शारजाह का तीसरा सीजन 4 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसका पहला मुकाबला बीते साल की चैंपियन सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच शारजाह में खेला जाएगा। इस टूर्नमेंट से जुड़ी कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए। कब और कहां खेला जाएगा वुमन टी20 चैलेंज पिछले साल की ही तरह इस बार भी आईपीएल प्लेऑफ के दौरान ही यह टूर्नमेंट खेले जाने का फैसला किया गया है। इसमें तीन टीमें- सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर भाग ले रही हैं। यह टूर्नमेंट 4 से 9 नवंबर के बीच शारजाह में खेला जाएगा। फाइनल आईपीएल के फाइनल से एक दिन पहले यानी 9 तारीख को शारजाह में ही होगा। भारतीय समयानुसार तीन मैच शाम साढ़े सात बजे ही खेले जाएंगे। सिर्फ दूसरा मैच जो 5 नवंबर को खेला जाना है, दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा। क्वॉरनटीन के नियम क्या रहे 8 पुरुष फ्रेंचाइजी टीमों की ही तरह महिला खिलाड़ियों को भी 6 दिन का क्वॉरनटीन गुजारना पड़ा है। उनकी जांच भी नियमित रूप से की गई। इसके बाद ही उन्हें ट्रेंनिंग की इजाजत दी गई। इस साल के एडिशन की क्या है खास बात हालांकि यह टूर्नमेंट छोटा है लेकिन इसका प्रभाव महिला क्रिकेट पर काफी बड़ा पड़ने वाला है। इस साल की शुरुआत में हुआ महिला टी20 वर्ल्ड कप बहुत कामयाब रहा था। पिछले साल महिला टी20 चैलेंज जयपुर में खेला गया था और मैदान में अच्छी खासी संख्या में दर्शक इसे देखने पहुंचे थे। कोरोना वायरस के चलते सब कुछ थम गया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 8 मार्च 2020 के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है। टीम को तब टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टाइटल स्पॉन्सर पहली बार इस टूर्नमेंट को कोई एक्सक्लूसिव पार्टनर मिला है। जियो ने इसके अधिकार खरीदे हैं। टाइटल स्पॉन्सर हासिल करने का अर्थ यह है कि बीसीसीआई इस टूर्नमेंट की कामयाबी के अवसर तलाश रहा है। अगर यह प्रयोग कामयाब होता है तो इसका अर्थ है कि भविष्य में बड़ी चीजें हो सकती हैं। WBBL से टकराव WBBL की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की बड़ी महिला क्रिकेटर खेलती हैं। इसका अर्थ यह है कि वे WT20 में नहीं खेलेंगी। हालांकि बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड की खिलाड़ी इसमें नजर आएंगी। 12 में से सात विदेशी खिलाड़ी टूर्नमेंट में पहली बार खेलेंगी। सुपरनोवाज (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स (उप कप्तान), सी. अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक। वेलोसिटी (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल वाइट, सुन लूस, जहाँआरा आलम और एम अनघा।
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची न्यूजीलैंड का नए बैटिंग कोच होंगे। जुलाई में पीटर फुल्टन के रिजाइन देने के बाद बैटिंग कोच का पद खाली था। रोंची न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह टीम के हेड कोच गैरी स्टीड, और बॉलिंग कोच शेन जोर्गेनसन से जुड़ेंगे।
रोचीं ने 4 टेस्ट मैचों में 39.87 की औसत से 319 रन बनाए हैं। जबकि 86 वनडे मैचों में 23.67 की औसत से 1397 रन बनाए हैं। 33 टी-20 मैंचों में 17.95 की औसत से 359 रन बनाए हैं। वह टीम के साथ पिछले दो सालों से जुड़े हुए हैं। 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम उपविजेता रही थी। रोंची ने कहाṆ “टीम के बल्लेबाजों के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इसको लेकर उत्सुक हैं, कि मैं बल्लेबाजों को उनके उच्चतम स्तर के प्रफॉरमेंस पर पहुंचने के लिए की जा रही तैयारियों में कितनी मदद कर सकता हूं। मैं टीम के हेड कोच गैरी स्टीड और टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर समर के चार टूर की चुनौतियों से निपटने के लिए योजना बना रहा हूं।
रोंची ने 2017 तक न्यूजीलैंड के लिए खेला है। वह क्रिकेट वेलिंगटन के डवलपमेंट प्रोग्राम के साथ भी जुडे रहे हैं। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग दी है।
शारजाह भारतीय सलामी बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी ‘हैमस्ट्रिंग’ अब पूरी तरह से ठीक है और दो सप्ताह तक चोट से बाहर रहने के बाद वह मैदान पर वापसी करके खुश हैं। रोहित ने कहा, ‘मुझे मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है। हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है।’ रोहित को इसी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया लेकिन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में मुंबई की अगुआई की। इस मैच में उनकी टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसे उन्होंने टीम का आईपीएल के इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन बताया। सनराइजर्स ने इस जीत से प्लेऑफ में जगह बनाई। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हम इस दिन को याद नहीं रखना चाहेंगे। यह इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। हमने कुछ प्रयोग किए जो चल नहीं सके। शीर्षक्रम के विकेट भी जल्दबाजी में गंवा दिए।’ उन्होंने मैच में ओस की भूमिका पर कहा, ‘इसे देखने के दो तरीके हैं। मैदान ओस रहती है तो हम टॉस हारने पर निराश नहीं होना चाहते। हमने रन नहीं बनाए जिससे हम पर दबाव बना। हम पावरप्ले में विकेट भी नहीं ले सके।’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस हार को भुलाकर अगले मैच में जीत की राह पर लौटेगी। रोहित ने कहा, ‘यह मजेदार प्रारूप है जिसमें लगातार अच्छा खेलना होता है । आप दिल्ली कैपिटल्स पर मिली दो जीत को याद करना चाहोगे लेकिन हमें वर्तमात में जीना है और लगातार सुधार करना है।’ उन्होंने कहा, ‘इस हार को हम यही भूलकर नए सिरे से वापसी करेंगे।’
शारजाह मंगलवार को शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान उनके रन लेते हुए हेलमेट पर गेंद लग गई कुलकर्णी ने पारी की आखिरी गेंद लॉन्ग ऑन पर गेंद खेली और वह दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे तब डेविड वॉर्नर का थ्रो धवल कुलकर्णी के हेलमेट के पिछले हिस्से पर लगा। अच्छी बात यह रही कि इस थ्रो लगने के बाद कुलकर्णी खड़े होकर आराम से पविलियन गए और यहां तक कि गेंदबाजी की शुरुआत भी की महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने इस बात को देखकर एक बार फिर कहा कि हर बल्लेबाज को क्रीज पर हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। सचिन ने इस घटना के फौरन बाद ट्वीट किया, 'एक और उदाहरण कि हेलमेट पहनने को जरूरी कर देना चाहिए। ईश्वर का शुक्र है कि मेरा दोस्त @dhawal_kulkarni ने हेलमेट पहन रखा था।' तेंडुलकर ने पहले भी क्रिकेट में बल्लेबाजों के हेलमेट पहनने का नियम बनाने की वकालत की थी। तेंडुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान विजय शंकर के चोट लगने के बाद इसका ट्वीट किया था। सनराइजर्स के ऑलराउंडर विजय शंकर को 24 अक्टूबर को 43वें मैच के दौरान तेजी से रन लेते हुए उनके सिर पर गेंद लग गई थी। अगर उन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी। तेंडुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि प्रफेशनल लेवल पर सभी बल्लेबाजों को हेलमेट पहनना ही चाहिए। उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल से अपील की थी कि इस बारे में प्राथमिकता से नियम बनाए।
इस साल 15 अगस्त को जब दुनिया के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हर तरह के इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था तो उनके प्रशंसक मायूस हो गए थे। धोनी ने एक साल से भी अधिक समय तक मैदान से दूर रहने के बाद संन्यास का ऐलान किया तो मांग हुई कि इस महान खिलाड़ी की विदाई मैदान के अंदर से होनी चाहिए थी। आईपीएल में अपने चहेते खिलाड़ी का जलवा देखने की आस में ही यह मांग शांत हुई।
IPL-13 में मंगलवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हरा कर प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। मुंबई को पहले बल्लेबाजी के दौरान 148 रन पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संदीप शर्मा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह से विकेट के मामले में आगे निकल गए हैं। संदीप ने 90 मैचों में 7.75 की इकोनॉमी रेट से 108 विकेट ले चुके हैं। जबकि बुमराह के 90 मैचों में 7.46 की इकोनॉमी रेट से 105 विकेट लिए हैं।
संदीप ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इस मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था। वे इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल में 7 बार आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। आशीष नेहरा ने विराट को 6 बार आउट किए थे। इनके अलावा धवल कुलकर्णी,मोहम्मद शमी और मिचेल ने विराट को चार- चार बार आउट किए हैं।
इस सीजन में बुमराह हैं भारी
इस सीजन के 13 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 6.96 की इकोनॉमी रेट से 23 विकेट ले चुके हैं। वह 5 रन भी बनाए हैं। जबकि संदीप ने 11 मैचों में 7.34 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने 10 रन भी बनाए हैं।
संदीप को टी-20 के 2 मैचों में इंडिया से मिला है मौका
संदीप को टी-20 के 2 मैचों में इंडिया से खेलने का मौका मिला है। उन्होंने 10.42 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट लिए। जबकि वनडे और टेस्ट मैचोंं में खेलने का इंतजार है। लिस्ट ए के 44 मैचों में 4.62 की इकोनॉमी रेट से 77 विकेट ले चुके हैं। बुमराह को तीनाे फाॅर्मेट में खेलने का मौका मिला है। बुमराह ने 14 टेस्ट मैचों में 2.69 की इकोनॉमी रेट से 68 विकेट लिए हैं। 64 वनडे में 4.55 की इकोनॉमी रेट से 104 विकेट लिए हैं। वहीं टी-20 के 50 मैचों में 6.66 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट लिए हैं।
नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद ने के प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर गई है। मंगलवार को उसने टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2020 का सफर समाप्त हो गया। सनराइजर्स ने आखिरी तीन मुकाबले टेबल की मजबूत टीमों- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतकर 13वें सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई। 150 रनों के लक्ष्य को डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को अंतिम चार में पहुंचाया। किससे होगा मुकाबलासनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला 6 नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एलिमिनेटर में होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंचेगी। दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुके थे और मंगलवार को हैदराबाद ने भी जगह बना ली। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें सोमवार को हुए मुकाबले से प्लेऑफ में पहुंची थीं। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। दिल्ली 16 अंकों के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर रही वहीं कोलकाता से बेहतर रनरेट के चलते बैंगलोर को प्लेऑफ में जगह मिली। समझें प्लेऑफ का पूरा गणितपहला क्वॉलिफायर, 5 नवंबर- पॉइंट्स टेबल की टॉप की दो टीमें- मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करेगी। एलिमिनेटर 6 नवंबर- तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वालीं- सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आपस में भिड़ेंगी। मुकाबले को जीतने वाली टीम दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंचेगी और हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। क्वॉलिफायर 2- 8 नवंबर- पहले क्वॉलिफायर में हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता टीम, दूसरे क्वॉलिफायर में आमने-सामने होंगी। जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। IPL 2020 Finals 10 नवंबर: पहले क्वॉलिफायर की विजेता और दूसरे क्वॉलिफायर की विजेता टीम के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
IPL में लीग राउंड के सभी मैच खेले जा चुके हैं। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बना ली है। दिल्ली और बेंगलुरु के पास अपना पहला खिताब जीतने का मौका होगा। वहीं, मुंबई 5वीं और हैदराबाद तीसरी बार चैंपियन बनना चाहेगी।
दुबई में खेले जाने वाले पहले क्वॉलिफायर में 5 नवंबर को मुंबई और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी। 6 नवंबर को अबु धाबी में हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस के पास लगातार दूसरा खिताब जीतने का मौका
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन के फॉर्म को इस सीजन में भी जारी रखा। चेन्नई के खिलाफ सीजन का पहला मैच हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार दूसरी बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई। यह टीम इस सीजन में काफी बैलेंस्ड नजर आई।
टीम को बैट्समैन और बॉलर्स ने अहम मौकों पर अपने दम पर टीम को जीत दिलाई। 3 बैट्समैन क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव 400+ रन बना चुके हैं। वहीं, टीम के 3 बॉलर्स सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हैं। मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है।
दिल्ली की टीम लगातार दूसरी बार प्ले-ऑफ में पहुंची
दिल्ली की टीम ने सीजन की शुरुआत में कुछ अच्छे बदलाव किए। फ्रैंचाइजी ने शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे जैसे बैट्समैन को टीम में शामिल किया। आर अश्विन जैसे स्पिनर को टीम से जोड़ा। सीजन में 19 विकेट ले चुके एनरिच नोर्तजे को भी क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। ये सभी फैसले सही साबित हुए।
गेंदबाजी की दम पर दिल्ली ने सीजन में 6 बार टारगेट डिफेंड किए। दिल्ली ने लगातार दूसरी बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई। पिछली बार क्वॉलिफायर-2 में उसे चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
हैदराबाद लगातार 5वीं बार प्ले-ऑफ में पहुंची
हैदराबाद की टीम 2016 के बाद से लगातार 5वीं बार प्ले-ऑफ में पहुंची है। टीम ने दो बार (2009, 2016) में खिताब जीत चुकी है। टूर्नामेंट में शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद टीम ने शानदार कमबैक किया। आखिरी 3 मैच जीतकर बेहतर नेट रन रेट की वजह से टीम ने प्ले-ऑफ में जगह बनाई।
इस सीजन में टीम बैलेंस्ड नजर आई। कप्तान डेविड वॉर्नर की अगुवाई में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वॉर्नर ने 500, मनीष पांडे और बेयरस्टो ने टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, राशिद खान, संदीप शर्मा और टी नटराजन ने टीम को भुवनेश्वर कुमार की कमी नहीं खलने दी।
भुवनेश्वर चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। चोटिल मिशेल मार्श की जगह टीम में आए जेसन होल्डर (5 मैच, 10 विकेट) ने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया।
2016 के बाद पहली बार RCB ने टॉप-4 में जगह बनाई
बेंगलुरु के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका होगा। एक्सपीरियंस और युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब रही।
पहली बार IPL खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 472 रन रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल (20 विकेट) सीजन के टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट में एकमात्र स्पिनर हैं।
टीम के कप्तान विराट कोहली (460 रन) और एबी डिविलियर्स (398 रन) ने भी कई मौकों पर टीम को जीत तक पहुंचाया। RCB ने कुल 4 बार (2009, 2011, 2015, 2016) प्ले-ऑफ में जगह बनाई और 3 बार फाइनल खेला है।
IPL के बीच बुधवार से वुमन्स टी-20 चैलेंज की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज और मिताली राज की वेलोसिटी के बीच शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने के इरादे से उतरेंगी।
पिछले सीजन में दोनों बार सुपरनोवाज जीती
इससे पहले दोनों टीमें 2019 में 2 बार आमने-सामने आई थीं। लीग मैच में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 12 रन से हराया था। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी पर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
सुपरनोवाज में रोड्रिग्स और हरमनप्रीत टॉप स्कोरर
सुपरनोवाज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जेमिमा रोड्रिग्स पहले और हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं। रोड्रिग्स ने 3 मैच में सबसे ज्यादा 123 रन बनाए हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 3 मैच में 98 रन बनाए हैं।
अनुजा और राधा टॉप विकेट टेकर
सुपरनोवाज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनुजा पाटिल और राधा यादव 3-3 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, पूनम यादव 2 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
वेलोसिटी में वाइट और मिताली टॉप रन स्कोरर
वेलोसिटी में डेनिले वाइट ने अपनी टीम के लिए 3 मैच में सबसे ज्यादा 89 रन बनाए हैं। इसके बाद कप्तान मिलाती राज का नंबर आता है, जिन्होंने 3 मैच में 69 रन बनाए हैं। वहीं, शेफाली वर्मा 3 मैच में 47 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।
केर और शिखा टॉप विकेट टेकर
वेलोसिटी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एमीलिया केर पहले और शिखा पांडे दूसरे स्थान पर हैं। केर ने 3 मैच में 6 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, शिखा ने 3 मैचों में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। IPL 2020 से पहले यहां हुए 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।
IPL के इस सीजन से पहले इस मैदान पर हुए टी-20: 13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131
दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते
हरमनप्रीत की टीम सुपरनोवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, वेलोसिटी पिछले सीजन में फाइनल में पहुंची थी।
नई दिल्ली रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-13 के लीग चरण का अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले से तय होगा कि प्लेऑफ में जगह बनाने वाली अंतिम दो टीमें कौन होंगी। मुंबई की टीम 18 पॉइंट्स के साथ पहले से ही प्लेऑफ में टॉप पोजिशन तय कर चुकी है, आज उसे हार भी मिलेगी तो भी वह टॉप पोजिशन बरकरार रखेगी। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। scorecard क्रीज पर डटे सूर्यकुमार और ईशान किशन मुंबई के दो विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है। टीम के 50 रन पूरे, पावरप्ले भी समाप्त मुंबई इंडियंस के 50 रन पूरे हो चुके हैं। मुंबई ने दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं। ये दोनों विकेट संदीप शर्मा को मिले हैं। यहां से छठवां ओवर भी समाप्त हो चुका है। पावरप्ले में मुंबई ने 48 रन दो विकेट के नुकसान पर बनाए हैं। सातवें ओवर में टीम के 50 रन पूरे हो पाए हैं। दूसरा झटका मुंबई को दूसरा झटका लगा है। संदीप शर्मा के ओवर में दो सिक्स मारने के बाद डिकॉक क्लीन बोल्ड हो गए। डिकॉक इस गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने के फिराक में थे मगर बल्ले का अंदरुनी कट लगा और बॉल सीधे स्टंप से टकरा गई। डिकॉक ने 25 रन बनाए। रोहित शर्मा आउट कप्तान रोहित शर्मा आउट हो चुके हैं। संदीप शर्मा ने एक बार फिर पावरप्ले में अपनी स्किल से विकेट निकाला है। संदीप शर्मा पावरप्ले में विकेट चटकाने में माहिर हैं। रोहित शर्मा के खिलाफ उन्होंने नकल बॉल डाली और उनका कैच कप्तान वॉर्नर ने लिया। उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए। मुंबई की पारी शुरू मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है। आज के मैच में रोहित शर्मा भी वापसी कर चुके हैं। उन्होंने डि कॉक के साथ पारी की शुरुआत की है। अभी तक वो अनफिट थे और आज उनको देखकर अब लग रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के दौरे में भी जा सकते हैं। हैदराबाद की ओर से पहला ओवर संदीप शर्मा लेकर आए हैं। प्लेइंग-XIसनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (c), ऋद्धिमान साहा (wk), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन। मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (c), क्विंटन डि कॉक (wk), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर और धवल कुलकर्णी। साहा से बना सही संयोजनआक्रामक जॉनी बेयरस्टो को अंतिम 11 से बाहर करने का कठिन फैसला लेने के बाद टीम सही संयोजन बनाने में कामयाब दिख रही है। ऋद्धिमान साहा ने डेविड वॉर्नर के साथ ओपनर के रूप में प्रभावित किया है, जबकि जेसन होल्डर ने टीम को हरफनमौला खिलाड़ी का विकल्प दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच के आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज होल्डर और संदीप शर्मा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। हैदराबाद की गेंदबाजी अच्छीबाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और अनुभवी राशिद खान की मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी में पैनापन है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान वॉर्नर ने कहा था, ‘2016 में भी टीम के सामने ऐसी ही चुनौती थी और हमने आखिरी के तीन मैचों में जीत दर्ज की थी।’ सनराइजर्स हैदराबाद को यह पता है कि मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ गलती करने की गुंजाइश बहुत कम होगी, जो अपने पांचवें आईपीएल खिताब की तरफ बढ़ रही है।
शारजाह मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनर और कैप्टन ने फिट होकर वापसी की और मंगलवार को वह हैदराबाद के खिलाफ सीजन के अंतिम लीग मैच में उतरे। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने इस मैच में कप्तानी संभाली। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए 'करो या मरो' मुकाबले ( ) में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। उनकी टीम में इस मैच में केवल एक बदलाव हुआ और अभिषेक शर्मा की जगह प्रियम गर्ग की वापसी हुई। पढ़ें, रोहित शर्मा हालांकि कुछ खास नहीं कर सके और संदीप शर्मा ने उन्हें पारी के तीसरे ही ओवर में शिकार बनाया और डेविड वॉर्नर के हाथों कैच करा दिया। रोहित ने 7 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाकर पविलियन लौट गए। मुंबई टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला और कायरन पोलार्ड की जगह रोहित शर्मा ने फिर कप्तानी संभाली। टीम के अहम गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को भी आराम दिया गया और उनकी जगह जेम्स पैटिंसन और धवल कुलकर्णी को प्लेइंग-XI में मौका दिया गया। जयंत यादव को भी टीम से बाहर बैठना पड़ा, जिनकी जगह रोहित प्लेइंग-XI में आए। भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट, 224 वनडे और 108 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले रोहित आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए पिछले 4 मुकाबले नहीं खेले थे। उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर बैठना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इशारों में कहा कि यदि वह पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो टीम में वापसी हो सकती है। प्लेइंग-XI सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (c), ऋद्धिमान साहा (wk), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (c), क्विंटन डि कॉक (wk), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर और धवल कुलकर्णी
नई दिल्ली खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील की कि वे पेशेवर स्तर पर खेलने के दौरान बल्लेबाजों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य करें। तेंडुलकर ने वीडियो पोस्ट किया तेंडुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के आलराउंडर विजय शंकर का वीडियो साझा किया जिनके सिर में उस समय गेंद लगी जब किंग्स इलेवन पंजाब के क्षेत्ररक्षक निकोलस पूरन ने बल्लेबाजी छोर पर गेंद फेंककर बल्लेबाज को रन आउट करने का प्रयास किया। शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर डाले गए इस वीडियो में गेंद लगने के बाद शंकर को मैदान पर गिरा हुआ दिखाया गया और फिजियो को उनकी जांच के लिए मैदान पर आना पड़ा। वीडियो किया शेयरयह बल्लेबाज भाग्यशाली था कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। तेंडुलकरने ट्वीट किया, ‘खेल तेज होता जा रहा है लेकिन क्या यह सुरक्षित भी हो रहा है? हाल में हमने एक ऐसी घटना देखी जो खतरनाक हो सकती थी। स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, पेशेवर स्तर पर बल्लेबाज के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होना चाहिए। आईसीसी से आग्रह है कि इसे प्राथमिकता के रूप में लें।’ फिलिफ ह्यूज की मौत इससे पहले नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैच के दौरान सीन एबट की गेंद पर बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बहस शुरू हुई थी। तेंदुलकर ने इस ट्वीट में बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड सहित सभी क्रिकेट बोर्ड को भी टैग किया है। तेंडुलकर ने याद किया पुराना हादसाएक अन्य ट्वीट में तेंदुलकर ने रवि शास्त्री को टैग करके उस घटना को याद किया है जब एक प्रदर्शनी मैच के दौरान सुनील गावस्कर की फुलटॉस गेंद भारत के मुख्य कोच को लगी थी। उन्होंने कहा, ‘इसने मुझे वह घटना भी याद दिलाई जब प्रदर्शनी मैच के दौरान गावस्कर की फुलटॉस बल्ले के ऊपरी हिस्से से टकराकर आपको लगी थी। यह गंभीर चोट हो सकती थी लेकिन भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। ’
IPL के 13वें सीजन का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह में थोड़ी देर में खेला जाएगा। इस मैच के बाद ही प्ले-ऑफ की चौथी टीम का फैसला होगा। अगर हैदराबाद इस मैच को जीत लेती है, तो वह प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। उसके हारने की स्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनेगी।
मुंबई टॉप पर, हैदराबाद 5वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो मुंबई ने 13 मैचों में से 9 जीते और 4 हारे हैं। 18 पॉइंट्स के साथ वह टॉप पर है। वहीं, हैदराबाद ने 13 में से सिर्फ 6 जीते और 7 हारे हैं। 12 पॉइंट्स के साथ वह 5वें स्थान पर है।
पिछले मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को हराया था
पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तब मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से हराया था। शारजाह में ही खेले गए सीजन के 17वें मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद 7 विकेट पर 174 रन ही बना पाई थी।
डिकॉक-किशन मुंबई के टॉप स्कोरर
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्विंटन डिकॉक पहले और ईशान किशन दूसरे स्थान पर हैं। डिकॉक ने सीजन में अब तक 418 और किशन ने 395 रन बनाए हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 374 रन बनाए हैं।
वॉर्नर-पांडे हैदराबाद के टॉप स्कोरर
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 444 रन बनाए हैं। इसके बाद मनीष पांडे का नंबर है, उन्होंने सीजन में अब तक 380 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने भी सीजन में 345 रन बनाए हैं।
मुंबई के गेंदबाज फॉर्म में
मुंबई के गेंदबाज पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं। सीजन में जसप्रीत बुमराह ने 23, ट्रेंट बोल्ट ने 20 और राहुल चाहर ने 15 विकेट लिए हैं। वहीं, जेम्स पैटिंसन ने भी सीजन में 11 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
हैदराबाद की गेंदबाजी का जिम्मा राशिद खान पर
हैदराबाद की गेंदबाजी की जिम्मेदारी राशिद खान पर रहेगी। राशिद ने सीजन में अब तक 18 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी नटराजन ने 14 और संदीप शर्मा ने 10 विकेट लिए हैं।
मुंबई-हैदराबाद के महंगे प्लेयर्स
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।
पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट हैदराबाद से ज्यादा
मुंबई ने आईपीएल में अब तक 200 मैच खेले हैं। 118 में उसे जीत मिली है, जबकि 82 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में मुंबई का सक्सेस रेट 59.00% है। वहीं, हैदराबाद ने अब तक लीग में 121 मैच खेले हैं। 64 में उसे जीत मिली है, जबकि 57 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.30% है।
नई दिल्ली अबुधाबी में सोमवार रात लीग स्टेज का 55वां मुकाबला और के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने रोमांचक जीत दर्द की। इस मुकाबले को जीतते ही दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। खास बात ये रही कि छह विकेट से मैच गंवाने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर जाती है। अब इसी के कारण दिल्ली कैपिटल्स को लोग ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलसोशल मीडिया पर लोग दिल्ली कैपिटल्स को खूब ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का मानना हैं कि दिल्ली कैपिटल्स ने जानकर इतना स्लो खेला कि वो आसान लक्ष्य को 17.3 ओवर में नहीं हासिल कर पाए। इसी बात में क्रिकेट कमेंटेटर ने भी कमेंट किया है। दरअसल, दिल्ली कैपटिल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। समीकरण कुछ ऐसा बनाआरसीबी ने 20 ओवर में 152 रन बनाए। अब यहां पर समीकरण ये था कि अगर दिल्ली की टीम 17.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लेती तो बैंगलोर का प्लेऑफ में न पहुंच पाती और केकेआर को मौका मिल जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम 19वें ओवर में ये मुकाबला जीत पाई। आकाश चोपड़ा ने किया ट्वीटआकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैंने इसके बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा कि दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर के खिलाफ जानबूझकर 17.3 ओवरों से पहले मैच नहीं जीता। मैं यह जानना चाहता हूं कि अगर वो ऐसा करने की सोचते भी तो भला इसमें उनका क्या फायदा होता। दूसरों की दीवाली खराब करने के चक्कर में बहुत लोग खुद लुट जाते हैं।'
नई दिल्लीकेंद्रीय खेल मंत्री ने मंगलवार को विश्वास जताया कि अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक में भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमें शानदार प्रदर्शन करेंगी। रिजिजू ने एक टवीट में कहा, 'मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमें अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करेंगी। हमारे लड़के एवं लड़कियां इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हम उन्हें शीर्ष स्तरीय सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ सपॉर्ट सिस्टम दे रहे हैं।' तोक्यो ओलिंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा। भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने पिछले साल कलिंगा स्टेडियम में ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया था। मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली पुरुष टीम ने रूस को 11-3 से जबकि रानी रामपाल की कप्तानी वाली महिला टीम ने अमेरिका को 6-5 से हराकर टोक्यो ओलिंपिक में अपनी जगह बनाई थी।
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ जब चेन्नै सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार ये टीम तीन बार आईपीएल खिताब विजेता रही है। चेन्नै के ओपनर () ने आईपीएल (Shane Watson IPL 2020) से भी संन्यास ले लिया है। शेन वॉटसन ने लिया संन्यासऑस्ट्रेलियाई ओपनर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने रविवार को किंग्स इलेवन के खिलाफ अपनी टीम के सीजन के आखिरी लीग मैच के बाद फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सीएसके के अपने साथियों से कहा कि वह सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि वह इस मैच में प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस के लिए एक भावुक वीडियो रेकॉर्ड किया। इस वीडियो में वॉटसन ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा। वॉटसन ने फैंस को कहा शुक्रियावॉटसन इस वीडियो में बेहद भावुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 20 साल के करियर के प्रत्येक पल का भरपूर आनंद लिया और उन्होंने जो सपना देखा था उसे साकार करने के लिए वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं। अपनी रिटायरमेंट स्पीच में शेन वॉटसन ने कहा कि आखिरी 3 साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने उनके करियर का सबसे शानदार समय रहा, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे। वॉटसन ने कहा कि मुझे सीएसके की ओर से खेलते हुए आप लोगों ने जो प्यार दिया उसे मैं हमेशा याद रखूंगा और उसके लिए खुद को किस्मत वाला मानूंगा। उन्होंने कहा कि ये पल मेरे लिए बहुत भावनाओं से भरा हुआ है।
अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में अनुष्का शर्मा वाइट ड्रेस पहने हुए नजर आईं। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में विराट की टीम को शिकस्त मिली। हालांकि इस हार का उसके प्लेऑफ की राह में कोई असर नहीं पड़ा और उसने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ का टिकट कटा लिया।
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बावजूद 13वें सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली। इस मैच को देखने के लिए विराट की पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। मैच विराट की टीम भले ही हार गई लेकिन अनुष्का के फैंस ने कहा कि अभी किसी तरह की निगेटिव बात अनुष्का के लिए नहीं होगी।
अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में अनुष्का शर्मा वाइट ड्रेस पहने हुए नजर आईं। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में विराट की टीम को शिकस्त मिली। हालांकि इस हार का उसके प्लेऑफ की राह में कोई असर नहीं पड़ा और उसने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ का टिकट कटा लिया।
वाइट ड्रेस में नजर आईं अनुष्का
अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में विराट कोहली की टीम आरसीबी और दिल्ली के बीच मुकाबला सोमवार को खेला गया।विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा, जो इस वक्त प्रेग्नेंट हैं, स्टैंड्स में वाइट ड्रेस पहने हुए नजर आईं।
फैंस बोले, कोई निगेटिव बात नहीं करेगा
कई बार अनुष्का के स्टैंड्स में होने के बावजूद विराट की टीम को हार मिली है और सोशल मीडिया पर उन्हें 'अनलकी' तक कहा गया लेकिन इस बार उनके फैंस ने साफ तौर पर कहा कि वह प्रेग्नेंट हैं और कोई निगेटिव बात उनके बारे में नहीं करेगा।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">NO NEGATIVITY AROUND HER TODAY PLEASE NO MATTER WHAT<br />[ <a href="https://twitter.com/hashtag/AnushkaSharma?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AnushkaSharma</a> ] <a href="https://t.co/LJ2INZf8ao">pic.twitter.com/LJ2INZf8ao</a></p>— Sarah🌺 (@OneNOnlyyy) <a href="https://twitter.com/OneNOnlyyy/status/1323264530957312002?ref_src=twsrc%5Etfw">November 2, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">People, we are gathered here today to witness Pregnant Anushka Sharma’s beauty who is 10x prettier than ever before. <a href="https://t.co/IXuBwsGJnj">pic.twitter.com/IXuBwsGJnj</a></p>— Vars ᴴ a. (@_heavenlyInsane) <a href="https://twitter.com/_heavenlyInsane/status/1323262568593383426?ref_src=twsrc%5Etfw">November 2, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
युजवेंद्र की मंगेतर धनश्री भी थीं मौजूद
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा भी इस मैच को देखने के लिए अबु धाबी में मौजूद थीं।
नई दिल्ली रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया दौरे () के लिए भारतीय टीम में न चुनने के बीसीसीआई (BCCI) के फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं। रोहित को टी20, वनडे और टेस्ट किसी भी टीम में नहीं चुना गया। इस महीने शुरू होने वाले दौरे पर रोहित को चोट और फिटनेस (Rohit Sharma Fitness) का हवाला देकर नहीं शामिल किया गया। मुद्दे तब और उलझ किया जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रैक्टिस करते कई वीडियो और फोटो शेयर कीं। रोहित नेट्स में भी प्रैक्टिस करते नजर आए। इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा बनने पर अपनी राय जाहिर की। गांगुली ने कहा कि अगर रोहित अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो सिलेक्टर्स उनके नाम पर जरूर विचार करेंगे। गांगुली ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक खास इंटरव्यू में बताया, 'जहां तक रोहित की बात है तो हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट चाहते हैं। वह जब भी फिट होते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि सिलेक्टर्स उनकी पोजीशन के बारे में जरूर विचार करेंगे।' रोहित ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ हुए डबल सुपर ओवर (Double Super Over) मैच के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है। उनके मांसपेशियों में चोट है। कायरन पोलार्ड टीम की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि मौजूदा चैंपियन को उम्मीद है कि रोहित प्लेऑफ तक फिट हो जाएंगे। गांगुली से जब पूछा गया कि क्या रोहित को लीग से बाहर हो जाना चाहिए ताकि चोट और ज्यादा न बढ़े तो गांगुली ने कहा, 'हमने उन्हें खेलते हुए नहीं देखा।' रोहित के अलावा सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की फिटनेस को लेकर भी सवाल हैं और इसी वजह से उन्हें भी टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। गांगुली ने इस पर कहा, 'हम इशांत और रोहित दोनों की फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं। इशांत पूरी तरह बाहर नहीं हैं। वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे।' रोहित फिलहाल यूएई में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ हैं वहीं इशांत भारत में रीहैब कर रहे हैं। गांगुली ने कहा कि बायो-बबल और क्वॉरनटीन नियमों के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को बाद में ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने का विकल्प खुला है। गांगुली ने कहा, 'उन्हें बाद में भेजा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैं।' भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम T20I टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती टेस्ट टीम: विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम: विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
अबू धाबीदिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम की लगातार चार हार के बाद शानदार वापसी से बेहद उत्साहित हैं और उनको विश्वास है कि पहले क्वॉलिफायर में वह मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने में सफल रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर छह विकेट की आसान जीत से शीर्ष दो में जगह बनाई। फाइनल में पहुंचने के लिए उसे अब गुरुवार को मुंबई को हराना होगा। अय्यर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुंबई इंडियन्स सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। लेकिन मैं यह भी कहूंगा कि हमारे पास भी निर्भीक और बेहतरीन खिलाड़ियों की टीम है।’ उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। वे इस तरह (फाइनल्स) के चरण में खेलने के बेहद अनुभवी है लेकिन मैच के दिन जिस टीम का दृष्टिकोण बेहतर रहता है और जो अच्छा प्रदर्शन करती है वह आगे बढ़ने में सफल रहेगी।’ अय्यर ने कहा कि मुंबई के खिलाफ दुबई में होने वाले मुकाबले में सहजता से दबाव का सामना करना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें दबाव की परिस्थितियों में चीजों को जटिल नहीं बल्कि सरल बनाये रखना होगा। हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे थे, यह वास्तव में अच्छी जीत रही और इससे हमारा काफी मनोबल बढ़ेगा। लगातार चार हार के बाद यह जीत हमारे लिये आवश्यक थी। मैं अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं।’ इस बीच बैंगलोर के स्पिनर शाहबाज अहमद ने कहा कि शिखर धवन का विकेट हासिल करना विशेष था। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल से पहले अभ्यास शिविर से मुझे मदद मिली। आईपीएल में पहला विकेट और वह भी शिखर धवन का, यह विशेष है। यह अच्छा है कि हमारा नेट रन रेट बेहतर रहा और हम हार के बावजूद आगे बढ़ने में सफल रहे।’
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अबू धाबी में हुए इस मैच को हारने के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर गई। दिल्ली की टीम अगर 153 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर तक हासिल कर लेती तो बैंगलोर का रनरेट कोलकाता नाइट राइडर्स से कम हो जाता है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम का एलिमिनेटर में मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद या कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। अगर सनराइजर्स की टीम मंगलवार को मुंबई इंडियंस को हरा देता है तो कोलकाता की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का हालांकि मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास लगातार तीन मैच जीतकर आईपीएल ट्रोफी पर कब्जा करने का दम नहीं है। वॉन ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, 'क्या RCB की टीम इस साला आईपीएल जीत सकती है? मैंने शुरू में ही कहा था, मुझे नहीं लगता कि कुल मिलाकर उस टीम में खिताब जीतने का दम है।' वॉन ने कहा, 'देखिए, कुछ भी हो सकता है, खास तौर पर साल 2020 में जब दुनिया पूरी तरह से पलट चुकी है, तो कोई नहीं जानता कि क्या होगा। विराट कोहली बाएं हाथ से बल्लेबाजी करके अपनी टीम को मुश्किल मुकाबले में जीत दिला सकते हैं लेकिन यह एक बहुत मुश्किल काम है।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि बैंगलोर की टीम, जो लगातार चार मैच हार चुकी है में, इतने दमदार खिलाड़ी नहीं हैं जो प्लेऑफ के दबावभरे मुकाबलों में प्रदर्शन कर सकें। वॉन ने कहा, 'मैं टीमों और खिलाड़ियों को गंभीरता से देखता हूं तो पाता हूं क्या बैंगलोर की टीम में वे खिलाड़ी हैं जो दबाव में खेलने के लिए तैयार होंगे... मुझे लगता है कि बैंगलोर के पक्ष में एक ही बात जाती है कि उनके पास आक्रामक क्रिकेट खेलने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है।' देवदत्त पडिक्कल ने एक और हाफ सेंचुरी लगाई लेकिन एक टीम के रूप में बैंगलोर कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। कोहली और डि विलियर्स भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। विराट कोहली की बललेबाजी पर कॉमेंट करते हुए वॉन ने कहा कि बैंगलोर के लिए और मैच जीतने चाहिए। वॉन ने कहा, '2020 में विराट कोहली सामान्य बन गए हैं। उन्हें पता चला है कि कई अन्य खिलाड़ियों को इस दौर से गुजरना पड़ा है। ऐसा नहीं है कि कोहली को बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 122 का है लेकिन वह इससे बेहतर खिलाड़ी हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर होना चाहिए।' वॉन ने कहा, 'उन्होंने बैंगलोर के लिए और मुकाबले जीतने चाहिए लेकिन जैसा मैंने कहा कि वह भी इनसान हैं। हर किसी के जीवन में ऐसा वक्त आता है जब चीजें आसानी से नहीं होतीं, वह जैसा पिछले कुछ साल से करते चले आए हैं, वैसा अब नहीं हो रहा है। संभव है कि चीजें उनके हिसाब से नहीं हुईं तो इसका असर उनके आत्मविश्वास पड़ा हो। उनकी मानसिकता पहले जैसी नजर नहीं आ रही है।' कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में 46 के औसत से 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 122.1 का है जो आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में सबसे कम है।
पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने कहा कि अन्य देशों के टी-20 लीग में खेलकर खिलाड़ियों को पैसे कमाने का अधिकार है। हम उन्हें नहीं रोक सकते हैं। पॉलिसी के मुताबिक खिलाड़ी लीग में खेल सकते हैं। उन्हें लीग में खेलने के लिए परमिशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर हमारी नजर है। हमारी पहली प्राथमिकता इंटरनेशनल क्रिकेट है। हमारा फोकस गेंदबाजों को पाकिस्तान से खेलने के लिए तैयार करना है। वे जब परमिशन के लिए आ रहे हैं तो हम शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए उन्हें परमिशन दे रहे हैं। हम गेंदबाजों को लीग में खेलने को लेकर परमिशन दे रहे हें और हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह लीग में खेलकर लौटने के बाद पाकिस्तान के लिए और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ ज्यादा युवा गेंदबाजों को मिलेगा मौका
उन्होंने कहा- हमारी कोशिश है कि युवा गेंदबाजों को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में ज्यादा से ज्यादा मौका दें। हारिश रउफ और मूसा खान को खेलने के लिए प्रेरित करे। दोनों ने शुरुआत की और वे लगातार सुधार कर रहे हैं। ऐसे में हमारी कोशिश है कि सीरीज के दौरान युवाओं को अपने को साबित करने का मौका दें। ताकि हमारे पास बेहतर बेंच स्ट्रेंथ तैयार हो सके। कुछ महीनों बाद वर्ल्ड कप है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलना है। ऐसे में हमारी पूरी कोशिश है कि हम बेहतर टीम तैयार कर सकें।
नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सरफराज नवाज ने अपने पूर्व साथी और देश के मौजूदा प्रधानमंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के लिए खेलने के दौरान का सेवन किया करते थे। गौरतलब है कि इमरान की गिनती दुनिया के सर्वकालिक महान ऑलराउंडर्स में होती है। अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा इमरान को एक शानदार कप्तान भी कहा जाता है। उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने 1992 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इमरान ने अपने करियर में 362 टेस्ट और 182 वनडे इंटरनैशनल विकेट लिए। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सरफराज नवाज ने दावा किया कि उन्होंने 1987 में इमरान खान को ड्रग्स का सेवन करते हुए खुद देखा है। नवाज ने कहा कि उन्होंने इमरान को चरस पीते हुए देखा है। उन्होंने इल्जाम लगाया कि इमरान कोकीन का भी सेवन करते हैं। सरफराज और इमरान 1970 और 80 के दशक में पाकिस्तान के शानदार तेज गेंदबाज थे। पाकिस्तानी वीडियो जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसमें सरफराज ने यह भी दावा किया कि वह इस बात के अकेले गवाह नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनका दावा गलत है तो इमरान उन्हें अदालत में ले जा सकते हैं। सरफराज ने कहा कि 1987 में पाकिस्तान और इंग्लैंड की सीरीज के दौरान जब इमरान का प्रदर्शन अपने चरम पर नहीं था तब इमरान इस्लामाबाद में उनके घर पर आए थे और खाने के बाद ड्रग्स का सेवन ली थी। इमरान इनकार नहीं कर पाएंगे सरफराज ने कहा, 'वह कुछ सूंघते भी हैं, वह भांग का भी सेवन करते हैं। वह ऐसा लंदन और यहां तक कि मेरे घर में ऐसा करते रहे हैं। 1987 में जब पाकिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला हो रहा था, तो उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। वह मेरे घर आए और साथ में मोहसिन खान, अब्दुल कादिर और सलीम मलिक भी थे। खाने के बाद उसने चरस पी थी।'