![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74777312/photo-74777312.jpg)
नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोगों से घरों पर रहने की अपील की गई है और खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है। दिग्गज खेल हस्तियां घर पर समय बिता रही हैं लेकिन कनाडा की टेनिस स्टार के साथ अजीब ही बात हो रही है। बुकार्ड ने अपने फैंस से अनुरोध किया कि वे उन्हें ईमेल पर 'डेटिंग बायो डाटा' भेजना बंद करें। बुकार्ड ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे एजेंट ने मुझे अभी बताया कि आप लोग मुझे ईमेल पर 'डेटिंग रिज्यूम' भेज रहे हैं। इसे रोका जाना चाहिए।' उन्होंने साथ ही हंसने वाली इमोजी भी शेयर की। पढ़ें, दुनियाभर के कई खिलाड़ियों की तरह बुकार्ड भी कोरोना वायरस महामारी के बीच सेल्फ-आइसोलेशन में चली गई हैं। चीन से फैले इस घातक वायरस के कारण सभी तरह की टेनिस प्रतियोगिताएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। 2014 विंबलडन फाइनलिस्ट 26 साल की बुकार्ड ने ट्विटर पर बताया कि जो ईमेल उनके बायो में लिखा है, उस पर लोग अपने बायो-डाटा भेज रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए टेनिस प्रतियोगिताएं भी 7 जून तक स्थगित कर दी गई हैं। अब फ्रेंच ओपन भी सितंबर में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment