![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75233483/photo-75233483.jpg)
नई दिल्ली कोविड- 19 के चलते दुनिया भर में जारी लॉकडाउन ने भले ही आउटडोर ऐक्टिविटीज पर ब्रेक लगा दिया हो। लेकिन इसके बावजूद घर में ऐसी ढेरों ऐक्टिविटीज हैं, जिनसे आप खुद को फिट और बिजी दोनों रख सकते हैं। सोशल मीडिया पर तमाम ऐथलीट्स और सिलेब्रिटीज रोजाना अपनी इन ऐक्टिविटीज के फनभरे वीडियो पोस्ट करते हैं। भी उनमें से एक हैं। वॉर्नर ने आज इंस्टाग्राम पर अपने दो वीडियो पोस्ट किए, जिनमें से एक में वह अपनी पत्नी कैंडी वॉर्नर के साथ डांस एक्सरसाइज कर रहे हैं, तो दूसरे वीडियो में वह अपनी बेटी को बॉक्सिंग की क्लास दे रहे हैं। हाल ही में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एंट्री करने वाले वॉर्नर ने आज अपनी पत्नी कैंडी के साथ यहां एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक फास्ट म्यूजिक प्ले कर वॉर्नर तेज डांस मूव करते हैं। उनके पीछे उनकी पत्नी भी इन धुन पर वॉर्नर की तरह तेज डांस मूव कर रही हैं। वॉर्नर और कैंडी ने अपनी एक्सरसाइज का यह तरीका अपने फैन्स से शेयर किया है। वॉर्नर ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, 'टिक टॉक के दो लड़ाकू प्रस्तुत करते हैं।' इस कैप्शन में उन्होंने अपनी पत्नी कैंडी को भी टैग किया है। एक अन्य वीडियो में कंगारू टीम के यह ओपनिंग बल्लेबाज अपनी बेटी इंडी को बॉक्सिंग की कोचिंग दे रहे हैं। वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो में वॉर्नर ने अपनी बेटी के साथ घर के जिम एरिया में हैं और उन्होंने बॉक्सिंग पैड पहने हुए हैं, जबकि बॉक्सिंग ग्लब्स पहने इंडी यहां अपने डैडी पैड पर पंच मारना सीखती दिख रही हैं। इस वीडियो को वॉर्नर ने कैप्शन दिया, 'वे (उनके बच्चे) बस वही करना पसंद करते हैं, जो कैंडी वॉर्नर और मैं अपनी ट्रेनिंग में करते हैं। आप क्या कह सकते हैं।' इसके बाद उन्होंने खिलखिला कर हंसने वाले दो इमोजी भी लगाए हैं।
No comments:
Post a Comment