6 दिनों में छह सेशन नहीं करना चाहते थे। हमने खिलाड़ियों को पूरा समय दिया और अगले कुछ ट्रेनिंग सेशन में भी ऐसा ही करेंगे। कोहली ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले बिलकुल फिट और शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।
कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए 177 मैच में 5412 रन बनाए हैं। वे किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 2016 में 973 रन बनाए थे। तब आऱसीबी के कप्तान ने 4 शतक भी लगाए थे। इस सीजन में आरसीबी का पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/14/virat-final_1600054117.png)
2016 के चैम्पियन लीस्टर सिटी ने जीत से शुरुआत की, वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराया; वार्डी 5 साल बाद अवे मैच में पेनल्टी पर दो गोल करने वाले पहले खिलाड़ी September 13, 2020 at 04:25PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/14/vardy-final_1600050289.png)
इंग्लैंड की फुटबॉल लीग ‘प्रीमियर लीग’ का नया सीजन शनिवार से शुरू हो गया। 2016 के चैंपियन लीस्टर सिटी ने जीत के साथ शुरुआत की। उसने वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराया। उसकी ओर से टिमोथी केसेटने ने 56वें और जैमी वार्डी ने 74वें मिनट और 84वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किए। वार्डी अवे मैच में दो पेनल्टी पर गोल करने वाले दिसंबर 2015 के बाद पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, लीस्टर के रियाद मेहरेज ने एवर्टन के खिलाफ ऐसा किया था।
इससे पहले, डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल ने लीड्स यूनाइटेड को 4-3 से हराया। लिवरपूल की ओर से मो. सालाह ने चौथे मिनट में पेनल्टी पर, 33वें मिनट और 88वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किए। उनके अलावा वर्जिल वान डिक ने 20वें मिनट मेंं गोल किया।
सालाह ने लगातार चौथे सीजन में ओपनिंग मैच में गोल किया। वे ऐसा करने वाले लिवरपूल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लिवरपूल घरेलू मैदान पर 60 मैच से हारा नहीं है। उसने 49 मैच जीते, जबकि 11 ड्रॉ खेले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/14/vardy-final_1600050289.png)
US Open 2020: ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम बने चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में ज्वेरेव को हराया September 13, 2020 at 03:10PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78097146/photo-78097146.jpg)
ENG vs AUS 2nd ODI LIVE Score: इंग्लैंड ने जीता टॉस, लिया बैटिंग का फैसला September 13, 2020 at 01:42AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78089929/photo-78089929.jpg)
सहवाग की कॉमेंट्री का वीडियो, बताया- उम्र में धोखाधड़ी क्यों करते हैं खिलाड़ी September 12, 2020 at 11:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78088795/photo-78088795.jpg)
बिलिंग्स बोले, स्टोक्स की वापसी के बाद टीम में अपनी जगह बचाना मुश्किल September 12, 2020 at 11:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78087874/photo-78087874.jpg)
IPL से भारत-ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा 'चैलेंजिंग' अभ्यास का मौका: इयान चैपल September 12, 2020 at 11:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78088360/photo-78088360.jpg)
विराट कोहली ने फैन्स से 'करियर' पर पूछा सवाल, बोले- जवाब यहां दीजिए September 12, 2020 at 10:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78088127/photo-78088127.jpg)
देखिए, कैसे शेन वॉर्न ने फेंकी थी असाधारण 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' September 12, 2020 at 10:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78088071/photo-78088071.jpg)
स्पॉट फिक्सिंग बैन खत्म होने के बाद श्रीसंत बोले, अब मैं आजाद September 12, 2020 at 10:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78087829/photo-78087829.jpg)
हैपी बर्थडे शेन वॉर्न: इंटरनैशनल क्रिकेट में अपनी फिरकी में फंसाए 1001 शिकार September 12, 2020 at 09:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078087180/photo-78087180.jpg)
'किंग ऑफ स्पिन' शेन वॉर्न (Shane Warne) का आज 47वां जन्मदिन है। 13 सितंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में इस दिग्गज का जन्म हुआ था। इस मौके पर जानिए उनके करियर की खास बातें..
![हैपी बर्थडे शेन वॉर्न: इंटरनैशनल क्रिकेट में अपनी फिरकी में फंसाए 1001 शिकार हैपी बर्थडे शेन वॉर्न: इंटरनैशनल क्रिकेट में अपनी फिरकी में फंसाए 1001 शिकार](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78087180,width-255,resizemode-4/78087180.jpg)
महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज ने लेग स्पिन गेंदबाजी की परिभाषा नए सिरे से लिखी। वॉर्न के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें...
टेस्ट में सबसे पहले छुआ 700 विकेट का मुकाम
![टेस्ट में सबसे पहले छुआ 700 विकेट का मुकाम टेस्ट में सबसे पहले छुआ 700 विकेट का मुकाम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78087196,width-255,resizemode-4/78087196.jpg)
टेस्ट क्रिकेट में 700 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले वॉर्न पहले गेंदबाज थे। इस क्लब में आज तक सिर्फ 2 ही गेंदबाज (वॉर्न के अलावा मुरलीधरन) शामिल हैं।
सर्वाधिक टेस्ट विकेट- नंबर 2 पर हैं वॉर्न
![सर्वाधिक टेस्ट विकेट- नंबर 2 पर हैं वॉर्न सर्वाधिक टेस्ट विकेट- नंबर 2 पर हैं वॉर्न](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78087237,width-255,resizemode-4/78087237.jpg)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात हो तो शेन वॉर्न (708 विकेट) यहां दूसरे नंबर पर हैं। वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) से पीछे हैं।
टेस्ट में 37 बार झटके 5 विकेट
![टेस्ट में 37 बार झटके 5 विकेट टेस्ट में 37 बार झटके 5 विकेट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78087199,width-255,resizemode-4/78087199.jpg)
इस दिग्गज लेग स्पिनर ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले। उनका बेस्ट रहा 71 रन देकर आठ विकेट। एक टेस्ट पारी में उन्होंने 37 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए। टेस्ट मैच में 10 बार 10 विकेट या उससे ज्यादा वॉर्न के नाम रहे।
भारत के खिलाफ डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ करियर किया खत्म
![भारत के खिलाफ डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ करियर किया खत्म भारत के खिलाफ डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ करियर किया खत्म](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78087200,width-255,resizemode-4/78087200.jpg)
वॉर्न ने 1992 में सिडनी के मैदान पर भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। इंग्लैंड में 2006-07 की एशेज सीरीज में उन्होंने अपने करियर का 145वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास की घोषणा कर दी।
वनडे में झटके 293 विकेट
![वनडे में झटके 293 विकेट वनडे में झटके 293 विकेट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78087244,width-255,resizemode-4/78087244.jpg)
जहां तक वनडे क्रिकेट की बात है तो वॉर्न के नाम 194 मैचों में कुल 293 विकेट हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन पर 5 विकेट है। वनडे इंटरनैशनल में उन्होंने बस एक ही बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए। इस तरह टेस्ट और वनडे में मिलाकर उन्होंने कुल (708+293) 1001 विकेट अपने नाम किए।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 1300 से ज्यादा विकेट
![फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 1300 से ज्यादा विकेट फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 1300 से ज्यादा विकेट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78087256,width-255,resizemode-4/78087256.jpg)
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शेन वॉर्न का रेकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कुल 301 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 1319 विकेट लिए। इसमें 69 बार पारी में पांच विकेट और 12 बार मैच में 10 विकेट शामिल हैं।
IPL का पहला खिताब जीतने वाले कप्तान भी हैं शेन वॉर्न
![IPL का पहला खिताब जीतने वाले कप्तान भी हैं शेन वॉर्न IPL का पहला खिताब जीतने वाले कप्तान भी हैं शेन वॉर्न](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78087236,width-255,resizemode-4/78087236.jpg)
शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी और कोचिंग में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) को चैंपियन बनाया था। क्रिकेट करियर की समाप्ति के बाद वॉर्न ने बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी अलग पहचान बनाई है।
सिमन केलन से की शादी, 10 साल बाद तलाक
![सिमन केलन से की शादी, 10 साल बाद तलाक सिमन केलन से की शादी, 10 साल बाद तलाक](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78087235,width-255,resizemode-4/78087235.jpg)
वॉर्न ने साल 1995 में सिमोन केलन से शादी की थी। वॉर्न के तीन बच्चे जैक्सन, समर और ब्रूकी हैं। वॉर्न और केलन 10 साल के लंबे रिश्ते को खत्म कर साल 2005 में अलग-अलग हो गए थे।
ब्रिटिश एक्ट्रेस लिज हर्ले से भी रहा रिश्ता
![ब्रिटिश एक्ट्रेस लिज हर्ले से भी रहा रिश्ता ब्रिटिश एक्ट्रेस लिज हर्ले से भी रहा रिश्ता](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78087234,width-255,resizemode-4/78087234.jpg)
इसके बाद इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम ब्रिटिश अदाकारा लिज हर्ले से जुड़ा। हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला। इतना ही नहीं लॉन्जरी ब्रा टायकून मिशेल मोन तक के साथ उनके अफेयर की खबरें आती रही हैं।
शेन वॉर्न को बर्थडे विश कर ICC ने बताया- सर्वकालिक महानतम गेंदबाज September 12, 2020 at 09:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78087493/photo-78087493.jpg)
तेज गेंदबाज श्रीसंत पर लगा 7 साल का बैन आज खत्म, कहा- मैं हर तरह के आरोपों से मुक्त, खेलने का मौका मिला तो हर गेंद पर बेस्ट देने की कोशिश करूंगा September 12, 2020 at 08:58PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/sreesanth-final_1599980215.png)
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में लगा 7 साल का बैन आज खत्म हो गया। वे सोमवार से क्रिकेट खेलने के लिए आजाद हैं। उन्होंने कहा कि मैं अब हर तरह के आरोपों से मुक्त हो चुका हूं और अब दोबारा खेल सकता हूं। अब मैदान पर जब भी मौका मिलेगा, तो हर गेंद पर बेस्ट देने की कोशिश करूंगा, फिर चाहें प्रैक्टिस ही क्यों न कर रहा हूं।
37 साल के इस गेंदबाज ने कहा मेरे पास क्रिकेट खेलने के लिए 5 से 7 साल का और वक्त बचा है और मैं जिस भी टीम से खेलूंगा उसे अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करूंगा। श्रीसंत अगर अपनी फिटनेस साबित करते हैं, तो अगले घरेलू सीजन में केरल की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं।
घरेलू सीजन टलने से श्रीसंत की वापसी में देरी हो सकती है
उन्हें केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी मौका देने का भरोसा दिया है। हालांकि, कोरोना के कारण इस साल घरेलू क्रिकेट सीजन को टाल दिया गया। ऐसे में उनकी वापसी में देरी हो सकती है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी सभी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को चिठ्ठी लिखकर कहा है कि हालात ठीक होने पर ही डोमेस्टिक क्रिकेट शुरू होगा।
2015 में स्पेशल कोर्ट ने उन्हें बरी किया था
7 साल पहले दिल्ली पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो साथी खिलाड़ियों अजीत चंडिला और अंकित छवन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया था। हालांकि, इसके खिलाफ श्रीसंत ने लंबी लड़ाई और 2015 में स्पेशल कोर्ट ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया।
2 साल पहले हाई कोर्ट ने उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म किया था
इसके बाद 2018 में केरल हाई कोर्ट ने उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म किया था। लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके अपराध को बरकरार रखा। मगर बीसीसीआई को श्रीसंत की सजा कम करने को कहा। बाद में बोर्ड ने उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया था, जिसकी मियाद रविवार को पूरी हुई।
श्रीसंत ने 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए थे
श्रीसंत ने बैन से पहले 27 टेस्ट में 87 और वनडे में 75 विकेट लिए थे। वह 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे। बैन के दौरान उन्होंने एक्टिंग और राजनीति दोनों में हाथ आजमाया था। पिछले विधानसभा चुनाव में वह तिरुवनंतपुरम से भाजपा के उम्मीदवार थे और उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी वी. एस शिवकुमार ने हरा दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/13/sreesanth-final_1599980215.png)
कब और कहां LIVE देखें- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच September 12, 2020 at 08:01PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78086570/photo-78086570.jpg)