![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85304204/photo-85304204.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। पंत ने 'क्रिकेट ऑफ होम' यानी लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहली पारी में 37 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने इस दौरान विदेश में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। पंत विदेश में सबसे तेज हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 29 पारियों में हासिल की। पंत ने 454 रन भारत में बनाए हैं। धोनी ने 32 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी इससे पहले यह रेकॉर्ड भारत के पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी ने 32 पारियों में विदेश में एक हजार रन बनाए थे जबकि दिग्गज फारुख इंजीनियर ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 33 पारियों का सहारा लिया था। पंत ने जडेजा के साथ मिलकर 49 रन जोड़े पंत ने 58 गेंदों पर 5 चौके लगाए। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इससे पहले जो रूट ने टॉस जतीकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने केएल राहुल के छठे टेस्ट शतक और रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर पहली पारी में 364 रन बनाए। राहुल ने 129 रन की पारी खेली राहुल ने 250 गेंदों पर 129 रन बनाए जबकि रोहित ने 145 गेंदों पर 83 रन का योगदान दिया। कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की जबकि राहुल और कोहली ने तीसरे विकेट पर 117 रन जोड़े।
No comments:
Post a Comment