![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75232805/photo-75232805.jpg)
लंदनमैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड के पूर्व मिडफील्डर ने बार्सिलोना के स्टार फुटबालर को से ऊपर माना है। रोनाल्डो रियल मैड्रिड में पहुचने से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड में थे, जहां वह बैकहम के स्थान पर नंबर सात की जर्सी पहनते थे। इसके दो साल बाद ही इंग्लैंड के कप्तान बेकहम ने स्पेनिश क्लब छोड़ दिया था। बेकहम ने ‘तेलम’ से कहा, ‘वह (मेसी) एक खिलाड़ी के रूप में अपनी क्लास में अकेले हैं और यह असंभव है कि उनके जैसे कोई दूसरा हो। वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे हैं, जोकि उनके (मेसी के) स्तर के नहीं हैं, ये दोनों बाकी अन्य से ऊपर हैं।’ बेकहम ने 2013 चैंपियंस लीग में बार्सिलोना के खिलाफ अपने अंतिम क्वॉर्टर फाइनल मैच को भी याद किया। पीएसजी की टीम कैम्प नाउ में खेले गए मुकाबले में एक समय आगे थी और फिर इसके बाद मेसी बतौर सब्सीट्यूट मैदान पर उतरे। इसके बाद बाद पेद्रो ने गोल कर दिया और बार्सिलोना अवे गोल के आधार पर जीत गया। बेकहम ने कहा, ‘मेसी के आने से पहले तक हम बढ़त बनाए हुए थे और एक जब वह (मेसी) मैदान पर आए तो बार्सिलोना ने गोल कर दिया।’ बेकहम उस समय 37 साल के थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके बावजूद इसका आनंद लिया। हम इस तरह की हार पसंद नहीं करते। हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों मैचों में हमने जिस तरह का खेल दिखाया उस पर हमें गर्व होना चाहिए।’
No comments:
Post a Comment