![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75347606/photo-75347606.jpg)
नई दिल्ली कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से क्रिकेट ठहर गया है। सभी टूर्नामेंट स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में क्रिकेटर घरों में हैं। () भी इस वक्त परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में उनके भाई और ऑलराउंडर () ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें दोनों भाई मस्ती करते देखे जा सकते है। भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पंडया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया है। 29 वर्षीय पंड्या ने एक अलग तरह से टेबल टेनिस खेलते हुए पोस्ट किया है। इसमें वह अपने भाई हार्दिक के साथ बेडरूम में टीटी खेल रहे हैं। दोनों भाइयों ने डबल बेड को टेबल बनाया गया है और कंबल को लपेटकर उसे नेट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें दोनों भाई हाथों को रैकेट बनाकर खेल रहे हैं। क्रुणाल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया- '#PandyaBros एक तरह के खेल में ऐक्शन में। @hardikpandya93 और मैं हमेशा एक दूसरे के साथ मुकाबला करते रहते हैं। आपको क्या लगता है यह राउंड कौन जीता होगा?' इस पोस्ट पर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मुनफ पटेल ने रिप्लाइ किया- 'बेईमानी नहीं, केपी (क्रुणाल पंड्या)।'
No comments:
Post a Comment