![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75641918/photo-75641918.jpg)
Friday, May 8, 2020
देखें: जब करते थे पहलवानी... शिखर-रैना की तस्वीर May 08, 2020 at 08:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75641918/photo-75641918.jpg)
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुराना वीडियो पोस्ट कर कोहली से सवाल पूछा- क्या ये आपके द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ गेंद है May 08, 2020 at 06:46PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/09/virat-final_1589005326.png)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) नेट्विटर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का 2018 के इंग्लैंड दौरे पर आउट होने का पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें कोहली स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। ऐसे आउट होने की हैरानी उनके चेहरे पर साफ नजर आई थी।
ईसीबी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखकर भारतीय कप्तान से सवाल पूछा- क्या ये आपके द्वारा खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी?
2018 की सीरीज में राशिद ने कोहली को 2 बार आउट किया
कोहली उस मैच में 71 रन पर खेल रहे थे और अपने 36वें शतक के करीब थे। लेकिन राशिद की इस गेंद ने उन्हें शतक बनाने से रोक दिया। संयोग से कोहली को उस वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में स्पिनर्स ने ही आउट किया था।पहले और तीसरे वनडे में राशिद तो दूसरे मैच में ऑफ स्पिनर मोईन अली ने उनका विकेट हासिल किया।
2014 में स्पिनर्स ने ही लगातार 3 मैच में कोहली को आउट किया
कोहली अपने करियर में दूसरी बार लगातार तीन मैचों में फिरकी गेंदबाज की गेंद पर आउट हुए थे। इससे पहले 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन मैच में स्पिनर ने उनका विकेट लिया था।
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं
विराट अब तक 248 वनडे में करीब 60 की औसत से 11867 रन बना चुके हैं। उन्होंने अब तक 43 शतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 वनडे में 45.30 की औसत से 1178 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/09/virat-final_1589005326.png)
विराट बोल्ड! वीडियो दिखा इंग्लैंड क्रिकेट ने पूछा सवाल May 08, 2020 at 08:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75641409/photo-75641409.jpg)
चीफ सिलेक्टर जोशी का बोर्ड को सुझाव- टी-20 टूर्नामेंट से हो घरेलू सीजन की शुरुआत, ताकि वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ी तैयार हो सकें May 08, 2020 at 05:24PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/09/sunil-joshi-final_1588999255.png)
भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नए सीजन की शुरुआत टी-20 से करने का सुझाव दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों नेशनल सिलेक्शन कमेटी कीबैठक हुई थी। इसमें जोशी ने यह प्रस्ताव दिया था। अगर बोर्ड इस पर सहमत होता है तो आमतौर पर अगस्त में शुरू होने वाले नए सीजन का आगाज सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से हो सकता है।
टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद मिलेगी
सिलेक्शन कमेटी के मुताबिक, इससे खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो सकेंगे। इस सालऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में यह टूर्नामेंट खेला जाना है। वहीं, खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी का भी मौका मिल जाएगा। हालांकि, अभी आईपीएल का शेड्यूल तय नहीं हुआ है। लेकिन मौजूदा हालात, फ्यूचर टूर प्रोग्राम को देखते हुए लीग के सितंबर-अक्टूबर में होने की उम्मीद है।
रोहित, कोहली जैसे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका मिलेगा
ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को प्राथमिकता नहीं देते हैं। लेकिन मौजूदा हालात में उन्हें इसके जरिए प्रैक्टिस का मौका मिलेगा। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे कई बड़े खिलाड़ी अपनी घरेलू टीमों की तरफ से उतर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो विराट 2013 के बाद पहली बार दिल्ली की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं।
धोनी भी घरेलू लीग से टी-20 में वापसी कर सकते हैं
कोहली पिछली बार 2013 में एनकेपी चैलेंजर ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेले थे। वहीं, 9 महीने से क्रिकेट से दूर महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल से पहले टी-20 क्रिकेट खेल सकते हैं।
खाली स्टेडियम में मुश्ताक अली टूर्नामेंट कराया जा सकता है
अगर बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी के सुझाव मान लेती है तो उसे घरेलू टी-20 लीग के आयोजन में परेशानी नहीं होगी। क्योंकि लीग के सभी मैच लाइव नहीं दिखाए जाते। ऐसे में खाली स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को कराने में बोर्ड को कोई परेशानी भी नहीं होगी।हालांकि, घरेलू टी-20 लीग को लेकर आए सुझाव और आईपीएल के भविष्य पर बोर्ड 17
मई के बाद ही कोई फैसला लेगा। इसी दिन लॉकडाउन-3 की मियाद खत्म हो रही है।
पिछले साल नवंबर में हुआ था घरेलू टी-20 टूर्नामेंट
बता दें कि पिछले साल अगस्त में 2019-20 सीजन की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी से हुई थी। सितंबर-अक्टूबर में विजय हजारे और नवंबर में देवधर ट्रॉफी खेली गई। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट हुआ। इसी साल मार्च में रणजी ट्रॉफी का फाइनल हुआ। हालांकि, कोरोना की वजह से ईरानी कप नहीं खेला जा सका। इसमें रणजी ट्रॉफी चैम्पियन सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला होना था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/09/sunil-joshi-final_1588999255.png)
ऑस्ट्रेलिया में कैसे जीत? चैपल ने दिया भारत को 'मंत्र' May 08, 2020 at 06:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75627067/photo-75627067.jpg)
3 वर्ष का बैन: 'भ्रष्ट क्रिकेटर' को नहीं है पछतावा May 08, 2020 at 06:37PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75623416/photo-75623416.jpg)
ओलिंपिक क्रिकेट नहीं, जहां 5-7 देश खेलते हैं और मेडल जीतना आसान होता है: मिल्खा सिंह May 08, 2020 at 05:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75640003/photo-75640003.jpg)
अब फुटबॉल मैच के दौरान टीमें पांच खिलाड़ी बदल सकेंगी, हर टीम को सब्सिट्यूशन के सिर्फ तीन मौके मिलेंगे May 08, 2020 at 04:27PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/09/football-final_1588992420.png)
अब फुटबॉल मैच के दौरान टीमों को अधिकतम पांच खिलाड़ियों को बदलने(सब्सिट्यूट) की छूट होगी। फुटबॉल के लिए नियम बनाने वाली संस्था इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड (आईएफएबी) ने इस संबंध में फीफा के नियमों में अस्थायी संशोधनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
यह बदलाव इस साल 31 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट पर लागू होगा।
वीडियो असिस्टेंट रैफरी पर रोक
कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में फुटबॉल से जुड़ी गतिविधियां पिछले दो महीने से रूकी हुई हैं। ऐसे में जब फुटबॉल की वापसी होगी, तो खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव न पड़े, इसलिए फीफा ने अस्थायी तौर पर 3 की जगह टीमों को पांच सब्सिट्यूट की छूट देने का प्रस्ताव रखा था। इसमेंमैच के दौरान वीडियो असिस्टेंट रैफरी (वीएआर) के इस्तेमाल पर भी फिलहाल रोक लगाने की बात कही है।
इस बदलाव को लागू करना अनिवार्य नहीं
इस अस्थायी संशोधन को लागू करना सबके लिए जरूरी नहीं है। अलग-अलग लीग और टूर्नामेंट से जुड़े आयोजक इस पर अंतिम फैसला लेंगे। फीफा और आईएफएबी आने वाले वक्त में ये तय करेंगे कि नियमों में हुए इस अस्थायी संशोधन को 2021 सीजन के लिए बढ़ाना है या नहीं।
नियम में संशोधन के बाद यह बदलाव होंगे
- टीमें एक मैच में अधिकतम पांच खिलाड़ियों को बदल सकेंगी
- समय बर्बाद न हो, इसलिए सब्सिट्यूशन हाफ टाइम में होंगे
- मैच के दौरान हर टीम के पास सब्सिट्यूशन लेने के 3 मौके होंगे
- अगर किसी टीम ने हाफ टाइम में इसका इस्तेमाल नहीं किया तो एक्स्ट्रा टाइम में इसका फायदा लिया जा सकेगा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/09/football-final_1588992420.png)
खौफनाक था होटल बम ब्लास्ट, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रोने लगे थे: इंजमाम उल हक May 08, 2020 at 04:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75639441/photo-75639441.jpg)
एथलेटिक्स में ओलिंपिक मेडल आसान नहीं, ये क्रिकेट नहीं कि 5-7 देश ही खेलते हैं: मिल्खा सिंह May 08, 2020 at 02:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/09/milkha-singh1_1588975214.jpg)
एथलेटिक्स में ओलिंपिक मेडल जीतना आसान नहीं है। उसके लिए खिलाड़ी और कोच में संयम, मेहनत और अनुशासन की जरूरत है। इस खेल में मेडल दिलाने के लिए देश की अलग-अलग एजेंसियों को मिलकर गंभीरता से काम करना होगा। तभी परिणाम निकलेगा। मुझे टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय एथलीट से मेडल की उम्मीद नहीं है। यह कहना है फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर विश्व प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह का।
उन्होंने एथलेटिक्स मेडल की संभावनाओं पर कहा, ‘ये इतना आसान नहीं है। एथलेटिक्स ओलिंपिक में नंबर-1 खेल है। बाकी खेल उससे पीछे हैं, चाहे वह कुश्ती हो या शूटिंग। यह क्रिकेट नहीं है, जिसमें सिर्फ 5-7 देश ही खेेलते हैं। जिसमें आज भारत जीत गया तो कल हार गया। ओलिंपिक गेम्स में 200 से 220 देेशों के एथलीट हिस्सा लेते हैं। ऐसे में एथलेटिक्स में ओलिंपिक तमगा मिलने वाला नहीं है। आजादी के बाद से कुछ ही एथलीट हैं जो फाइनल तक पहुंच सके हैं, जैसे मैं खुद, पीटी ऊषा, श्रीराम, गुरुबचन सिंह रंधावा, अंजू बॉबी जॉर्ज। हालांकि, हम मेडल नहीं जीत सके। लेकिन, फाइनल में पहुंचना भी आसान नहीं होता।’
केन्या, जमैका की एथलीट फिनिश लाइन से पहले बाजी पलट देती हैं
90 साल के मिल्खा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि टोक्यो में हमें एथलेटिक्स में कोई मेडल मिल पाएगा। दूती चंद और हिमा दास बेशक बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं। लेकिन, उन्हें बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है। उन्हें सही गाइडेंस मिले तो वे कुछ कर सकती हैं। अभी भारत को एथलेटिक्स का स्टैंडर्ड नहीं पता है। अमेरिका, केन्या, जमैका, ऑस्ट्रेलिया की लड़कियां तूफान हैं। वे फिनिश लाइन से पहले बाजी पलट देती हैं।’
खिलाड़ी को वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर प्रैक्टिस करनी होगी
मिल्खा ने कहा, ‘मैं कोच को जिम्मेदार नहीं ठहराता क्योंकि, वे हमेशा मेरे खिलाफ रहते हैं। मेरा कहना है कि यदि पुलेला गोपीचंद ने वर्ल्ड लेवल के शटलर तैयार किए हैं। पीटी ऊषा के कोच पीतांबरम ने उसे तैयार किया। कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग के कोच ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं तो एथलेटिक्स के कोच क्यों नहीं। जरूरत है तो दृढ़ इच्छा शक्ति और कठिन परिश्रम की।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कोच और खिलाड़ियों को जरूरत से ज्यादा गंभीर होना होगा। हर एथलीट को अपने-अपने इवेंट के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर प्रैक्टिस करनी होगी।’
मिलकर काम करने की जरूरत- मिल्खा
- 'मेडल के लिए 5 एजेंसियों को मिलकर काम करना होगा। इनमें एथलीट, कोच, भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन शामिल हैं। खेल मंत्रालय को इन सब की मीटिंग करनी चाहिए, जिसमें सभी संघों के अध्यक्ष और सचिव शामिल हों।'
- 'उनसे पूछा जाना चाहिए कि जब सरकार पैसा, स्टेडियम, खेल सामग्री, कोच उपलब्ध करा रही है तो मेडल क्यों नहीं आ रहे।हमें स्कूल गेम्स की नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप से एथलीट तलाशने होंगे और उन्हें तैयार करना होगा क्योंकि स्कूल गेम्स में हर एज ग्रुप का टैलेंट आता है। चुने हुए एथलीट को एकेडमी में डालना होगा।'
- 'हर स्टेट में एथलेटिक्स एकेडमी खोलनी होगी। एकेडमी में बड़ी सैलरी (2 से 3 लाख) पर कोचों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेस पर हो।कोचों से कहना होगा कि 2 साल में एशियन, 4 साल में ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी चाहिए। आप बताओ क्या सुविधाएं चाहिए।साथ ही इन एथलीट के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखनी होगी। तब जाकर 2024 ओलिंपिक में मेडल का मौका बन सकता है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/09/milkha-singh1_1588975214.jpg)
हिमा दास ने कहा- खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मजबूत रहना होगा May 08, 2020 at 02:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/09/hima-das1_1588973945.jpg)
स्प्रिंटर हिमा दास लॉकडाउन के कारण पटियाला में रूकी हुई हैं। वे हॉस्टल में रह रही हैं और घरवालों को मिस कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'इस समय मैं योग और मेडिटेशन कर रही हूं। साथ ही इंडोर फिटनेस पर भी फोकस है। खिलाड़ियों को फिटनेस पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही उनको मानसिक तौर पर मजबूत रहने की जरूरत है। कोरोनावायरस के कारण खेल गतिविधियां बंद है। ऐसे में खिलाड़ियों को निगेटिव होने की जरूरत नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'हम सभी इस खराब समय को पार कर लेंगे। टोक्यो ओलिंपिक को बढ़ाया जाना अच्छा है। ओलिंपिक की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण तैयारी अच्छे से नहीं हो पा रही है। लॉकडाउन के बाद ही अच्छे से ट्रेनिंग शुरू हो पाएगी। असम की रहने वाली 20 साल की खिलाड़ी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में भी अभी खेल पूरी तरह से बंद है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/09/hima-das1_1588973945.jpg)
शाहरुख की टीम ने लॉकडाउन में बांटे फूड हैंपर्स May 08, 2020 at 02:29AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75626743/photo-75626743.jpg)
कोरोना: साउथ कोरिया में फुटबॉल शुरू, मिले नए दर्शक May 08, 2020 at 01:45AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75625881/photo-75625881.jpg)
पंजाब पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी को गोली मारी, मौत May 08, 2020 at 12:54AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75624470/photo-75624470.jpg)
कोषाध्यक्ष धूमल ने कहा- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 2 हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन होने को तैयार, टी-20 वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल May 08, 2020 at 12:16AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/08/team-india-test_1588932204.jpg)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ऑस्ट्रेलिया दौरा, टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा बचाने के लिए भारतीय टीम दो हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन होने के लिए तैयार है। उनका मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है। यह बड़ा इवेंट होना बेहद मुश्किल है।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवंबर-दिसंबर में 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। इससे पहले 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है। इसको लेकर धूमल ने कहा कि कोरोना के बीच द्विपक्षीय सीरीज के मुकाबले 16 देशों का बड़ा टूर्नामेंट कराना ज्यादा मुश्किल है।
‘टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी-20 से ज्यादा रेवन्यू आता है’
धूमल ने कहा, ''कोई और विकल्प नहीं है... भारतीय टीम को क्वारैंटाइन में रहना ही होगा। यदि आपको क्रिकेट को फिर से शुरू करना है तो ऐसा करना ही होगा। दो हफ्ते का समय लॉकडाउन जितना लंबा नहीं है।'' उन्होंने सीरीज में 1 टेस्ट बढ़ाने के ऑस्ट्रेलियाई प्रस्ताव पर कहा, ‘‘वे (ऑस्ट्रेलिया) रेवन्यू चाहते हैं और यह टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी-20 से सबसे ज्यादा आता है।’’
‘आईपीएल को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया’
कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर अब तक कोई फॉर्मेट या प्लान नहीं बनाया है। टूर्नामेंट के लिए विदेशी खिलाड़ियों को भी आना है। क्या वे इसके लिए तैयार होंगे और हफ्ते अलग (क्वारैंटाइन) रह सकेंगे? इसके बाद भी वे आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं, कह पाना मुश्किल है। फिलहाल, हमने आईपीएल को लेकर कुछ नहीं सोचा है, जो कुछ खबरें चल रही हैं, वे मीडिया की सोची हुई हैं।’’ बीसीसीआई ने 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/08/team-india-test_1588932204.jpg)
यह है युवराज के करियर के पसंदीदा शॉट्स में शामिल सिक्स May 07, 2020 at 11:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75623311/photo-75623311.jpg)
अध्यक्ष नहीं, जेल में सचिव: डीडीसीए स्टाफ परेशान May 08, 2020 at 12:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75623725/photo-75623725.jpg)
सचिन-द्रविड़ मेरे हीरो, खूब की है मदद: रहाणे May 07, 2020 at 11:37PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75623083/photo-75623083.jpg)
दक्षिण कोरिया में आज से के-लीग की शुरुआत, कोरोना के बीच शुरू होने वाला पहला टूर्नामेंट; खाली स्टेडियम में होंगे मैच May 07, 2020 at 11:11PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/08/football-match_1588928893.png)
दक्षिण कोरिया में शुक्रवार से के-लीग की शुरुआत होगी। कोरोनावायरस के बीच शुरू होने वाला यह पहला फुटबॉल टूर्नामेंट है। तीन दिन पहले ही देश में प्रोफेशनल बेसबॉल लीग शुरू हुई है।
के-लीग के पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन जियोनबुक मोटर्स और सुवोन ब्लूविंग्स क्लब आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला जियोन्जू स्टेडियम में होगा। 2002 में जब कोरिया और जापान ने संयुक्त रूप से फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी तो इस शहर में मुकाबला हुआ था।
पिछले साल 6 देशों में मैच लाइव दिखाया गया था
दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि इस मुकाबले के अलावा बाकी सभी मैच की यू-ट्यूब और ट्वीटर पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसके अलावा पहली बार बीस देशों में मुकाबले लाइव दिखाए जाएंगे। इसमें जर्मनी,स्विटजरलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इस बार लीग ने इन देशों के बड़े ब्रॉडकास्टर्स से लाइव मैच दिखाने का करार किया है।पिछले साल सिर्फ 6 देशों को भी के-लीग के राइट्स बेचे गए थे और सभी एशिया महाद्वीप के ही थे।
विदेशों में मैच दिखाने से के-लीग की लोकप्रियता बढ़ेगी
इस मौके पर के-लीग के प्रवक्ता ली जॉन्ग ने कहा कि कॉम्पीटिटिव फुटबॉल के बावजूद के-लीग की दुनिया में पहचान उतनी बुलंद नहीं थी। इसकी एक वजह यह भी थी कि हमारे पास अंतरराष्ट्रीय दर्शक नहीं थे। लेकिन इस बार 20 देशों में मुकाबले लाइव दिखाए जाएंगे। इससे के-लीग पॉपुलर होगी।
खिलाड़ियों का मेडिकल परीक्षण होगा
सभी टीमों को सेफ्टी गाइडलाइन का पालन करना होगा। खिलाड़ियों को गोल के बाद जश्न मनाने की छूट नहीं होगी और न ही वे एकदूसरे से बात कर सकेंगे। सभी मुकाबले बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही होंगे। इसके अलावा,खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और मैच ऑफिशियल्स का मेडिकल परीक्षण होगा।
हर मैच से पहले तापमान चेक होगा
हर मैच से पहले खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ का तापमान चेक किया जाएगा। अगर यह 37.5 डिग्री सेल्सियस (99.5 फारेनहाइट) से ज्यादा हुआ तो संबंधित खिलाड़ी या स्टाफ को आइसोलेट किया जाएगा और उनका कोरोना टेस्ट होगा। प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन में भी खिलाड़ी एकदूसरे से हाथ नहीं मिला सकेंगे। उन्हें दूर से सिर झुकाकर एकदूसरे का सम्मान करने की इजाजत है।
यूरोप में सिर्फ बुंदेसलीगा के शुरू होने की तारीख तय
कोरोना के बीच घरेलू फुटबॉल शुरू करने वाला दक्षिण कोरिया पहला देश है। इसलिए के-लीग पर पूरी दुनिया की नजर है। खासतौर पर यूरोप के क्लब फुटबॉल लीग के आयोजकों की। यूरोप में जर्मनी को छोड़ दें तो किसी भी देश में फुटबॉल लीग के शुरू होने की तारीख तय नहीं हो पाई। जर्मनी की बुंदेसलीगा 16 मई से शुरू होगी।
इटली में क्लब खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू की
अभी इटली की सीरी-ए और स्पेन की ला लिगा के शुरू होने को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। हालांकि, इटली में तो क्लब फुटबॉल के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इसमें बार्सिलोना और युवेंटस शामिल हैं। इन टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट भी हो रहे हैं।
दक्षिण कोरिया में कोरोना के 10 हजार मामले
दक्षिण कोरिया में अब तक कोरोना के 10,822 मामले सामने आ चुके हैं। यहां इस वायरस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। शुक्रवार को सिर्फ 12 नए मरीज मिले। यहां ऑफिस में काम शुरू हो चुके हैं। अगले हफ्ते से स्कूल भी खुल जाएंगे।
अगर हालात ऐसे ही नियंत्रण में रहे तो कुछ समय बाद दर्शकों को भी स्टेडियम में के-लीग के मुकाबले देखने की छूट मिल जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/08/football-match_1588928893.png)
प्रवीण कुमार ने शेयर की पुरानी तस्वीर, रोहित बोले, वे भी क्या दिन थे May 07, 2020 at 11:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75621943/photo-75621943.jpg)
कोहली ने कहा- स्टेडियम में दर्शकों के बगैर मैच हो सकते हैं, लेकिन रोमांच की कमी महसूस होगी May 07, 2020 at 10:25PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/08/kohli11_1588926628.jpg)
कोरोनावायरस (कोविड-19) के बाद खेल को पटरी पर लाने के लिए सभी क्रिकेट बोर्ड बगैर दर्शकों के मैच कराने का विकल्प तलाश कर रहे हैं। इसको लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बगैर दर्शकों के क्रिकेट हो सकता है, लेकिन स्टेडियम में रोमांच और जादूई अहसास की कमी महसूस होगी। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, ‘‘बगैर दर्शकों के मैच होना संभव है। ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता की सभी लोग इसे किस तरह से लेंगे, क्योंकि हम सब दर्शकों से भरे मैदान में खेलने के आदी हो गए हैं।’’ इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, जिस पर कोरोना संकट के बाद छाए हुए हैं।
‘यह मैच भी अच्छे जज्बे के साथ होंगे’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं यह मैच भी बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले जाएंगे, लेकिन दर्शकों का खिलाड़ियों से जुड़ाव का अनुभव और स्टेडियम में मैच का तनाव जिससे हर कोई महसूस करता है, इन सभी को लाना बहुत मुश्किल है। चीजें यूं हीं चलती रहेंगी, लेकिन मुझे शक है कि कोई भी वह जादू महसूस कर पाएगा, जो स्टेडियम के माहौल में बनता है।’’
कोहली ने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल के 177 मैच में 5412 रन हैं।
मैक्सवेल और एलेन बोर्डर इसके पक्ष में नहीं
इससे पहले इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जेसन रॉय, जोस बटलर के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस भी खाली स्टेडियम में मैच कराने की बात कह चुके हैं। यदि इसके विरोध की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और पूर्व खिलाड़ी एलेन बोर्डर समेत कई खिलाड़ी इस तरह से मैचों कराने के पक्ष में नहीं हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/08/kohli11_1588926628.jpg)
विदेशी खिलाड़ियों के बिना शुरू होगी चाइनीज सुपर लीग May 07, 2020 at 10:17PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75621319/photo-75621319.jpg)
कोरोना वायरस: फ्रेंच ओपन के टिकटों के पैसे होंगे वापस May 07, 2020 at 09:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75620897/photo-75620897.jpg)
दिग्गज ने बताया क्यों बड़े टूर्नमेंट्स खेलना चाहिए May 07, 2020 at 10:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75621235/photo-75621235.jpg)
खाली स्टेडियम में खेल हो सकता है लेकिन जादुई माहौल की कमी खलेगी: कोहली May 07, 2020 at 09:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75620125/photo-75620125.jpg)
भारतीय म्यूजियम ने खरीदा पाक कप्तान का बल्ला May 07, 2020 at 07:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75618220/photo-75618220.jpg)
लिवर, किडनी खराब होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एनक्वेनी कोरोना से भी संक्रमित, तीसरे प्रोफेशनल क्रिकेटर जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव May 07, 2020 at 08:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/08/anqeni-final_1588919530.png)
दक्षिण अफ्रीका के 25 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर सोलो एनक्वेनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्कॉटलैंड में इलाज करा रहे एनक्वेनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वे इस वायरस से संक्रमित होने वाले तीसरे प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं।
इससे पहले पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सरफराज की तो पाकिस्तान में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मेरे साथ जो हुआ, उसे समझ नहीं पा रहा: एनक्वेनी
एनक्वेनी ने ट्वीटर पर लिखा- पिछले साल मुझे गुलियन बेरे सिंड्रोम (तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारी) हो गया था। मैं पिछले 10 महीने से इस बीमारी से लड़ रहा हूं और अभी पूरी तरह ठीक भी नहीं हुआ। इसी दौरान मुझे टीबी हो गया और मेरे लिवर और किडनी भी खराब हो गए और अब मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं नहीं समझ पा रहा कि आखिर क्यों मेरे साथ ऐसा हो रहा है।
एनक्वेनी4 हफ्ते कोमा में रहे थे
बता दें कि गुलियन बेरे सिंड्रोम(जीबीएस) की वजह से ही पिछले साल यह क्रिकेटर कोमा में चला गया था। उन्हें 4 हफ्ते बाद होश आया था। उस समय एनक्वेनी स्कॉटलैंड के क्लब की तरफ से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे थे।
दक्षिण अफ्रीकीटीम मदद कर रही
मुश्किल वक्त में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम उनकी मदद के लिए आगे आई है। इसी साल फरवरी में टीम ने उनके इलाज के लिए 50 हजार रैंड दिए थे। इसके अलावा उनके इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए कैम्पेन भी चलाया गया है। इसमें भी कई खिलाड़ी मदद कर रहे हैं।
एनक्वेनी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले हैं
एनक्वेनी 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल रहे हैं। इसके अलावा वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वॉरियर्स की तरफ से भी खेलें हैं। अब तक उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 735 रन बनाए और 60 विकेट लिए। इसके अलावा वे 34 टी-20 भी खेले हैं। इसमें उन्होंने 137 रन बनाए और 28 विकेट लिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/08/anqeni-final_1588919530.png)