Sunday, July 5, 2020
अफरीदी पर चोपड़ा, 'गलतफहमी का कोई इलाज नहीं' July 05, 2020 at 07:35PM
टूर्नामेंट से होने वाली कमाई पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बोले- ये पैसा गांगुली, जय शाह या मेरी जेब में नहीं जाता, देश के विकास में लगता है July 05, 2020 at 07:03PM
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से होने वाली मोटी कमाई पर जवाब दिया। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से बात करते हुए धूमल ने कहा कि यह पैसा बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह या मेरी जेब में नहीं जाता है। यह पूरा पैसा देश और खिलाड़ियों के विकास में लगता है।
कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है। इसको लेकर धूमल ने कहा कि अब टूर्नामेंट को कराने के लिए ज्यादा देरी नहीं करना चाहिए। बोर्ड इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टलने की स्थिति में उसकी जगह आईपीएल करा सकता है। इस पर धूमल ने कहा कि आईसीसी को वर्ल्ड कप पर जल्द फैसला लेना चाहिए।
कई लोगों को रोजगार भी मिलता है
धूमल ने कहा, ‘‘आईपीएल तभी होगा, जब खेल को लेकर सुरक्षित स्थिति होगी। यहां सारी बात यही है कि आईपीएल एक पैसा बनाने वाली मशीन है। लेकिन यह पैसा लेता कौन है? यह पूरा पैसा खिलाड़ियों और देश के विकास, यात्रा, पर्यटन और उद्योग-व्यापार के लिए जाता है। यह किसी अधिकारी की जेब में नहीं जाता है, तो क्यों फिर विपक्ष बार-बार इस पैसे को लेकर बात करता है। यह पैसा खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के रोजगार के लिए जाता है।’’
बीसीसीआई हजारों करोड़ रुपए का टैक्स जमा करता है
कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘‘मीडिया को भी अपना नजरिया बदलकर टूर्नामेंट कराने के फायदे बताना चाहिए। यदि बीसीसीआई हजारों करोड़ रुपए का टैक्स जमा करता है, तो यह देश के विकास में लगता है। यह सौरव गांगुली या जय शाह या फिर मेरी जेब में नहीं जाता है। सही है ना? आपको तो खुश होना चाहिए कि खेल पर पैसा लगाने की बजाय कमाया जा रहा है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय खिलाड़ी मांगते थे माफी! शाहिद अफरीदी के दावों की 'पोल-खोल' July 05, 2020 at 06:52PM
भारत में क्रिकेट की वापसी और आईपीएल में चाइनीज स्पॉन्सर वीवो पर चर्चा हो सकती है July 05, 2020 at 05:38PM
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपेक्स काउंसिल की बैठक 17 जुलाई को होगी। भारत में क्रिकेट की वापसी को लेकर फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी), घरेलू सीजन के कार्यक्रम को तैयार किया जा सकता है। साथ ही आईपीएल स्पॉन्सर वीवो को लेकर भी चर्चा की उम्मीद है।
काउंसिल की कैग सदस्य अल्का रेहानी ने कहा- जिन पदाधिकारियों के कूलिंग पीरियड में जाने को लेकर कोर्ट का फैसला नहीं आया है, उन पर भी बात हो।
मीटिंग में सिर्फ योग्य अधिकारी शामिल हों: अल्का
अल्का ने कहा- बैठक में केवल योग्य पदाधिकारी ही शामिल हों और इस मुद्दे को एजेंडे पर रखने की आवश्यकता है, क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के कार्यकाल या तो समाप्त हो गए हैं या जल्द ही समाप्त हो रहे हैं। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से अपने अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और संयुक्त सचिव जयेश जार्ज के कार्यकाल को बढ़ाने के साथ अनिवार्य अनुकूलन अवधि (कूलिंग ऑफ पीरियड) से छूट की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेतेश्वर पुजारा बोले- मैनें लॉकडाउन से सीखा कि भागदौड़ भरी जिंदगी से परिवार के लिए वक्त निकालना जरूरी July 05, 2020 at 05:24PM
हर आम और खास व्यक्ति की तरह क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी लॉकडाउन के बाद से ही परिवार के साथ कीमती वक्त बिता रहे हैं। साथ ही एक खिलाड़ी होने के नाते खुद को फिट रखने पर भी फोकस रखे हुए हैं। मैदान से दूर चार महीने से पिता, पत्नी और बेटी के साथ वक्त बिता रहे पुजारा कहते हैं कि- लॉकडाउन से सीख मिली है कि भागदौड़ भरी जिंदगी से परिवार के लिए वक्त निकालना बहुत जरूरी है।
पुजारा ने कहा-मैं सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट हूं। घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है।
हैंड-ऑई को-ऑर्डिनेशन साधने पर देना होगा जोर
पुजारा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की उस बात का समर्थन करते हैं जिसमें शर्मा ने कहा था कि लॉकडाउन के बाद बल्लेबाज जब मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें हैंड-ऑई को-ऑर्डिनेशन में तकलीफ से दो-चार होना पड़ेगा। पुजारा का कहना है कि हर खिलाड़ी की मानसिकता अलग होती है। बल्लेबाज हो या गेंदबाज लंबे समय के बाद मैदान में उतरने पर खिलाड़ियों को लय पकड़ने में वक्त लगता ही है। हां, प्री-प्रिपरेशन के लिए दो महीने का वक्त मिले तो सभी खिलाड़ी खुद को फिट हो सकते हैं।
थूक से गेंद चमकाने पर प्रतिबंध सही
गेंद को थूक से चमकाने पर लगे प्रतिबंध का समर्थन करते हुए पुजारा ने कहा कि आईसीसी ने यह निर्णय मौजूदा हालात और खिलाड़ियों सहित सभी की सुरक्षा सहित कारणों को मद्देनजर रखते हुए लिया है जो उचित है। महामारी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है जो संभव है आगामी दिनों में हट भी जाए।
करियर में दूसरी बार इतना लंबा ब्रेक
2009 और 2011 में चोट की वजह से ऑपरेशन करवाना पड़ा। तब 6 माह से ज्यादा आराम करना पड़ा था। उसके बाद दूसरा मौका है जब इतने लंबे समय से आराम कर रहा हूं। वैश्विक महामारी में चार महीने से परिवार के साथ हूं-मददगार होते हुए सक्रिय हूं।
क्रिकेट मुकाबले कब से
फिलहाल तो ऐसे कोई आसार नजर नहीं आते। मेरा मानना है कि अभी कुछ और वक्त तक इंतजार करना होगा-ये जरूरी है। हां, आउट डोर प्रैक्टिस शुरू होने से खिलाड़ी लाभान्वित होंगे।
विदेशी टी-20 लीग में मिलें अवसर
विदेश की लीग टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा तमाम क्रिकेटरों की होती है लेकिन इसका निर्णय बीसीसीआई करती है। क्रिकेट जगत में इंडियन प्रीमियर लीग बहुत ही प्रचलित है जिसमें देश के खिलाड़ियों को अवसर मिलते ही है। बोर्ड की इच्छा है कि विदेशी लीग टूर्नामेंट के मुकाबले क्रिकेटर आईपीएल ज्यादा खेलें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WC पर तारीख पर तारीख, BCCI का बड़ा फैसला July 05, 2020 at 05:48PM
बोटास ने ऑस्ट्रियन ग्रांप्री जीती, 20 रेसर में से 14 ने घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर को समर्थन दिया July 05, 2020 at 04:51PM
फॉर्मूला-1 के मौजूदा सीजन की पहली रेस रविवार को ऑस्ट्रिया में हुई। ऑस्ट्रियन ग्रांप्री से पहले 20 रेसर में से 14 ने घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर को समर्थन दिया। 6 अन्य रेसर साथ में रहे, लेकिन घुटने पर नहीं बैठे। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को समर्थन दिया जा रहा है।
फॉर्मूला-1 के एकमात्र अश्वेत रेसर और छह बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन चौथे नंबर पर रहे। 2016 के बाद हैमिल्टन यहां कोई रेस नहीं जीत सके हैं। मर्सडीज के उनके साथी रेसर बोटास ने रेस जीती।
दूसरे नंबर पर फरारी के लेकलर्क रहे
फरारी के लेकलर्क दूसरे और मैक्लॉरेन के नॉरिस तीसरे पर रहे। फरारी के एक अन्य रेसर सेबेस्टियन वेटल 10वें नंबर पर रहे। मौजूदा सीजन की शुरुआत मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण 7 रेस को रद्द कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आज का दिन:रोहित ने WC में रचा था इतिहास July 05, 2020 at 04:29PM
नासिर हुसैन ने बताया क्यों स्टोक्स हैं विराट जैसे July 05, 2020 at 01:12AM
शेन वॉर्न विवाद: वॉ बोले तब सही फैसला किया था July 05, 2020 at 01:52AM
बीसीसीआई ने कहा- कोहली को परेशान करने के लिए लोग उनके खिलाफ लगातार शिकायत कर रहे, हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे July 05, 2020 at 01:25AM
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी कंपनी के खिलाफ लगातार हो रही शिकायतों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साजिश बताया है। हाल ही में संजीव गुप्ता ने बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन को पत्र लिखकर कोहली के खिलाफ शिकायत की थी। संजीव ने कहा था कि कोहली की कंपनी ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन किया है।
गुप्ता ने शिकायत में कहा कि भारतीय कप्तान कोहली दो कंपनियों स्पोर्ट्स एलएलपी और कोरटनस्टोन पार्टनर एलएलपी में डायरेक्टर हैं। स्पोर्ट्स एलएलपी में कोहली के अलावा अमित अरुण सजदेह भी निदेशक हैं। वहीं, कोरटनस्टोन में कोहली और अमित समेत बिनॉय भरत खिमजी तीन डायरेक्टर हैं।
लोग कोहली की तरक्की से खुश नहीं
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों से कोहली और उनकी कंपनी को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है। इसको देखकर ऐसा लगा रहा है कि कुछ लोग दबाव बनाकर ब्लैक मेल करने की कोशिश कर रहे हैं। 6 साल से आ रही शिकायतों से पता चलेगा कि कोई भारतीय कप्तान को नुकसान पहुंचाना चाहता है। ये लोग कोहली की तरक्की से खुश नहीं है। इन शिकायतों पर ध्यान देने का मतलब है कि साजिशकर्ताओं की मदद करना और बढ़ावा देना होगा।’’
झूठ फैलाकर लोग सिर्फ पॉपुलैरिटी पाना चाहते हैं
कोहली के करीबी सूत्रों ने कहा कि खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत किया जाना दुख की बात है। हमारे क्रिकेटरों को जीवन में कमाई करने के बहुत ही कम मौके मिलते हैं। इस तरह की शिकायतों से खिलाड़ियों की मानसिकता और खेल पर खराब असर पड़ता है। इस तरह की शिकायत करने वाले लोगों का मकसद झूठ फैलाकर पॉपुलैरिटी पाना होता है।
कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए
कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। कोहली ने आईपीएल के 177 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली के खिलाफ शिकायत पर BCCI ने कहा... July 05, 2020 at 12:35AM
गुरु पूर्णिमा पर सचिन को याद आए वो 3 शख्स July 04, 2020 at 11:39PM
पाक के हिंदू शरणार्थियों से मिले धवन, ऐसे की मदद July 04, 2020 at 09:58PM
धवन देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच खुशियां बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में रह रहे पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों की भी मदद की।
स्टार ओपनर शिखर धवन ने दिल्ली के मजलिस पार्क के पास इस कैंप में क्रिकेट किट, टॉयलेट और बिस्तर की सुविधा लोगों को मुहैया कराई। इस कॉलोनी में पाकिस्तान से आए कई हिंदू शरणार्थी रहते हैं, जिनकी देखभाल दिल्ली की एक संस्था करती है।
शिखर धवन ने हिंदू रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचकर कई लोगों से मुलाकात की। खास बात तो यह थी कि कॉलोनी में किसी को नहीं पता था कि धवन वहां आने वाले हैं।
धवन ने कहा, 'यह एक शानदार अनुभव रहा। मैं फिलहाल ऐसी स्थिति में हूं जहां लोगों के लिए योगदान कर सकता हूं। इससे मुझे काफी खुशी और शांति मिलती है। वे (वहां के लोग) बहुत खुश थे कि मैं उनसे मिलने आया। उनकी खुशी को महसूस किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि वह मेरे खेल और मैदान पर मेरे सेलिब्रेशन का आनंद लेते हैं।'
धवन ने दिल्ली के मजलिस पार्क के पास इस कैंप में क्रिकेट किट, टॉयलेट और बिस्तर की सुविधा लोगों को मुहैया कराई।
क्विंटन डिकॉक दूसरी बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए, महिलाओं में यह अवॉर्ड लॉरा वोल्वार्ट को मिला July 04, 2020 at 09:49PM
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने क्विंटन डीकॉक को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। क्रिकेट के सीमित ओवर फॉर्मेट के कप्तान डीकॉक के 2017 के बाद दूसरी बार यह सम्मान मिला। वहीं, महिलाओं में इस अवॉर्ड के लिए ओपनर लॉरा वोल्वार्ट को चुना गया है। उन्हें प्रोज वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है।
