![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75346784/photo-75346784.jpg)
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन () ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2018 सीजन के फाइनल को याद किया। चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हुए वॉटसन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वॉटसन ने इस मैच को याद करते हुए () के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। क्रिकेट.डॉट.एयू से एक पॉडकास्ट में बात किया। उन्होंने कहा, 'फाइनल में लगाई गई सेंचुरी बहुत खास थी- खास तौर पर उस समय स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के साथ काम करने का अपना अलग अनुभव था। मैंने जितने भी कोच के साथ काम किया है उनमें वह सबसे शानदार हैं। फ्लेमिंग को क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ है- उनकी मानसिक रूप से बेहद सुलझे हुए हैं और मैन-मैनेजमेंट भी उनका बहुत अच्छा है।' चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए वॉटसन ने कहा कि पहली बार धोनी के साथ खेलना और उन्हें समझना बहुत अच्छा रहा। इस धमाकेदार ऑलराउंडर ने कहा, 'पहली बार धोनी के काम करने के बारे में बोलूं। तो, जब आप उनके खिलाफ खेलते हो, तो वह आपको आसानी से कुछ हासिल नहीं करने देते। वह मैदान पर आईसक्रीम की तरह हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन उन्हें जानना, उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। क्रिकेट के इतने चोटी के लोगों से मिलना अच्छा रहा।'
No comments:
Post a Comment