![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85301738/photo-85301738.jpg)
नई दिल्लीभारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पूर्व अंडर -19 कप्तान ने ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा करते हुए पुष्टि की कि वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन दुनियाभर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं। 2012 में विश्व कप जीत के लिए जूनियर टीम का नेतृत्व करने वाले उन्मुक्त फाइनल में 226 के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 111 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। इस धमाकेदार पारी के बाद उन्हें भारत-ए टीम में मौका मिला गया था। घरेलू क्रिकेट धांसू प्रदर्शन और भारत-ए के लिए कई अच्छी पारियों के दम पर वह आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी-2013 के लिए संभावित ३० सदस्यीय टीम में जगह बनाते हुए देखे गए। उन्होंने 2014 टी-20 विश्व कप के लिए 30 सदस्यीय टीम में भी जगह बनाई, लेकिन भारत कॉल-अप अर्जित नहीं कर सके। चंद ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2010 में दिल्ली से की थी और 8 सीजन तक टीम के लिए खेले। वह कप्तान भी बनाए गए। बाद में वह 2019 में उत्तराखंड टीम का रुख किया हालांकि बाद में वह दिल्ली वापस लौटे। ऐसा रहा पूरा करियर2011 में आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक उन्मुक्त ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (जिसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था) के साथ की थी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला। उन्होंने 21 आईपीएल मैचों में 300 रन बनाए। चूंकि उन्होंने अब भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए चंद को आईपीएल में भी खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चंद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3379 रन, लिस्ट-ए क्रिकेट में 4505 रन और टी 20 में 1565 रन के साथ अपना भारतीय क्रिकेट करियर समाप्त किया।
No comments:
Post a Comment