Friday, November 26, 2021
IND vs NZ: कुछ ही देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, हर हाल में साझेदारी तोड़ना चाहेगा भारत November 26, 2021 at 04:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87941963/photo-87941963.jpg)
कानपुर भारत-न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क में जारी पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन है। डेब्यू मैच में श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी (105 रन, 171 गेंद) के बावजूद भारतीय टीम दूसरे दिन केवल 87 रन पर छह विकेट गंवा दिए। गेंदबाजों के बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी भी शानदार रही। ओपनर विल यंग (75* रन) और टॉम लैथम (50* रन) ने ने 129 रन की साझेदारी निभाई। अब तीसरे दिन भी मेहमान टीम अपने बैटर्स से ऐसा ही प्रदर्शन चाहती है। कीवी दबदबे का दिनश्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में शतक को छोड़कर दूसरे दिन का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा। पहले दिन काइल जेमीसन के बाद दूसरे दिन साउदी ने पहले सेशन में गेंदबाजी में दबदबा बनाया तो दूसरे सेशन में बल्लेबाजी में यंग और लैथम ने भारत के अनुभवी गेंदबाजों को दबाव नहीं बनाने दिया। ईशांत शर्मा की रफ्तार भी उनकी राह नहीं रोक सकी और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी भी नहीं। भारत से 216 रन पीछे है न्यूजीलैंडयंग ने 180 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 75 रन बना लिए हैं जबकि लैथम 165 गेंद में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं। न्यूजीलैंड की टीम भारत के पहली पारी के स्कोर से 216 रन पीछे है और उसके सारे विकेट सुरक्षित हैं। सारे डीआरएस कामयाबकीवी बल्लेबाजों ने एलबीडब्ल्यू के तीन फैसलों के खिलाफ डीआरएस अपील की और कामयाब रहे। पिच से तेज गेंदबाजों को सुबह अधिक उछाल मिली, जिसकी बदौलत साउदी ने चार विकेट चटकाए। वहीं अश्विन और जडेजा जैसे स्पिनरों को टर्न नहीं मिली। अश्विन, जाडेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर 41 ओवर डाले और 92 रन दिए जबकि किसी को कामयाबी नहीं मिल सकी। वहीं ईशांत ने छह ओवर में 10 और उमेश ने 10 ओवर में 26 रन दिए। कीवी ओपनर्स ने दिखाया दम पिछले पांच वर्षों में पहली बार किसी मेहमान टीम के ओपनर्स ने भारत में 50 से ज्यादा ओवर खेले हैं। कीवी टीम के ओपनर टॉम लैथम और विल यंग 57 ओवर्स खेलकर नॉट आउट पविलियन लौटे। पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 345रन बनाने के बाद केवल एक बार भारतीय टीम अपनी धरती पर हारी है। ऐसा 1998 में हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया ने बैंगलोर टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया था। तब भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 400 रन बनाए थे।
PTV और शोएब अख्तर में हुई सुलह, लाइव शो में हुई थी क्रिकेटर की बेइज्जती November 26, 2021 at 07:55AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87937873/photo-87937873.jpg)
कराचीपाकिस्तान टेलीविजन कारपोरेशन (पीटीवी) नेटवर्क ने तेज गेंदबाज को कथित अनुबंध के उल्लघंन के लिए भेजा कानूनी नोटिस वापस ले लिया है जिसके अंतर्गत उन पर करीब 10 लाख रुपये का हर्जाना लगाया गया था। इसकी जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि पीटीवी नेटवर्क ने लाहौर में सत्र अदालत की सुनवाई के दौरान अख्तर को भेजा कानूनी नोटिस वापस ले लिया है। सूत्र ने कहा, ‘उनके वकील ने अदालत को सूचित किया कि शोएब के साथ यह मामला निपटा लिया गया है इसलिये वे नोटिस वापस ले रहे हैं और यह मामला खत्म हो जाना चाहिए।’ बता दें कि अख्तर को नियाज ने सेट छोड़कर जाने के लिए कह दिया था और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तुरंत ही घोषणा कर दी कि वह पीटीवी के क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर इस्तीफा दे रहे हैं। नियाज ने जिस तरीके से अख्तर से व्यवहार किया था, उससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी जिसमें से कई ने टीवी एंकर की बर्खास्तगी की मांग की थी। यह घटना टी20 विश्व कप 2021 शो के दौरान हुई थी जिसमें सर विव रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, आकिब जावेद, अजहर महमूद, उमर गुल और सना मीर भी मौजूद थे। अख्तर ने तब तक पीटीवी प्रबंधन द्वारा गठित जांच समिति के समक्ष आने से इनकार कर दिया था तब तक नियाज को उनके व्यवहार के लिए बर्खास्त नहीं किया जाता। समिति ने तुरंत दोनों को ऑफ एयर कर दिया। नियाज ने एक यूट्यूब चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की और उनका व्यवहार अनुचित, अक्षम्य था। बकौल नियाज, ' मैं माफी मांगता हूं और अपने व्यवहार के लिए लाखों बार माफी मांगूंगा क्योंकि यह नहीं होना चाहिए था शोएब एक स्टार हैं।'
IPL: राशिद या विलियमसन? नंबर-1 की जंग से मुश्किल में सनराइजर्स हैदराबाद! November 26, 2021 at 07:35AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87937555/photo-87937555.jpg)
नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के अंत में ही फाइनल हो गया था कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम में बड़े बदलाव होंगे। उम्मीद के मुताबिक IPL 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्सन से ठीक पहले खबरें भी उसी तरह की आ रही हैं। टीम न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और करिश्माई स्पिनर राशिद खान को रिटेन करना चाहती है, लेकिन ऐसा होते दिख नहीं रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी कप्तान केन विलियमन और राशिद खान को रिटेन करना चाहती है। टीम केन विलियमसन को पहले रिटेंशन के तौर पर रखना चाहती है, लेकिन राशिद खान चाहते हैं कि उन्हें नंबर-1 के तौर पर रिटेन किया जाए। इस तरह राशिद खान को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है। अगर राशिद खान मानते हैं तो फ्रेंचाइजी में ये दोनों पुराने चेहरे दिखाई देंगे। दो खिलाड़ियों को बनाए रखने का मतलब होगा कि पर्स 90 करोड़ रुपये में से 24 करोड़ रुपये कम होना जबकि एक खिलाड़ी को बनाए रखने पर 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। अगर फ्रेंचाइजी दो खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो पहले नंबर वाले खिलाड़ी को 14 और दूसरे को 10 करोड़ मिलेंगे। राशिद खान ऐसे स्पिनर हैं, जिन्हें लेने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों में होड़ लग सकती है। अगर वह ऑक्शन में शामिल होते हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि राशिद पर बड़ी बोली लगेगी। दूसरी ओर, केन विलियमस टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है। फ्रेंचाइजी को 30 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची जमा करनी है और अगले महीने आईपीएल की मेगा नीलामी होगी।
83 का टीजर तो देख लिया, पर क्या उसकी असली कहानी जानते हैं आप November 26, 2021 at 06:41AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87936918/photo-87936918.jpg)
नई दिल्ली '83' का टीजर आ गया है। इसका टीजर सामने आया है इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें एक गेंदबाज को दौड़ते हुए दिखाया गया है और एक बल्लेबाज शॉट मारता है। इसके बाद रणवीर सिंह गेंद को कैच करने के दौड़ रहे हैं। गेंद कैच होती है या नहीं उससे पहले ही टीजर खत्म हो जाता है। इस टीजर को वाह-वाही तो खूब मिल रही है पर क्या आपको पता है कि यह टीजर किस घटना का है। आप जानते ही हैं कि यह फिल्म भारतीय टीम के 1983 विश्व कप जीत पर बनी है। रणवीर इसमें टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। इस विश्व कप में कोई भी भारतीय टीम को खास अहमियत नहीं दे रहा था। लेकिन आखिर में उसमें दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस जीत ने भारतीय क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए बदल गया। क्रिकेट जन-जन की पसंद बन गया। भारतीय टीम पहली बार विश्व विजेता बनी और कितने ही लोगों ने इस खेल को अपनाने की सोची। तो, चलिए बात करते हैं इस टीजर की। यह टीजर उस वास्तविक घटनाक्रम को दिखा रहा है जब भारत और वेस्टइंडीज में लॉर्डस के मैदान पर वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा था। भारत ने महज 183 रन बनाए थे और जवाब में वेस्टइंडीज मजबूत नजर आ रही थी। विवियन रिचर्ड्स 27 गेंद पर 33 रन बनाकर खेल रहे थे। वह अपनी पारी में सात चौके लगा चुके थे। रिचर्ड्स ऐसे बल्लेबाज थे जिनसे पूरी दुनिया खौफ खाती थी। भारतीय कप्तान कपिल देव को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वह गेंदबाजी किसे सौंपे। लेकिन तभी, कुछ ऐसा हुआ जिसका नतीजा इस टीजर में दिख रहा है। मदन लाल तीन ओवर में 21 रन दे चुके थे। कपिल हाथ में गेंद पकड़कर खड़े थे और सोच रहे थे कि आखिर अब क्या किया जाए। तभी मदन लाल आते हैं और उनके हाथ से गेंद लेकर चले जाते हैं। कुछ समझने और कहने का वक्त नहीं मिलता। मदन लाल की गेंद पर रिचर्ड्स शॉट खेलने की कोशिश करते हैं। गेंद बल्ले पर पूरी तरह नहीं आती। वह हवा में ऊंची जाती है। कपिल, जो एक शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज होने के साथ-साथ एक कमाल के फील्डर भी थे, ने दौड़ लगानी शुरू की। गेंद उनके कंधे के ऊपर से जा रही थी। कपिल लगातार दौड़ रहे थे। अब टीजर में यह तो नहीं दिखाया गया कि कैच हुआ या नहीं, लेकिन असल में कैच हुआ और शानदार कैच हुआ। इस कैच के बाद अजेय समझे जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम पटरी से उतर गई। एक के एक बाद लगातार विकेट गिरते गए। मदन लाल और महेंद्र अमरनाथ ने तीन-तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 140 पर आउट हो गई। लॉर्ड्स की बालकनी में कपिल प्रूडेंशल कप थामे खड़े थे। और यह तस्वीर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गई। लेकिन फाइनल में इसकी शुरुआत मदन लाल की उस गेंद, रिचर्ड्स के उस शॉट और कपिल देव के उस बाकमाल कैच से हुई थी।
पुरानी गेंद से हुनर में सुधार और सीखने की ललक है साउदी के शानदार प्रदर्शन का राज November 26, 2021 at 04:40AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87935591/photo-87935591.jpg)
कानपुर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी () ने पिछले तीन वर्षों में देश से बाहर अपनी शानदार सफलता का श्रेय विदेशी परिस्थितियों में तेजी से ढलने और पुरानी गेंद से अपने कौशल में निखार को दिया। साउदी (Tim Southee) ने अपने 80वें टेस्ट में 13वीं बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया, जिसमें भारत में दूसरी बार पांच विकेट झटकना भी शामिल है। इससे उन्होंने अपनी टीम को यहां शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन मेजबानों के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जहां भारतीय तेज गेंदबाजों को विकेट निकालने में जद्दोजहद करनी पड़ी तो वहीं साउदी ने क्रीज का शानदार इस्तेमाल किया और नयी व पुरानी गेंद से धीमी पिच पर स्विंग हासिल कर प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया। नई गेंद से उनके जोड़ीदार काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) भी इसमें पीछे नहीं रहे। साउदी भारत में सभी प्रारूपों में काफी क्रिकट खेल चुके हैं और यह उनका तीसरा टेस्ट दौरा है। उन्होंने बल्लेबाजों को आगे आकर खेलने के लिए फुललेंथ गेंदबाजी भी की जो भारतीय नहीं कर सके। 32 साल के इस गेंदबाज ने कहा कि भारत में खेलने के अनुभव से वह ऐसी गेंदबाजी कर पाए। भारत में 2010 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले साउदी ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली रहा हूं कि जब मैं युवा था तब से मुझे दुनिया के इस हिस्से में आकर खेलने का मौका मिला। मेरे करियर में जो शुरुआती गुर मुझे सिखाए गए थे, उससे काफी कुछ सीखा है।’ साउदी का 2018 के बाद से विदेशी तेज गेंदबाज के तौर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत भी रहा है जिसमें उन्होंने पैट कमिंस, इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीछे छोड़ दिया है। वह हालांकि सभी प्रारूपों में खेलते हैं, लेकिन टेस्ट मैच से उनके लगाव का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह हमेशा अपने बैग में लाल गेंद रखते हैं, भले ही किसी भी प्रारूप में खेल रहे हों। पिछले तीन वर्षों में अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए साउदी ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा, यह सिर्फ बेहतर करने की भूख है। हर बार जब भी आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हो तो आप सीखने के लिए विभिन्न तरीके ढूंढते हो और इसी दौरान बेहतर भी होते हो।’ पुरानी गेंद के कौशल को बेहतर करने से भी उनकी सफलता में योगदान रहा है। उन्होंने कहा, ‘महत्वपूर्ण चीज नयी गेंद से स्विंग हासिल करना है लेकिन पुरानी गेंद से ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना और विकेट लेने के लिए अलग अलग तरीके ढूंढना (पिछले तीन चार वर्षों में) और यहां उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में भी ऐसा ही करना फायदेमंद रहा है।’ पुरानी गेंद से औसत में सुधार के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं इसके बारे में निश्चित नहीं हूं। लेकिन शायद यह पुरानी गेंद से अभ्यास करने और इसके साथ काफी ज्यादा मेहनत करने से हुआ है।’
साउथ अफ्रीका में Covid-19 के नए वैरिएंट से दहशत, खतरे में भारत का दौरा November 26, 2021 at 05:25AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87936205/photo-87936205.jpg)
कानपुरदक्षिण अफ्रीका में दहशत पैदा करने वाले कोविड-19 के नए स्वरूप के कारण भारत के अगले महीने के दौरे को लेकर चिंता पैदा हो गयी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार इस मामले में कोई भी फैसला सरकार की सलाह पर आधारित होगा। भारत ए टीम ब्लोमफोंटेन में तीन अनधिकृत टेस्ट मैच खेलने के लिए अभी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है जिसे अनिश्चित परिस्थितियों में बीच में ही रद्द किया जा सकता है क्योंकि विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी अभी दक्षिण अफ्रीका से बाहर निकलना चाहते हैं। खराब मौसम के कारण पहला मैच शुक्रवार को ड्रॉ छूटा जबकि दूसरा मैच 29 नवंबर से खेला जाएगा। टीम अभी बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में है और मैच दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं। भारत की सीनियर टीम को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने लगभग सात सप्ताह के दौरे में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। ये मैच चार स्थानों जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे। बीसीसीआई के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा, ‘अभी इंतजार करिए। हम सरकार की सलाह पर अमल करेंगे।’ विदेश मंत्रालय से जब दौरे और नए स्वरूप के सामने आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह हमारे स्वास्थ्य अधिकारियों और नागरिक उड्डयन अधिकारियों के लिए एक और मसला है। यह परिस्थितियों पर आधारित है।’ दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में मामले बढ़ रहे हैं और टेस्ट श्रृंखला के कम से कम दो स्थलों जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) में इस नए स्वरूप की चपेट में आ सकते हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘देखिए जब तक हमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) से वहां की स्थिति का पता नहीं चल जाता तब तक हम अपने अगले कदम के बारे में नहीं बता पाएंगे। वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला समाप्त होने के बाद आठ या नौ दिसंबर को रवाना होना है।’ दौरा भले ही अभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से होने की बात की जा रही है लेकिन बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में सीएसए से नए प्रकार बी.1.1.529 के बारे में बात कर सकता है जिसने पूरी दुनिया को सतर्क कर दिया है। इस बीच शुक्रवार को रिपोर्टों के अनुसार नीदरलैंड ने अपना वर्तमान दक्षिण अफ्रीकी दौरा रद्द करने का फैसला किया है। उसने यह कदम तब उठाया जबकि सेंचुरियन में दोनों टीमों के बीच पहला वनडे खेला जा रहा था। इसी स्थान पर अगले दो मैच भी खेले जाने थे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार फैसला अगले दो दिन में किया जाएगा क्योंकि नए स्वरूप के कारण यात्रा प्रतिबंध लागू हो गए हैं जिससे मेहमानों की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। सीएसए ने कहा, ‘श्रृंखला जारी रखने पर फैसला अगले 24 से 48 घंटों में किया जाएगा। अभी सभी उड़ान विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।’ बीसीसीआई अधिकारी ने संकेत दिए कि भले ही खिलाड़ियों को मुंबई से जोहानिसबर्ग चार्टर्ड विमान से भेजा जाएगा लेकिन बदली परिस्थितियों में उन्हें तीन या चार दिन के कड़े पृथकवास में रहना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘पहले कड़े पृथकवास का कोई प्रावधान नहीं था लेकिन निश्चित तौर पर खिलाड़ी बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में रहेंगे। अब दक्षिण अफ्रीका में मामले बढ़ रहे हैं और यूरोपीय यूनियन ने भी अस्थायी तौर पर वहां की उड़ानें रद्द कर दी हैं, हमें इन पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है।’ इस बारे में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गयी भारत ए टीम के साथ ब्लोमफोंटेन में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी से भी संपर्क किया गया। उन्होंने कहा, ‘हमें यहां पहुंचने पर कड़े पृथकवास से नहीं गुजरना पड़ा था क्योंकि हम चार्टर्ड विमान से आए थे और बायो बबल में रह रहे थे। नए मामले पाए जाने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की चिकित्सा टीम ने यहां हमारे प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।’ अधिकारी ने फोन पर कहा, ‘हमें कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि जहां मामले पाए गए हैं वह क्षेत्र ब्लोमफोंटेन से काफी दूर है जहां हमें अपने अगले दो मैच भी खेलने हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार तक भारत ए टीम को बीसीसीआई से किसी तरह के निर्देश नहीं मिले थे। भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है...
- पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग
- दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
- तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
- पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
- दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
- तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
- पहला टी20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
- दूसरा टी20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
- तीसरा टी20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
- चौथा टी20: 26 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
श्रेयस अय्यर ने पूरी की 'गुरु' प्रवीण आमरे की शर्त, अब करेंगे डिनर पर इनवाइट November 26, 2021 at 03:30AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87934427/photo-87934427.jpg)
कानपुर ने शुक्रवार को कहा कि टेस्ट पदार्पण पर शतक जड़कर उन्होंने अपने कोच को घर पर डिनर के लिए आमंत्रित करने का अधिकार हासिल कर लिया है, क्योंकि वह पूर्व भारतीय खिलाड़ी द्वारा उनके सामने रखी गयी शर्त को पूरी करने में सफल रहे हैं। अय्यर के पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने से काफी समय पहले आमरे ने उनसे कहा था कि वह तभी उनके घर डिनर के लिए आएंगे, जब वह टेस्ट शतक लगा लेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अय्यर ने कहा, ‘इसलिए आज के मैच के बाद (मैच नहीं) बल्कि आज के शतक के बाद मैं उन्हें संदेश भेजूंगा और उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित करूंगा।’ अय्यर अपने टेस्ट पदार्पण में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आमरे ने भी अपने टेस्ट पदार्पण में शतक जड़ा था जो उन्होंने 1992 में दक्षिण अफ्रीका में बनाया था। वह अय्यर को कोचिंग दे रहे हैं। अय्यर ने कहा, ‘जब भी मैं ट्रेनिंग के लिए जाता हूं, तो प्रवीण सर कहते रहते हैं कि तुमने जिंदगी में काफी कुछ हासिल कर लिया है, तुम आईपीएल टीम की कप्तानी कर चुके हो, तुम इतने सारे रन बना चुके हो, ए कर चुके हो, वो कर चुके हो, लेकिन तुम्हारी मुख्य उपलब्धि तभी होगी जब तुम टेस्ट कैप हासिल करोगे और मुझे पूरा भरोसा है कि जब मुझे यह कैप मिली थी तो उन्हें काफी खुशी हुई होगी।’ उन्हें यह भी लगता है कि सभी शुभकामना भरे संदेशों को देखकर उन्हें अपने खेलने के शुरुआती दिन याद आ गए। अय्यर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगा कि मैंने मौका गंवा दिया है, लेकिन मैं इसे इस तरह सोचता हूं कि मुझे मौका ही नहीं मिला। क्योंकि मैं चोटिल था, लेकिन मैं अच्छी स्थिति में था और अंडर-19 में भी मैं काफी आत्मविश्वास से भरा हुआ था।’ उन्होंने कहा, ‘अब मुझे टेस्ट में मौका मिला और पहले में ही मैंने शतक जड़ दिया और इसका अहसास अलग है, मैं इसे बयां नहीं कर सकता।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे काफी संदेश मिले और सभी में यही था कि यह एक उपलब्धि है और आप अपने जीवन में जो हासिल करते हो, उसमें यह सर्वश्रेष्ठ चीज है। इससे मुझे मुंबई में क्रिकेट दिनों की याद आ गयी। यह अच्छा अहसास है।’
सौरभ गांगुली नहीं देते वह मौका तो इतने बड़े खिलाड़ी नहीं बन पाते धोनी: वीरेंद्र सहवाग November 26, 2021 at 04:38AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87935323/photo-87935323.jpg)
नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई थी। वह बैटिंग ऑर्डर में नीचे खेलने आए लेकिन कुछ प्रभावी खेल नहीं दिखा पाए। सौरभ गांगुली ने रांची के इस बल्लेबाज को नंबर तीन पर भेजने का फैसला किया। गांगुली ने इसके लिए अपनी जगह छोड़ दी। सौरभ गांगुली के 2005 में दिए इस मौके का धोनी ने भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने शानदार पारियां खेलीं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गांगुली के इस फैसले की तारीफ की। सहवाग ने कहा, 'उन दिनों पिंच हिटर्स के साथ प्रयोग करने का दौर चल रहा था। दादा ने सोचा कि धोनी को नंबर तीन पर 3-4 मौके देकर देखते हैं। अगर यह काम कर गया तो ठीक वरना किसी दूसरे को आजमाया जाएगा।' सहवाग ने आगे कहा, 'बहुत कम कप्तान ऐसा करेंगे। पहले उन्होंने मेरे लिए अपनी ओपनिंग पोजिशन छोड़ी और फिर धोनी को अपनी जगह दी। अगर दादा ऐसा नहीं करते तो धोनी शायद इतने बड़े खिलाड़ी नहीं बन पाते।' सौरभ गांगुली ने भी एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, 'मैं सोच रहा था कि इसे (धोनी) को बड़ा खिलाड़ी कैसे बनाया जाए। चूंकि उसमें बहुत दम था। मैं टॉस से वापस आ रहा था सोच रहा था कि क्या किया जाए। सोचा आज इसे ऊपर भेजते हैं। वह आराम से बैठा था। उसे पता था कि वह सात नंबर खेलने वाला है। मैं कहा, एमएस आज तुम तीन नंबर पर खेलोगे। उसने पूछा, 'आप', मैंने कहा, 'मैं चार खेलूंगा।' वह गया और धमाका कर दिया।' धोनी ने इसके बाद भारतीय टीम को बड़े मुकाम पर पहुंचाया। साल 2008 में नागपुर में जब गांगुली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला तो धोनी कप्तान थे। धोनी ने गांगुली को थोड़ी देर के लिए मैच में कप्तानी करने का मौका भी दिया था।
VIDEO: श्रेयस के धांसू शतक पर रोहित ने शेयर किया खास वीडियो, डांस देख नहीं रुकेगी हंसी November 26, 2021 at 04:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87935012/photo-87935012.jpg)
नई दिल्लीदिग्गज ओपनर ने अपने साथी को अलग अंदाज में डेब्यू टेस्ट की बधाई दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से रोहित ने श्रेयस की बैटिंग की तारीफ की। हालांकि, यह डांस थोड़ा सा फनी है। इसमें अय्यर प्रफेशनल डांसर की तरह मूव्स कर रहे हैं, जबकि रोहित उन्हें फॉलो कर रहे हैं। हिटमैन वीडियो में मुंबई रणजी टीम में अपने साथी श्रेयस अय्यर के साथ धर्मेंद्र और मुमता अभिनीत फिल्म 'लोफर' के मशहूर गाने- 'कोई सहरी बाबू दिल-लहरी बाबू हाय रे पग बांध गया घुंघरू मैं...' पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में उनके साथ शार्दुल ठाकुर भी हैं। रोहित शर्मा ने वीडियो के साथ लिखा- सभी सही मूव्स के लिए वेल डन श्रेयस अय्यर। उल्लेखनीय है कि टी-20 इंटरनेशनल टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें, जसप्रीत बुमराह ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी पहले टेस्ट से बाहर हैं। वह वानखेड़े में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। अपने कल के स्कोर 75 रन से आगे खेलते हुए अय्यर ने 171 गेंद में 105 रन बनाए। वह अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के 16वें क्रिकेटर बन गए। इस सूची में लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, सौरभ गांगुली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम हैं।
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में डर गया था भारत : इंजमाम-उल-हक November 26, 2021 at 03:52AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87934438/photo-87934438.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने शुक्रवार को कहा कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम डर गई थी, क्योंकि वह दबाव में थी। टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच साफ तौर पर देखा गया था कि वह दबाव में थे। इंजमाम ने एआरवाई स्पोर्ट्स को बताया, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत डरा हुआ था। ये उनका शारीरिक हाव-भाव बता रहा था। अगर आप बाबर और कोहली का टॉस के दौरान साक्षात्कार को देखें तो खुद अंदाजा लगा पाएंगे कि कौन दबाव में था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी टीम का शारीरिक हाव भाव उनसे काफी बेहतर था। ऐसा नहीं था कि रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत दबाव में था। यह स्पष्ट था कि मैच शुरू होने से पहले ही वे सभी दबाव में थे।’ इंजमाम ने कहा कि भारत शुरू से ही खिताब का दावेदार था, लेकिन अत्यधिक दबाव ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम कभी भी उस तरह से नहीं खेलती है जैसा उन्होंने खेला। वे एक अच्छी टी20 टीम हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। यदि आप पिछले 2-3 सालों में उनके प्रदर्शन को देखते हैं, तो बेहद शानदार रहे हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच में उन्होंने ज्यादा दबाव ले लिया, जिसके कारण उनकी हार हो गई।’
बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट दल के 21 सदस्यों पर बांग्लादेश में मुकदमा दर्ज, प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर लगाया अपना राष्ट्रध्वज November 26, 2021 at 02:51AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87933603/photo-87933603.jpg)
नई दिल्ली बाबर आजम पाकिस्तान की पूरी क्रिकेट टीम पर ढाका में केस दर्ज किया गया है। यह केस मीरपुर में प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रध्वज फहराने को लेकर किया गया है। इस केस में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 21 लोगों के नाम दर्ज हैं। पाकिस्तानी टीम ने मीरपुर में प्रैक्टिस के दौरान अपने देश का झंडा मैदान पर गाड़ा हुआ था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। बांग्लादेश के कई फैंस ने देश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर इसे एक राजनीतिक संदेश के तौर पर लिया था। एक फेसबुक यूजर ने लिखा था, 'कई देश बांग्लादेश के दौरे पर कई बार आए हैं। कई मैच खेले गए हैं लेकिन कभी किसी को प्रैक्टिस के दौरान अपने देश का ध्वज लगाने की जरूरत नहीं होती। लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया.... वे क्या इशारा देना चाहते हैं?' बात की जाए तो आईसीसी का इवेंट हो या फिर द्विपक्षीय सीरीज, दोनों टीमों के राष्ट्रीय ध्वज मैच के दौरान फहराए जाते हैं। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान ऐसा नहीं होता। साल 2014 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी फैंस के उनका राष्ट्रीय ध्वज लाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि इस फैसले का बहुत विरोध हुआ था जिसके बाद इसे वापस ले लिया था। हालांकि पाकिस्तान टीम के मैनेजर इब्राहिम बाजिदी ने बीबीसी बांग्ला सर्विस को बताया कि टीम के कोच सकलैन मुश्ताक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए वह झंडा वहां लगाया था। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराया था। हालांकि उस सीरीज की पिचों की काफी आलोचना हुई थी। शाहिद अफरीदी ने कहा था कि बांग्लादेश को सोचना चाहिए कि इस तरह की पिचों पर खेलकर वह क्या हासिल करना चाहता है।
