![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75244275/photo-75244275.jpg)
ढाका बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर ने देश में से जंग में मदद के लिए अपना बैट नीलाम करने का फैसला किया है। यह वही बैट है जिससे रहीम ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। रहीम ने एक बांग्लादेशी अखबार को बताया, 'मैं अपने उस बैट की नीलामी करूंगा जिससे मैंने दोहरा शतक लगाया था।' उन्होंने कहा, 'मैं इसे ऑनलाइन नीलामी के लिए रखूंगा, और देखते हैं कि बात कैसे आगे बढ़ती है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस बैट के लिए ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं क्योंकि इससे होने वाली कमाई गरीब लोगों की मदद में खर्च होगी।' बांग्लादेश में कोरोना वायरस से पीड़ि लोगं की संख्या 2000 से आगे निकल गई है। पिछले सप्ताह स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी साथी खिलाड़ियों से गरीबों की मदद के लिए अपने उपकरण और जर्सी की नीलामी करने का अनुरोध किया था। इससे पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी वर्ल्ड कप फाइनल की टीशर्ट को 65 हजार ब्रिटिश पाउंड में नीलाम किया था।
No comments:
Post a Comment