![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74781187/photo-74781187.jpg)
मुंबईचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए दुनियाभर के लोग अपने-अपने घरों में समय बिता रहे हैं। इसी में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा भी शामिल हैं। रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी बेटी समायरा को क्रिकेट खेलना सिखा रहे हैं। रोहित के इस विडियो को अब तक करीब 5 लाख लोगों ने लाइक किया है। पढ़ें, कोविड-19 महामारी के कारण सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द कर दी गई हैं और खेल जगत भी इससे परेशान है। भारतीय क्रिकेटरों को हालांकि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण घर पर रहने या फैमिली के साथ समय बिताने का मौका कम ही मिल पाता है लेकिन इस वायरस की वजह से ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं। भारत में इस वायरस से अब तक 450 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगातार मामले सामने आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment