![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75350495/photo-75350495.jpg)
नई दिल्लीमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर () आज 47 वर्ष के हो गए। सचिन ने 47वें जन्मदिन की शुरुआत मां के आशीर्वाद के साथ की। उन्होंने बर्थडे पर सबसे पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मां ने उन्हें गिफ्ट में गणपति बप्पा की खूबसूरत मूर्ति दी। बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के मुश्किल वक्त में अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। सचिन तेंडुलकर ने मां का आशीर्वाद लेने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा- मां के आशीर्वाद के साथ मेरे दिन की शुरुआत हुई। उन्होंने मुझे गणपति बप्पा की तस्वीर उपहार के रूप में मुझे दी। बिलकुल अनमोल। उल्लेखनीय है कि बहुत कम ऐसा हुआ होगा, जब सचिन तेंडुलकर अपने बर्थडे पर अपनी फैमिली के साथ रहे होंगे। क्रिकेट करियर के दौरान टूर में व्यस्तता तो जगजाहिर है। उल्लेखनी है कि सचिन का जन्मदिन आमतौर पर काफी ग्रैंड तरीके से मनाया जाता है। इसमें कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल होती हैं, लेकिन इस बार हालात अलग हैं और इसी वजह से सचिन ने सेलिब्रेट नहीं करने का फैसला किया है। दुनिया भर में फैले कोविड19 और देश में चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर सचिन ने ऐसा निर्णया लिया है। इस बार लॉकडाउन के चलते सचिन इंडोर हैं लेकिन उन्होंने घर में भी जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। वह चाहते हैं कि हर तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए और ऐसे में जब दुनिया एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है, जन्मदिन मनाने का कोई मतलब नहीं बनता।
No comments:
Post a Comment