![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78269070/photo-78269070.jpg)
Tuesday, September 22, 2020
IPL 2020: कब और कहां LIVE देखें मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच September 22, 2020 at 07:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78269070/photo-78269070.jpg)
आज 'जख्मी' मुंबई का केकेआर से सामना, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें September 22, 2020 at 05:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078268095/photo-78268095.jpg)
प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का 5वां मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी में होगा। एक तरफ रोहित शर्मा सीजन के शुरुआती मुकाबले में मिली हार से उबरकर वापसी करना चाहेंगे तो वहीं दिनेश कार्तिक जीत से आगाज करने की कोशिश करेंगे। मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी..
![IPL 2020: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें IPL 2020: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78268095,width-255,resizemode-4/78268095.jpg)
अबु धाबी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पूर्व विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 5वां मुकाबला खेला जाना है। रोहित शर्मा की टीम मुंबई को सीजन के शुरुआती मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स से शिकस्त मिली थी, जबकि दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली टीम केकेआर सीजन में जीत से आगाज करना चाहेगी।
दिनेश कार्तिक
![दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78268286,width-255,resizemode-4/78268286.jpg)
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक पर सभी की नजरें रहेंगी जो काफी वक्त के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। केकेआर टीम 13वें सीजन में अपने अभियान का आगाज मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम से करेगी और इस बात को कार्तिक भी बेहतर तरीके से जानते हैं कि इससे उनके कुछ खिलाड़ियों को परखने का भी मौका शुरुआती स्तर पर ही मिल जाएगा। कार्तिक ने IPL में अब तक 182 मैच खेले हैं जिनमें कुल 3654 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
![रोहित शर्मा रोहित शर्मा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78268288,width-255,resizemode-4/78268288.jpg)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में केवल 12 रन बना पाए थे। उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि यह ओपनर इस बार बड़ी पारी खेले। रोहित ने अब तक 189 IPL मैचों में कुल 4910 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं।
आंद्रे रसेल
![आंद्रे रसेल आंद्रे रसेल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78268287,width-255,resizemode-4/78268287.jpg)
विंडीज सुपरस्टार आंद्रे रसेल लंबे-लंबे शॉट्स के लिए जाने जाते हैंं। वह प्रैक्टिस में भी शॉट लगाने का अभ्यास करते नजर आए थे। सभी को उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।
हार्दिक पंड्या
![हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78268289,width-255,resizemode-4/78268289.jpg)
हार्दिक पंड्या के फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे। उन्होंने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की थी और केवल 14 रन बनाए थे।
जसप्रीत बुमराह
![जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78268291,width-255,resizemode-4/78268291.jpg)
मुंबई इंडियंस के 26 वर्षीय पेसर जसप्रीत बुमराह पिछले मैच में थोड़े महंगे साबित हुए और केवल 1 ही विकेट ले पाए थे लेकिन कोलकाता के खिलाफ वह पिछले मैच की भरपाई करने की कोशिश करेंगे। उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि बुमराह विकेट भी निकालें और किफायती साबित हों।
सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की वजह अपनी फिटनेस को बताया, कहा पावर हिटिंग इस गेम और इस पीढ़ी की मांग September 22, 2020 at 06:15PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/pti22-09-2020000242b_1600833515.jpg)
मंगलवार को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए आईपीएल-13 के चौथे मैच में, शानदार पारी खेलने वाले राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि, उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह, उनकी फिटनेस है।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खो कर 216 रन बनाए, जवाब में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई बीस ओवरों में 200 रन बना सकी। राजस्थान को 216 के स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका, संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने निभाई। सैमसन ने 32 गेंद पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और स्मिथ ने 47 गेंद पर 69 रन बनाए। स्मिथ और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।
पोस्ट मैच सेरेमनी में, मैच के हीरो रहे सैमसन ने कहा, “ अगर कोई भी गेंद मेरे दायरे में आई, तो मैंने उसे हिट किया, यही मेरा गेम प्लान था।”
सैमसन ने कहा कि, उन्होंने अपनी फिटनेस, डाइट और ट्रेनिंग पर बहुत काम किया। सैमसन ने कहा, “ मेरी ट्रेनिंग और फिटनेस की वजह से मैं ताकतवर हिट लगा पा रहा हूं। मुझे लगता है कि पावर हीटिंग इस गेम की मांग है, मेरे पास पांच महीने का समय था, जिसका मैंने सही इस्तेमाल किया और अपनी फिटनेस को मजबूत किया। “
मैच में बल्लेबाजी के अलावा, सैमसन ने विकेट कीपिंग करते हुए दो कैच भी पकड़े और दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया। राजस्थान के पास रॉबिन उथप्पा और जोस बटलर के तौर पर विकेट कीपिंग के दो और विकल्प भी हैं।
सैमसन ने बटलर और उथप्पा पर सवाल पूछे जाने पर कहा, “ सभी को विकेट कीपिंग करना अच्छा लगता है, किसी को भी मैदान में दौड़ना अच्छा नहीं लगता, लेकिन यह कोच पर निर्भर करता है कि वह किसको मौका देते हैं।"
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/pti22-09-2020000242b_1600833515.jpg)
'करियर संकट में है'.. सैमसन की तूफानी पारी के बाद पंत हुए ट्रोल September 22, 2020 at 05:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78267189/photo-78267189.jpg)
अबु धाबी में मुंबई ने 2 मैच खेले, दोनों में हार मिली; 2014 में कोलकाता ने शिकस्त दी, इस सीजन में चेन्नई ने भी हराया September 22, 2020 at 02:44PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/gfx-1-1_1600808539.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/23/gfx-2-long-vertical_1600808561.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 5वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच आज अबु धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर मुंबई अब तक दो मैच खेल चुकी और दोनों में उसे हार ही मिली है। यहां टीम ने इस सीजन का ओपनिंग मैच खेला था, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इससे पहले 2014 में केकेआर ने ही 41 रन से हराया था।
यूएई में मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण 2014 में आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब मुंबई ने यहां 5 मैच खेले और सभी में उसे हार मिली थी। वहीं, यूएई में केकेआर ने 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे हैं। अबु धाबी में केकेआर ने 3 मुकाबले खेले, जिनमें 2 में जीत और 1 मैच मिली।
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है।
आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 57.44%, यह केकेआर से ज्यादा
लीग में मुंबई इंडियंस 188 में से 109 मैच जीत के साथ टॉप पर काबिज है। टीम का सक्सेस रेट 57.44% है। मुंबई ने अब तक 79 मैच ही हारे हैं। वहीं, केकेआर ने अब तक 178 में से 92 मैच जीते और 86 मुकाबले हारे हैं। टीम का सक्सेस रेट 52.52% रहा है।
पिच और मौसम रिपोर्ट: अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 29 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.8% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 45
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
केकेआर मुंबई के खिलाफ पिछले 10 में से एक ही मैच जीत सकी
मुंबई और केकेआर के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 19 मैच जीते, जबकि 6 में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। पिछले 10 मुकाबलों की बात करें, तो केकेआर सिर्फ एक ही बार मुंबई को हरा सकी है। मुंबई की टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो एक टीम के खिलाफ 20+ मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
केकेआर के लिए कार्तिक, रसेल और नरेन की-प्लेयर्स
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। हालांकि पिछले दिनों सीपीएल में रसेल ज्यादा गेंदबाजी करते नहीं दिखे। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।
आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस से केकेआर को उम्मीदें
केकेआर दिनेश कार्तिक की कप्तानी में इस सीजन का पहला मैच जीतना चाहेगी। टीम में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर पैट कमिंस भी हैं। केकेआर ने इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 15.50 करोड़ में खरीदा है। इस कारण फ्रेंचाइजी को इनसे भी पूरी उम्मीदें होंगी। मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहेंगे।
मुंबई सीजन की पहली जीत दिलाने का दारोमदार रोहित, हार्दिक और पोलार्ड पर
मुंबई को सीजन की पहली जीत दिलाने का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड पर रहेगा। सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी मिडिल ऑर्डर में फिर नजर आ सकते हैं। वहीं, बॉलिंग डिपार्टमेंट जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ड और जेम्स पैटिंसन पर निर्भर रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/gfx-1-1_1600808539.jpg)
IPL 2020 RR vs CSK: जोफ्रा आर्चर ने लगाए एक ओवर में चार छक्के, ओवर में बने 30 रन September 22, 2020 at 06:33AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78261253/photo-78261253.jpg)
IPL 2020: संजू सैमसन की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी, स्मिथ ने भी किया धमाका September 22, 2020 at 05:43AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078260582/photo-78260582.jpg)
संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ की साझेदारी ने राजस्थान को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दूसरे विकेट के लिए उनकी शतकीय साझेदारी ने चेन्नै के गेंदबाजों को खूब परेशान किया।
![IPL 2020: संजू सैमसन की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी, स्मिथ ने भी किया धमाका IPL 2020: संजू सैमसन की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी, स्मिथ ने भी किया धमाका](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78260582,width-255,resizemode-4/78260582.jpg)
संजू सैमसन एक क्लासिक बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के इस विकेटकीपरबल्लेबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
सस्ते में आउट हुए जायसवाल
![सस्ते में आउट हुए जायसवाल सस्ते में आउट हुए जायसवाल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78260607,width-255,resizemode-4/78260607.jpg)
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन बनाए। चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया उसे तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में पहली कामयाबी भी मिली। इसके बाद रॉयल्स के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।
सैमसन का धमाका
![सैमसन का धमाका सैमसन का धमाका](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78260606,width-255,resizemode-4/78260606.jpg)
संजू सैमसन ने सिर्फ 32 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। सैमसन ने सिर्फ 19 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। सैमसन को लुंगी नगिडी की गेंद पर दीपक चाहर ने कैच किया। फोटो क्रेडिट (BCCI/IPL)
लगाए ताबड़तोड़ 9 छक्के
![लगाए ताबड़तोड़ 9 छक्के लगाए ताबड़तोड़ 9 छक्के](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78260605,width-255,resizemode-4/78260605.jpg)
सैमसन ने 32 गेंद की अपनी पारी में नौ गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने एक मात्र चौका सैम करन की गेंद पर लगाया। सैमसन ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर दो लगातार छक्के भी लगाए। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
44 गेंद पर 100 रन की साझेदारी
![44 गेंद पर 100 रन की साझेदारी 44 गेंद पर 100 रन की साझेदारी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78260604,width-255,resizemode-4/78260604.jpg)
स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने सिर्फ 44 गेंद पर 100 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पूरे 9 ओवर में 100 रन पूरे का आंकड़ा पार किया। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
स्टीव स्मिथ का भी धमाका
![स्टीव स्मिथ का भी धमाका स्टीव स्मिथ का भी धमाका](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78260603,width-255,resizemode-4/78260603.jpg)
कप्तान स्मिथ ने 47 गेंद पर 69 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और चार ही छक्के लगाए। स्मिथ को सैम करन ने केदार जाधव के हाथों कैच करवाया। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
IPL 2020: यशस्वी जायसवाल ने किया महेंद्र सिंह धोनी को हाथ जोड़कर नमस्कार September 22, 2020 at 05:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78259729/photo-78259729.jpg)
IPL: रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेल रहा है चेन्नै का यह स्टार खिलाड़ी September 22, 2020 at 04:17AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78258839/photo-78258839.jpg)
IPL 2020. राजस्थान vs चेन्नै @ शारजाह : मैच के पल-पल का हाल September 22, 2020 at 03:31AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78257765/photo-78257765.jpg)
IPL 2020: LIVE स्कोर राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स September 22, 2020 at 03:48AM
