![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74024231/photo-74024231.jpg)
Friday, February 7, 2020
..तो बुमराह की गेंदों को पढ़ना सीख गए बल्लेबाज? February 07, 2020 at 08:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74024231/photo-74024231.jpg)
विडियो- बर्थडे गिफ्ट में मिली इतनी महंगी कार, रोनाल्डो हैरान February 07, 2020 at 08:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74024002/photo-74024002.jpg)
भारत ने 2 गेंद पहले अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया; ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया February 07, 2020 at 08:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/08/mandhana-batting-final_1581144951.png)
खेल डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को तीन देशों की टी-20 सीरीज के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत ने अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया। यह टी-20 क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने दो गेंद पहले ही 177 बनाकर जीत दर्ज की। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। वहीं, 16 साल की शेफाली वर्मा ने 28 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। 93 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एश्ले गार्डनर मैन ऑफ द मैच रहीं।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट शून्य पर गिरा
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान हरमनप्रीत का यह फैसला सही साबित होता भी दिखा। क्योंकि मैच की तीसरी गेंद पर ही भारत को पहली सफलता मिल गई। एलिसा हिली बिना खाता खोले आउट हो गईं। उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर के पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसी स्कोर पर हरलीन देओल ने मूनी को मंधाना के हाथों कैच आउट करा दिया। उन्होंने 16 रन बनाए। हालांकि, दूसरे छोर पर गार्डनर ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने आउट होने से पहले 57 गेंद पर 93 रन बनाए। आखिरी के कुछ ओवरों में कप्तान मेग लैनिन ने तेजी से 37 रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 173 तक पहुंचा दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो, राजेश्वरी गायकवाड़, आरपी यादव और हरलीन ने 1-1 विकेट लिया।
##शेफाली-मंधाना की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े
जवाब में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इसी स्कोर पर शेफाली आउट हो गईं। उन्होंने 49 रन बनाए।इसके बाद मंधाना ने जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 174 रन के टारगेट को पूरा कर लिया। जेमिमा ने 19 गेंद पर 30 रन, जबकि हरमनप्रीत ने 20 रन बनाए।
भारत की ट्राई सीरीज में दूसरी जीत
भारत की ट्राई सीरीज में यह दूसरी जीत है। अब तक उसने 4 मैच खेले हैं। इंग्लैंड ने 3 में से दो मैच जीते हैं, जबकिमेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 1 मुकाबला ही जीता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/08/mandhana-batting-final_1581144951.png)
पाक क्रिकेटर ने कहा- सिर्फ विराट महान बनने योग्य February 07, 2020 at 08:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74023168/photo-74023168.jpg)
अंपायर ने की बड़ी 'गलती' तो भड़क गए कोहली February 07, 2020 at 07:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74022535/photo-74022535.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर नासिर जमशेद को 17 महीने की जेल, पीसीबी पहले ही 10 साल के लिए बैन कर चुकी February 07, 2020 at 07:32PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/08/nasir-jamshed-final_1581138465.png)
लंदन. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को मैनचेस्टर की क्राउन कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले में 17 महीने जेल की सजा सुनाई है। 33 साल के इस बल्लेबाज को पिछले साल दिसंबर में कोर्ट ने दोषी करार दिया था। जमशेद के अलावा युसूफ अनवर और मोहम्मद इजाज को भी कोर्ट ने 40 और तीस महीने की सजा सुनाई है। इन दोनों ने भी पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियो को खराब प्रदर्शन के लिए पैसे देने की बात कबूली है। यह दोनों ब्रिटेन के नागरिक हैं।जमशेद पर पीसीबी 2018 में 10 साल का बैन लगा चुकी है।
पुलिस अफसर ने सट्टेबाज बनकर फिक्सिंग के रैकेट का खुलासा किया
ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी ने पिछले साल स्पॉट फिक्सिंग की जांच के दौरान जमशेद, यूसूफ अनवर और मोहम्मद इजाज को गिरफ्तार किया था। शुरू में तो इन तीनों ने पाकिस्तान सुपर लीग मेंफिक्सिंग की बात से इनकार किया। लेकिन पिछले साल दिसंबर में कोर्ट मेंहुई सुनवाई के दौरान इसमें शामिल होने की बात कबूल ली थी। बता दें कि पिछले सालएक अंडरकवर पुलिस अफसर ने सट्टेबाज बनकर इन तीनों से मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया था। जांच में पुलिस को यह पता लगा किजमशेद ने 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दो बार स्पॉट फिक्सिंग की नाकामकोशिश की। तब वेशरजील खान के साथरंगपुर राइडर्स की तरफ से खेले थे। पहली बार स्पॉट फिक्स करने के लिए जमशेद जरूरी सूचना नहीं दे पाए, जबकि दूसरी बारउन्हें बरिसाल बुल्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 में ही नहीं रखा गया।
फिक्सिंग में शामिल शरजील को पीसीबी ने 5 साल के लिए बैन किया था
इसके बाद जमशेद नेदुबई में 2018 मेंपाकिस्तान सुपर लीग के पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइडेट के बीच हुए मैच में स्पॉट फिक्सिंग की। इसके लिए उन्होंने पेशावर जाल्मी के खिलाड़ी शरजील खान को इस्लामाबाद टीम के दूसरे ओवर में दो डॉट बॉल खेलने के लिए मनाया। इसके बाद पीसीबी ने शरजील और साथी खिलाड़ी खालिद लतीफ को पांच साल के लिए बैन कर दिया था।
हर स्पॉट फिक्स करने के लिए 39,450 डॉलर लेते थे
ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी ने जांच ने बताया कि अनवर और इजाज ने फिक्सिंग का ऐसा सिस्टम तैयार किया था, जिसमें वे हर स्पॉट फिक्स करने के लिए वे 39,450 डॉलर लेते थे। इसका आधा हिस्सा फिक्सिंग में शामिल होने वाले खिलाड़ी को मिलता था।
जमशेद की पत्नी ने कहा- शॉर्टकट अपनाने से सब गंवाया
इस फैसले के बाद जमशेद की पत्नी समारा अफजल ने एक बयान जारी कर कहा कि इस फैसले से खिलाड़ियों को सीख मिलेगी कि अगर वे गलत रास्ता अपनाते हैं तो इसका अंजाम क्या होता है। नासिर का भविष्य अच्छा हो सकता था। अगर वह कड़ी मेहनत करता और उस खेल के लिए समर्पित रहता, जिसने उसे पैसा, शोहरत सब कुछ दिया। लेकिन उसने शॉर्टकट अपनाया और करियर, इज्जत, आजादी सब गंवा दिया। उसे ब्रिटेन की नागरिकता मिल सकती थी और वह काउंटी क्रिकेट खेल सकता था। लेकिन उसने यह मौका गंवा दिया।
जमशेद ने पाकिस्तान के लिए 48 वनडे और 2 टेस्ट खेले
जमशेद की पत्नी ने आगे कहा, वे (जमशेद) अपना समय बदलने के लिए कुछ भी करेंगे। खासतौर पर अपनी बेटी के लिए, जो उनके काफी करीब है। लेकिन अब काफी देर हो चुकी है। मैं उम्मीद करती हूं कि दूसरे खिलाड़ी इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तरफ देखें। ताकि वे कभी इस रास्ते पर न चलें। जमशेद ने पाकिस्तान के लिए दो टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी-20 खेले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/08/nasir-jamshed-final_1581138465.png)
गप्टिल ने इस मामले में की सचिन की बराबरी February 07, 2020 at 06:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74021849/photo-74021849.jpg)
चहल का दांव पड़ा उल्टा, महिला क्रिकेटर ने लिए मजे February 07, 2020 at 06:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74021510/photo-74021510.jpg)
हॉस्पिटल में है गोल्डन बॉय, आर्थिक मदद का इंतजार February 07, 2020 at 05:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74020676/photo-74020676.jpg)
120 किलो चॉकलेट से बना रोनाल्डो का 1.87 मीटर लंबा स्टेच्यू, तैयार करने में लगे 200 घंटे February 07, 2020 at 05:44PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/08/ronaldo-final_1581132497.png)
ज्यूरिख. पुर्तगाल के चॉकलेट निर्माता जॉर्ज कारडोसो ने चॉकलेट से फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक स्टेच्यू बनाया है। स्विट्जरलैंड के गिविसेज में एक चॉकलेट फैक्ट्री में बने 1.87 मीटर लंबे इस स्टेच्यू को बनाने में 120 किलो चॉकलेट का इस्तेमाल हुआ है। इसे तैयार करने में 200 घंटे लगे हैं।
इस स्टेच्यू में रोनाल्डो की जर्सी नंबर-7 के साथ उनकी टीम पुर्तगाल का बैज लगा है। इस स्टेच्यू ने 2016 में हुए यूरो कप की याद दिला दी है। तब पुर्तगाल ने फ्रांस को 1-0 से हराकर खिताब जीता था।कारडोसो ने इस तैयार करने में रोनाल्डो से जुड़ी हर छोटी बात का ध्यान रखा है कि वे मैच में कैसे शॉट्स पहनते हैं। उनके बूट और शीन पैड कैसे होते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/08/ronaldo-final_1581132497.png)
35 साल के छेत्री के अलावा हमारे पास दूसरा बड़ा स्ट्राइकर नहीं, पिछले साल 50% गोल अकेले किए February 07, 2020 at 04:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/08/2_1581131015.jpg)
खेल डेस्क. भारत की मेजबानी में नवंबर में अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं। दुनिया की 16 टीमें इसमें शामिल होंगी। 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप के भी मुकाबले हमारे यहां हुए थे। इससे उम्मीद थी कि 130 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले देश में फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। लेकिन सीनियर पुरुष टीम के रिकॉर्ड अच्छे नहीं रहे। टीम ने 2019 में 13 मैच खेले, सात में हार मिली, दो जीते, जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे। टीम ने 14 गोल किए। इसमें से 7 यानी 50% गोल स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने किए। अन्य 6 खिलाड़ियों ने मिलकर 7 गोल किए।
2011 में बाईचुंग भूटिया के रिटायर होने के बाद टीम के पास दूसरा बड़ा स्ट्राइकर नहीं है। आई-लीग और इंडियन सुपर लीग जैसे टूर्नामेंट के बाद भी हमें अब तक अच्छे स्ट्राइकर नहीं मिल सके हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड कप के पांच क्वालिफाइंग मुकाबलों में एक भी नहीं जीत सकी है। 5 मैच में से टीम ने 3 मैच ड्रॉ खेले हैं, 2 में हार मिली। छेत्री 35 साल के हो चुके हैं। ऐसे में टीम को इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अच्छे युवा स्ट्राइकर की जरूरत है।
आईएसएल में भारतीय खिलाड़ियों में छेत्री के सबसे ज्यादा 9 गोल
देश की सबसे बड़ी लीग इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की बात करें तो मौजूदा सीजन में भारतीय खिलाड़ियों में छेत्री ने सबसे ज्यादा 9 गोल किए हैं। लालियनजुआला छांगते ने 4 और जैकीचंद सिंह ने 3 गोल किए हैं। 2018-19 में भी छेत्री ने सबसे ज्यादा 9 गोल किए थे। 2017-18 में छेत्री ने 14 गोल किए थे। कोई अन्य खिलाड़ी तब 10 गोल तक भी नहीं पहुंच सका था। इस लीग का फायदा हमें इसलिए नहीं मिल पाता क्योंकि अधिकतर टीमें दूसरे देश के स्ट्राइकर को टीम में शामिल करती हैं।
आईलीग में फेडरेशन का अपना क्लब
2017 में पुरुष कैटेगरी के अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी के बाद भारतीय फुटबॉल फेडरेशन ने एक क्लब बनाया है। इसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है। इंडियन एरोज नाम की टीम आई लीग में 2017-18 सीजन से खेल रही है। मौजूदा सीजन में विक्रम प्रताप सिंह ने 3 गोल किए हैं। यह लीग में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा गोल भी है। इसके अलावा फेडरेशन ओडिशा और गोवा में अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी की एकेडमी भी चला जा रहा है।
विक्रम प्रताप और शुभा घोष 3-3 गोल के साथ आईलीग में टॉप पर
भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के टेक्नीकल डायरेक्टर अभिषेक यादव ने कहा कि कई युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। घरेलू लीग आईलीग में 18 साल के विक्रम प्रताप सिंह और 19 साल के शुभा घोष 3-3 गोल कर बतौर भारतीय खिलाड़ी टॉप पर चल रहे हैं। युवाओं को एकेडमी में ट्रेनिंग दी जा रही है। यूथ लीग भी आयोजित की जा रही है। साथ ही इन्हें ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल एक्सपोजर मिले, इसको लेकर भी प्लान तैयार किया जा रहा है। इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो 24 साल के मानवीर सिंह 14 मैच में 3 जबकि 26 साल के सिमिनेल 3 मैच में एक गोल कर चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/08/2_1581131015.jpg)
IND vs NZ दूसरा वनडे, लाइव स्कोर & अपडेट्स February 07, 2020 at 02:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74019206/photo-74019206.jpg)
LIVE स्कोर: भारत vs न्यू जीलैंड, दूसरा वनडे February 07, 2020 at 03:02PM
पेसर शमी ने सेट किया अगला टारगेट '786' February 07, 2020 at 04:47PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74020304/photo-74020304.jpg)
संन्यास नहीं, चुनिंदा टूर्नमेंट खेलना चाहते हैं आनंद February 07, 2020 at 05:01PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74010735/photo-74010735.jpg)
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला किया; दोनों टीम ने 2-2 बदलाव किए February 07, 2020 at 03:57PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/08/17_1581126291.jpg)
खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला आजऑकलैंड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को आराम देकर नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कीवी टीम के खिलाफ इसी महीने दो खेलने हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए शमी और कुलदीप को आराम दिया गया।
वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने भी दो बदलाव करते हुए मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी को आराम दिया। उनकी जगह मार्क चैपमैन और काइल जैमिसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 सीरीज से अजेय
यदि भारत यह मैच गंवाता है, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 साल बाद वनडे सीरीज हारेगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है। पिछली बार जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराया था। टीम इंडिया ने पिछली तीन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था।
दोनों टीमें:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान),हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, जिमी नीशम, टिम साउदी, मार्क चैपमैन और काइल जैमिसन।
हेड-टू-हेड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 108 वनडे खेले गए। टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की, 47 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 40 में से 14 ही मुकाबले जीते। 23 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/08/17_1581126291.jpg)
कोरोनावायरस के कारण भारतीय टीम का चीन दौरा रद्द, कप्तान रानी रामपाल ने कहा- नई विपक्षी टीम की तलाश जारी February 06, 2020 at 10:03PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/07/_1581073211.jpg)
नई दिल्ली. कोरोनावायरस के कारण भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन के दौरे को रद्द कर दिया है। भारतीय टीम 14 से 25 मार्च तक चीन का दौरा करने वाली थी। कोरोनावायरस के कारण अब तक 636 लोगों की मौत हुई है। 31 हजार से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हुए हैं। भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने कहा, ‘‘हमें चीन की यात्रा करनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण उसे रद्द कर दिया गया। बहुत सारी टीमें अभी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वे प्रो हॉकी लीग में भाग ले रही हैं। अब हमारे कोच हॉकी इंडिया के साथ मिलकर नई विपक्षी टीम की तलाश कर रहे हैं।’’
रानी ने आगे कहा, "हमें जल्द ही यह बताया जाएगा कि अब हमें किस देश के खिलाफ खेलना है। अभी हमारे पास एक सप्ताह का समय है। इसके बाद हम चार सप्ताह के ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेंगे। अच्छी तैयारी के लिए बेहतर टीम के खिलाफ खेलना जरूरी होता है।’’
‘अगले सप्ताह तक नई टीम के मिल जाने की उम्मीद’
हॉकी इंडिया की सीईओ एलेना नार्मन ने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया को अगले सप्ताह तक नई टीम के मिल जाने की उम्मीद है। हमारी कुछ देशों के साथ बातचीत चल रही है। अभी तक तो यही जानकारी है। जब तक हमें पुष्ट जवाब नहीं मिल जाता तब तक इस बारे में ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं होगा।’’ अर्जेंटीना, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, चीन, ग्रेट ब्रिटेन, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और अमेरिका की टीमें प्रो हॉकी लीग खेलने में व्यस्त है।
भारतीय टीम 5 मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर
भारतीय टीम फिलहाल पांच मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। वहां मेजबान टीम के खिलाफ 4 और ब्रिटेन के खिलाफ 1 मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड दौरे से वापस लौटने के बाद भारतीय टीम चार सप्ताह के लिए ट्रेनिंग कैम्प में जाएगी। यह 16 फरवरी से 14 फरवरी तक होगा। भारतीय महिला टीम ने अमेरिका को हराकर ओलिंपिक का टिकट हासिल किया था। टीम तीसरी बार ओलिंपिक में हिस्सा लेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/07/_1581073211.jpg)
इस ऑस्ट्रेलियाई को देखकर तेंडुलकर को आई अपनी याद February 07, 2020 at 12:42AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74006913/photo-74006913.jpg)
क्या होगी कीवी रणनीति गप्टिल ने किया खुलासा February 06, 2020 at 11:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74005408/photo-74005408.jpg)
कोहली vs स्मिथ: बेहतर कौन? सचिन का ये जवाब February 07, 2020 at 12:02AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74006111/photo-74006111.jpg)
महिला हॉकी: करॉना वायरस के कारण भारत का चीन दौरा रद्द February 06, 2020 at 11:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74005063/photo-74005063.jpg)
यह होंगी पहली महिला ओलिंपिक टॉर्च बियरर February 06, 2020 at 11:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74005718/photo-74005718.jpg)
कोच श्रीधर ने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की फील्डिंग को खराब माना, कहा-व्यस्त कार्यक्रम को दोष नहीं दे सकते February 06, 2020 at 10:10PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/07/kuldeep-yadav_1581068321.png)
खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने शुक्रवार को यह स्वीकार किया कि मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की फील्डिंग अच्छी नहीं रही। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यस्त कार्यक्रम को दोष नहीं दिया जा सकता है। हालांकि, यह जरूर है कि यात्रा के कारण टीम का प्रैक्टिस शेड्यूल प्रभावित हुआ और इसका फील्डिंग पर असर भी पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी हमें अच्छा करनाहोगा।
श्रीधर ने आगे कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से हमारी फील्डिंग खराब होना शुरू हुई। हम फिलहाल औसत प्रदर्शन कर रहे हैं। यह वर्ल्ड कप या उससे पहले के हमारे प्रदर्शन की तुलना में कहीं नहीं ठहरती। हम खिलाड़ियों को मजबूत कर रहे हैं। ताकि वे खुद अपने कप्तान बने और मैदान पर खुद फैसले लें। क्योंकि कप्तान के पास कई जिम्मेदारियां होती हैं।
हैमिल्टन वनडे में हार की बड़ी वजह फील्डिंग : आर. श्रीधर
फील्डिंग कोच ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में 348 का स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम हार गई। इसकी बड़ी वजह फील्डिंग थी। मैच में टीम इंडिया ने ओवरथ्रो के कारण कई अतिरिक्त रन दिए। वहीं, रॉस टेलर का कैच छोड़ना भी भारी पड़ा।इस मौके का फायदा उठाते हुए टेलर ने 103 रन की नाबाद पारी खेली।
श्रीधर ने कहा- टेलर का कैच पकड़ा जाना चाहिए था
कुलदीप यादव ने 10 रन के स्कोर पर टेलरका कैच ड्रॉप कियाथा। इस पर श्रीधर ने कहा, ‘‘टेलर का कैच पकड़ा जाना चाहिए था। मुझे लगता है कि कुलदीप के दूसरे ओवर में ऐसा हुआ। हो सकता है कि वे अपने पहले ओवर के बारे में सोच रहे हैं और इस कारण कैच ड्रॉप हो गया।’’ श्रीधर ने माना कि मौजूदा सीरीज में वापसी के लिए टीम को फील्डिंग में भी अच्छा करना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/07/kuldeep-yadav_1581068321.png)
सिर्फ केएल राहुल लगाते हैं 360° शॉट: मांजरेकर February 06, 2020 at 11:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74004781/photo-74004781.jpg)
भारत की फील्डिंग खराब क्यों? कोच ने बताई वजह February 06, 2020 at 10:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74004245/photo-74004245.jpg)
तेंदुलकर चैरिटी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, बोले- लबुशाने मानसिक रूप से मजबूत, उनमें मेरी झलक दिखती है February 06, 2020 at 09:51PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/07/10_1581060666.jpg)
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पहुंचे। वे पोंटिंग-11 क्रिकेट टीम के कोच हैं, जिसका 10 फरवरी को गिलक्रिस्ट-11 से मेलबर्न में चैरिटी मैच होगा। सचिन ने यहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लबुशाने की तारीफ की। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘लबुशाने मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं। उनमें मेरी झलक दिखती है।’’ मैच की राशि जंगल की आग से प्रभावितों की मदद के लिए दी जाएगी।
सचिन ने सिडनी मैदान के उस ड्रेसिंग रूम का भी दौरा किया, जहां वे रुकते थे। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एससीजी ड्रेसिंग रूम का यह मेरा पसंदीदा कॉर्नर था। आज पुरानी यादें ताजा हो गईं।’’ सचिन ने सिडनी के मैदान पर 5 टेस्ट खेले, जिसमें 785 रन बनाए। उन्होंने इसी मैदान पर जनवरी 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 241 रन की पारी खेली थी।
‘लबुशाने का फुटवर्क शानदार’
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तारीफ में कहा, ‘‘उनका फुटवर्क शानदार है। यह शारिरिक नहीं बल्कि मानसिक होता है। जब मैंने लबुशाने को देखा था, तब वे कनकशन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए थे। जोफ्रा आर्चर की दूसरी ही गेंद उनके सिर पर लगी। इसके बाद भी वे 15 मिनट तक बल्लेबाजी करते रहे। तब मैंने कहा था कि यह खिलाड़ी स्पेशल दिखता है।’’
दोनों टीमें
पोंटिंग-11: मैथ्यू हेडन, जस्टिन लेंगर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), एलीसे विलानी, ब्रायन लारा, फोबे लिचफील्ड, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ब्रेट ली, वसीम अकरम, डेन क्रिस्टियन और लुक हौज।
गिलक्रिस्ट-11:एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, कर्टनी वॉल्श, निक रिवोल्ड, पीटर सिडल, फवाद अहमद, एक का चयन बाकी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/07/10_1581060666.jpg)
महिला क्रिकेट: इंग्लैंड ने भारत को चार विकेट से हराया February 06, 2020 at 08:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74001271/photo-74001271.jpg)