
खिलाड़ी | चौके | मैच | |
1 | शिखर धवन | 575 | 169 |
2 | विराट कोहली | 500 | 187 |
3 | सुरेश रैना | 493 | 193 |
4 | गौतम गंभीर | 491 | 154 |
5 | डेविड वॉर्नर | 485 | 135 |
खिलाड़ी | चौके | मैच | |
1 | शिखर धवन | 575 | 169 |
2 | विराट कोहली | 500 | 187 |
3 | सुरेश रैना | 493 | 193 |
4 | गौतम गंभीर | 491 | 154 |
5 | डेविड वॉर्नर | 485 | 135 |
कोहली ने आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन ही इकलौते बल्लेबाज हैं, जाे 500 बाउंड्री लगा चुके हैं। धवन ने 169 मैचों में 35.02 की औसत से 5044 रन बनाए हैं। जिसमें 575 चौके और 106 छक्के शामिल हैं। विराट के बाद सुरेश रैना ने 193 मैचों में 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं। उन्होंने 5368 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने 154 मैचों में 491 चौके लगाए हैं।
कोहली ने 187 मैचों में 38.77की औसत से 5777 रन बनाए हैं। जिसमें 500 चौके और 199 छक्के शामिल हैं। कोहली ने अब तक खेले 10 मैचों में 365 रन बनाए हैं। जिसमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। जबकि बुधवार रात को केकेआर के खिलाफ 18 रन की पारी में 2 चौके लगाए हैं। उन्होंने अब तक 38 फिफ्टी लगा चुके हैं।
केकेआर और बेंगलुरु मैच के दौरान तीन रिकॉर्ड बने
विराट ने जहां 500 बाउंड्री लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। वहीं मोहम्मद सिराज ने दो मेडन कर आईपीएल का नया कीर्तिमान बनाया है। वह आईपीएल में 2 मेडन करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच में बेंगलुरु के बॉलर्स ने कुल 4 मेडन ओवर फेंके। सिराज के अलावा क्रिस मॉरिस और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 मेडन ओवर किया। इसके अलावा केकेआर ने आईपीएल में पहली बार केकेआर ने 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 84 रन का सबसे छोटा स्कोर बनाया है। इससे पहले 2009 में साउथ अफ्रीका के डरबन में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 ओवर खेलकर 8 विकेट पर 92 रन बनाए थे।
रैंक | बल्लेबाज | टीम | मैच | रन | 100s | 50s | बेस्ट |
1 | लोकेश राहुल | किंग्स इलेवन पंजाब | 10 | 540 | 1 | 5 | 132* |
2 | शिखर धवन | दिल्ली कैपिटल्स | 10 | 465 | 2 | 2 | 106* |
3 | मयंक अग्रवाल | किंग्स इलेवन पंजाब | 10 | 398 | 1 | 2 | 106 |
4 | फाफ डु प्लेसिस | चेन्नै सुपर किंग्स | 10 | 375 | 0 | 4 | 87* |
5 | विराट कोहली | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 10 | 365 | 0 | 2 | 90* |
लगभग दो तिहाई मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब तक 14 बार 80+ का स्कोर बना है। इसमें से 11 बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। यानी 79 फीसदी। मंगलवार तक लीग में 38 मैच हुए, जिनमें 4 शतक लगे हैं। ये सभी भारतीयों के नाम हैं। वहीं, लीग के टॉप-5 हाइएस्ट स्कोरर में 4 भारतीय हैं। लेकिन गेंदबाजी में विदेशी खिलाड़ी हावी हैं। रबाडा हर 12वीं गेंद पर एक विकेट ले रहे हैं।
मयंक-धवन ने दो-दो बार 80+ स्कोर किया, चारों शतक ओपनरों ने लगाए
धवन-मयंक ने दो बार 80+ की पारी खेली। ईशान, बेयरस्टो, कोहली, श्रेयस, प्लेसिस, सैमसन, वॉटसन, राहुल त्रिपाठी, रोहित ने एक-एक बार ऐसा किया है। 200+ रन बनाने वाले खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट में पोलार्ड टाॅप पर हैं। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए हैं। डिविलियर्स (190) दूसरे पर हैं।
टाॅप-5 बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन में चार विदेशी, विकेट-स्ट्राइक में रबाडा टॉप पर
गेंदबाजों के टाॅप-5 बेस्ट प्रदर्शन में 4 विदेशी हैं। बुमराह, रबाडा, मॉरिस ने 4-4 विकेट लिए हैं। चौथे-पांचवें पर राशिद हैं। उन्होंने 2 बार 3-3 विकेट लिए। चहल-शमी ने 2-2 बार 3 विकेट लिए हैं। 10+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों के स्ट्राइक रेट की बात करें तो रबाडा ने 11.3 के स्ट्राइक रेट से 21 विकेट लिए हैं।
डू प्लेसिस 10 कैच लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी
चेन्नई की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने 10 मैच में सबसे ज्यादा 10 कैच पकड़े हैं। हेटमायर, पोलार्ड और राहुल तेवतिया ने 7-7 कैच पकड़े हैं। इसके अलावा पडीक्कल, शुभमन, मयंक अग्रवाल और सैम करेन ने 6-6 कैच पकड़े हैं। बतौर विकेटकीपर चेन्नई के कप्तान धोनी ने सबसे ज्यादा 15 शिकार किए हैं। दिल्ली के पंत और मुंबई के डीकॉक ने 10-10 शिकार किए हैं।
जीत के बाद कोहली बोले- क्रिस के साथ सुंदर को नए बॉल पार्टनर के रूप में लाने का किया था निर्णय, लेकिन पिच को देखकर सिराज को सौंपी गेंद; मॉर्गन ने कहा- पहले करना चाहिए था बॉलिंग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया। जीत के बाद बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि क्रिस मॉरिस के साथ नए गेंद पार्टनर के रूप में वाशिंगटन सुंदर को बॉल सौंपने का निर्णय लिया था। लेकिन सूखी पिच को देखकर उन्होंने सिराज को गेंद सौंपी। उन्होंने कहा "हमारी रणनीति सुंदर और मौरिस के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कराने की थी, लेकिन फिर हमने मौरिस के साथ मोहम्मद सिराज को गेंद सौंपने का निर्णय लिया। मैनेजमेंट ने एक सिस्टम बनाया है, जिसमें सही तरह से रणनीती बनाई जाती है, कुछ भी ऐसे ही नहीं होता। हमारे पास प्लान-ए, प्लान बी और प्लान-सी रहते हैं।"
सिराज ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए
सिराज ने 4 ओवर में आठ रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में केकेआर के ओपनर राहुल त्रिपाठी और नितिश राणा का लगातार विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सुंदर ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिए।
कोहली ने कहा- सिराज ने कड़ी मेहनत की है
सिराज की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, "पिछला साल सिराज के लिए मुश्किल रहा था और कई लोग उन पर मेहनत की थी। इस साल उन्होंने काफी मेहनत की और प्रैक्टिस के दौरान कोच से बातचीत कर अपनी कमियों को दूर किया। जिसका परिणाम है कि वह बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन हम चाहते हैं वह आगे भी इसी तरह से मेहनत करें और बेहतर गेंदबाजी करें।"
मॉर्गन- पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत
मैच के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने माना कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन करने के अपने निर्णय को गलत बताया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत बल्लेबाजी से हुई। हमने जितनी जल्दी अपने चार-पांच विकेट गवां दिए थे, वो निराशाजनक था। बेंगलुरु ने अच्छी गेंदबाजी की। पिच की स्थितियों को देखकर हमें पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी।"
रसेल और नरेन की कमी खली
मोर्गन ने आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को लेकर कहा, "उम्मीद है कि रसेल और नरेन फिट होंगे और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वे काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। वो बेहतर ऑलराउंडर है। ऐसे में उनका टीम में न होना टीम के लिए निराशाजनक है।
आईपीएल के 13वें सीजन का 40वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों को यह मैच जीतना जरूरी है। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 8 पॉइंट के साथ छठवें और हैदराबाद 6 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर है। हालांकि राजस्थान ने लीग में अब तक 10 और हैदराबाद ने 9 मैच खेले हैं।
पिछले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को हराया था
पिछले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था। राहुल तेवतिया और रियान पराग ने अपने दम पर मैच हैदराबाद से छीन लिया था। राजस्थान ने पहले 9 बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने एक बॉल रहते 5 विकेट पर मैच जीत लिया था।
बटलर-स्मिथ राजस्थान के टॉप स्कोरर
राजस्थान के जोस बटलर और कप्तान स्टीव स्मिथ ने राजस्थान के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बटलर ने 9 मैच में 262 रन और स्मिथ ने 10 मैच में 246 रन बनाए हैं। इसके अलावा संजू सैमसन ने 10 मैच में 236 रन बनाए हैं।
आर्चर-तेवतिया के नाम सबसे ज्यादा विकेट
राजस्थान के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जोफ्रा आर्चर पहले और राहुल तेवतिया दूसरे नंबर पर हैं। आर्चर ने 10 मैच में 13 विकेट जबकि तेवतिया ने इतने ही मैचों में 7 विकेट लिए हैं। सीजन में आर्चर ने सबसे ज्यादा 120 डॉट बॉल डालीं हैं।
वॉर्नर-बेयरस्टो हैदराबाद के टॉप स्कोरर
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने 9 मैच में 331 और बेयरस्टो ने 9 मैच में 316 रन बनाए हैं। इसके बाद मनीष पांडे का नंबर आता है, जिन्होंने अब तक 9 मैच में 212 रन बनाए हैं।
राशिद-नटराजन ने गेंदबाजी में संभाला मोर्चा
राशिद खान और टी नटराजन ने हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में मोर्चा संभाला हुआ है। राशिद ने 10 मैच में 13 विकेट जबकि नटराजन ने 9 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। सीजन में डॉट बॉल डालने के मामले में राशिद (94) छठवें स्थान पर हैं।
हैदराबाद-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। दुबई में इस आईपीएल से पहले हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
हैदराबाद ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।
आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 52.56% है। हैदराबाद ने अब तक कुल 117 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 61 मैच जीते और 56 हारे हैं। वहीं, राजस्थान का सक्सेस रेट 50.64% है। राजस्थान ने अब तक कुल 157 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 79 जीते और 76 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी संजीदा इस्लाम का वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्रिकेट की पिच पर दुल्हन की तरह तैयार संजीदा क्रिकेटिंग शॉट्स लगाते नजर आ रहीं हैं। संजीदा ने हाल ही में रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक के साथ शादी की है।
नारंगी रंग की साड़ी में नजर आ रहीं
संजीदा के वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। संजीदा शादी के लिए तैयार होकर क्रिकेट बैट के साथ दिखाई दे रही हैं, उनकी तस्वीरों को ट्विटर पर आईसीसी ने भी शेयर किया है। संजिदा ने इन तस्वीरों में पिच पर नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, चुर (वजनदार कंगन) और फूलों से बने आभूषण पहन रखे हैं।
2012 में किया था डेब्यू
संजीदा ने अगस्त 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 2018 में वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने पहली बार महिला एशिया कप टी20 खिताब जीता था।
संजीदा ने 16 वन-डे मैचों की 15 पारियों में 11.60 की औसत से 174 रन बनाए हैं। 35 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। वहीं, उन्होंने 54 मैच 49 पारियों में उन्होंने 74.07 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए हैं। नाबाद 71 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
नई पीढ़ी में शादी से पहले फोटोशूट कराने का चलन है। क्या आपने कभी सोचा है कि कोई क्रिकेटर अगर शादी के लिए फोटोशूट कराएगा तो क्या होगा? बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम ने कुछ यही किया है। उन्होंने खूबसूरत लोकेशंस तक जाने के बजाय एक स्टेडियम में ही स्टूडियो बना दिया। शादी के जोड़े में सजी संजीदा जब हाथ में बैट लेकर पोज देने खड़ी हुईं तो तस्वीरें बेहद खूबसूरत निकलीं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संजीदा के इस खास फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। ICC ने लिखा है, 'ड्रेस, जूलरी, क्रिकेटर्स का बैट। क्रिकेटर्स के वेडिंग फोटोशूट कुछ ऐसे होते हैं।'
पूरी तरह शादी की पोशाक में सजीं-धजीं संजीदा ने कवर ड्राइव पर हाथ आजमाया।
बांग्लादेश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल हैं। ऐसे में संजीदा का यह अनोखा फोटोशूट लाखों फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के बाद की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। 2012 में डेब्यू करने वालीं संजीदा इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बांग्लादेश के लिए मिडल ऑर्डर में खेलने वाली संजीदा ने 16 वनडे और 54 टी-20 खेले हैं। उन्होंने वनडे में 174 और टी-20 में 520 रन बनाए हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी ग्रोइन इंज्युरी की वजह से लीग से बाहर हो गए हैं। 17 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले के बीच में ही ब्रावो मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उनकी मैदान पर वापसी नहीं हुई।
इससे पहले चेन्नई के सीनियर प्लेयर्स सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों से मौजूदा टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया था। रैना और हरभजन की गैरमौजूदगी में टीम को कमजोर मिडिल ऑर्डर और कमजोर स्पिन गेंदबाजी के साथ मैदान पर उतरना पड़ा।
घर लौटेंगे ब्रावो
टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन के कहा कि ब्रावो ग्रोइन इंज्युरी की वजह से बचे हुए मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वे एक-दो दिन में वापस अपने घर रवाना होंगे। ब्रावो ने चेन्नई के लिए 6 मैच खेले और 2 पारियों में 7 ही रन बना सके और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 विकेट चटकाए।
खिलाड़ियों के फैसला सम्मान जरूरी
रैना और हरभजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सुरेश रैना और हरभजन सिंह चेन्नई टीम का अहम हिस्सा हैं और हमें उनकी कमी खली। लेकिन आपको खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान करना होता है। हम ऐसे ही काम करते हैं, फिर चाहे वह जूनियर प्लेयर्स हों या सीनियर।
चेन्नई की प्ले-ऑफ की राह मुश्किल
सुपर किंग्स ने लीग में 10 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 में ही उसे जीत मिली हैं। जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम की मौजूदा फॉर्म को देखें, तो प्ले-ऑफ की रेस में वह दू-दूर तक नहीं देती। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चेन्नई 6 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर है।
आईपीएल के मौजूदा सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। फील्डिंग हो या बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में वे दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पूरन ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने पूरन की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक गेम चेंजर हैं। आईपीएल में पंजाब का लगातार 3 मैच जीतना बाकी टीमों के लिए खतरे घंटी है।
युवराज ने ट्वीट किया कि पूरन को खेलते देखना बहुत मजेदार है। शानदार खिलाड़ी। इसी के साथ किंग्स इलेवन ने लीग में अपनी वापसी का ऐलान किया।
पूरन और मैक्सवेल ने बदला मैच
दिल्ली के खिलाफ पंजाब के टॉप ऑर्डर बैट्समैन के जल्दी आउट होने के बाद पूरन और ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को संभाला। पूरन ने 28 बॉल पर 53 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। वहीं, मैक्सवेल ने 24 बॉल पर 32 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
सचिन ने भी तारीफ की
गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी पूरन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरन ने कुछ पावरफुल शॉट खेले। वह शानदार क्लीन हिटर हैं। उनकी स्टांस और बैक लिफ्ट ने मुझे जेपी डुमिनी की याद दिलाई।
दिल्ली को 5 विकेट से हराया था
आईपीएल के 13वें सीजन के 38वें मैच में पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया था। लगातार तीसरी जीत के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल के टॉप-5 में पहुंच गई है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 167 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।