![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88396408/photo-88396408.jpg)
नई दिल्ली भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है। मगर उससे पहले एक बड़ी खबर आई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खौफ में अब पूरी सीरीज बंद दरवाजे यानी खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के बीच खेली जाएगी। बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच सहमति के बाद यह फैसला लिया गया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'बड़े अफसोस के साथ, सभी खेल प्रेमियों को सूचित करना चाहते है कि देश भर में कोरोना की चौथी लहर और दुनिया भर में बढ़ते मामलों के कारण, दोनों क्रिकेट बोर्डों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर आने वाली सीरीज के टिकट उपलब्ध नहीं कराने का एक संयुक्त निर्णय लिया है।' वैसे यह लगातार दूसरा साल होगा जब साउथ अफ्रीका में इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान फैंस को मैदान पर आने की अनुमति नहीं होगी। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवरों के मैचों की सीरीज भी बिना फैंस के खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका से दुनियाभर में फैले ओमीक्रोन वेरिएंट के रोजाना 20 हजार केस आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment