![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75369705/photo-75369705.jpg)
नई दिल्ली रमजान का महीना शुरू हो गया है। इस महीने में दुनिया भर में मुसलमान रोजा (उपवास) रखते हैं और इबादत करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने इस महीने की सभी को मुबारक दी है। इरफान ने एक वीडियो के जरिए लोगों को घर पर ही रहकर नमाज और कुरान पढ़ने की सलाह दी है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते भारत में 3 मई तक लॉकडाउन है और इरफान ने लोगों से इसका पालन करने को कहा है। इरफान ने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि रमजान का यह महीना बहुत मुश्किल से गुजरने वाला है। रब की ओर से इम्तिहान लिए जाएंगे। तो मैं कहूंगा कि यह इम्तिहान नहीं मौका है। मौका अपनी इबादतों में बढ़ोतरी करने का।' उन्होंने आगे कहा, ' कई बार काम के साथ रोजा रखते हुए इबादतें पूरी नहीं हो पातीं इस बार लॉकडाउन के दौरान हम घर में रहेंगे, अगर हम घर में रहेंगे तो हमारे पास वक्त बहुत होगा इबादतें करने का, ज्यादा नमाज और कुरान शरीफ पढ़ने का, हदीसें सुनकर उन पर अमल करने का। अच्छे काम करने का और अपने कमियों पर काबू करने का।' इरफान ने कहा कि रोजे का सबसे बड़ा पहलू भूखा रहना नहीं होता, बल्कि अपनी बुराइयों अपनी खामियों पर काबू रखना है। घर पर रहेंगे तो ये सब बेहतर तरीके से कर पाएंगे। मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर रमजान न कभी आया है और न कभी आएगा। अगर हम इस सोच के साथ रोजा रखेंगे तो ये रमजान का महीना बहुत ही खूबसूरत तरीके से गुजरेगा।' इससे पहले भी इरफान ने एक वीडियो में लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि यह मत सोचो कि मस्जिद से जाने से मना किया जा रहा है। बल्कि यह सोचो कि हर घर को मस्जिद बनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment