![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74773870/photo-74773870.jpg)
नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन भी अपने घर पर समय बिता रहे हैं। उन्होंने सोमवार को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर भारतीय फैंस ने उन्हीं से मजे लिए। पॉन्टिंग की इस तस्वीर में एक बैट नजर आ रहा हैं जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में किया था। पॉन्टिंग ने इसी के साथ लिखा, 'हम घर पर हैं और इसलिए हमारे पास काफी वक्त है, इसलिए सोचा कि आपके साथ करियर की कुछ बातें शेयर की जाएं। ये वो बैट है, जिसका इस्तेमाल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में किया था।' पढ़ें, इस पर भारतीय फैंस ने जवाब लिखने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, 'इसे काटकर दिखाइए, हम भारतीयों को लगता है कि इसमें स्प्रिंग लगी है।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, '90 के दशक का हर भारतीय इसमें स्प्रिंग खोज रहा होगा।' पॉन्टिंग के बल्ले के बारे में 2003 में यह बात काफी कही जाने लगी थी कि उनके बल्ले में स्प्रिंग लगी है। आईसीसी ने भी पॉन्टिंग के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक विडियो क्लिप शेयर की जो वर्ल्ड कप फाइनल की है। तब भारत को 126 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी। पॉन्टिंग ने उस टूर्नमेंट में 415 रन बनाए थे और वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं, दिग्गज सचिन तेंडुलकर (673 रन) टॉप स्कोरर और दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के तत्कालीन कैप्टन सौरभ गांगुली (465 रन) रहे थे।
No comments:
Post a Comment