VIDEO: श्रेयस अय्यर का खुलासा, डेब्यू टेस्ट शतक से एक रात पहले पूरी रात नहीं आई नींद November 26, 2021 at 02:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87932909/photo-87932909.jpg)
कानुपरन्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार टेस्ट करियर का आगाज करने वाले शतकवीर श्रेयस अय्यर गुरुवार रात अच्छी नींद नहीं ले सके। उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से अपनी टेस्ट कैप लेने के बाद दिनभर शानदार बैटिंग की थी। जब वह स्टंप्स के बाद लौटे तो उनके खाते में बहुमूल्य 75 रन थे और दूसरे दिन उन्होंने रिकॉर्ड शतक जड़ा। कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो श्रेयस अय्यर ने बीती रात के बारे में बात की। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'पहले दिन जिस तरह सबकुछ ठीक गया, मैं बहुत खुश था। कल रात अच्छी नींद नहीं ले सका। मेरे ख्याल से मैंने कल अच्छी बैटिंग की थी, लेकिन आज फिर से अपनी बैटिंग पर फोकस करना था।' अय्यर ने आगे कहा- मैं पूरी रात ठीक से सो नहीं पा रहा था। आज सुबह पांच बजे उठ गया, लेकिन जब आप शतक बनाते हैं तो यह एक अद्भुत अहसास होता है। क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले उन्हें टेस्ट कैप दी थी। इस दौरान अय्यर ने बताया कि महान बल्लेबाज ने उनसे क्या कहा था। अय्यर ने इस बारे में बताया- उन्होंने (सुनील गावस्कर) मुझे कैप देते हुए बहुत प्रेरित किया, लेकिन एक बात जो उन्होंने मुझसे कही, वह मुझे हमेशा याद रहेगी। उन्होंने कहा था- बहुत आगे मत सोचो और बस खुद का आनंद लो। मैंने मैदान पर यही किया भी। अपने कल के स्कोर 75 रन से आगे खेलते हुए अय्यर ने 171 गेंद में 105 रन बनाए। वह अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के 16वें क्रिकेटर बन गए। इस सूची में लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, सौरभ गांगुली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम हैं।
कानपुर टेस्ट: भारत की हर चाल फेल, लाथम और यंग की धांसू फिफ्टी से न्यूजीलैंड का करारा जवाब November 26, 2021 at 01:04AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87930718/photo-87930718.jpg)
कानपुरसलामी बल्लेबाजों विल यंग और टॉम लाथम की उम्दा अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिए। लाथम ने 165 गेंदों में 4 चौके की मदद से नाबाद 50 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विल यंग 180 गेंदों में 12 चौके की मदद से नाबाद 75 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में शतक को छोड़कर दूसरे दिन का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा। इससे पहले तेज गेंदबाज टिम साउदी के पांच विकेट की मदद से भारत को 345 रन पर आउट कर दिया था। पहले दिन काइल जैमीसन के बाद दूसरे दिन साउदी ने पहले सत्र में गेंदबाजी में दबदबा बनाया तो दूसरे सत्र में बल्लेबाजी में यंग और लाथम ने भारत के अनुभवी गेंदबाजों को दबाव नहीं बनाने दिया। ईशांत शर्मा की रफ्तार भी उनकी राह नहीं रोक सकी और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी भी नहीं। यंग ने 180 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 75 रन बना लिए हैं जबकि लाथम 165 गेंद में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं। न्यूजीलैंड की टीम भारत के पहली पारी के स्कोर से 216 रन पीछे है और उसके सारे विकेट सुरक्षित हैं।कीवी बल्लेबाजों ने पगबाधा के तीन फैसलों के खिलाफ डीआरएस अपील की और कामयाब रहे। पिच से तेज गेंदबाजों को सुबह अधिक उछाल मिली जिसकी बदौलत साउदी ने चार विकेट चटकाए। वहीं अश्विन और जडेजा जैसे स्पिनरों को टर्न नहीं मिली। अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर 41 ओवर डाले और 92 रन दिए जबकि किसी को कामयाबी नहीं मिल सकी। वहीं ईशांत ने छह ओवर मे दस और उमेश ने 10 ओवर में 26 रन दिए। इससे पहले श्रेयस अय्यर अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने लेकिन अश्विन को छोड़कर निचले क्रम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। अश्विन ने 56 गेंद में 38 रन बनाए। अपने कल के स्कोर 75 रन से आगे खेलते हुए अय्यर ने 171 गेंद में 105 रन बनाए। वह अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के 16वें क्रिकेटर बन गए। इस सूची में लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम हैं। सुबह के सत्र में 81 रन बने लेकिन चार विकेट भी गिरे। यह सत्र साउदी के नाम रहा जिन्होंने 27.4 ओवर में 69 रन देकर पांच विकेट लिए। अपना 80वां टेस्ट खेल रहे साउदी 13वीं बार यह कमाल कर चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले दूसरी नयी गेंद से रविंद्र जडेजा को आउट किया जो कल के स्कोर 50 रन पर ही लौट गए। रिधिमान साहा 12 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर अय्यर ने काइल जैमीसन को थर्डमैन पर शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए। उनके शतक से कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर दबाव बनेगा क्योंकि अगले टेस्ट से नियमित कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे। साउदी ने कवर में विल यंग के हाथों लपकवाकर अय्यर की पारी का अंत किया। अश्विन ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए जिसमें साउदी को कवर में जड़ा दर्शनीय चौका शामिल है।
वीरेंद्र सहवाग ने बताया- राहुल द्रविड़ की डांट ने कैसे धोनी को बनाया कूल फिनिशर November 26, 2021 at 01:12AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87931205/photo-87931205.jpg)
नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि राहुल द्रविड़ से पड़ी फटकार ने बल्लेबाजी को लेकर महेंद्र सिंह धोनी का नजरिया बदल दिया। राहुल द्रविड़ की कप्तानी (2006-07) के बीच ही धोनी एक बड़े हिटर से मैच-फिनिशर में तब्दील हुए। महेंद्र सिंह धोनी ने अप्रैल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 123 गेंद पर 148 रन की पारी खेली थी। इस पारी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई थी। उसी साल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाए थे। हालांकि कुछ ही साल में धोनी ने अपनी आक्रामकता पर लगाम लगाई और एक कूल फिनिशर के रूप में पहचान बनाई। यह सब कैसे हुए वीरेंद्र सहवाग ने इसकी पूरी कहानी सुनाई। उन्होंन इंडिया टीवी के साथ बातचीत में कहा कि धोनी ने अपना खेल तब्दील किया जब उन्हें मैदान में अंत तक रहने की जिम्मेदारी दी गई। सहवाग ने कहा कि एक विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए अपने नैसर्गिक खेल पर लगाम लगाना आसान नहीं होता। 43 वर्षीय सहवाग ने कहा, 'उन्हें द्रविड़ की कप्तानी में फिनिशर का रोल दिया गया। द्रविड़ ने एक बार खराब शॉट खेलकर आउट हुए धोनी को डांट लगाई थी। मुझे लगता है कि उस घटना ने धोनी को बदल दिया। तो 2006-07 के करीब वह बदल गए और जिम्मेदारी लेकर मैच खत्म करने लगे।' सहवाग ने माना कि धोनी-युवराज की जोड़ी ने भारत की रनों का पीछा करते हासिल की गईं लगातार 16 जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, 'धोनी और युवराज के बीच अविश्वसनीय जोड़ी बन गई। तब हमने रनों का पीछा करते हुए रिकॉर्ड 16 जीत हासिल की थीं।' सहवाग ने यह भी बताया कि उन्हें भी सचिन तेंडुलकर और जवागल श्रीनाथ ने साउथ अफ्रीका में इसी वजह से डांट लगाई थी। इससे उनके नजरिए में भी बदलाव आया।
ऐसे भी कोई आउट होता है क्या, विकेटकीपर के हेलमेट से लगकर फील्डर के हाथ में गई गेंद November 26, 2021 at 01:42AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87931927/photo-87931927.jpg)
नई दिल्ली आपने बल्लेबाजों को कई बार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होते हुए देखा होगा। कुछ वाकई बहुत बदकिस्मत रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया यूरोपीय क्रिकेट सीरीज (ECS) में देखने को मिला। इस लीग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे यूरोपियन क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किया है। इस क्लिप में नजर आ रहा है कि एक बल्लेबाज ने विकेट के पीछे शॉट खेलने की कोशिश की। बल्लेबाज की कोशिश फाइन लेग बाउंड्री की दिशा में शॉट खेलने की थी। आजकल कई बल्लेबाज इस तरह का शॉट खेलते हैं। हालांकि यहीं से असली ट्विस्ट शुरू हुआ। गेंद बल्ले से लगने के बाद वहां नहीं गई जहां बल्लेबाज चाहता था। चूंकि बल्लेबाज की टाइमिंग अच्छी नहीं थी इसलिए गेंद विकेटकीपर के हेलमेट पर जाकर लगी। अब चूंकि गेंद पर काफी जोर से प्रहार किया गया था गेंद हेलमेट से लगने के बाद थर्डमैन के फील्डर के हाथ में चली गई। वहां फील्डर ने आसानी से कैच कर लिया। गेंद चूंकि बल्ले से लगने के बाद जमीन से नहीं टकराई थी इसलिए बल्लेबाज को आउट होकर डगआउट में जाना पड़ा। इस मैच के कॉमेंटेटर्स को यकीन ही नहीं हुआ। उन्होने भी ऐसा कभी नहीं देखा था। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
साउथ अफ्रीका vs नीदरलैंड पहला वनडे, यहां देखें मैच का स्कोर November 26, 2021 at 01:34AM
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में ODI मुकाबला चल रहा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)