नई दिल्लीआईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नै सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा था, जब पेसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि वह अब इस घातक वायरस से रिकवर हो चुके हैं और वापसी को तैयार हैं। इस बीच पूर्व भारतीय गेंदबाज अजित आगरकर ने कहा कि दीपक के लिए कोरोना से उबरने के बाद मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया के पेसर दीपक चाहर कोरोना वायरस से उबरने के बाद चेन्नै सुपर किंग्स से जुड़ गए हैं। चाहर चेन्नै के उन 13 सदस्यों में शामिल थे जिनका यूएई में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। अभी चाहर का फिटनेस टेस्ट भी होना है, जिसकी पुष्टि चेन्नै टीम के सीईओ केसी विश्वनाथन ने की। पढ़ें, ने स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो में कहा, 'आपने लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेला और कोरोना पॉजिटिव होने के कारण ज्यादा समय क्वारंटीन में बिताना पड़ा, इससे चाहर को तैयारी करने के लिए कम समय मिला लेकिन उनकी फिटनेस सही है और अब उन्हें अपनी प्रतिभा दिखानी है।' उन्होंने आगे कहा, 'दीपक चाहर पर चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भरोसा करते हैं और नई गेंद के साथ उनसे शुरुआत करा सकते हैं।' चेन्नै के गेंदबाजी आक्रमण को लेकर अगरकर ने कहा, 'जब नीलामी हुई तो चेन्नै के पास पहले से ही कई स्पिनर थे। सीएसके जब घरेलू स्टेडियम में खेलती है तो वह स्पिनरों पर अनुकूल वातावरण के कारण काफी हद तक निर्भर रहती है। हरभजन जैसे अनुभवी गेंदबाज का हटना टीम के लिए बड़ा झटका है लेकिन मेरा मानना है कि चेन्नै के पास स्पिनरों की कमी नहीं है।' हरभजन सिंह टीम के साथ यूएई नहीं गए थे और बाद में उन्होंने इस प्रतिष्ठित लीग से निजी कारणों से हटने का फैसला किया।
No comments:
Post a Comment