नई दिल्लीभारतीय टीम के कप्तान और से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर लूडो खेल की है, जिसमें विराट कोहली सबसे आगे दिख रहे हैं, जबकि उनकी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा सबसे फिसड्डी दिख रही हैं। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे एक अहम राज का खुलासा किया है। अनुष्का ने तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टेटस बनाते हुए बनाते हुए लिखा- मैं हार नहीं रही हूं। मैं अपने घर के अंदर हूं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही हूं। हालांकि, खेल का हाल कुछ और ही बयां कर रहा था। इस खेल के अन्य खिलाड़ी अनुष्का के माता-पिता हैं। वे दोनों भी अनुष्का की ही तरह अपने दामाद से पीछे थे। बता दें कि किलर महामारी कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन जारी है, जो अगले महीने 3 मई तक चलेगा। उल्लेखनीय है इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अनुष्का शर्मा एक फैन की तरह पति से चौका लगाने की अपील करती दिखी थीं।
No comments:
Post a Comment