![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75232921/photo-75232921.jpg)
नई दिल्लीन्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कॉमेंटेटर डैनी मौरिसन ने आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी को से ऊपर रखा है। मौरिसन ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है, लेकिन धोनी के साथ जो ऑरा है वो उन्हें रोहित से आगे रखता है। मौरिसन ने कहा, ‘धोनी चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के लिए जो ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आते हैं और उन्होंने जो भारत के लिए किया उसने काफी कुछ बदला है। हां, बेशक वह अब बूढ़े हो रहे हैं और अंत के करगार पर हैं, मगर रोहित के पास अभी समय है। मेरे लिए धोनी जिस तरह का दबाव ले सकते हैं तो वो कोई और नहीं।’ धोनी की कप्तानी में चेन्नै ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है, वहीं रोहित की कप्तानी में मुंबई ने चार बार आईपीएल ट्रोफी जीती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में और रोहित शर्मा को बेस्ट कप्तान चुना गया है।
No comments:
Post a Comment