![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78074372/photo-78074372.jpg)
नई दिल्लीदुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियों में जुटे हैं। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करते नजर आएंगे। उनकी एक तस्वीर टीम ने शनिवार को सोशस मीडिया पर शेयर की। तस्वीर में विराट अपना हाथ उठाकर मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। टीम ने कैप्शन में लिखा, 'आईपीएल में पंच लगाने को तैयार, लेकिन स्माइल के साथ।' इस फोटो पर विराट के फैंस ने काफी कॉमेंट किए हैं। ज्यादातर ने उनकी मुस्कुराहट को पसंद किया। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाएगा। सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपरकिंग्स के बीच होना है। आरसीबी टीम अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 सितंबर को खेलेगी।
No comments:
Post a Comment