![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88389339/photo-88389339.jpg)
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) को वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championship) में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है। पीएम का कहना है कि श्रीकांत की जीत से खिलाड़ी प्रेरित होंगे। पीएम ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' किदांबी श्रीकांत को ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई। यह जीत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और बैडमिंटन के प्रति उनमें लगाव बढ़ाएंगी।' श्रीकांत ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में रजत (K ) पदक अपने नाम किया। उन्हें खिताबी मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यूऊ से 15-21 20-22 से हार मिली।यह मुकाबला 43 मिनट तक चला। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत पहले भारतीय हैं। उनसे पहले प्रकाश पादुकोण, बी साइ प्रणीत (B Sai Praneeth) कांस्य पदक जीत चुके हैं जबकि लक्ष्य सेन ने इस बार कांस्य पदक अपने नाम किया। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे लेकिन सिंगापुर के उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी वापसी की। श्रीकांत ने पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में गंवा दिया। श्रीकांत ने दूसरे गेम में बेहतर संघर्ष किया लेकिन लोह कीन यू ने दमदार प्रदर्शन किया और विजेता बनकर उभरे। सिंगापुर के इस 24 साल के खिलाड़ी ने पुरुष एकल स्पर्धा में इससे पहले दुनिया के नंबर एक और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को हराकर चौंका दिया था। श्रीकांत ने शनिवार को हमवतन लक्ष्य सेन पर जीत के बाद चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था।
No comments:
Post a Comment