Tuesday, January 19, 2021
थाइलैंड ओपन: प्रणीत कोविड-19 पॉजिटिव, रूम में साथ रहने वाले श्रीकांत भी हटे January 19, 2021 at 08:52PM
Australia vs India: पिता लखविंदर बोले, 'शुभमन को सेंचुरी लगानी चाहिए थी' January 19, 2021 at 07:51PM
विराट के बजाय रहाणे बनें भारत के टेस्ट कप्तान, NBT पोल में मिले 70% से भी ज्यादा वोट January 19, 2021 at 07:09PM
India vs Australia: टेस्ट मैच से पहले पिता ने दी थी शार्दुल ठाकुर को एक अहम सलाह January 19, 2021 at 07:04PM
पीटरसन का हिंदी में ट्वीट, जानिए क्यों बोले- ज्यादा जश्न ना मनाए टीम इंडिया January 19, 2021 at 06:21PM
ऑस्ट्रेलिया की हार पर शशि थरूर ने लिए मजे, निकाला नया शब्द, समझिए मतलब January 19, 2021 at 04:54PM
IND vs AUS: जब 32 साल बाद पहली बार गाबा में हारी ऑस्ट्रेलिया, देखिए क्या कह रहा है वहां का मीडिया January 19, 2021 at 04:22PM
'बड़बोले' कोच लैंगर ने करारी हार से सीखा सबक, बोले- भारत को कभी कमतर नहीं आंकना January 19, 2021 at 12:13AM
गाबा का किंग भारत, टेस्ट में हासिल किया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य, बनाया ऐसा रेकॉर्ड January 19, 2021 at 12:23AM
मैच जिताऊ पारी के बाद बोले ऋषभ पंत, मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल January 19, 2021 at 12:01AM
टीम इंडिया की जीत पर कोहली ने कुछ इस तरह दी बधाई, बोले-जिन्होंने हमपर... January 18, 2021 at 11:15PM
India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम (india national cricket team) की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। टीम इंडिया ने ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
टीम इंडिया को बधाई देने वालों में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई दिग्गज शामिल हैं। कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ' क्या शानदार जीत है। उन सभी के लिए जिन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद हमारी क्षमता पर शक किया था, खड़े होकर देखिए।
WHAT A WIN!!! Yessssss. To everyone who doubted us after Adelaide, stand up and take notice. Exemplary performance… https://t.co/pz5JhDgamH
— Virat Kohli (@imVkohli) 1611044547000
For all of us in 🇮🇳 & across the world, if you ever score 36 or lesser in life, remember: it isn't end of the world… https://t.co/LfFpobMXHg
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 1611046847000
Congratulations to #TeamIndia 🇮🇳 for the historic victory and retaining the Border-Gavaskar trophy 🏆 We are proud… https://t.co/PIXssxPUm5
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) 1611044266000
Just a remarkable win...To go to Australia and win a test series in this way ..will be remembered in the history of… https://t.co/xqEqix2BvM
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) 1611043282000
This is a win we’re never forgetting, this is a win for the ages! So proud of this team, Jai Hind 🇮🇳 CHAMPIONS🏆 https://t.co/9KzLG28QaJ
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) 1611047898000
POLL: क्या अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बना देना चाहिए? January 18, 2021 at 11:23PM
Aus vs Ind: जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने नाथन लायन को दिया तोहफा, जीता सबका दिल January 18, 2021 at 10:53PM
ब्रिसबेन ने टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का किला ढहा दिया लेकिन अभिमान नहीं किया। जीत के बाद भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जो किया उसकी तारीफ सभी कर रहे हैं। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को सम्मानित किया।
भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में जीत हासिल करने के बाद खेल-भावना की गजब की मिसाल पेश की। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लायन को उनके 100वें टेस्ट मैच के मौके पर अपनी टीम जर्सी भेंट की। इस पर भारतीय टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर किए हुए थे। मैच प्रजेंटेशन के दौरान रहाणे ने यह जर्सी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर को दी। सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय कप्तान के इस जेश्चर की खूब तारीफ हो रही है।
भारत ने गाबा पर हासिल की पहली जीत
भारत ने ब्रिसबेन में जीत हासिल कर चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का गाबा पर 32 साल से अपराजेय रहने का रेकॉर्ड भी टूट गया। भारत की इस मैदान पर पहली जीत।
ऋषभ पंत की मैच जिताऊ पारी
यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा कामयाब रन चेज था। भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए।
लक्ष्मण ने की रहाणे की तारीफ
रहाणे की लायन को सम्मानित करने की बात ने पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को खूब प्रभावित किया है। लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, 'रहाणे और भारतीय टीम की ओर से नाथन लायन को उनके 100वें टेस्ट मैच पर सम्मानित करना बहुत अच्छी बात है। यह खेल भावना का एक और उदाहरण है। इतनी शानदार जीत हासिल करने के बाद भी वह कितना गरिमापूर्ण हैं।'
Excellent gesture from @ajinkyarahane88 and the indian team to Felicitate Nathan Lyon on his 100th Test Match. One… https://t.co/hVvigoyeWx
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) 1611043905000
Being humble in your win is a sign of greatness. What a beautiful gesture by team India,giving a signed jersey to Nathan Lyon #Respect @BCCI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) 1611043688000
80344867
Undoubtedly, one of the best series I've been a part of. Everyone stood up to the challenge when it mattered the mo… https://t.co/rGvEC0QZA8
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) 1611044636000
कोच शास्त्री बोले, कूल लेकिन लड़ाका हैं अजिंक्य रहाणे, सिराज और शार्दुल की भी तारीफ January 18, 2021 at 11:18PM
36 पर ऑलआउट, फिर लीव पर विराट, चोट... टीम इंडिया ने नहीं मानी हार, दिखाया कमाल January 18, 2021 at 10:29PM
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होता लेकिन टीम इंडिया ने लगातार दो बार ऐसा कर दिया। मौजूदा सीरीज जीतना भारत के लिए इसलिए भी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ियों की चोट के कारण उसके पास विकल्प ही बहुत कम बचे थे, लेकिन उसने कर दिखाया, इतिहास रच दिया।
भारत ने ब्रिसबेन के गाबा में चौथा टेस्ट मैच मंगलवार को अंतिम दिन 3 विकेट से जीता। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 369 रन बनाए जिसके बाद भारत अपनी पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट हुआ। कई स्टार खिलाड़ियों के बाहर रहने और चोट से परेशान रहने के बावजूद टीम इंडिया के लिए यह सीरीज जीतना काफी मायने रखता है।
लगातार दूसरी बार भारत ने जीती बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी
मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर खत्म की, जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रन का टारगेट मिला। भारत ने शुभमन गिल (91), विकेटकीपर ऋषभ पंत (89*) और चेतेश्वर पुजारा (56) की दमदार पारियों की मदद से इस लक्ष्य को हासिल किया और ब्रिसबेन में तिरंगा भी लहरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ उसने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी अपने पास रखी।
36 रन पर ऑलआउट टीम इंडिया
किसी भी टीम का मनोबल गिर सकता है जब सीरीज के पहले ही मैच में वह 36 रन पर ऑलआउट हो जाए। ऐसा हुआ भारत के साथ जब उसे मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में (डे-नाइट फॉर्मेट के) मात्र 36 रन पर आउट होकर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। तमाम आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन डट कर सामना किया और अगले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की।
पैटरनिटी लीव पर विराट कोहली
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले गए। उनके घर में बिटिया ने जन्म लिया। वह इससे पहले वनडे और टी20 सीरीज खेले लेकिन टेस्ट सीरीज में पहला मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट आए। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की कमान संभाली और संयमित अंदाज में नेतृत्व करते हुए सीरीज जीती।
WHAT A WIN!!! Yessssss. To everyone who doubted us after Adelaide, stand up and take notice. Exemplary performance… https://t.co/pz5JhDgamH
— Virat Kohli (@imVkohli) 1611044547000
चोट से परेशानभारतीय टीम चोट से काफी परेशान रही। उसके कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हुए और चौथे टेस्ट में तो प्लेइंग-XI के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बावजूद हार ना मानने का जज्बा दिखाया और तमाम चुनौतियों से पार पाया। रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन तो बाहर ही रहे। इतना ही नहीं, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और गाबा टेस्ट जीत के हीरो ऋषभ पंत तो चोट के बावजूद खेले।
नए खिलाड़ियों पर दारोमदार
जब टीम पहले टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट हो गई और तीसरे ही दिन उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी तो दारोमदार नए खिलाड़ियों पर आ गया। इतना ही नहीं, 5 खिलाड़ियों ने तो टेस्ट करियर का आगाज ही इस सीरीज से किया, जिसमें मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, टी नटराजन औ वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।