वडोदरापूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान ने कोविड-19 महामारी का सामना करने के लिए मानवीय आधार पर 4000 मास्क दान किए। भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 एकदिवसीय खेलने वाले इरफान ने यूसुफ को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘समाज के लिए अपना योगदान कर रहे हैं। जो भी लोग ऐसा कर सकते हैं, कृपया आगे बढ़ें और एक दूसरे की मदद करें लेकिन भीड़ इकट्ठा ना होने दे।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह एक छोटी सी शुरुआत है उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे।’ इरफान ने इसके साथ ही एक विडियो मेसेज में कहा कि उन्होंने और उनके भाई ने महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर मास्क खरीदे। इस ट्रस्ट का संचालन उनके पिता करते है। उन्होंने बताया कि इन मास्क को वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है जो इन्हें जरूरतमंदों को बांटेगा। कोरोना वायरस से अब तक भारत में 8 लोगों की जान जा चुकी है और लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। चीन ने शुरुआत में इस वायरस को गंभीरता से नहीं लिया। उस पर आरोप लग रहे हैं कि लंबे वक्त तक उसने इस घातक वायरस की बात दुनिया से छिपाई।
No comments:
Post a Comment