Sunday, May 2, 2021
कप्तानी का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं, हर दिन सीख रहा हूं : पंत May 02, 2021 at 08:14AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82359937/photo-82359937.jpg)
दिल्ली ने रविवार को यहां पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह उसकी आठ मैचों में छठी जीत है। पंजाब को इतने ही मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कार्यवाहक कप्तान मयंक अग्रवाल के नाबाद 99 रन की मदद से छह विकेट पर 166 रन बनाये। दिल्ली ने शिखर धवन के नाबाद 69 और पृथ्वी सॉव के 39 रन की मदद से 17.4 ओवर में तीन खोकर लक्ष्य हासिल किया।
पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘शिखर भाई और पृथ्वी ने हमें बहुत अच्छी शुरुआत दिलायी जिससे हमारी पारी बेहतर नजर आती है। जब आपको प्रत्येक मैच में अच्छी शुरुआत मिलती है तो अच्छा लगता है। सभी खिलाड़ी अपना योगदान दे रहे हैं। अधिकतर चीजें व्यवस्थित हो गयी है लेकिन कोलकाता चरण में हमें कुछ नये विकल्प आजमाने की जरूरत है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘टीम में प्रतिस्पर्धा बहुत अच्छी है। मैं हर दिन का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। अपने अनुभव और सीनियर के सलाह का उपयोग कर रहा हूं। हम ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें हर कोई अच्छा महसूस करे। ’’
केएल राहुल के अस्वस्थ होने के कारण पंजाब की कमान संभाल रहे मयंक अग्रवाल को मैन आफ द मैच चुना गया। दिल्ली ने 14 गेंदे शेष रहते हुए जीत दर्ज की लेकिन अग्रवाल को लगता है कि उनकी टीम ने 10 रन कम बनाये।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम इस मैच में दो अंक हासिल करते तो अच्छा रहता लेकिन हमने लगभग 10 रन कम बनाये और फिर उन्होंने पावरप्ले में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे हम पिछड़ गये। ’’
अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘किसी एक बल्लेबाज को आखिर तक टिके रहना था और यही मेरी रणनीति थी। आज मेरा दिन था और मैंने यह जिम्मेदारी संभाली। दुर्भाग्य से हम बीच के ओवरों में अधिक रन नहीं बना पाये। हमें अब अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना होगा। ’’
राहुल के बारे में अग्रवाल ने कहा, ‘‘केएल राहुल सर्जरी के लिये गया है और उम्मीद है कि वह वापसी करेगा। ’’
DC vs PBKS- राहुल करेंगे वापसी, हमने इस विकेट पर 10 रन कम बनाए: मयंक अग्रवाल May 02, 2021 at 05:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82363899/photo-82363899.jpg)
POLL: नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला, किसे मिलेगी जीत? May 02, 2021 at 04:45PM
IPL LIVE: पंजाब vs दिल्ली @अहमदाबाद, देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड May 02, 2021 at 03:47AM
IPL 2021: पंजाब vs दिल्ली 29 वां मैच, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर May 02, 2021 at 03:33AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82356796/photo-82356796.jpg)
- कुल मैच 27
- दिल्ली जीता 12
- पंजाब जीता 15
- बेनतीजा 0
IPL 2021: जोस बटलर की शानदार सेंचुरी, सिर्फ 64 गेंद पर ठोक दिए 124 रन May 02, 2021 at 02:04AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82356375/photo-82356375.jpg)
पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती May 02, 2021 at 02:54AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82356934/photo-82356934.jpg)
मुंबई इंडियंस की जीत पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, पूछा-क्या यही खेल भावना है ? May 02, 2021 at 02:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82356417/photo-82356417.jpg)
IPL: प्लेइंग-XI से बाहर होने पर कैसा था वॉर्नर का रिऐक्शन? टॉम मूडी ने दी पूरी जानकारी May 02, 2021 at 12:09AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82355207/photo-82355207.jpg)
वार्नर की अगुआई में सनराइजर्स ने मौजूदा सत्र में छह में से पांच मैच गंवाए हैं और वह भी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं जिसके बाद टीम की जिम्मेदारी केन विलियमसन को सौंपी गई है।
वार्नर के आईपीएल करियर में यह पहला मौका है जब खराब फॉर्म के कारण किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर किया है।
मूडी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हमें कड़ा फैसला करना था, किसी को टीम से बाहर होना था और दुर्भाग्य से यह वह था। वह स्तब्ध और निराश है। कोई भी निराश होगा।’’
वार्नर और मूडी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं विशेषकर मनीष पांडे को अंतिम एकादश से बाहर किए जाने के फैसले की बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज द्वारा आलोचना किए जाने के बाद।
मूडी ने कहा, ‘‘उसे इस तर्क को स्वीकार करना होगा कि हम फ्रेंचाइजी के नजरिए से क्या हासिल करना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि अतीत में जो हुआ वह अधिक मायने रखता है और पिछले 24 से 48 घंटे में हमने कुछ अहम बदलाव किए हैं। ’’
KKR vs RCB : सितारों से सजी कोहली की आरसीबी से कैसे निपटेगी केकेआर? May 01, 2021 at 09:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82353816/photo-82353816.jpg)
लगातार चार जीत के साथ एक समय शीर्ष पर चल रही विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी की टीम पिछले तीन मैचों में दो हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अगर दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर की आक्रामक जोड़ी के खिलाफ अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव नहीं करते तो आरसीबी की टीम अपने पिछले तीनों मैच गंवा चुकी होती।
केकेआर पर दबाव डालने के लिए टीम की नजरें अपने शीर्ष बल्लेबाजों कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल पर टिकी होंगी।
प्रतिभावान युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल भी बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे क्योंकि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 101 रन के बाद प्रभावी पारी नहीं खेल पाए हैं।
इयोन मोर्गन की अगुआई में सत्र की जीत से शुरुआत करने वाली केकेआर की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और टीम को सात मैचों में पांच हार का सामना करना पड़ा है। टीम छठे स्थान पर चल रही है और उस पर लगातार तीसरे सत्र में जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
केकेआर के लिए सबसे बड़ी निराशा उसका शीर्ष क्रम रहा है। शुभमन गिल, नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं।
गिल लगातार जूझ रहे हैं और अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं जबकि राणा और त्रिपाठी ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
पिछले साल यूएई में आईपीएल 2020 में टीम ने दिनेश कार्तिक की अगुआई में इससे कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार मैच जीते थे और तीन गंवाए थे लेकिन फिर उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान मोर्गन को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए मोर्गन को शीर्ष क्रम को लेकर कड़े फैसले लेने की जरूरत है। टीम ने मौजूदा सत्र में अपने नए खिलाड़ी करूण नायर को अब तक मौका नहीं दिया है जिनका स्ट्राइक रेट 155.49 है और वह टी20 में सलामी बल्लेबाज के रूप में दो शतक जड़ चुके हैं।
टीम के गेंदबाजों ने प्रभावित किया है विशेषकर सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी ने।
टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सीफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डेनियल सेम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत और फिन एलेन।
समय: मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
IPL: डेविड वॉर्नर कल तक थे SRH के कप्तान, आज प्लेइंग-XI से कर दिए गए बाहर May 02, 2021 at 12:15AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82355219/photo-82355219.jpg)
RR vs SRH: हैदराबाद की टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला May 01, 2021 at 11:42PM
आरआर vs एसआरएच आईपीएल लाइव स्कोर: कुछ ही देर में होगा टॉस May 01, 2021 at 10:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82354366/photo-82354366.jpg)
CSK जैसी टीमों के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी की लोग बात करते हैं: पोलार्ड May 01, 2021 at 10:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82353828/photo-82353828.jpg)
COVID-19: फ्रंटलाइन वर्कर्स के सपॉर्ट के लिए नीली जर्सी पहनकर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर May 01, 2021 at 09:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82353362/photo-82353362.jpg)