![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78073736/photo-78073736.jpg)
न्यूयॉर्करूस की वेरा ज्वोनारेवा और लौरा सीजेमंड ने महिला युगल खिताब जीत लिया। कोरोना वायरस महामारी के बीच खेले गए फाइनल में दोनों ने तीसरी वरीयता प्राप्त शू यिफान और निकोल मेलिचार को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। 36 साल की ज्वोनारेवा इससे पहले 2006 में नताली डेची के साथ भी यूएस ओपन महिला युगल चैंपियन बनी थीं, जबकि 2010 में वह एकल में उपविजेता रही थीं। ज्वोनारेवा और सीजेमंड को जीत के तौर पर चार लाख डॉलर मिले। दोनों ने टूर्नमेंट से ठीक पहले ही साथ खेलने का फैसला लिया था और उन्हें कोई वरीयता भी नहीं मिली थी। 2006 में महिला युगल चैंपियन रहीं ज्वोनारेवा के कंधे की सर्जरी भी हो चुकी है। उन्होंने इस बीच एक एक बेटी को भी जन्म दिया। वह 2012 की ऑस्ट्रेलियन ओपन महिलाओं की युगल चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं। (एजेंसी से इनपुट)
No comments:
Post a Comment