![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77668835/photo-77668835.jpg)
Thursday, August 20, 2020
ड्रीम 11 के साथ ऐसा दिखता है IPL का नया लोगो, आज हुआ जारी August 20, 2020 at 07:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77668835/photo-77668835.jpg)
अली के सामने पाक का 10 साल का रेकॉर्ड बचाने की चुनौती August 20, 2020 at 07:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77668072/photo-77668072.jpg)
मोदी ने कहा- 2011 वर्ल्ड कप जीत में आपका अहम रोल था, दुनिया आपके कवर ड्राइव और फील्डिंग की मुरीद August 20, 2020 at 07:05PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/4_1597985598.jpg)
15 अगस्त को एमएस धोनी के साथ संन्यास का ऐलान करने वाले सुरेश रैना को प्रधानमंत्री मोदी ने लेटर लिखा। यह लेटर रैना ने ट्विटर पर शेयर किया। मोदी ने रैना की बैटिंग और फील्डिंग स्किल्स को सराहा। 2011 वर्ल्ड कप जीत में उनका अहम रोल बयाया। रैना ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- मेरे जैसे प्लेयर्स मैदान पर देश के लिए खून-पसीना बहाते हैं। जब उन्हें देश के लोगों और खासतौर पर प्रधानमंत्री से सराहना मिलती है तो इससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता।
आप शानदार प्लेयर
प्रधानमंत्री ने रैना को लिखा- 15 अगस्त को आपने संन्यास का ऐलान किया। यह जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक है। हालांकि, आप के अंदर अब भी वही ऊर्जा है। मैदान पर शानदार पारी खेलने के बाद आप अब जिंदगी की एक और इनिंग के लिए ‘पैड’ (बैटिंग पर जाने से पहले क्रिकेट गियर पहनना) कर रहे हैं। आपने मुरादनगर से लखनऊ और फिर टीम इंडिया तक का शानदार सफर किया।
2011 वर्ल्ड कप का जिक्र
मोदी ने आगे लिखा- आप सिर्फ बेहतरीन बैट्समैन ही नहीं, बल्कि उपयोगी गेंदबाज भी रहे। आपकी जबरदस्त फील्डिंग की दुनिया कायल है। टी-20 जैसे मुश्किल फॉर्मेट में भी आपकी कामयाबी याद रखी जाएगी। 2011 वर्ल्ड की जीत में आपके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा में क्वॉर्टर फाइनल खेला गया था। मैंने आपकी वो बेहतरीन इनिंग देखी थी। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने वो इनिंग और आपके क्लासिक कवर ड्राइव देखे।
मैदान के बाहर भी आपने मिसाल पेश की
प्रधानमंत्री ने रैना के मैदान के बाहर भी योगदान को याद किया। कहा- खिलाड़ी सिर्फ मैदान ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने कामों के लिए याद किए जाते हैं। ये युवाओं के लिए मिसाल बनेंगे। कॅरियर में आपको मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन, आपने साहस से इनका सामना किया। आपने टीम और देश का नाम रोशन किया। महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ भारत अभियान में आपने सहयोग दिया। प्रियंका (पत्नी), ग्रेसिया और रियो (बच्चों के नाम) के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करें। देश को योगदान के लिए धन्यवाद।
आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. अगर धोनी मैदान से विदाई के लिए नहीं माने तो बीसीसीआई के पास प्लान-बी भी तैयार
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/4_1597985598.jpg)
मोदी ने रैना से कहा, 'आप 'रिटायर' होने के लिए बहुत युवा हो' August 20, 2020 at 06:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77667619/photo-77667619.jpg)
'वर्चुअल' खेल पुरस्कार समारोह, यूं होगा LIVE आयोजन August 20, 2020 at 06:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77667376/photo-77667376.jpg)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स पहले मैच से खेल सकेंगे; आरसीबी चीफ ने कहा- उन्हें क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं August 20, 2020 at 05:22PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/3_1597980007.jpg)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा है कि आईपीएल 2020 में खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स को यूएई आकर 6 दिन क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं है। संजीव के मुताबिक, इन दोनों देशों के खिलाड़ी पहले ही ऐसे माहौल से आ रहे हैं, जहां क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं है।
संजीव का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान एरोन फिंच और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली शामिल हैं।
दोनों टीमें खेल रही हैं
इंग्लैंड इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। यह लिमिटेड ओवर सीरीज 4 से 16 सितंबर के बीच खेली जाने वाली है। इसके तीन दिन बाद आईपीएल यूएई में शुरू होगा। माना जा रहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी प्लेयर्स 17 सितंबर को चार्टर फ्लाइट्स से रियाद पहुंच जाएंगे।
इसलिए, क्वारैंटाइन की जरूरत नहीं
संजीव ने कहा- हमने आईपीएल के लिए जो एसओपी तैयार किया है उसके नियम बिल्कुल साफ हैं। आप देख सकते हैं कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स पहले ही बायो सिक्योर माहौल से निकलकर आ रहे हैं। लिहाजा, इस बात की कोई जरूरत नहीं कि आप हर प्लेयर को क्वारैंटाइन ही करें। अगर ये प्लेयर बायो बबल में रहते हैं तो इस बात की कोई जरूरत नहीं कि उन्हें क्वारैंटाइन किया जाए। वे सुरक्षित हैं और मैदान में उतर सकते हैं।
लेकिन, टेस्ट जरूर होगा
संजीव ने साफ कर दिया कि आईपीएल में जो प्लेयर खेलेगा उसके लिए नियम एक जैसे हैं और सभी को इनका पालन करना होगा। संजीव ने कहा- सभी प्लेयर्स को कोविड-19 टेस्ट किया जाना जरूरी है। लिहाजा, कोई प्लेयर कहां से आ रहा है, उसका टेस्ट जरूर किया जाएगा। हम बिल्कुल साफ कर देना चाहते हैं कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आरसीबी चेयरमैन ने कहा- हम साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स के लिए चार्टर फ्लाइट अरेंज कर रहे हैं। उनके प्लेयर्स 22 अगस्त तक यूएई पहुंच जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/3_1597980007.jpg)
हैपी बर्थडे: आज है दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट का जन्मदिन August 20, 2020 at 05:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77667015/photo-77667015.jpg)
UAE में आइसोलेशन में नहीं रहेंगे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी August 20, 2020 at 05:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77653986/photo-77653986.jpg)
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कहा- ब्लॉक बस्टर सीरीज इर्तुगुल से हमें प्रेरणा मिली, टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ August 20, 2020 at 05:00PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/2_1597978691.jpg)
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कहा है कि उनकी टीम को प्रदर्शन बेहतर करने में तुर्की की ब्लॉक बस्टर सीरीज इर्तुगुल से प्रेरणा मिली है। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट आज शुरू हो रहा है। अजहर ने माना कि पहले टेस्ट में टीम का प्रदर्शन उस तरह का नहीं था, जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे। लेकिन, क्रिकेट में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।
35 साल के अजहर इस वक्त दोहरे दबाव में हैं। उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन इस सीरीज में अब तक कोई खास नहीं रहा। पहले टेस्ट में उनकी कप्तानी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठे।
जीत जरूरी
अजहर अली पर तीसरा टेस्ट जीतने का दबाव है। अगर उनकी टीम यह टेस्ट नहीं जीत पाती है तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी गंवा देगी। टीम पर दबाव इसलिए भी बढ़ गया क्योंकि दूसरा टेस्ट बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। इस मैच में खराब रोशनी के नियम को लेकर भी सवाल उठे।
टीवी सीरीज से मनोबल बढ़ा
इर्तुगल टीवी सीरीज का प्रसारण पाकिस्तान में 2014 से 2019 के बीच हुआ। कुल पांच सीजन दिखाए गए। अजहर मानते हैं कि इस सीरीज ने टीम के मनोबल को बढ़ाया। इर्तुगुल में ओटमन साम्राज्य के फाउंडर उस्मान पर आधारित है। मूल रूप से यह फिक्शन और एडवेंचर वाली सीरीज है। अजहर ने कहा- मुझे नहीं लगता कि इस टीम में ऐसा कोई प्लेयर है, जो इर्तुगुल सीरीज नहीं देख रहा हो।
मैं खुशकिस्मत हूं
मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजहर ने टीम की तारीफ की। कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास इतनी अच्छी टीम है। हम अपनी रणनीति बनाते हैं और मैदान पर उसे अमल में लाने की कोशिश करते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि तीसरा टेस्ट जीतकर टीम ये बता देगी कि वो कितनी सक्षम है। पहले टेस्ट की दो पारियों में अजहर ने सिर्फ 18 और 0 स्कोर किया। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- ये सही है कि मैं बड़ा स्कोर नहीं बना सका, लेकिन मैं जानता हूं कि मैं अच्छे टच में हूं और जल्द ही चीजें संभाल लूंगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/2_1597978691.jpg)
राजीव गांधी खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे 25 लाख, अर्जुन अवॉर्डी को अब 5 की जगह 15 लाख रुपए मिलेंगे August 20, 2020 at 04:51PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/1_1597976722.jpg)
खेल मंत्रालय नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की प्राइज मनी बढ़ाने जा रहा है। राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों को 7.5 लाख की जगह अब 25 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। बाकी पुरस्कार की राशि भी बढ़ाई गई है।
प्राइज मनी कम होने पर प्लेयर्स को ऐतराज था
खिलाड़ियों द्वारा प्राइज मनी कम होने की बात कहने के बाद यह कदम उठाया गया। 2009 के बाद प्राइज मनी में इजाफा हुआ है। अर्जुन अवॉर्डी को 5 की जगह 15 लाख, द्रोणाचार्य अवॉर्डी को 5 की जगह 10 लाख और मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अवॉर्डी को 5 की जगह 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसका पूरा मसौदा तैयार कर लिया है। 29 अगस्त यानी खेल दिवस के दिन इसकी घोषणा की जाएगी।
62 खिलाड़ी सम्मानित होंगे
इस बार 62 खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया जाना है। इस साल खेल रत्न के लिए क्रिकेटर रोहित शर्मा, रेसलर विनेश फोगाट, महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा और रियो पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हाई जंपर मरियप्पन को चुना गया है। साथ ही 29 को अर्जुन अवॉर्ड, 13 को द्रोणाचार्य और 15 को ध्यानचंद अवॉर्ड दिया जाएगा। इधर, मध्यप्रदेश भी अपने अवॉर्डों की प्राइज मनी दोगुनी करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव भी मंजूर हो चुका है। सिर्फ गजट नोटिफिकेशन होना बाकी है। यह पिछले आठ महीने से अटका है।
खेल रत्न पाने वाले रोहित चौथे क्रिकेटर
रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है। इसी हफ्ते को द्रोणाचार्य और मेजर ध्यानचंद खेल सम्मान के लिए खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गई।
2016 में 4 खिलाड़ियों को मिला था खेल रत्न
इससे पहले 2016 में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, जिमनास्ट दीपा कर्माकर, रेसलर साक्षी मलिक और शूटर जीतू राय को दिया गया था। 2009 में एक बार 3 खिलाड़ी बॉक्सर मैरीकॉम, विजेंद्र सिंह और सुशील कुमार को दिया गया था। पांच बार दो खिलाड़ियों को मिल चुका है। 1997 में वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी और लॉन टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, 2003 में तीरंदाज अंजलि भागवत और एथलीट के बीनामोल, 2012 में विजयकुमार और योगेश्वर दत्त को मिला। 2017 में देवेंद्र झाझरिया और सरदार सिंह और 2019 में दीपा मलिक और बजरंग पूनिया को दिया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/1_1597976722.jpg)
सेविला अब तक टूर्नामेंट का एक भी फाइनल नहीं हारी, सबसे ज्यादा 5 खिताब जीते; इस बार इंटर मिलान को उलटफेर की उम्मीद August 20, 2020 at 04:33PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/sevilla_1597955723.png)
यूरोपा लीग की मास्टर कही जाने वाली स्पेन की फुटबॉल टीम सेविला रिकॉर्ड छठी बार फाइनल में पहुंची है। उसका मुकाबला तीन बार के चैम्पियन इटली के क्लब इंटर मिलान से है। सेविला ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार यूरोपा लीग खिताब जीता है यानी यह टीम फाइनल में पहुंचकर कभी हारी नहीं है। हालांकि, इस बार फॉर्म में चल रही इंटर मिलान को उलटफेर की पूरी उम्मीद है।
यह फाइनल जर्मनी के कोलोन शहर में भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 12.30 से खेला जाएगा। पिछली बार इंग्लैंड की चेल्सी टीम आर्सेनल को 4-1 से हराकर चैम्पियन बनी थी।
सेविला ने लगातार तीन बार खिताब जीता था
सेविला ने पिछला यूरोपा लीग का खिताब 2016 में लिवरपूल को 3-1 से हराकर जीता था। तब स्पेनिश टीम ने 2014 और 2015 के बाद लगातार तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया था। सेविला इस बार स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा में 70 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर रही थी।
दोनों टीम के बड़े प्लेयर्स
वहीं, इंटर मिलान क्लब की बात करें, तो वह अब तक 3 बार 1991, 1994 और 1998 में खिताब चुका है। टीम के पास रोमेलु लुकाकू और लौतारो मार्टिनेज जैसे शानदार फॉरवर्ड हैं, जिसके दम पर वह चौथी बार खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगा। वहीं, सेविला टीम की ताकत फॉरवर्ड मुनिर के अलावा मिडफील्डर जीसस नवास और ईवर बानेगा हैं।
दूसरे नंबर पर 4 टीमों ने 3-3 खिताब जीते
टीम | देश | खिताब जीती | कब |
सेविला | स्पेन | 5 |
2006, 2007, 2014, 2015, 2016 |
इंटर मिलान | इटली | 3 | 1991, 1994, 1998 |
युवेंटस | इटली | 3 | 1977, 1990, 1993 |
लिवरपूल | इंग्लैंड | 3 | 1973, 1976, 2001 |
एटलेटिको मैड्रिड | स्पेन | 3 | 2010, 2012, 2018 |
मिलान के लुकाकू ने 6 और सेविला के मुनिर ने 5 गोल किए
इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी भी यूनाइटेड का ही है। ब्रूनो फर्नांडिस ने 10 मैच में सबसे ज्यादा 8 गोल दागे और 4 असिस्ट किए। दूसरे नंबर पर इंटर मिलान के रोमेलु लुकाकू हैं, जिन्होंने 5 मैच में 6 गोल दागे और 2 असिस्ट किए। वहीं, सेविला के मुनिर ने 8 मैच में 5 गोल दागे और 2 असिस्ट किए हैं।
चैम्पियन को मिलेगी 75 करोड़ रुपए प्राइज मनी
यूरोपा लीग की फाइनल विजेता को 85 लाख यूरो (करीब 75 करोड़ रुपए) प्राइज मनी मिलेगी। वहीं, रनरअप टीम को 45 लाख यूरो (करीब 40 करोड़ रुपए) मिलेंगे।
कोरोना का टूर्नामेंट पर असर
कोरोनावायरस के कारण सभी मैच बगैर दर्शकों के खेले गए हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब कोई विजेता टीम खाली स्टेडियम में ट्रॉफी उठाएगी। कोरोना के कारण इस बार क्वार्टर और सेमीफाइनल एक ही लेग में खेले गए थे। इससे पहले टीमें लेग-1 में अपने घर में और उसके बाद लेग-2 में विपक्षी टीम के होम ग्राउंड में मैच खेलती थी। साथ ही टीम को मैच में 3 की बजाय 5 खिलाड़ियों को बदलने (कोरोना सब्स्टीट्यूट) की मंजूरी दी गई है।
टूर्नामेंट के 196 मैच में 543 गोल हुए
इस बार टूर्नामेंट में 196 मैच खेले गए, जिसमें 543 गोल हुए। इस दौरान प्रति मैच गोल औसत 2.77 रहा। पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 97 गोल मैच के 61 से 75वें मिनट के बीच किए गए। टीम की बात करें तो मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सबसे ज्यादा 25 गोल दागे, लेकिन वह सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। यूनाइटेड को सेविला ने ही हराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/sevilla_1597955723.png)
गुजरात में सब्जी बेचने को मजबूर क्रिकेटर, जीता था ब्लाइंड WC August 20, 2020 at 04:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77666324/photo-77666324.jpg)
बैन खत्म करने को उमर ने खेल पंचाट में अपील दायर की August 20, 2020 at 04:37PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77659548/photo-77659548.jpg)
इरफान ने कहा- धोनी की बराबरी कोई नहीं कर सकता, पर गंभीर को ज्यादा मौके मिलते तो वे बेहतरीन कप्तान साबित होते August 20, 2020 at 02:44PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/irfan-khan_1597954845.jpg)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि जीत के मामले में कोई भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी नहीं कर सकता। लेकिन गौतम गंभीर को अधिक मौके मिलते तो वे भी एक बेहतरीन कप्तान साबित होते। टीम की ओर से 173 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले ऑलराउंडर पठान का करिअर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। पर वे इसके लिए किसी अन्य को दोषी नहीं मानते हैं। वे भविष्य में विदेशी लीग में खेलते दिख सकते हैं। उनसे बातचीत के मुख्य अंश:
आप आईपीएल के दौरान कमेंट्री करेंगे। लेकिन क्या आपको लगता है कि आप फिर से क्रिकेट में वापस आ सकते हैं? खासकर किसी विदेशी लीग में?
रिटायर होने से ठीक पहले मुझे क्रिकेट में मजा नहीं आ रहा था। लेकिन, हाल ही में मैंने जब मुंबई में रोड सेफ्टी टूर्नामेंट खेला तो मुझे पहले जैसा मजा आया। सीधे तौर पर तो मैं आपको कुछ नहीं कह सकता लेकिन हां, भविष्य में कुछ भी हो सकता है।
बतौर ऑलराउंडर आपके आंकड़े कपिल देव के बाद सबसे अच्छे हैं। आपको नहीं लगता है किसी युवा की तुलना कपिल से होने से पहले उसे उस स्तर तक पहुंंचना जरूरी है?
हकीकत में ऐसा कौन सोचता है। मैं क्रिकेट अपनी मर्जी से खेला। मेरे पास कोई पीआर करने वाला नहीं था। कोई गॉडफादर नहीं था। बहुत सारे बड़े लोग जो माइक लेकर बैठते हैं, वो मेरे बारे में बातें नहीं करते हैं। लेकिन उससे क्या फर्क पड़ता है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की आप बहुत तारीफ करते नहीं दिखते हैं, ऐसा क्यों?
लोग राहुल द्रविड़ की कप्तानी की तारीफ करते हैं, जिनकी कप्तानी में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 16 मैच लगातार जीते। जहां तक धोनी की बात है, नतीजे और जीत हासिल करने के मामले में उनका कोई जोड़ नहीं है। मुझे धोनी के अलावा दादा और कुंबले की कप्तानी बहुत पसंद है लेकिन एक शख्स, जिसको ज्यादा श्रेय नहीं मिला, वो है गौतम गंभीर। गंभीर को कप्तानी के मौके ज्यादा मिलने चाहिए थे। वो एक बेहतरीन कप्तान साबित होते।
आप सोशल मीडिया में ट्रोलिंग को कैसे झेलते हैं?
कुछ लोग तो हमेशा नकारात्मक पहलू ही देखते हैं। चाहे आप कुछ भी करें। आप दाएं जाएंगे, तो वो कहेंगे कि बाएं जाना चाहिए था, अगर बाएं जाते तो वो कहते कि दाएं जाना चाहिए था। ऐसे लोग आपके परिवार में भी मिल जाएंगे। इससे फर्क नहीं पड़ता है। मुझे लोगों की राय नहीं, कई बार उनकी भाषा से तकलीफ होती है क्योंकि मेरा भी परिवार है।
आपने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की खूब तारीफ की। भारत के पास भी तो ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी है। उनके बारे में आपकी क्या राय है?
स्टोक्स इतने उम्दा खिलाड़ी इसलिए बने क्योंकि उन्होंने अपने देश को बहुत मैच जिताकर दिए हैं। मेरी इच्छा है टीम इंडिया को भी कोई वैसा मैच जिताने वाला ऑलराउंडर मिले। दुर्भाग्य की बात है कि पंड्या किसी भी फॉर्मेंट की रैंकिंग में टॉप-10 में भी नहीं हैं। नि:संदेह, उनके पास जबर्दस्त क्षमता है, लेकिन भारत को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत है, जो गेंद या बल्ले से मैच जिताकर दें। बस, उसी की कमी है मौजूदा टीम इंडिया में।
क्या इरफान भविष्य में राजनीति में नजर आ सकते हैं?
अगर मुझे भविष्य में ऐसा लगता है कि लोगों की सेवा के लिए आना है तो देखूंगा। लेकिन, अगर ऐसा करता हूं तो पूरे दिल से करूंगा। मुझे पैसा बनाने या फिर किसी और एजेंडे के लिए राजनीति में नहीं आना है। अब तक मैंने एक-एक पाई जो कमाई है, ईमानदारी की है। अगर मुझे लगता है कि लोगों के लिए कुछ अच्छा हो सकता है तो आऊंगा नहीं तो कभी नहीं।
आलोचक कहते हैं कि ग्रेग चैपल ने आपको बर्बाद कर दिया?