धोनी के पास इस सीजन में दूसरा मैच जीतने का मौका, इस बार अपने पहले मैच में उतरने वाली रॉयल्स टीम पिछली बार चेन्नई से दोनों मैच हारी थी September 22, 2020 at 03:25AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/22/rr-vs-csk-2019-match_1600779762.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच शारजाह में थोड़ी देर में शुरु होगा। इस सीजन के ओपनिंग मैच में महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। चेन्नई के खिलाफ रॉयल्स पिछले 5 में से एक ही मुकाबला जीत सकी है। पिछले सीजन में चेन्नई ने रॉयल्स को दोनों मैच में हराया था।
वहीं, रॉयल्स का इस सीजन में यह पहला मैच है। इसमें टीम अपने रेग्युलर कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ उतरेगी। इसी महीने स्मिथ प्रैक्टिस के दौरान सिर में बॉल लगने से चोटिल हो गए थे। इस कारण वे इंग्लैंड में वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे।
बटलर और स्टोक्स मैच में नहीं खेलेंगे
हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के की-प्लेयर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। बटलर बायो-सिक्योर माहौल से हटकर परिवार के साथ यूएई पहुंचे थे। इस कारण वे 6 दिन क्वारैंटाइन में बिताएंगे। वहीं, स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर है, इस कारण वे उनका इलाज कराने के लिए क्राइस्टचर्च में हैं।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/22/gfx-1_1600781046.jpg)
आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके
तीन बार की चैम्पियन (2018, 2011, 2010) सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।
सीएसके का आईपीएल में 61.51% सक्सेस रेट
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 147 मैच खेले, जिसमें 75 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, इस सीजन का पहला मैच जीत चुकी सीएसके ने अब तक 166 में से 101 मैच जीते और 64 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 51.37% और सीएसके का सबसे ज्यादा 61.51% रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/22/rr-vs-csk-2019-match_1600779762.jpg)
IPL में बड़े शॉट खेलने वाले रसेल का साथ देना चाहते हैं मॉर्गन September 22, 2020 at 02:52AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78257416/photo-78257416.jpg)
20 करोड़ लोगों ने देखा आईपीएल-13 का उद्घाटन मैच, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी September 22, 2020 at 01:54AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/22/jpg_1600773993.jpg)
आईपीएल-13 की शुरुआत 19 सितंबर को अबुधाबी में हुई। कोरोना के चलते मेडिकल प्रोटोकॉल को देखते हुए इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के बंद मैदानों में किया गया है। लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म और टीवी के जरिये आईपीएल का आनंद घर से ही ले रहे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबुधाबी में खेले गए आईपीएल-13 के उद्घाटन मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा।
एक तरह का रिकॉर्ड
शाह के मुताबिक, 20 करोड़ का आंकड़ा दुनिया में किसी भी खेल के उद्घाटन मैच को देखने वालों के हिसाब से, सबसे ज्यादा है। शाह ने यह आंकड़ा बीएआरसी के हवाले से शेयर किया है।
जय शाह ने ट्विटर पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग करते हुए लिखा, "आईपीएल के उद्घाटन मैच ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बीएआरसी के अनुसार, इस मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा। यह किसी भी देश में किसी भी खेल के उद्घाटन मुकाबले को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या है।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/22/jpg_1600773993.jpg)
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए खतरा साबित हो सकते हैं रविंद्र जडेजा September 22, 2020 at 12:14AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78253895/photo-78253895.jpg)
IPL 13: मुंबई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा केकेआर September 22, 2020 at 12:54AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78254169/photo-78254169.jpg)
IPL 2020 पॉइंट्स टेबल, देखें कौन सी टीम है कहां September 22, 2020 at 12:40AM
IPL ने तोड़े तमाम रेकॉर्ड, टूर्नमेंट के पहले ही दिन 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा September 21, 2020 at 11:36PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78253229/photo-78253229.jpg)
डेब्यू को लेकर नर्वस था लेकिन विराट और फिंच ने भरोसा जताया: देवदत्त पडीक्कल September 21, 2020 at 11:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78252882/photo-78252882.jpg)
सनराइजर्स की बढ़ी चिंता, पूरे IPLसीजन से बाहर हो सकते हैं मिशेल मार्श: सूत्र September 21, 2020 at 09:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78251548/photo-78251548.jpg)
