![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85298310/photo-85298310.jpg)
लंदन लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा। केएल राहुल की सेंचुरी और रोहित शर्मा की 83 रन की पारी की मदद से भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 276 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड का प्लान कामयाब नहीं होने दिया। पहले दिन खेल शुरू होने में 15 मिनट की देरी हुई। हालांकि दूसरे दिन बारिश की संभावना नहीं जताई गई है लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। और यह इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए मुफीद हालात हो सकते हैं। मैदान की परिस्थितियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिन का पहला घंटा काफी अहम होने वाला है। अगर केएल राहुल और अंजिंक्य रहाणे की जोड़ी जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन की नई गेंद का सामना आराम से कर लेते हैं तो भारतीय टीम 500 का स्कोर भी बना सकती है। पिच पर बल्लेबाजी करनी आसान हो रही है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कुछ भी कहना संभव नहीं। लेकिन एक ओर इंग्लैंड की कोशिश पहले दिन की गलतियों से सबक लेकर दूसरे दिन भारतीय टीम को दबाव में लाने की होगी। वहीं राहुल और रहाणे पहले दिन के आधार पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे। टीम की कोशिश होगी कि इतना स्कोर बनाया जाए कि दूसरी बार बल्लेबाजी करने का मौका न ही आए।
No comments:
Post a Comment