Tuesday, May 4, 2021
IPL Postponed: भारत से लौटने वाले खिलाड़ियों के लिए होंगी क्या चुनौतियां May 04, 2021 at 05:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82398210/photo-82398210.jpg)
ब्लॉगः IPL को स्थगित करने का फैसला ही क्यों करना पड़ा, क्या दूसरे विकल्प नहीं थे? May 04, 2021 at 05:02PM
अब हॉकी पर कोरोना की मार: भारतीय टीम के यूरोप में होने वाले मुकाबले टाले गए May 04, 2021 at 02:31AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82388975/photo-82388975.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेटर्स को इस विदेशी लीग में खेलने की मिली अनुमति, BCCI ने दी एनओसी May 03, 2021 at 09:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82384238/photo-82384238.jpg)
टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी से डर रहा BCCI, यूएई में हो सकता है आयोजन May 04, 2021 at 01:00AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82387592/photo-82387592.jpg)
दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती May 03, 2021 at 11:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82386392/photo-82386392.jpg)
IPL 2021: बीसीसीआई ने कहा- 'हमारे लिए लोगों की सुरक्षा काफी अहमियत रखती है' May 04, 2021 at 12:20AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82386454/photo-82386454.jpg)
क्या आईपीएल 2021 को टाल देने का फैसला सही है? May 03, 2021 at 10:22PM
कोरोना का साया- बीसीसीआई ने सस्पेंड किया आईपीएल 2021 May 03, 2021 at 09:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82384566/photo-82384566.jpg)
SRH vs MI: ऋद्धिमान साहा कोविड-19 पॉजिटिव मुंबई और हैदराबाद का मैच टला May 03, 2021 at 09:33PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82384417/photo-82384417.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस जीत का प्रबल दावेदार May 03, 2021 at 12:59AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82370474/photo-82370474.jpg)
मुंबई ने अपने पिछले मैच में कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत फॉर्म में चल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से हराया।
दूसरी तरफ सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जो मौजूदा सत्र में टीम की सात मैचों में छठी हार है। टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वार्नर से कप्तानी केन विलियमसन को सौंप दी गई है।
मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (250 रन) और क्विंटन डिकॉक (155 रन) एक बार फिर पांच बार की चैंपियन टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के अलावा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलना चाहेंगे।
मुंबई का आक्रामक मध्यक्रम पिछले दो मैचों में प्रभावी प्रदर्शन करने में सफल रहा है जो टीम प्रबंधन के लिए राहत की बात है। चेन्नई के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 87 रन की मैच विजेता पारी खेलने वाले पोलार्ड (168 रन) इस फॉर्म को बरकरार रखने उतरेंगे।
कृणाल पंड्या (100 रन), हार्दिक पंड्या (52 रन) और सूर्यकुमार यादव (173 रन) विरोधी टीम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं और एकजुट होकर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
यह भी देखना होगा कि क्या मुंबई की टीम जेम्स नीशाम की जगह इशान किशन और जयंत यादव में से एक को मौका देती है या नहीं। नीशाम ना तो बड़ी पारी खेल पाए हैं और ना ही विकेट हासिल कर पाए हैं।
मुंबई के गेंदबाजों को हालांकि चेन्नई के खिलाफ खराब प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करनी होगी।
जसप्रीत बुमराह (छह विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (आठ विकेट) ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है और सनराइजर्स के बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम हैं।
लेग स्पिनर राहुल चाहर (11 विकेट) मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें कृणाल से सहयोग की जरूरत है जो सिर्फ तीन विकेट चटका पाए हैं।
पोलार्ड ने भी पिछले मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे और पांचवें या छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
सनराइजर्स की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम अपने शीर्ष क्रम विशेषकर जॉनी बेयरस्टो (248 रन) पर काफी अधिक निर्भर है लेकिन मध्यक्रम ने अधिकांश मौकों पर टीम को निराश किया है।
रॉयल्स के खिलाफ टीम ने वार्नर को बाहर करके मनीष पांडे और बेयरस्टो से पारी का आगाज कराया जबकि विलियमसन तीसरे नंबर पर आए। टीम अगर इसी क्रम को बरकरार रखती है तो इन तीनों को अधिकतर मौकों पर बड़े स्कोर बनाने होंगे।
विजय शंकर (58 रन), केदार जाधव (40 रन), अब्दुल समद (36 रन) और मोहम्मद नबी (31 रन) को भी बल्ले से बेहतर योगदान देना होगा।
स्टार लेग स्पिनर राशिद खान 10 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (तीन विकेट) और खलील अहमद (चार विकेट) उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।
यह देखना होगा कि संदीप शर्मा को दोबारा मौका मिलता है या फिर सिद्धार्थ कौल को खिलाया जाता है।
टीमें इस प्रकार हैं :
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मार्को जेनसन, मोहसिन खान, नाथन कोल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और युद्धवीर सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव और मुजीब उर रहमान।
समय: शाम साढ़े सात बजे।