![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81613863/photo-81613863.jpg)
अहमदाबादपूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टेंशन बढ़ सकती है क्योंकि टीम के स्टार पेसर (Jofra Archer) का आईपीएल के आगामी एडिशन में खेलना संदिग्ध है। यह खुलासा इंग्लैंड टीम के कैप्टन इयोन मॉर्गन ने किया। मॉर्गन ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद बताया कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आर्चर भारत के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज और उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो सकते हैं। 25 साल के इस इंग्लिश पेसर की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था जो अब बढ़ गया है। मॉर्गन इसको लेकर सुनिश्चित नहीं है कि वह 23 मार्च से पुणे में होने वाली वनडे सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं। इतना ही नहीं, मॉर्गन के इस बयान के बाद आईपीएल में भी आर्चर के खेलने पर आशंका के बादल मंडराने लगे हैं। मॉर्गन ने शनिवार को पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मिली हार के बाद कहा, ‘अभी यह (आर्चर का वनडे में खेलना) सुनिश्चित नहीं है। हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए एक दिन का इंतजार करना होगा। उनकी चोट लगातार बिगड़ती जा रही है और उसका उपचार करना जरूरी है।’ आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होगा और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज का इस टी20 टूर्नमेंट के शुरू में खेलना संदिग्ध है। मॉर्गन ने कहा, ‘अमूमन तेज गेंदबाजों को चोट लगती रहती है, निश्चित तौर पर जोफ्रा की स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए मैं कह रहा हूं कि उन्हें निगरानी में रखने की जरूरत है।’ आर्चर कोहनी के दर्द के कारण ही चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने टी20 सीरीज में वापसी की और चौथे मैच में 33 रन देकर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आर्चर ने आईपीएल में अब तक 35 मैच खेले हैं और कुल 46 विकेट झटके हैं। वह यूएई में खेले गए पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे और कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे। (एजेंसी से इनपुट)