कहा चहल ने मैच बदल दिया, देवदत्त ने कहा विराट भइया से खूब सीखा September 21, 2020 at 09:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/22/gthtutu_1600760174.jpg)
सोमवार को दुबई में खेले गए आईपीएल-13 के तीसरे म मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद सिर्फ 153 रन ही बना सकी। मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल की तारीफ की और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन का श्रेय कोहली को दिया है।
कोहली ने क्या कहा
पोस्ट मैच सेरेमनी में कोहली ने कहा, "पिछले साल परिणाम दूसरा था। हमने आज धैर्य बनाए रखा।"
बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने इस जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने 16वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया और फिर अगली गेंद पर विजय शंकर को पवेलियन भेजा।
कोहली ने चहल को लेकर कहा, "चहल आए और हमारे लिए मैच बदल दिया। आज उन्होंने बताया कि अगर आपके पास स्किल है तो आप किसी भी विकेट पर अहम साबित हो सकते हो। वह आए और अटैकिंग लाइन पर गेंदबाजी की।" विराट ने ट्वीट करके भी टीम की तारीफ की है।
देवदत्त ने क्या कहा
हैदराबाद के खिलाफ खेला गया मैच देवदत्त का डेब्यू मैच था। देवदत्त ने 42 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। देवदत्त ने अपनी शानदार पारी श्रेय विराट को दिया है।
देवदत्त ने कहा “ मैं बहुत नर्वस हुआ जब मैं सुना की मुझे आरसीबी के लिए डेब्यू करना है, जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं पहले सैटल हुआ, जब मैंने शुरुआत की दो तीन गेंदें खेलीं मुझे अच्छा महसूस हुआ।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/22/gthtutu_1600760174.jpg)
नहीं थम रहा आलोचनाओं का दौर, अब पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने बीसीसीआई पर टेक्नोलॉजी को लेकर सवाल उठाए September 21, 2020 at 09:11PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/22/download_1600756744.jpg)
रविवार को दुबई में खेले गए मैच मे दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब काे सुपर ओवर में हरा दिया था। मैच के 19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के एक रन को अंपायर नितिन मेनन ने शॉर्ट रन करार दिया था, जिसको लेकर विवाद भी हुआ। इस बीच किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने बीसीसीआई से बेहतर अंपायरिंग सुनिश्चित करने की बात कही है।
वाडिया ने कहा “ मैं बीसीसीआई से प्रार्थना करना चाहता हूं कि बीसीसीआई बेहतर अंपायरिंग के लिए टेक्नॉलॉजी बढ़ाए, जिससे कि दुनिया के सबसे बड़े गेम में पारदर्शिता को बढ़ाई जा सके”
फ्रैंचाइजी को लगता है कि शॉर्ट रन महंगा पड़ा
वाडिया ने कहा ”मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कि पंजाब एक खराब निर्णय की वजह से मैच हार गया, मैं आशा करता हूं कि बीसीसीआई अच्छे सिस्टम को लागू करेगा जिससे कि दूसरी टीमों को पंजाब की तरह खराब निर्णय का सामना न करना पड़े। “ वाडिया ने बीसीसीआई पर सावल उठाते हुए कहा कि “अगर टेक्नॉलॉजी उतनी अच्छी नहीं है, जिससे सभी टीमों का फायदा हो सके तो टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल ही क्यों किया जा रहा है ?”
दूसरी लीग का दिया उदाहरण
पंजाब के को-ओनर ने उदाहरण देते हुए कहा -” यह बहुत ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज इतनी शानदार टेक्नॉलॉजी के दौर में हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हम उस तरह की पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं कर पा रह हैं जिस तरह की पारदर्शिता इपीए और एनबीए जैसी लीगों में होती है। वीएआर टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जा रहा है लेकिन हम नहीं कर रहे हैं। ”
दूसरे निर्णयों पर भी सवाल
वाडिया के मुताबिक पहले के कुछ ओवरों में अंपायर ने लेग बाई को वाइड दिया, एक बॉल को लेग बाई से चार रन दिया गया लेकिन वह वाइड बॉल थी।
दूसरा गलत निर्णय मैच के लास्ट ओवर में आया जहां पर अंपायर ने रन नहीं दिया जबकि वह रन था।
प्रिटी जिंटा ने भी उठाया था सवाल
##प्रिटी ने ट्वीट कर कहा था- “मैंने पांच बार मुस्कुराते हुए कोरोना का टेस्ट कराया, मुझे दुःख नहीं हुआ लेकिन आज मुझे बहुत दुख हुआ। ”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/22/download_1600756744.jpg)
चहल बोलिंग पर आए और उन्होंने हमारे लिए मैच बदल दिया: विराट कोहली September 21, 2020 at 08:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78250275/photo-78250275.jpg)
इटैलियन ओपन जीतकर वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच ने रेकॉर्ड 36वां मास्टर्स खिताब किया अपने नाम September 21, 2020 at 08:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78249855/photo-78249855.jpg)