![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74786633/photo-74786633.jpg)
नई दिल्ली दुनिया भर में इन दिनों लॉकडाउन की स्थिति है और लोगों को अपना सारा समय घर के भीतर ही बिताना पड़ रहा है। ऐसे में खेल जगत की हस्तियां अपने फैन्स का मनोरंजन करने और उनका हौसला बढ़ाने में जरा भी पीछे नहीं हैं। कभी सिलेब्रिटीज लोगों का मनोबल बनाए रखने के लिए उन्हें बार-बार इंडोर रहने की जरूरत बताते हैं तो कभी कोई ऐक्टिविटी कर उन्हें एंटरटेन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ने किया है। सोढ़ी ने अपने अंदाज में रैप सॉन्ग गाकर कोरोना वायरस पर फैन्स को जागरूक करने का काम किया है। बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले सोढ़ी अपनी जादुई आवाज से भी फैन्स को थिरकाने का काम भी बखूबी कर रहे हैं। ईश सोढ़ी ने 1.25 मिनट का यह रैप सॉन्ग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। सोढ़ी ने इंग्लिश में यह रैप सॉन्ग गाया है। सोढ़ी ने अपने सॉन्ग में सेल्फ आइसोलेशन के महत्व को बताया है। इन दिनों कोरोना वायरस के संदिग्धों को दूसरे लोगों की सेहत सुरक्षा के लिए आइसोलेश में रहने की निर्देश दिए जा रहे हैं। सोढ़ी ने इन हालात को ही अपने भाव दिए हैं। मास्क पहने सोढ़ी अपने गाने की शुरुआत करते हैं। वह गाते हैं- 'मास्क ऑन हेयर...ऐंड टीपी (टॉइलेट पेपर) कोरोना वायरस प्लीज डोंट गिव मी टूडे कोरोना वायरस.. आई स्टिल हेव टू प्ले क्रिकेट कोरोना वायरस....' मास्क लगा है.. कोरोना वायरस प्लीज मुझे मत देना कोरोना वायरस मुझे अभी क्रिकेट खेलना है कोरोना वायरस... बता दें सोढ़ी भी 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में हैं। हाल ही में कीवी टीम तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, सीरीज का पहला मैच दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में खेला गया था और बाद यह सीरीज रद्द कर दी गई थी और कीवी टीम स्वदेश लौटे गई। दुनिया भर में कोरोना वायरस पर हेल्थ प्रोटोकॉल लगा हुआ है। इसके तहत विदेशों से अपने देश आने वाले प्रत्येक नागरिक को 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में गुजारने होंगे। ईश सोढ़ी समेत न्यूजीलैंट क्रिकेट टीम के सभी सदस्य इन दिनों इसी नियम का पालन कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment