![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73222196/photo-73222196.jpg)
Sunday, January 12, 2020
लुईस का बेजोड़ शतक, विंडीज ने आयरलैंड को हराया January 12, 2020 at 07:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73222196/photo-73222196.jpg)
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 14 जनवरी से, ये है पूरा शेड्यूल और लाइव टेलिकास्ट की जानकारी January 12, 2020 at 09:21PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/india-vs-australia-one-day-series-2020_1578900437.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच गई। पहला मैच मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में 14 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। उसने पिछले हफ्ते ही श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास भी मजबूत टीम है। करीब एक साल पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। उसमें मेहमान टीम को 3-2 से जीत मिली थी। उनके कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं। लिहाजा, उन्हें यहां के हालात का बेहतर अंदाजा है। यहां हम आपको इस सीरीज से जुड़ी तमाम जानकारियां दे रहे हैं।
ये है तीन वनडे मैचों का शेड्यूल
14 जनवरी : पहला वनडे। यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
17 जनवरी : दूसरा वनडे। यह सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
19 जनवरी : तीसरा और आखिरी वनडे। यह बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया टीम
एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्शी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।
लाइव टेलिकास्ट
भारत में आठ टीवी चैनलों पर इन तीनों मैचों का सीधा प्रसारण यानी लाइव टेलिकास्ट होगा। ये हैं- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1, स्टार स्पोर्ट्स बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 एचडी। ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स स्पोर्ट्स और 7प्लस टीवी पर ये मैच लाइव देखे जा सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/india-vs-australia-one-day-series-2020_1578900437.jpg)
...तो T20 वर्ल्ड कप में 16 नहीं, 20 टीमें होंगी हिस्सा January 12, 2020 at 08:10PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73223238/photo-73223238.jpg)
ड्वेन ब्रावो की 3 साल बाद टी20 टीम में वापसी January 12, 2020 at 07:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73222817/photo-73222817.jpg)
सहवाग ने भी 4डे टेस्ट का विरोध किया, बोले- टेस्ट और डाइपर तभी बदलना चाहिए जब वे बेकार हो जाएं January 12, 2020 at 08:46PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/sehwag_1578897753.jpg)
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी टेस्ट क्रिकेट को चार दिवसीय करने के आईसीसी के प्रस्ताव के समर्थन में नहीं हैं। रविवार को हुए बीसीसीआई के सालाना क्रिकेट अवॉर्ड समारोह के दौरान उन्होंने कहा, चार दिन की सिर्फ चांदनी ही अच्छी होती है। टेस्ट क्रिकेट की तुलना बच्चे के डाइपर से करते हुए उन्होंने कहा, डाइपर और पांच दिवसीय टेस्ट को तभी बदलना चाहिए जब वे बेकार हो जाएं। इससे पहले कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर भी आईसीसी के प्रस्ताव को लेकर विरोध जाहिर कर चुके हैं।
सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में बदलावों का समर्थन तो किया, लेकिन पारंपरिक पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट को रोमांस की तरह बताते हुए उसके साथ छेड़छाड़ का विरोध किया। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा बदलावों का समर्थक रहा हूं। भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में मैं ही कप्तान था और मुझे उसका गर्व है। मैं 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी था। लेकिन पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट रोमांस की तरह है।'
बच्चों के डाइपर से टेस्ट क्रिकेट की तुलना की
पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा, 'जर्सी पर नाम और गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच जैसे नए परिवर्तन टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छे हैं, लेकिन बच्चे का डाइपर और पांच दिवसीय टेस्ट को तभी बदलना चाहिए जब वे खत्म हो जाएं और आगे उपयोग लायक ना बचें। पांच दिवसीय टेस्ट अबतक बेकार नहीं हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट 143 साल की उम्र का स्वस्थ व्यक्ति है। जिसके पास आत्मा भी है। चार दिन की सिर्फ चांदनी ही होती है... टेस्ट क्रिकेट नहीं।'
कई दिग्गजों ने 4डे टेस्ट का विरोध किया
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी आईसीसी के प्रस्ताव का विरोध कर चुके हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, रवि शास्त्री, शोएब अख्तर, रिकी पॉन्टिंग, ग्लेन मैक्ग्राथ, जस्टिन लेंगर और इयान बॉथम शामिल हैं। ये सभी इस बदलाव को लेकर अपनी नाखुशी जता चुके हैं। विराट ने कहा था, मैं खेल के पारपंरिक फॉर्मेट में छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हूं।
आईसीसी ने रखा था प्रस्ताव
इससे पहले आईसीसी ने पिछले साल 30 दिसंबर को ये प्रस्ताव रखा था कि पांच दिन के टेस्ट मैच को चार दिन का कर दिया जाए। इससे कैलेंडर ईयर में सीमित ओवरों के मैचों के लिए ज्यादा समय मिलेगा। आईसीसी इसे 2023-31 के फ्यूचर टूर प्लान में शामिल करना चाहता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/sehwag_1578897753.jpg)
एशियन ब्रेडमैन जहीर अब्बास बोले- रोहित की बल्लेबाजी से दिल को सुकून मिलता है, कोहली तो लाजवाब January 12, 2020 at 08:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/zaheer-abbas-of-pakistan-on-rohit-sharma_1578896903.jpg)
खेल डेस्क. एशिया के डॉन ब्रेडमैन के नाम से मशहूर पाकिस्तान के जहीर अब्बास रोहित शर्मा के फैन हैं। जहीर के मुताबिक, टीम इंडिया का यह ओपनर ऐसा बल्लेबाज है, जिसकी बल्लेबाजी देखकर दिल को सुकून मिलताहै। अब्बास ने पाकिस्तान में क्रिकेट के गिरते स्तर और यहां विदेशी टीमों के न आने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट का स्तर इसलिए काफी ऊंचा है, क्योंकि वहां पैसा बहुत है और खिलाड़ी खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत पाते हैं। बता दें कि सुनील गावस्कर पाकिस्तान के इस बल्लेबाज के मुरीद रहे हैं। उन्होंने ही जहीर को 'एशियाई ब्रेडमैन' बताया था।
रोहित स्ट्रोक बना लेते हैं
पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में वर्तमान बल्लेबाजों के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने सिर्फ 3 नाम लिए। विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम। अब्बास ने कहा, “कोहली तो खैर कोहली हैं। वेभारतीय टीम की रीढ़ हैं। लेकिन, रोहित के बारे में क्या कहूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। उसकी बल्लेबाजी देखकररूहानी खुशी मिलती है। मुझे लगता है कि गेंद देखकर शॉट खेलने की जो काबिलियत रोहित में है, वो कोहली के पास भी नहीं है।”
शर्मा की तारीफ में भावुक हुए जहीर
रोहित के कसीदे पढ़ते हुए पाकिस्तान का यह महान बल्लेबाज भावुक हो गया। कहा, “एक बल्लेबाज जो हर पारी में शतक लगाता हो, उसकी बात अलग है। लेकिन, वो जब गेंद देखकरशॉट खेलता है तो खूबसूरत ही नहीं बहुत खूबसूरत लगता है। वो जब खेल रहा होता है तो मेरा टीवी कभी बंद नहीं हो सकता। वनडे में वो कोहली से बहुत आगे है। मैं तो घर में भी यही कहता हूं कि कोहली का तो कोई मुकाबला नहीं, लेकिन रोहित की बल्लेबाजी मुझे रूहानी सुकून देती है।”
भारत घरेलू क्रिकेट को बेहतर बनाने से आगे
भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट की तुलना पर एशियाई ब्रेडमैन ने कहा, “भारत बहुत आगे जा चुका है। टीम इंडिया नंबर वन है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत बदलाव नहीं किए,बल्कि उसे बेहतर बनाया। उनके पास पैसा और साधन हैं। उन्होंने खिलाड़ियों पर बहुत मेहनत की है। वहां क्रिकेट में इतना पैसा है कि युवा इसे भविष्य के तौर पर देखते हैं। वहां रोल मॉडल को लेकर ईर्ष्या नहीं होती, जो हमारे यहां है। पहले गावस्कर फिर सचिन और अब कोहली-रोहित। वो साथ बैठते हैं, लेकिन हम नहीं। एक वक्त था जब हमारी तेज गेंदबाजी बेहतरीन थी। आज देखिए, भारत के पास तेज गेंदबाजों की भरमार है। उनके पास गजब की रफ्तार और विविधता है।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/zaheer-abbas-of-pakistan-on-rohit-sharma_1578896903.jpg)
भयानक ऐक्सिडेंट में ड्राइवर की मौत, नं-1 शटलर घायल January 12, 2020 at 07:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73222815/photo-73222815.jpg)
इकलौती ओलिंपिक पदक विजेता अलीजादेह ने देश छोड़ा, लिखा- पाखंड और झूठ का हिस्सा नहीं बनना चाहती January 12, 2020 at 08:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/iran-olympian-final_1578894940.png)
इंटरनेशनल डेस्क. ईरान की इकलौती महिला ओलिंपिक पदक विजेता किमिया अलीज़ादेह ने देश छोड़ने का फैसला किया है। 21 साल की किमिया ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा,जिसमें उन्होंने कहा कि वह ईरान में झूठ, अन्याय और चापलूसी का हिस्सा नहीं बनना चाहती। उन्होंने खुद को देश की लाखों सताई हुई महिलाओं में से एक माना है। वहइस वक्त कहां है, इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ईरानी मीडिया ने उनके नीदरलैंड्स में होने की बात कही है।
किमिया नेरियो ओलिंपिक में ताइक्वांडो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था
किमिया ने 2016 के रियो ओलिंपिक में ताइक्वांडो में ब्रॉन्ज मेडल जीताथा। वे देश के लिए इकलौता ओलिंपिक मेडल जीतने वाली खिलाड़ी हैं। अपनी पोस्ट में इस खिलाड़ी ने ईरानी अफसरों पर आरोप लगाए किउन्होंने मेरी कामयाबी को अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल किया। इस ओलिंपियन ने ईरान छोड़ने का फैसला तब लिया, जब देश में यूक्रेन के विमान को गलती से मार गिराने के कारण भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
ईरानी अफसरों ने अपमान किया
किमिया ने आगे लिखा,‘‘मैं सालों तक देश के लिए खेलती रही। अधिकारियों का हर आदेश माना। उन्होंने जो पहनने के लिए कहा, वही पहना। लेकिन हमउनके लिए अहमियत नहीं रखते। केवल इस्तेमाल होने वाले औजार की तरह हैं। सरकार मेरीकामयाबी को राजनीतिक तौर पर भुनाती रही।’’ अलीजादेह ने इससे भी इनकार किया कि उन्हें यूरोप से कोई आकर्षक प्रस्ताव मिला है और न ही उन्होंने यह बताया है कि वह कहां जाएंगी।
अलीजादेह को टोक्यो ओलिंपिक में खेलने की उम्मीद
बीते गुरुवार ईरान की समाचार एजेंसी इसना की रिपोर्ट में कहा गया, 'ईरानी ताइक्वांडो को झटका,किमिया अलीज़ादेह नीदरलैंड्स में बसीं'। इसीरिपोर्ट में लिखा गया है किअलीज़ादेह को 2020 के टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने की उम्मीद तो है, लेकिन ईरान के झंडे तले नहीं। उन्होंने भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन ये साफ कर दिया कि वहजहां भी जाएंगी, वहां ईरान की बेटी बनकररहेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/iran-olympian-final_1578894940.png)
तेरा अवॉर्ड नहीं छीन रहा.. युवी ने लिए बुमराह के मजे January 12, 2020 at 07:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73222866/photo-73222866.jpg)
13वां दोहरा शतक, चेतेश्वर पुजारा बने रेकॉर्ड किंग January 12, 2020 at 06:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73222013/photo-73222013.jpg)
- 13वीं फर्स्ट क्लास डबल सेंचुरी (एशियाई रेकॉर्ड)
- 7वां रणजी ट्रोफी दोहरा शतक (संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर)
- 5वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी (9वें भारतीय)
- कर्नाटक के खिलाफ दो दोहरा शतक (ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी)
- 13 फर्स्ट क्लास शतक लगाने वाले ओवरऑल तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज (198 मैच)
- 6000 रणजी ट्रोफी रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज बल्लेबाज (104 पारी)
ऋचा का ऊंचा कद देखकर कोच ने गेंदबाजी की सलाह दी थी, अब बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में चुनी गईं January 12, 2020 at 06:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/richa-ghosh-final_1578888709.png)
नई दिल्ली. बंगाल की 16 साल की ऋचा घोष को फरवरी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। अपने सिलेक्शन से खुशा ऋचा ने बताया कि उन्होंने अपना करियर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजशुरू किया था। लेकिन जब बंगाल से खेलना शुरू किया तो कोच ने उनके ऊंचे कद को देखते हुए गेंदबाजी करवाई। यहीं से उनके करियर ने करवट ली और वे टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल हुईं।
वे 12 साल की उम्र मेंबंगाल की ओर से अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर टीम में खेलीं। हालांकि, पहले साल बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल की गईं थी। लेकिन बाद में बतौर ऑलराउंडर उनका इस्तेमाल होने लगा। विश्व-कप टीम में भी उन्हें इसी खूबी के कारण चुना गया है। इस पर उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप से अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करना उनके लिए गौरव की बात है।
ऋचा नहीं दे पाएंगी दसवीं बोर्ड की परीक्षा
ऋचा ने बताया कि वह दसवीं की छात्र हैं। फरवरी में बोर्ड परीक्षा भी है। लेकिन विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने परीक्षा की बजाए देश के लिए खेलने का फैसला किया है।
पापा से प्रभावित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया
इस ऑलराउंडर ने बताया कि उन्होंने पिता से प्रभावित होकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। जब वह तीन साल की थीं, तो पिता मानवेंद्र घोष सिलीगुड़ी में ही बग्गा ज्योति एथलेटिक्स क्लब में क्रिकेट खेलने जाते थे। वह भी उनके साथ जाती थीं, वहां अन्य बच्चों को खेलते देख उन्होंने भी क्रिकेट सीखने की जिद की। जब वह पांच साल की हुईं तो पिता ने कोच बरून बनर्जी और गोपाल साह के पास भेजना शुरू किया। वह क्लब के लिए बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करती थीं।
ऋचा को ऊंचे कद का गेंदबाजी में फायदा मिलेगा
कोच गोपाल साह बताते हैं किपांच साल की उम्र से ही वे नेट्स पर आ रही है। वह बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग भी करती थीं। लेकिन जब बंगाल से खेलना शुरू किया, तो टीम के कोच ने ऊंदे कद को देखते हुए गेंदबाजी की सलाह दी। अभी वह 16 साल की है और कद 5 फीट 10 इंच के करीब है। ऐसे में उन्हें ऊंचे कद का गेंदबाजी में फायदा मिलेगा।
पिता ने कहा- अब बेटी देश के लिए खेलने का सपना पूरा करेगी
पिता मानवेंद्र घोष बताते हैं कि ऋचा बचपन में उनके साथ क्लब जाती थीं। उनका छोटा सा बिजनेस है। लेकिन वह खुद क्लब क्रिकेट खेलते थे। हालांकि, वह आगे नहीं जा सके। अब देश के लिए खेलने का सपना उनकी बेटी पूरा करेगी। वह बताते हैं कि जब बेटी ने क्रिकेट खेलने की जिद की तो उन्हें लगा कि लड़कियों का क्रिकेट में क्या भविष्य है। हालांकि, बेटी की जिद के आगे परिवार झुक गया और उसे क्लब भेजने का फैसला किया। पहले जिला और फिर स्टेट टीम के लिए सिलेक्शन हुआ। अब वह यही चाहते हैं कि बेटी भारतीय टीम से खेलते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीते और देश का नाम रोशन करे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/richa-ghosh-final_1578888709.png)
धोनी को अफसोस, बोले- काश! मैं वो डाइव लगा देता January 12, 2020 at 06:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73221715/photo-73221715.jpg)
हार से आहत मलिंगा, बोले-कप्तानी छोड़ने को तैयार हूं January 12, 2020 at 04:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73217531/photo-73217531.jpg)
ऋचा घोष: सचिन की फैन, पर लगाती है धोनी जैसे छक्के January 12, 2020 at 05:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73221045/photo-73221045.jpg)
बांग्लादेश टीम पाकिस्तान में टेस्ट नहीं खेलेगी, बीसीबी अध्यक्ष ने कहा- सरकार ने सिर्फ टी-20 खेलने की मंजूरी दी January 12, 2020 at 05:04PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/final-cricket_1578885277.png)
खेल डेस्क. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(बीसीबी) ने टीम को पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। लेकिन टी-20 मैच के लिए हामी भरी है। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, सरकार ने सुरक्षा कारणों से टीम को पाकिस्तान में सिर्फ टी-20 खेलने की सलाह दी है। फिलहाल टेस्ट खेलने की कोई उम्मीद नहीं है। जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी दी जाएगी और कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम इसी महीने टी-20 और टेस्ट खेलने के लिए पाकिस्तान जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट खेले जाने हैं। तीनों टी-20 लाहौर में 23, 25 और 27 जनवरी को खेले जाएंगे। वहीं, टेस्ट मैच रावलपिंडी और कराची में होंगे। हालांकि अभी भी दौरे को लेकर संशय है।
पिछले महीने श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा किया था
पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी। रावलपिंडी में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा तो कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मेजबान टीम ने 263 रनों से जीता। इस सीरीज के जरिए पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई। फरवरी में भी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब(एमसीसी) के अध्यक्ष कुमार संगाकारा की अगुआई में एक टीम पाकिस्तान में खेलने आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/final-cricket_1578885277.png)
38 साल की सेरेना ने मां बनने के बाद पहला खिताब जीता, प्राइज मनी के करीब 31 लाख आग पीड़ितों को दिए January 12, 2020 at 03:49PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/serena-final_1578881981.png)
खेल डेस्क.अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रविवार कोऑकलैंड ओपन का खिताब जीता। सेरेना ने मां बनने के बाद पहला टूर्नामेंट जीता है।38 साल की इस खिलाड़ी ने तीन साल बाद कोई खिताब जीता है। फाइनल में उन्होंने अपने ही देश की जेसिका पिगुला को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। अंतिम बार उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।
23 बार की ग्रैंड स्लैम की सिंगल्स चैंपियन विलियम्स का यह करिअर का 71वां खिताब है। सेरेना को टूर्नामेंट जीतने पर लगभग 31 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। उन्होंने इसे ऑस्ट्रेलिया में लगी आग के पीड़ितों को देने की घोषणा की। हालांकि डबल्स के फाइनल में सेरेना और डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी की जोड़ी हार गई। उन्हें अमेरिका की आसिया मुहम्मद और टेलर टाउनसेंड की जोड़ी ने 4-6, 4-6 से हराया।
सेरेना 20 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी
सेरेना ने कहा कि वे काफी लंबे समय से टेनिस खेल रही हैं। मुझे खुशी है कि मैं वो कर पा रही हूं, जिससे मैं प्यार करती हूूं। सेरेना अब 20 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरेंगी। वे यहां सिंगल्स का खिताब जीत लेती हैं तो ऑस्ट्रेलिया की मार्गेट कोर्ट के 24 खिताब की बराबरी भी कर लेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/serena-final_1578881981.png)
कैरोलिना प्लिस्कोवा बनीं ब्रिसबेन इंटरनैशनल चैंपियन January 12, 2020 at 01:26AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73213755/photo-73213755.jpg)
कैफ ने सचिन के साथ फोटो शेयर की, लिखा- मैं सुदामा और वे भगवान कृष्ण January 12, 2020 at 01:31AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/12/16_1578828470.jpg)
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रविवार को सचिन तेंदुलकर के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। कैफ ने पोस्ट में खुद को सुदामा और सचिन को भगवान श्रीकृष्ण बताया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कैफ की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा- ‘‘दोस्ती तो दिल से होती है। उसमें कभी अमीरी-गरीबी नहीं होती, तभी तो भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता आज भी प्रासंगिक है।’’
कैफ को क्रिकेट जगत में बेस्ट फील्डर के तौर पर काफी सराहा जाता है। उन्होंने 16 साल के करियर में कई यादगार कैच और रन आउट किए हैं। 13 जुलाई 2018 को कैफ ने संन्यास की घोषणा की थी। कैफ ने 2003 नेटवेस्ट ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार शतकीय पारी खेली थी। इसके दम पर भारत ने वह सीरीज अपने नाम की थी।
कैफ के 2 वनडे और एक टेस्ट शतक
कैफ ने 125 वनडे में 32.01 के औसत से 2,753 और 13 टेस्ट में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 वनडे और एक टेस्ट शतक लगाया। कैफ ने आखिरी वनडे 29 नवंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने जुलाई 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/12/16_1578828470.jpg)
बार्सिलोना के लिए 855 मैच खेल चुके जावी हर्नांडेज को क्लब के कोच पद का ऑफर मिला: रिपोर्ट January 12, 2020 at 12:15AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/12/messi_1578827978.jpg)
खेल डेस्क. स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने अपने पूर्व खिलाड़ी जावी हर्नांडेज को कोच पद का ऑफर दिया है। जावी फिलहाल कतर के अल-साद क्लब के कोच हैं। अल-साद ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले स्पेनिश मीडिया ने यह बताया था कि बार्सिलोना ने वर्तमान कोच एर्नेस्टो वेलवेर्दे की जगह जावी को तत्काल प्रभाव से कोच बनने के लिए कहा है। जावी ने बार्सिलोना के लिए 855 मैच खेले। कई मीडिया रिपोर्ट के आने के बाद उन्होंने भी अपने पूर्व क्लब के साथ बातचीत की बात स्वीकार कर ली।
जावी ने कहा, ‘बार्सिलोना को कोचिंग देना मेरा सपना है, लेकिन अभी मैं अल-साद पर ही ध्यान लगा रहा हूं। अबिदाल (बार्सिलोना के सीईओ) मेरे दोस्त हैं। मैं उनसे कई बार मिला हूं। वे मुझसे मिलने आए थे। साथ ही वे पता करना चाहते थे कि ओसमान डेम्बेले कैसे हैं।’ बार्सिलोना के फॉरवर्ड प्लेयर डेम्बेले चोट के बाद कतर में ईलाज करवा रहे हैं।
जावी 1998 से 2015 तक बार्सिलोना के लिए खेले
39 साल के जावी स्पेन की राष्ट्रीय टीम के साथ 2010 में वर्ल्ड कप जीते थे। वे बार्सिलोना के लिए 1998 से 2015 तक खेले। बाद में उन्होंने अल-साद क्लब जॉइन किया। वे वहां चार साल खेलने के बाद टीम के कोच बन गए। स्पेनिश सुपर कप के सेमीफाइनल में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ बार्सिलोना के हारने के बाद वेलवेर्दे को हटाने की बात चल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/12/messi_1578827978.jpg)
सीम ऑलराउंडर न्यू जीलैंड में अहम होगा: बांगड़ January 12, 2020 at 12:50AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73212333/photo-73212333.jpg)
रोहित और वॉर्नर के बीच मुकाबला देखने को जोन्स बेताब January 12, 2020 at 12:34AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73213158/photo-73213158.jpg)
ओपनिंग संयोजन में दुविधा की स्थिति अच्छी: राठौड़ January 12, 2020 at 12:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73213219/photo-73213219.jpg)
T20 की लोकप्रियता बढ़ी, पर टेस्ट को खतरा नहीं: पुजारा January 11, 2020 at 09:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73212050/photo-73212050.jpg)
ODI: ओस में बिताई रात, ऑस्ट्रेलियाई की ऐसी तैयारी January 11, 2020 at 11:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73212808/photo-73212808.jpg)
इस खास वजह से आमने-सामने होंगे वॉर्न और पॉन्टिंग January 11, 2020 at 10:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73212416/photo-73212416.jpg)
15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, हरमनप्रीत को कप्तानी; ऋचा घोष को पहली बार मौका January 11, 2020 at 09:50PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/12/indian-team_1578814937.jpg)
खेल डेस्क. हरमनप्रीत कौर फरवरी में होने वाले महिला विश्व कप में 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की कप्तान होंगी। भारत का पहला मैच 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम में इकलौता नया चेहरा पश्चिम बंगाल की बल्लेबाज ऋचा घोष हैं। इसके अलावा युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी टीम का हिस्सा होंगी।
चयन समिति ने टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी 16 सदस्यीय टीम का भी ऐलान किया है। इसमें नुज्हत परवीन को रखा गया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और भारत इस सीरीज का हिस्सा होंगे।
भारत ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया के साथ
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश भी हैं। वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और थाईलैंड हैं।
भारतीय महिला टीम(टी-20 विश्व कप) : हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमारोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी।
भारतीय महिला टीम( त्रिकोणीय सीरीज) : हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरनील देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, नुज्हत परवीन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/12/indian-team_1578814937.jpg)