![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78071914/photo-78071914.jpg)
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान का कहना है कि आईपीएल के इस सीजन के लिए उनकी टीम की तैयारियां अच्छी चल रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टि्वटर पर कोहली का एक इंटरव्यू साझा किया। इस इंटरव्यू में कोहली ने इस सीजन के लिए टीम की तैयारियों पर चर्चा की। 'बोल्ड डायरीज' के इस ताजा एपिसोड में कोहली ने टीम के प्रैक्टिस सेशन के बारे में बात की। साथ ही इसमें कोहली नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं। कोहली बहुत अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। वह कई लॉफ्टेड ड्राइव, फ्लिक और पुल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। यूएई में RCB की ट्रेनिंग के बारे में विराट ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इतने लंबे ब्रेक के बाद सही मनोदशा में रहना एक चुनौती है। कोहली ने कहा, 'बेशक, आपको कुछ शुरुआती दिनों पर नजर रखनी होगी। पांच महीने बाद खेल में वापसी करना थोड़ा अलग तो है। आप जरूरी मनोदशा में आना चाहते हैं लेकिन इसमें समय लगता है।' कोहली ने कहा कि जिस तरह से टीम तैयार हो रही है उससे वह बहुत-बहुत खुश हैं। कुछ कंधों में सूजन है क्योंकि हम कई महीनों बाद गेंद थ्रो कर रहे हैं। इस वजह से कुछ मांसपेशियों पर जोर पड़ रहा है। खिलाड़ी उस जुनून में पहुंच रहे हैं जिसकी हमें जरूरत है। हम संतुलित होकर आगे बढ़ना चाहते हैं।'
No comments:
Post a Comment