![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75242901/photo-75242901.jpg)
नई दिल्ली के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर सैंटियागो निएवा को उम्मीद है कि अगले महीने नैशनल कैंप कम से कम आंशिक रूप से शुरू किया जा सकता है। उन्हें दर्शकों के स्टेडियम में लौटने में भी कोई अड़चन नजर नहीं आती। 2017 में भारतीय टीम से जुड़े अनुभवी कोच निएवा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगले महीने कैंप दोबारा शुरू होगा। अगर सभी मुक्केबाज नहीं भी लौटेंगे तो कम से कम कोर ग्रुप के बॉक्सर शामिल होंगे।’ कोर ग्रुप में वे बॉक्सर्स शामिल हैं जो ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं और जिन्हें क्वॉलिफाई करने का दावेदार माना जा रहा है। 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने पर कैंप दोबारा शुरू होने की संभावना पर नीवा ने कहा, ‘मैं गलत हो सकता हूं लेकिन मुझे लगता है कि हम अगले महीने की शुरुआत में कैंप दोबारा शुरू कर पाएंगे।’
No comments:
Post a Comment