खिलाड़ियों को वर्चुअल अवॉर्ड समारोह में शनिवार को सम्मानित किया गया। कोरोना के कारण कोई कार्यक्रम नहीं हो सका। द. अफ्रीका को मार्च में भारत दौरे पर 3 वनडे खेलना था। पहला मैच बगैर टॉस के बारिश के कारण रद्द हो गया था, बाकि दो मैच वायरस के कारण टाल दिए गए।
कैलिस को 2004 और 2011 में दो बार यह सम्मान मिल चुका
क्विंटन पहले क्रिकेटर नहीं है, जिन्हें दो बार सीएसए के क्रिकेट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। इनसे पहले 5 क्रिकेटर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जैक्स कैलिस (2004 और 2011), मखाया एनटीनी (2005 और 2006), हाशिम अमला (2010 और 2013), एबी डिविलियर्स (2014 और 2015) और कगिसो रबाडा (2016 और 2018)।
इन क्रिकेटरों को भी मिल चुका क्रिकेटर ऑफ द ईयर
क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2004 में पहली बार कैलिस को दिया गया था। इसके बाद यह अवॉर्ड शॉन पोलक (2007), डेल स्टेन (2008), ग्रीम स्मिथ (2009), वर्नोन फिलेंडर (2012) और फाफ डु प्लेसिस (2019) को भी मिल चुका है।
नॉर्त्जे को अपने तीसरे ही वनडे में वॉर्नर का विकेट लेने के लिए अवॉर्ड
बॉलर लुंगी एनगिडी को पुरुषों का वन-डे और टी-20 क्रिकेटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, पिछले साल डेब्यू करने वाले बॉलर एनरिच नॉर्त्जे को अपने तीसरे वनडे में डेविड वॉर्नर का विकेट लेने के लिए इंटरनेशनल न्यू कमर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
शबनम को टी-20 प्लेयर अवॉर्ड
महिलाओं में बॉलर शबनम इस्माइल को टी-20 प्लेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जबकि 19 साल की बेट्समैन नॉनकुलेक्को म्लाबा को इंटरनेशनल वुमन न्यू कमर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। वहीं, अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक को सीएसए अंपायर ऑफ द ईयर सम्मान मिला।
क्विंटन तीनों फॉर्मेट में रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) के रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट में 39.12 की एवरेज से 2934 और 121 वन-डे में 44.65 की औसत से 5135 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 के 44 मैचों में 31.34 की एवरेज से 1226 रन बनाए हैं।
लॉरा आईसीसी की टी-20 टीम में भी शामिल
लॉरा को हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी टी-20 टीम में भी शामिल किया था। लॉरा ने 50 वनडे में 45.63 की एवरेज से 1871 रन बना चुकी हैं। उनके नाम 25 टी-20 में 22.47 की एवरेज से 427 रन दर्ज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
44 टेस्ट खेल चुके कुसल मेंडिस ने कार से बुजुर्ग को टक्कर मारी, मौके पर ही मौत; पुलिस ने गिरफ्तार किया July 04, 2020 at 09:07PM
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने रविवार सुबह साइकिल से जा रहे 64 साल के व्यक्ति को कार से टक्कर मार दी। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हिट एंड रन मामले में पुलिस ने खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। हादसा राजधानी कोलंबो से करीब 30 किमी दूर पानादुरा शहर में हुआ।
पुलिस प्रवक्ता और एसएसपी जलिया सेनारत्ने ने खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मेंडिस को गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्पताल में चेकअप के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मेंडिस ने 44 टेस्ट में 2995 रन बनाए
मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट में 2995 और 76 वनडे में 2167 रन बनाए हैं। उनके नाम 26 टी-20 में 484 रन हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज कोरोना के बाद शुरू हुए ट्रेनिंग कैंप का भी हिस्सा हैं। जुलाई में श्रीलंका को भारत के साथ घरेलू सीरीज खेलना था, जिसे कोरोना के कारण टाल दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today