Sunday, February 20, 2022
IND vs WI: तीसरे टी20 में जीत से पाकिस्तान की बराबरी कर लेगा भारत, लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड काफी दूर February 20, 2022 at 01:45AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89703291/photo-89703291.jpg)
कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज () के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज कोलकाता में खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने सीरीज के पहले मैच को 6 विकेट और दूसरे को 8 रन से जीता था। अब तीसरा मैच भारत के लिए औपचारिकता की तरह ही है, लेकिन इस मैच में जीत मिलती है तो भारतीय टीम पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम करती है तो यह टी20 इंटरनेशनल मैच टीम की यह लगातार 9वीं जीत होगी। भारत को इस फॉर्मेट में आखिरी हार पिछले साल वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। उसके बाद टीम ने वर्ल्ड कप में तीन मैच जीते हैं। अफगानिस्तान को 66 रन, स्कॉटलैंड को 8 विकेट और नामीबिया को 9 विकेट से हराया। टूर्नामेंट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में टीम को 3-0 से जीत मिली। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को लगातार दो मैच में जीत मिल चुकी है। इस तरह भारत के लगातार 8 जीत हो चुके हैं। पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने 2018 में लगातार 9 मैच में जीत हासिल की थी। इस दौरान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5, न्यूजीलैंड को 3 और जिम्बाब्वे के एक मैच में हराया था। अब भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो पाकिस्तान की बराबरी कर लेगी। हालांकि, सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तानन और रोमानिया के नाम दर्ज है। अफगानिस्तान ने 2018 से 2019 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। इस दौरान टीम ने जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया था। वहीं रोमानिया ने 2020 से 2021 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। 12वीं जीत हासिल करने के बाद रोमानिया ने अभी तक कोई मुकाबला नहीं खेला है। अगर टीम को अगले मुकाबले में जीत मिलती है तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। अफगानिस्तान और युगांडा ने लगातार 11-11 मैच जीते हैं।
रणजी ट्रॉफी में ढुल ने रचा इतिहास, डेब्यू में दोनों पारियों में लगाया शतक February 20, 2022 at 12:38AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89703116/photo-89703116.jpg)
गुवाहटी: दिल्ली के बल्लेबाज और भारत के 2022 अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान (Yash Dhull) ने रविवार को रणजी ट्रॉफी के दौरान अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतिहास रच दिया है, क्योंकि उन्होंने अपने दोनों पारियों में शतक लगाया है। तमिलनाडु के खिलाफ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली के एलीट ग्रुप एच प्रतियोगिता में, ढुल ने अपने क्रिकेट फॉर्म को जारी रखते हुए 202 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए। ढुल के नाबाद शतक और उनके साथी ध्रुव शौरी के 107 रनों की अजेय पारी की बदौलत दिल्ली ने मैच ड्रा होने से पहले 65 ओवरों में 228/0 का स्कोर बनाया, जिससे तमिलनाडु को पहली पारी की बढ़त के कारण तीन अंक मिले। उन्होंने जिस तरह से अपने शॉट खेले उससे सभी को प्रभावित किया, वैसे ही ढुल ने दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी जारी रखी। इसके बाद, उन्होंने 200 गेंदों में शाहरुख खान के पार्ट टाइम ऑफ स्पिन की गेंद पर एक चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस मुकाम तक पहुंचने के बाद, ढुल ने मैच ड्रॉ होने से पहले मैदान पर एक छक्का लगाया। अपनी पारी में ढुल ने ऑफ साइड से 59 रन बनाए, जबकि 144 डॉट गेंदों खेलते हुए ऑन-साइड में 54 रन बटोरे। 1952/53 में गुजरात के लिए नारी कांट्रेक्टर (नाबाद 102 और 102) और 2012 में महाराष्ट्र के लिए विराग अवाटे (126 और 112) के बाद ढुल रणजी ट्रॉफी की शुरुआती मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मंसूर अली खान पटौदी, सुरिंदर खन्ना, मदन लाल, अजय शर्मा, रमन लांबा और ऋषभ पंत की विशेषता वाले क्लब में शामिल होकर ढुल रणजी ट्रॉफी की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दिल्ली के छठे बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले, गुरुवार को 2021/22 रणजी ट्रॉफी के पहले दिन, ढुल ने दिल्ली की पहली पारी में 141.2 ओवर में 452 के स्कोर में 18 चौकों सहित 150 गेंदों में 113 रन बनाए थे। फरवरी का महीना ढुल के लिए शानदार रहा, जिन्होंने एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप फाइनल जीतने के लिए भारत की कप्तानी की। टूर्नामेंट में उन्होंने चार पारियों में 76.33 की औसत से 229 रन बनाए। इसमें टूर्नामेंट के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 82 और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 शामिल हैं।
10 'विराट' वाली तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने पूछा- यह बाबर आजम कहां से आ गया February 19, 2022 at 10:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2089701797/photo-89701797.jpg)
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से भी आराम दिया गया है। कोहली ने इस बीच रविवार को एक मजेदार तस्वीर पोस्ट की है।
!['10 विराट' वाली वायरल तस्वीर देख फैंस बोल रहे, यह बाबर आजम कहां से आ गया '10 विराट' वाली वायरल तस्वीर देख फैंस बोल रहे, यह बाबर आजम कहां से आ गया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89701797,width-255,resizemode-4/89701797.jpg)
रविवार को विराट कोहली ने अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस तस्वीर में विराट तो हैं लेकिन फैंस के लिए चैलेंज था उन्हें पहचानने का। असल में इस तस्वीर कई विराट नजर आ रहे हैं। विराट ने अपने फैंस को चैलेंज दिया असली को पहचानने का। तस्वीर में कुल 10 लोग हैं पर असली विराट सिर्फ एक। और कोहली ने उसी विराट को पहचानने की चुनौती दी थी।
Find the odd one out. https://t.co/cJCpNGmQfP
— Virat Kohli (@imVkohli) 1645335012000
@imVkohli What is babar azam doing here https://t.co/4fpKG0q1Tf
— Amit (@_REAL_AMIT_) 1645335385000
@imVkohli Babar Azam India kab aaya? Check the person marked with LOL https://t.co/k7xczIvv4W
— Avinash (@avinash18vk) 1645336076000
@imVkohli The one with glasses 👓
— RK Vij (@ipsvijrk) 1645335492000
@imVkohli This king 😎 https://t.co/4PoCXjK5Ca
— BALA (@erbmjha) 1645336449000
@imVkohli What You See What I See https://t.co/q17dqgAJEl
— Nishita Sarma ॐ (@MyLoveVirat18) 1645335184000
@imVkohli https://t.co/9Gag3e9vgq
— 🥀💔راشد (@_Beingkhiladi_) 1645335896000
बड़े भाई का साथ और बिहार के सकीबुल ने तोड़ दिया 250 साल का रिकॉर्ड February 19, 2022 at 11:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89702475/photo-89702475.jpg)
नई दिल्ली: बिहार क्रिकेट में शीर्ष स्तर पर आपसी खींचतान के कारण के पिता अपने बेटे के क्रिकेट में भविष्य को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं थे। लेकिन इस खेल को दीवानगी की हद तक चाहने वाले इस युवा खिलाड़ी के साथ उनके बड़े भाई का समर्थन था, जिसके दम पर वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में ही तिहरा शतक जड़कर इतिहास रचने में सफल रहे। बिहार के सकीबुल ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में 341 रन बनाकर वह कारनामा कर दिखाया, जिसे 1772 से शुरू हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था। इंग्लैंड के थॉमस मार्सडन 26 जुलाई 1826 को जब अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, तो तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पदार्पण मैच में तिहरा शतक लगाने का रिकार्ड इसके लगभग 200 साल बाद सुदूर भारत के एक राज्य बिहार के 22 साल के लड़के सकीबुल गनी के नाम पर दर्ज होगा। लेकिन क्रिकेट इतिहास में अब मोतिहारी के अगरवा कस्बे के सकीबुल का नाम अमिट रूप में दर्ज हो चुका है और अब उनके पिता अदनान गनी को भी अपने बेटे पर गर्व है। पेशे से किसान अदनान गनी कभी चाहते थे कि उनके चारों बेटे पढ़ाई पर ध्यान दें या खेती किसानी में उनका हाथ बंटायें। इसका एक बड़ा कारण यह था कि बिहार 2004 से रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहा था और राज्य संघ में गुटबाजी के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने नवगठित झारखंड राज्य को मान्यता देना उचित समझा था। बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों का भविष्य चौपट हो रहा था और इनमें सकीबुल के बड़े भाई फैजल गनी भी शामिल थे, जो कूच बेहार ट्रॉफी और विज्जी ट्रॉफी में खेल चुके थे। लेकिन फैजल को विश्वास था कि एक दिन बिहार क्रिकेट की स्थिति सुधरेगी, इसलिए उन्होंने अपने सबसे छोटे भाई सकीबुल को क्रिकेट का ककहरा सिखाया और यह सुनिश्चित किया कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी उसके अभ्यास में किसी तरह की बाधा पैदा न हो। अब उनके पिता और मां अजमा खातून चाहते हैं कि उनका बेटा भारत की तरफ से खेले। सकीबुल के पिता अदनान ने कहा, ‘सकीबुल चार भाइयों में सबसे छोटा है और जब वह जिला स्कूल में पढ़ता था, तभी से क्रिकेट के प्रति जुनूनी हो गया था।’ बिहार की 2018 में रणजी ट्रॉफी में वापसी हुई और इस बीच सकीबुल अपने भाई के भरोसे पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करने लगा। कभी मोतिहारी के गांधी मैदान में खेलने वाले सकीबुल की किस्मत ने, हालांकि तब नया मोड़ लिया, जब बिहार अंडर-23 के पूर्व कोच अजय रात्रा ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ‘ट्रायल्स’ के दौरान इस युवा बल्लेबाज को देखा। वह उनके ‘शॉट’ चयन और ‘टाइमिंग’ से प्रभावित थे। रात्रा जानते थे कि थोड़े से बदलावों के बाद इस खिलाड़ी में निखार लाया जा सकता है और फिर वही हुआ। रात्रा ने सकीबुल की तकनीक में कुछ बदलाव किए, जिसके बाद तो वह जूनियर क्रिकेट में बिहार की ‘रन मशीन’ बन गये। सकीबुल ने 2018-19 के सत्र में बिहार ‘अंडर-23’ की टीम से सर्वाधिक 685 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 282 रन था। अगले सत्र में सीके नायडू ट्रॉफी में उन्होंने 694 रन बनाकर सीनियर टीम के दरवाजे पर दस्तक दे दी थी। उन्होंने बिहार की तरफ से अपना पहला मैच विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर के खिलाफ सात अक्टूबर 2019 को जयपुर में खेला था। इसके बाद वह बिहार की सीमित ओवरों की टीम के नियमित सदस्य रहे, लेकिन कोविड-19 के कारण रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं होने से उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इस बीच, सकीबुल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी ट्रायल्स के लिए बुलाया था। वह आईपीएल की नीलामी का हिस्सा नहीं थे, लेकिन रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद अब निश्चित तौर पर फ्रेंचाइजी टीमों के जेहन में सकीबुल का नाम जरूर रहेगा। रिकॉर्ड के लिए बता दें कि सकीबुल से पहले अपने पदार्पण प्रथम श्रेणी मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भारत के ही अजय रोहेरा के नाम पर था, जिन्होंने दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 267 रन बनाए थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)