आपको लगता है कि कोई शख्स किसी को बर्बाद कर सकता है। मैं अपनी नाकामी और संघर्ष के लिए किसी और को दोषी नहीं बनाना चाहता हूं। मैं तो ऊपरवाले का शुक्रगुजार हूं कि मैंने भारत के लिए इतना लंबा खेला और मुझे ढेर सारा प्यार मिला। हां, ये अफसोस जरूर होता है कि मुझे उतना बैक सपोर्ट नहीं मिला, जिसका मैं हकदार था। जिस खिलाड़ी ने अपने आखिरी मैच में 5 विकेट लिए हों, उसे आप अगले मैच में फेल होने तक का मौका नहीं देते हो, ऐसा मेरे साथ ही हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/irfan-khan_1597954845.jpg)
क्या धोनी के इस मैच का जिक्र कर रहे थे पीएम मोदी? August 19, 2020 at 11:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77652637/photo-77652637.jpg)
दोनों टीम के लिए साख बचाने की लड़ाई; पाकिस्तान 10 साल से इंग्लैंड से नहीं हारा, जबकि इंग्लिश टीम घर में 6 साल से अजेय August 20, 2020 at 12:17AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/20/vijeta_1597918173.jpg)
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच कल से साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए साख बचाने की लड़ाई होगी, क्योंकि पाकिस्तान 10 साल से इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। वहीं इंग्लिश टीम अपने घर में 6 साल से टेस्ट सीरीज में अजेय रही है।
फिलहाल, सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। इंग्लैंड यह तीसरा मैच जीतकर 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान की कोशिश मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की रहेगी।
10 साल में दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट सीरीज हुईं, पाकिस्तान अजेय रहा
इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।
इंग्लिश टीम ने 6 साल में 8 घरेलू सीरीज जीती
इंग्लिश टीम का अपने घर में 6 साल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने 12 में से 8वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जबकि 4 ड्रॉ खेली हैं। पिछले महीने जुलाई में ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है। पिछली बार इंग्लिश टीम को घर में श्रीलंका ने जून 2014 में 1-0 से हराया था।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 85 में से 26 टेस्ट जीते हैं। 21 में उसे हार मिली, जबकि 38 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घर में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 55 में से 24 टेस्ट में हराया है। 12 मैच में इंग्लैंड को हार मिली, जबकि 19 टेस्ट ड्रॉ खेले गए।
पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका
द्विपक्षीय सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट: साउथैंप्टन में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 16 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पांचों दिन बारिश की आशंका है। रोज बाउल की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। यहां टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 40% रहा है।
इस स्टेडियम में कुल टेस्ट: 5
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 2
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 1
- पहली पारी का औसत स्कोर: 287
- दूसरी पारी का औसत स्कोर: 281
- तीसरी पारी का औसत स्कोर: 280
- चौथी पारी का औसत स्कोर: 187
सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर
इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 319 के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचेगी। वहीं, पाकिस्तान सीरीज 1-1 से बराबर करता है तो उसे भी एक पायदान का फायदा होगा और वह 193 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर पहुंचेगा। भारत के 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।
दोनों टीमें:
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज और यासिर शाह।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रावली, सैम करन, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
रिजर्व प्लेयर: जेम्स ब्रैसी, बेन फॉक्स और जैक लीच।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/20/vijeta_1597918173.jpg)
प्रधानमंत्री ने कहा- आपके रिटायरमेंट से 130 करोड़ भारतीय निराश हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट में आपके योगदान के लिए शुक्रगुजार भी हैं August 19, 2020 at 11:05PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/20/dhoni-modi2_1597912741.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के फैसले पर इमोशनल चिट्ठी लिखी है। मोदी ने लिखा है कि आपने अपने खास अंदाज में जो वीडियो शेयर किया था, वह पूरे देश के लिए चर्चा का टॉपिक बन गया। आपके रिटायरमेंट से 130 करोड़ भारतीयों को निराशा हुई, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए आपने जो किया, उसके लिए सभी शुक्रगुजार भी हैं।
धोनी के लिए मोदी की 5 खास बातें
1. यह मायने नहीं रखता कि आपने कौन-सी हेयरस्टाइल रखी थी, लेकिन जीत हो या हार, आपका मन और दिमाग हमेशा शांत रहा। यह देश के युवाओं के लिए सबसे अहम सीख है।
2. मैं भारत के सशस्त्र बलों से आपके जुड़ाव का खास तौर पर जिक्र करना चाहूंगा। आप आर्मी के लोगों के साथ जुड़कर बेहद खुश थे।
3. देश की मौजूदा पीढ़ी फैसला करने वाले हालात में हिम्मत नहीं छोड़ती, हमने यह बात आपकी कई पारियों में देखी है।
4. आपके क्रिकेट करियर को स्टेटिस्टिक्स के प्रिज्म के जरिए देखा जा सकता है। आप भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रहे हैं। आपकी कोशिशों से भारत, दुनिया में नंबर एक तक पहुंचा। आपका नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाएगा। आप निश्चित ही दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर रहे हैं।
5. मुश्किल हालात से निकालना आपकी खूबी रही है। मैच को खत्म करने का आपका अंदाज भी लाजवाब रहा है। खासकर 2011 वर्ल्ड कप में की यादें लोगों के जेहन में हमेशा ताजा रहेंगी।
धोनी ने मोदी की चिट्ठी ट्विटर पर शेयर की
धोनी ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया जताते हुए ट्वीट किया, ‘एक कलाकार, फौजी और खिलाड़ी को बस ये चाहिए होता है कि उसकी हौसला अफजाई हो और उसकी कड़ी मेहनत और बलिदान को सब लोग याद रखें। तारीफ और शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/20/dhoni-modi2_1597912741.jpg)
इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड बोले- आधा घंटा पहले टेस्ट मैच शुरू हो, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 5 दिन में 134.3 ओवर का ही खेल हुआ था August 19, 2020 at 10:44PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/20/test-match-draw_1597912896.png)
इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने खराब मौसम के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए जल्दी मैच शुरू करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टेस्ट अगर तय समय 11 बजे की बजाय सुबह साढ़े दस बजे शुरू होता है, तो उन्हें और उनकी टीम को इससे कोई परेशानी नहीं।
दोनों टीमों के बीच साउथैंप्टन के रोज बाउल में हुआ दूसरा टेस्ट सिर्फ इसलिए ड्रॉ हो गया था, क्योंकि खराब रोशनी और बारिश के कारण 5 दिन में केवल 134.3 ओवर का ही खेल हो सका था।
अभी शाम के वक्त एक्स्ट्रा टाइम लिया जाता है
टेस्ट के पहले दिन 45.4, दूसरे दिन 40.2 ओवर का ही खेल पाया था और तीसरे दिन तो बारिश के कारण खेल ही नहीं हो सका था। अभी इंग्लैंड में टेस्ट मैच स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 11 बजे से शुरू होते हैं। बारिश या खराब रोशनी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए शाम के वक्त एक्स्ट्रा टाइम लिया जाता है।
मैच आधा घंटा पहले शुरू करना समझदारी भरा फैसला होगा: सिल्वरवुड
सिल्वरवुड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि टेस्ट मैच आधा घंटा पहले शुरू करने में क्या नुकसान है? कमेंटेटर्स ने भी इस बात को उठाया है। ये समझदारी भरा फैसला होगा। दिन की शुरुआत ऐसा समय है जिसका हम इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन हम दिन के आखिर में जब रोशनी परेशानी बन जाती है, वहां इसे खींचने की कोशिश करते हैं। हम इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के रुख का इंतजार कर रहे हैं।
'हल्के लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल भी बेहतर विकल्प'
इंग्लैंड के कोच ने कहा कि खराब रोशनी से निपटने के लिए फ्लड लाइट्स के अलावा हल्के लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल भी एक विकल्प हो सकता है। गेंद लाल रहेगी या पिंक इसे लेकर मैं आश्वस्त नहीं हूं। लेकिन मुझे लगता है कि अगर हल्के लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल होता है तो काफी हद तक यह परेशानी दूर हो सकती है।
इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे
तीन टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है। 10 साल से पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं गवाई है। ऐसे में तीसरा टेस्ट अगर बारिश या खराब रोशनी के कारण ड्रॉ होता है, तो नुकसान पाकिस्तान का ही होगा, क्योंकि वह सीरीज गंवा देगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/20/test-match-draw_1597912896.png)
महेंद्र सिंह धोनी ने तारीफ और शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी को कहा शुक्रिया August 19, 2020 at 10:38PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77651586/photo-77651586.jpg)
कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए दो खिलाड़ी टेनिस टूर्नमेंट से बाहर August 19, 2020 at 10:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77651401/photo-77651401.jpg)
पाकिस्तानी विकेटकीपर अकमल ने कहा- धोनी जैसा कप्तान पाकिस्तान के पास भी होना चाहिए, जो अपनी जगह बचाने से ज्यादा टीम की चिंता करे August 19, 2020 at 09:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/20/akmal-final_1597908385.png)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट की घोषणा किए 5 दिन हो गए हैं। लेकिन अभी भी दुनिया भर के क्रिकेटर्स के शुभकामना संदेश आ रहे हैं। पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने भी धोनी के संन्यास पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि धोनी जैसा कप्तान पाकिस्तान के पास भी होना चाहिए, जो अपनी जगह बचाने से ज्यादा टीम की चिंता करे। अकमल ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बातचीत के दौरान यह कहा।
अकमल ने कहा कि धोनी ऐसे खिलाड़ी थे, जो टीम को साथ लेकर चलते थे। उनमें यह सोच नहीं थी कि टीम हारे या जीते, मेरी जगह बतौर कप्तान फिक्स ही रहेगी। उन्होंने टीम बनाने के साथ ही अपना प्रदर्शन भी हमेशा बेहतर रखा। उनकी कप्तानी में तैयार हुए खिलाड़ी आज दुनिया में नंबर-1 हैं।
धोनी जैसी मानसिकता पाकिस्तान के कप्तानों में भी होनी चाहिए: अकमल
उन्होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि धोनी जैसे कप्तान पाकिस्तान में भी आएं। हमारे पास इंजी (इंजमाम उल हक) और युनूस खान रहे। उन्होंने टीम को संवारा। धोनी भारत की ओर से खेलने के लिए पैदा हुए थे और उन्होंने देश के लिए अच्छा किया।
धोनी ने सिर्फ क्रिकेट नहीं खेली, बल्कि टीम भी बनाई। ऐसी मानसिकता पाकिस्तान के कप्तानों में भी होनी चाहिए। मैं चाहता हूं, पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान भी अपने प्रदर्शन से टीम में जगह फिक्स करें। क्योंकि जब तक आपका प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा और आप टीम को जीत नहीं दिलाएंगे, तब तक पाकिस्तान टीम बेहतर नहीं होगी।
'धोनी को सचिन की तरह फेयरवेल मैच मिलना चाहिए'
कामरान ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि जिस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए इतनी उपलब्धियां हासिल कीं, उसका इतने शांत तरीके से रिटायरमेंट लेना सही नहीं लगता। लेकिन जैसे धोनी को कैप्टन कूल कहते हैं, वो वैसे ही कूल तरीके से चले गए। धोनी जैसे खिलाड़ियों को ऐसे संन्यास नहीं लेना चाहिए, उन्हें सचिन तेंदुलकर की तरह फेयरवेल मैच मिलना चाहिए।
धोनी ने 15 अगस्त को रिटायरमेंट की घोषणा की थी
धोनी ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था। उस मैच में भारत न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था। धोनी ने 50 रन बनाए थे। ाााााााा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/20/akmal-final_1597908385.png)
IPL के लिए सबसे पहले UAE पहुंची किंग्स XI पंजाब, देखें तस्वीरें August 19, 2020 at 09:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77650725/photo-77650725.jpg)
CPL T20: हेटमायेर और पॉल ने गयाना को जीत की राह पर लौटाया August 19, 2020 at 07:56PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77648930/photo-77648930.jpg)
CPL 2020: जमैका टालावाह ने सेंट लूसिया जोउक्स को पांच विकेट से हराया August 19, 2020 at 09:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77650599/photo-77650599.jpg)
काश हमारी टीम को भी मिलें महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तान: कामरान अकमल August 19, 2020 at 08:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77649641/photo-77649641.jpg)
IPL से जुड़े ड्रीम11 में चीन का पैसा, व्यापार संगठन को ऐतराज August 19, 2020 at 08:10PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77648977/photo-77648977.jpg)