![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75368125/photo-75368125.jpg)
नई दिल्ली कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियां थमी हुई हैं। लेकिन इनके शुरू होने से पहले ही इर्द-गिर्द चलने वाली हलचल शुरू हो गई है। कोविड-19 के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का यह सीजन टाल दिया गया है। लेकिन बीसीसीआई ने इसे अभी तक रद्द नहीं किया। शायद उसे उम्मीद है कि माहौल ठीक होने के बाद इस लीग का आयोजन करवाया जा सकता है। पर सवाल यह है कि आखिर यह विंडो बनेगी कब? और मौजूदा परिस्थितियों में जो विंडो बनती नजर आ रही है वही बवाल का असली मुद्दा है। IPL को मिल सकती है विंडोअसल में यह चर्चा चल रही है सब ठीक रहने पर सितंबर या दिसंबर में आईपीएल (IPL) का आयोजन हो सकता है। 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है और इससे पहले विंडो मिलने पर आईपीएल खेला जा सकता है। और असल, परेशानी यहीं है। पाकिस्तान की मेजबानी में सितंबर में यूएई में एशिया कप खेला जाना है और पीसीबी एशिया कप की मेजबानी छोड़ना नहीं चाहता। एशिया कप टालने के पक्ष में नहीं है PCBपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार यह कह रहा है कि वह लीग के लिए एशिया कप नहीं टालेगा और न ही टाइम स्लॉट खाली करेगा। वह किसी एक टीम के लिए, यहां उसे भारत ही समझिए, टूर्नमेंट टालने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान आईपीएल (IPL) आयोजन में अड़ंगा लगा सकता है। एशिया कप (Asia Cup) जिसका आयोजन दरअसल, पाकिस्तान में होना था, को भारत की आपत्ति के बाद यूएई शिफ्ट किया गया। हालांकि मेजबानी पाकिस्तान की है लेकिन जगह उसकी नहीं। लेकिन एक सवाल यह भी है कि भारत एशिया कप का सबसे बड़ा रेवेन्यू जनरेटर होगा, यह बात किसी से छुपी नहीं है। PCB का पैतरा दबाव की पॉलीटिक्स बिना भारत के एशिया कप करवाने का कोई लाभ ही नहीं तो पीसीबी मुख्यत: दबाव की पॉलीटिक्स कर रहा है। दूसरा, आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर तो खेलते नहीं और उसके खिलाड़ियों के आर्थिक हित भी इससे प्रभावित नहीं होते। और, शायद उसे यह भी लग रहा हो कि जब हमारे खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होते तो इसके लिए ज्यादा फिक्रमंद क्यों हुआ जाए। दूसरी ओर, बीसीसीआई (BCCI) की ओर से आईपीएल को लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है। बोर्ड ने पहले 15 अप्रैल और अनिश्चितकाल के लिए इस सीजन को टाल दिया है। बोर्ड इस बात से वाकिफ है कि आगे भी स्लॉट मिलना कितना मुश्किल होगा। T20 वर्ल्ड कप पर भी हैं संकट के बादल कोविड-19 (Covid- 19) के चलते कई सीरीज रद्द हुई हैं आईसीसी की बैठक में यह तय हुआ है कि जहां तक हो सकेगा 2023 तक के एफटीपी की सीरीज का आयोजन करवाया जाएगा। हालांकि इस बीमारी के चलते टी20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल हैं और अगर भारत में हालात ठीक होते हैं और ऑस्ट्रेलिया, जो कि पहले से ही 30 सितंबर तक आवागमन बंद कर चुका है, में परिस्थितियों में अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो उस स्लॉट में भी आईपीएल करवाया जा सकता है। सुनील गावसकर का सुझाव दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने भी यही सुझाव दिया था। एक टीवी चैनल में उन्होंने कहा था कि आईपीएल वर्ल्ड कप से पहले करवाया जा सकता है और टी20 वर्ल्ड कप को इस बार भारत में करवाया जा सकता है। वहीं एशिया कप दिसंबर में खेला जा सकता है। ऐसे में तीनों टूर्नमेंट के लिए समय निकल सकता है। पर पीसीबी तो एशिया कप का समय बदलने को तैयार है नहीं। IPL या एशिया कप? तो फिर, बड़ा सवाल यह है कि आईपीएल या फिर एशिया कप? और उससे भी बड़ा सवाल उस दौरान तक क्या परिस्थितियां बनती हैं। महामारी क्या रुख लेती है? दुनिया के हालात कैसे होते हैं? याद रखिए मैदान पर खेल की वापसी इस समय सबसे आखिरी प्राथमिकताओं में होगी, फिलहाल लोगों की जान अहम है। और सब ठीक होने के बाद भी खेल की वापसी कैसी होती है, किन हालात में खेल खेला जाएगा, ये सब भी काफी अहम सवाल हैं।
No comments:
Post a Comment