![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74780815/photo-74780815.jpg)
पैरिसवर्ल्ड ऐथलेटिक्स ने सोमवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस संकट के कारण इस साल के तोक्यो ओलिंपिक अगले साल आयोजित होते हैं तो वह 2021 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप को आगे खिसकाने के लिए तैयार है। विश्व चैंपियनशिप अगले साल छह से 15 अगस्त के बीच ओरेगान में आयोजित की जानी है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अभी ओलिंपिक को एक साल तक टालने की चर्चा चल रही है। ट्रैक ऐंड फील्ड की वैश्विक संस्था ने बयान में कहा, ‘विश्व ऐथलेटिक्स तोक्यो ओलिंपिक खेल 2020 को स्थगित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के साथ चर्चा का स्वागत करता है और आईओसी से इस प्रतिक्रिया को साझा करने के लिए लिखा है।’ पढ़ें, इसमें कहा गया है, ‘हम आईओसी और अन्य खेलों के साथ वैकल्पिक तिथियों को लेकर काम करने को तैयार हैं और इनमें 2021 की तिथियां भी शामिल हैं।’ विश्व ऐथलेटिक्स ने कहा कि वह ओलिंपिक खेलों के अगले साल तक स्थगित होने के बारे में पहले ही ओरेगान आयोजित समिति के साथ चर्चा कर चुका है।
No comments:
Post a Comment