![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85302853/photo-85302853.jpg)
नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करते वाले भारतीय एथलीटों का एक नया वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिस तरह से भारतीय स्टार्स ने खुले दिल से जवाब दिया है उससे उन्होंने दिल जीत लिया है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की ओर से अपलोड किए गए इस वीडियो में गोल्ड मेडलिस्ट जैवलीन थ्रोअर एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और (Lovlina Borgohain) रैपिड फायर राउंड में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इन सभी भारतीय स्टार्स एथलीट ने इस दौरान अपने कई सीक्रेट बताए। इस वीडियो का क्लिप खेलमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। वीडियो में शुरुआत एथलीट्स की खाने से हो रही है। मनप्रीत सिंह को बटर चिकन खाना पसंद है वहीं लवलीना को पोर्क। नीरज चोपड़ा फल खाना ज्यादा पसंद करते हैं। यह पूछने पर कि वो कौन सी एक चीज है जिससे आपको डर लगता है, इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, ' मम्मी से झूठ बोलना। मुझे मम्मी से डर लगता है।' लवलीना ने कहा कि उन्हें हाइट से डर लगता है। नीरज जब पूछा गया कि ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के बाद सबसे पहले उन्होंने किससे बात की। इसके जवाब में नीरज ने कहा कि उन्होंने अपने सीनियर जय चौधरी से सबसे पहले बात की। लवलीना ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने के बाद सबसे पहले अपनी पैरेंट्स से बात की। इसी तरह तीनों खिलाड़ियों ने कई सवालों के जवाब दिए। 'सबसे पहले मैंने मम्मी को कॉल किया' मनप्रीत ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले अपनी मम्मी को कॉल किया क्योंकि उनके पिता का सपना बेटे को ओलिंपिक में पदक जीतते हुए देखना था। पुरुष हॉकी टीम के कप्तान ने कहा कि अगर वह एथलीट नहीं होते तो दुबई या कनाडा में टैक्सी ड्राइवर होते। भारत ने तोक्यो ओलिंपिक में 7 पदक जीते भारत ने तोक्यो ओलिंपिक में कुल 7 पदक अपने नाम किए जिसमें एक नीरज चोपड़ा का एक गोल्ड शामिल है। पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलिंपिक में पदक जीता।
No comments:
Post a Comment