![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75241739/photo-75241739.jpg)
नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर ने महाराष्ट्र के जिले में जूना अखाड़े के दो साधुओं की निर्मम हत्या को शर्मनाक बताया। इरफान ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर दुख जताया। पुलिस ने साधुओं की हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। बीजेपी नेताओं समेत तमाम साधु-संतों ने महाराष्ट्र सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। इरफान ने ट्वीट किया, 'पालघर मोब लिंचिंग की तस्वीरें देखकर बेहद दुख हुआ। काफी भयानक और बर्बर। शर्मनाक' महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के सामने हुई। आरोपियों ने साधुओं के साथ एक ड्राइवर और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। हमले के बाद साधुओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment