![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88391198/photo-88391198.jpg)
एडिलेड ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे डे-नाइट एशेज क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रन के बड़े अंतर से मात दी। इस तरह चार मैच की सीरीज में उसके पास 2-0 की अजेय बढ़त आ चुकी है। सिर्फ एक ड्रॉ भी उसे ऐतिहासिक एशेज सीरीज का चैंपियन बना सकता है। मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 468 रन का रेकॉर्ड लक्ष्य था। जवाब में अंग्रेज सिर्फ 192 रन पर ही सिमट गए। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, जिन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरे में अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड का जितना चमत्कार होतावैसे तो क्रिकेट में सबकुछ असंभव है, लेकिन अगर इंग्लैंड यह मैच जीत जाती तो रेकॉर्ड बुक तहस-नहस हो जाता। क्योंकि वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाकर चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर टेस्ट जीतने का कारनामा किया था। एडिलेड में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली सफल टीम ऑस्ट्रेलिया रही है, जिसने 1901-02 में छह विकेट पर 315 रन बनाकर इंग्लैंड को हराया था। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया मैच में कब-क्या हुआ
- ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी): 473/9 घोषित
- इंग्लैंड (पहली पारी): 236 रन
- ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी): 230/9 पारी घोषित (लाबुशेन 51, हेड 51, रूट 2/27)
- इंग्लैंड (दूसरी पारी): 192/4 (वोक्स 44, बर्न्स 34, रिचर्ड्सन 5/42)
No comments:
Post a Comment