नई दिल्ली हाल ही में दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ चले अभियान का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान इंटरनेट पर एक यूजर ने इंग्लिश तेज गेंदबाज () के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियों के साथ गाली गाली गलौज कर दी। इस ट्रोलर ने न जाने किस बात की भड़ास आर्चर पर निकालते हुए कहा कि उनकी जूलरी और घड़ी चोरी की है। आर्चर ने अभद्र टिप्पणियाों वाले इस कॉमेंट को इस यूजर के आईडी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए फैन्स से कहा इस पेज की रिपोर्ट करने में क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं। बता दें आर्चर क्रिकेट खेलने के दौरान अपने गले में सोने की चेन और कलाई में घड़ी बांधकर खेलते हैं। इस यूजर ने उनकी इन्हीं चीजों पर अपनी फिजूल की भड़ास निकाली थी। जैसे ही आर्चर ने इस यूजर के पेज रिपोर्ट करने की बात अपने फैन्स को बताई तो जल्दी ही इस यूजर की ओर से माफीनामा भी आ गया। इस ट्रोलर ने कहा कि उनका मकसद आर्चर को दुखी करने का नहीं था और वह उस शाम मैच देखते हुए ज्यादा ही शराब पी चुके थे, जिस वजह से यह गलती हो गई। यह बहुत ही 'अपमानजनक व्यवहार' है इसके लिए वह माफी मांगता हूं। माफी मांगते हुए इस यूजर ने लिखा, 'कल रात (शुक्रवार को) जो मैंने ये अभद्र कॉमेंट्स किए इन पर मैं शर्मिंदा हूं और माफी मांगता हूं। मैं नशे में क्रिकेट देख रहा था, कंगारुओं (ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ बिखरने से मैं पागल हो गया... इस अपमानजनक व्यवहार के लिए कोई बहाना नहीं एक बार फिर माफी मांगता हूं।' आर्चर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस माफी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'अगर तुम शराब पीकर यह सोच रहे थे यानी तुम हमेशा ही ऐसा सोचते हो।' इसके बाद इस ट्रोलर ने अपना अकाउंट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। बता दें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंडकी टीम 19 रन से यह मैच हार गई।
No comments:
Post a Comment